risingratlam

risingratlam Unfold The Truths�
दो टूक ख़बर�

आपको और आपके पूरे परिवार को श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं ❤🙏                  🙏
17/04/2024

आपको और आपके पूरे परिवार को श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं ❤🙏


🙏

रतलाम की हर खबर सबसे पहले देखने के लिए follow करे||
15/04/2024

रतलाम की हर खबर सबसे पहले देखने के लिए follow करे||


*पब्लिक वार्ता ब्रेकिंग**मॉक ड्रिल निकला इमरजेंसी सायरन का बजना**रात 11 बजे के करीब रतलाम रेलवे स्टेशन का इमरजेंसी सायरन...
12/04/2024

*पब्लिक वार्ता ब्रेकिंग*
*मॉक ड्रिल निकला इमरजेंसी सायरन का बजना*

*रात 11 बजे के करीब रतलाम रेलवे स्टेशन का इमरजेंसी सायरन चार बार बजा था, जिसमें सूचना थी की मल्हारगढ़ में बंद रेल फाटक को डंपर ने टक्कर मारी है। रेलवे के अधिकारियों ने इसे सतर्कता जांचने के लिए मॉकड्रिल बताया*

*शुभं भवतु नववर्षम्💐😊**हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं🌹**पब्लिक वार्ता न्यूज नेटवर्क✍🏻*
08/04/2024

*शुभं भवतु नववर्षम्💐😊*

*हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं🌹*

*पब्लिक वार्ता न्यूज नेटवर्क✍🏻*

अत्यंत दुखद समाचार,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री बालमुकुंद जी झा साहब का देवलोक गमन।🙏🙏💐💐🙏🙏अंतिम दर्शन ह...
06/04/2024

अत्यंत दुखद समाचार,
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री बालमुकुंद जी झा साहब का देवलोक गमन।
🙏🙏💐💐🙏🙏
अंतिम दर्शन हेतु तपस्या कार्यालय, रतलाम
💐💐
दिनांक : 6 अप्रेल 2024, शनिवार।

बालाघाट के जंगलों में हॉकफोर्स की नक्सलियों से मुठभेड़• एक महिला सहित 43 लाख के दो इनामी हार्डकोर नक्सली ढेर• मारे गए नक...
02/04/2024

बालाघाट के जंगलों में हॉकफोर्स की नक्सलियों से मुठभेड़

• एक महिला सहित 43 लाख के दो इनामी हार्डकोर नक्सली ढेर

• मारे गए नक्सलियों के पास से एक एके-47 और 12 बोर की राइफल

बरामद

● नक्सल गतिविधियों की शुरुआत से आज तक के इतिहास में पहली बार नक्सलियों से बीजीएल शेल किए बरामद

● लांजी थाना क्षेत्र के पितकोना-केरझरी के जंगल में घात लगाकर बैठे थे नक्सली, हॉकफोर्स पर की अंधाधुंध फायरिंग, हॉकफोर्स जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Credit -

नोट :- महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है इसलिए यह फोटो आप अपने विवेक से देखे और महिला को पहचानते हो तो पुलिस से संपर्क करे...
02/04/2024

नोट :- महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है इसलिए यह फोटो आप अपने विवेक से देखे और महिला को पहचानते हो तो पुलिस से संपर्क करेनोट :- महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है इसलिए यह फोटो आप अपने विवेक से देखे और महिला को पहचानते हो तो पुलिस से संपर्क करे।

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आदेश जारी करने के लिए मुख्य सचिव को दिए निर्देश.....स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला कलेक्टरों को ...
02/04/2024

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आदेश जारी करने के लिए मुख्य सचिव को दिए निर्देश.....

स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला कलेक्टरों को जारी किया पत्र ....
मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस अधिनियम के तहत करें कार्रवाही....
इस अधिनियम के तहत स्कूल संचालक पर हो सकता है 2 लाख तक जुर्माना.....

रंगपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं❤ ||
30/03/2024

रंगपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं❤ ||


मालवा में लोग रंगपंचमी को बड़े उत्साह के साथ मनाते है। यह त्यौहार होलिका दहन के पांच दिन बाद पंचमी तिथी को मनाया जाता है...
29/03/2024

मालवा में लोग रंगपंचमी को बड़े उत्साह के साथ मनाते है। यह त्यौहार होलिका दहन के पांच दिन बाद पंचमी तिथी को मनाया जाता है। मध्यप्रदेश के रतलाम में रंग पंचमी बड़े ही भव्य आयोजन के साथ मनाई जाती है। इस साल भी रंगपंचमी को लेकर बड़ी धूम धाम से मनाए जाने को लेकर तैयारियां कर ली गई है। शहर के धानमंडी से भव्य गेर का आयोजन होगा। इसको लेकर पुलिस भी एक्शन मोड में नजर आ रही है। कई ऐसे मामले सामने आए है जिनमें महिलाओं व अन्य लोगों के साथ हुड़दंगी अभद्रता करते है। ऐसी कोई घटना रतलाम जिले में ना हो इसको लेकर एसपी राहुल लोढा ने सख्त चेतावनी देते हुए वीडियो संदेश भी जारी किया है।

शुक्रवार को एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी अभिनव बारंगे ने पुलिस जवानों व अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। एएसपी राकेश खाखा ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को बताया की सार्वजनिक रूप से शराब पीने वाले, अभद्रता करने वालों पर सख्त कार्रवाई करे। इसके अलावा यह भी ध्यान रखे की त्यौहार मनाने वाली आम जनता इससे परेशान ना हो। पुलिस का काम किसी को परेशान करना नहीं है लेकिन जो लोग तनाव की स्थिति पैदा करे और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे उन पर तुरंत कार्रवाई करे। जिससे शांति व सौहाद्र के साथ जनता रंगपंचमी का त्यौहार मना सके। कंट्रोल रूम पर दिशा निर्देश देने के बाद एएसपी, सीएसपी व टीआईधानमंडी क्षेत्र पहुंचे। जहां पर अधिकारियों ने सुरक्षा संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की और गेर का रूट जाना।
सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी एएसपी राकेश खाखा ने पब्लिक वार्ता से चर्चा में बताया की अमूमन कुछ शरारती तत्व त्यौहार को बिगाड़ने में लगे रहते है। जिससे सौहाद्र व सांप्रदायिक सदभाव को ठेस पहुंचती है। ऐसी किसी भी अप्रिय स्थिति ना हो उसे पहले ही रोकने के लिए रतलाम पुलिस की तैयारी पूरी है। जिस प्रकार होली व धुलेटी का पर्व शांति से मनाया गया है उसी प्रकार रंगपंचमी भी मनाई जाएगी। पुलिस हर चौराहे पर ब्रीथ एनेलाइजर से चेकिंग करेगी। खुले में शराब पीने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। गेर के दौरान ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम में सीसीटीवी पर हर मूवमेंट को देखा जाएगा। पुलिस की तैयारियां पूरी है। आमजन से भी अपील है की वे शांति व भाईचारे के साथ रंगपंचमी का पर्व मनाए।

नगर निगम सम्मेलन में उठे राजीव गांधी सिविक सेंटर स्थित जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कांड की गूंज अब लोकायुक्त तक जा पहुंची है...
27/03/2024

नगर निगम सम्मेलन में उठे राजीव गांधी सिविक सेंटर स्थित जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कांड की गूंज अब लोकायुक्त तक जा पहुंची है। बुधवार सुबह करीब 9 बजे लोकायुक्त पुलिस रतलाम पहुंची। टीम ने नगर निगम पहुंचकर दस्तावेज खंगालना शुरू किए। जिसके बाद टीम महलवाड़ा स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंची। यहां भी करीब 1 घंटे तक दस्तावेज देखे गए। दोनो जगहों से लोकायुक्त की टीम फाइले एकत्रित कर अपने साथ ले गई है। सूत्रों की माने तो जल्द ही नगर निगम व रजिस्ट्रार अधिकारियों सहित कई प्रॉपर्टी के दलाल पर अनियमितता व भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज हो सकती है। फिलहाल इस मामले में लोकायुक्त ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने से इनकार किया है।

आपको बता दे शहर के भूमाफिया कहे जाने वाले प्रोपर्टी ब्रोकर राजेन्द्र पितलिया पर षडयंत्रपूर्वक सिविक सेन्टर की अवैध रजिस्ट्रियां करवाने का आरोप लगातार लग रहा है। इसमें तत्कालीन निगम आयुक्त एपीएस गहरवार, उपायुक्त विकास सोलंकी सहित कई अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप नगर निगम के पार्षदों ने लगाए थे। अब इनकी शिकायत लोकायुक्त व ईओडब्लू (EOW) के पास पहुंची है। लोकायुक्त ने शिकायत के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है, वही ईओडब्लू से अभी तककिसी प्रकार की कोई कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है।लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने मीडिया को बतायाकि सिविक सेन्टर की जमीनों की अवैध रजिस्ट्रियां कराई
जाने की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को भी प्राप्त हुई थी,जिस पर से लोकायुक्त पुलिस द्वारा मामला संज्ञान मेंलिया गया। इसी मामले की जांच के लिए नगर निगम वरजिस्ट्रार ऑफिस से दस्तावेज मांगे गए थे। डीएसपी ने बताया कि मामले से जुडी फाइलों के दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतिलिपियां और कुछ अन्य जानकारियां ली गई है। इसके अलावा सिविक सेन्टर से जुडी सभी रजिस्ट्रियों की प्रतिलिपियां भी मांगी गई है। रजिस्ट्रार कार्यालय सेभी नगर निगम द्वारा कराई गई सिविक सेन्टर के भूखण्डों की लीज डीड और इसके लीज धारकों द्वारा आगे अन्य व्यक्तियों को करवाई गई रजिस्ट्रियों की प्रमाणित प्रतिलिपियां ली गई है। इन दस्तावेजों के अध्ययन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री महोदय का कार्यक्रम||
22/03/2024

मुख्यमंत्री महोदय का कार्यक्रम||

नामली थाना अंतर्गत कांडरवासा फंटे के समीप संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। रात करीब 2 बजे हाईवे पेट्रोलिंग ...
22/03/2024

नामली थाना अंतर्गत कांडरवासा फंटे के समीप संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। रात करीब 2 बजे हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को 2 शव डिवाइडर के समीप पड़े मिले। शव मिलने के तुरंत बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है। वहीं मृतकों के परिजन हत्या होने की आशंका जता रहे है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राहुल लोढा ने फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. अतुल मित्तल को जांच के लिए भेजा है। पीएम कर शव सौंपने के बाद निष्पक्ष जांच के की मांग को लेकर परिजनों ने इप्का के पास हाइवे जाम कर दिया। उनकी मांग है की एसपी खुद आकर उनकी बात सुने। फिलहाल पुलिस उन्हें समझाने में जुटी है। हाइवे के दोनों और लंबा जाम लग गया है।

नामली थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान के अनुसार गुरुवार देर रात मृतक केशव पिता विष्णु गुर्जर (29) निवासी सेमलिया व उसका दोस्त राहुल उर्फ गज्जू पिता पूनमचंद डोडिया निवासी अमलेटा गांव पलदुना से दोस्त के जन्मदिन से लोट कर आ रहे थे। दोनों दोस्त बाइक पर थे। इसी दौरान हादसे में दोनों की जान चली गई। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने के बाद फिलहाल पुलिस अन्य बिंदुओं के आधार पर भी मामले की ज कर रही है। दोनों के शव मेडिकल कॉलेज पीएम के लिएभेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ सकेगी। वहीं दोनों की मौत की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में परिजन व साथी मेडिकल पहुंचे। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

हाइवे पर लगा लंबा जाम

दोनो कॉलेज से गहरे दोस्त

केशव और गज्जू कॉलेज समय से गहरे दोस्त थे। इनका जुड़ाव सुनील सूर्या गैंग से था। कुछ माह पूर्व ही सैलाना में एक ढाबे से मारपीट के एक मामले में दोनों जेल से छूटकर आये थे। झगड़ों व गैंगवार के चलते परिजनों और साथियों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक युवक गज्जू की कुछ दिनों बाद अप्रैल माह में शादी थी। जिसकी तैयारी चल रही थी। मृतक के साथियों के अनुसार जेल से छूटने के बाद दोनों दोस्तों ने आपराधिक गतिविधियां छोड़कर सामान्य जीवन शुरू किया था।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पैलेस रोड़ स्थित भाजपा के जिला कार्यालय मे पार्टी के सातों मोर्चा की संयुक्त बैठक हुई।...
22/03/2024

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पैलेस रोड़ स्थित भाजपा के जिला कार्यालय मे पार्टी के सातों मोर्चा की संयुक्त बैठक हुई। जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने “अब की बार 400 पार" का लक्ष्य पूरा करने का आव्हान किया। उन्होने कहा सभी मोर्चा कार्यकर्ता बूथ विजय अभियान के तहत् घर-घर जाए और आमजन को भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यो की जानकारी देकर अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष मे मतदान करने के लिए प्रेरित करे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि बैठक मे भाजपा के सभी मोर्चा अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष उपाध्याय ने उन्हे बूथ विजय अभियान के तहत दिए जाने वाले करणीय कार्यो की जानकारी देते हुए प्रत्येक कार्य मे सक्रियता पूर्वक योगदान देने पर बल दिया। बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव सह संयोजक एवं पूर्व विधायक दिलीप मकवाना जिला महामंत्री निर्मल कटारिया ने भी मार्गदर्शन दिया। बैठक मे मोर्चा पदाधिकारी हरिराम शाह, राहुल निन्धाने, अनुकुल सोनी, सोमेश पालीवाल, राकेश पाटीदार, विप्लव जैन, मंसूर जमादार, अनिता कटारिया, अनिता पाहूजा, मंसूर जमादार, कन्हैयालाल पाटीदार, राम सिसोदिया, बद्रीलाल चैधरी, सुदीप पटेल, दिनेश राठाड़,करण वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

महिला मोर्चा की हुई बैठक
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कार्यालय मे भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव मे पार्टी के पक्ष मे अधिक से अधिक मतदान कराने पर बल दिया। श्री उपाध्याय ने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग के कल्याण के कार्य किये है। इस चुनाव मे पार्टी ने हर बूथ पर 370 मत बढाने का लक्ष्य रखा है। सभी जनप्रतिनिधि इसे पूरा करने मे लग जाये चुनाव के लिए इन दिनों बूथ विजय अभियान भी चल रहा है, जिसमें सभी अधिक से अधिक सहभागिता कर उसे सफल बनाए। बैठक मे निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिता कटारिया सहित पार्षदगण उपस्थित रहे।करण वशिष्ठ आदि मौजूद रहे। ..

आबकारी विभाग की टीम ने शहर के कस्तूरबा नगर में दबिश देकर अवैध शराब पकड़ी। आरोपी द्वारा फोन पर ऑर्डर लेने के बाद संबंधित ...
21/03/2024

आबकारी विभाग की टीम ने शहर के कस्तूरबा नगर में दबिश देकर अवैध शराब पकड़ी। आरोपी द्वारा फोन पर ऑर्डर लेने के बाद संबंधित पते पर शराब डिलीवर की जाती थी। इसमें आरओ प्लांट में उपयोग की जाने वाली पानी की केन का उपयोग किया जा रहा था। आरोपी का कस्तूरबा नगर मेन रोड पर शीतल जल नाम से आरओ वाटर प्लांट है। टीम ने आरोपी के पास से करीब 1 लाख 48 हजार 930 रुपए कीमत की 108 विदेशी शराब की बोतलें जब्त की। इसमें अलग अलग तरह के 12 ब्रांड की शराब शामिल है।

सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया की आचार संहिता के बाद अवैध शराब परिवहन पर सतत निगरानी रखी जा रही है। बुधवार को सूचना मिलने पर टीम द्वारा बाजना बस स्टैंड चौराहे पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आरोपी निलेश बोथरा को बाजना स्टैंड के आगे चौराहे पर घेराबंदी कर रोका। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास डिलीवरी के लिए विदेशी शराब की बोतलें मिली। पूछताछ करने पर आरोपी बोथरा ने कस्तूरबा नगर मैन रोड के पास स्थित अपने घर पर शराब का स्टॉक करने की बात कही। आरोपी की निशानदेही पर आबकारी टीम ने जब घ तलाशी ली तो वहां से कुल 9 पेटी से अधिक अंग्रेजे।शराब मिली। आरोपी से 1 लाख 48 हजार 930 रुपए कीमत की शराब के अलावा एक्सेस कंपनी का स्कूटर (MP43EJ8509) भी जप्त किया गया। जिसका उपयोग वह शराब सप्लाई के लिए कर रहा था।अभी और होगी कार्रवाई

सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. सिद्दीकी ने पब्लिक वार्ता को बताया की आबकारी की टीम आरोपी से अवैध शराब लाने के संबंध में पूछताछ कर रही है। आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी। इसके सोर्स का पता लगाया जा रहा है। इसमें और कौन लोग शामिल है उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।इनकी रही सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पीसी केरवार के निर्देशन में आबकारी वृत्त प्रभारी चेतन वैद, एसआई वंदना अग्रवाल, पुष्पराज चौहान, अशोक दवे, कांस्टेबल भगवती सोलंकी, भावना, पुष्पा, मीना विक्टोरिया, नगर सैनिक चेतराम, बद्रीलाल, बनसिंह, संतोष नेका की सराहनीय भूमिका रही।इनकी रही सराहनीय भूमिका..
.


एसपी राहुल लोढा की सख्त चेतावनी, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स रडार पर !पब्लिक वार्ता – रतलाम,जयदीप गुर्जर। शहर में बढ़ रही नशा...
21/03/2024

एसपी राहुल लोढा की सख्त चेतावनी, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स रडार पर !
पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर में बढ़ रही नशाखोरी पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 10 दिनों में पुलिस ने दर्जनभर नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे किया। इसी बीच पुलिस ने एक नए नशे के इजात होने की भी जानकारी जुटाई। यह नशा था लोकल एनैस्थिसिया इंजेक्शन का। जो की बाजार में खुलेआम बेचा जा रहा था। एसपी राहुल लोढा ने एमडी, स्मेक जैसी ड्रग के अलावा एक टीम को इसमें भी लगाया। जब पुलिस ने इसके बारे में जानकारी जुटाई तो पुलिस के आला अफसर भी हक्के बक्के रह गए। एनैस्थिसिया (बेहोश या सुन्न करना) जैसी प्रोसेस के लिए उपयोग में ली जाने वाली ड्रग्स के लिए उसकी मात्रा, समय व स्पेशलिस्ट का होना बहुत आवश्यक है, वरना यह ड्रग आपकी जान ले सकती है। इसके बावजूद कुछ नशेड़ी इसको नशे के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। यहां सबसे बड़ा सवाल यही है की आखिर इनके पास इसको लेने की मात्रा का अनुमान कैसे मालूम हुआ और कहां से सीखा गया? रतलाम पुलिस इसी तफ्तीश में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने एसेही एक मेडिकल स्टोर पर छापेमार कार्रवाई करते हुए इस मामले को उजागर किया है। पुलिस के पास ऐसे और भी मेडिकल स्टोर्स की सूची है जिन पर कार्रवाई होना बाकी है।
रंगे हाथ धराया मेडिकल संचालक एसपी राहुल लोढा द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बुधवार रात को एक मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी की महू रोड स्थित सांवरिया मेडिकल स्टोर से लोकल एनैस्थिसिया इंजेक्शन को नशे के उपयोग के लिए ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। पुलिस के साथ ड्रग विभाग की टीम भी कार्रवाई में शामिल थी। एसपी राहुल लोढा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एमडी और ब्राउन शुगर सहित अन्य मादक पदार्थ बेचने वाले 18 लोगों को पिछले कुछ दिनों में गिरफ्तार किया गया है।एसपी ने बताया इन लोगों से पूछताछ में जो जानकारी मिली उसमें यह बात भी सामने आई कि शहर के कुछ मेडिकल स्टोर से अलग-अलग तरह के इंजेक्शन लेकर नशे के आदि लोगों द्वारा उनमें एमडी और ब्राउन शुगर मिलाकर भी नशे के रूप में उपयोग किया जा रहा है। कुछ मेडिकल स्टोर्स पर बिना प्रिस्क्रिप्शन के प्रतिबंधित दवाओं को बेधड़क बेचा जा रहा है। जा सकता है, उसे कुछ मेडिकल संचालक नशे के आदि लोगों को ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। जबकी इस दवा का उपयोग क्लिनिक या हॉस्पिटल में डॉक्टर्स के अलावा कोई नहीं करता
,

ड्रग्स पर दबिश : रतलाम पुलिस की 10 दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई, सुनील सूर्या सहित 4 गिरफ्तारसंलिप्तता पाए जाने पर एसपी ने...
18/03/2024

ड्रग्स पर दबिश : रतलाम पुलिस की 10 दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई, सुनील सूर्या सहित 4 गिरफ्तार

संलिप्तता पाए जाने पर एसपी ने थाना स्टेशन रोड के 3 कांस्टेबल किए सस्पेंड

पब्लिक वार्ता - रतलाम,
जयदीप गुर्जर। एमडी ड्रग्स मामले में पुलिस ने 10 दिन के भीतर ही तीसरी बड़ी कार्रवाई की। एसपी राहुलकुमार लोढा के निर्देश पर सीएसपी अभिनव वारंगे की टीम ने शहर में लगातार छापेमारी की कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। आपको बता दे कुछ दिनों पहले विद्यार्थी परिषद ने शहर में बढ़ रही नशाखोरी पर आक्रोश जताते हुए एसपी व कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एमडी, स्मेक जैसे घातक जहरीले नशे पर कार्रवाई की। इसी मामले में लापरवाही बरतने के मामले में एसपी राहुल लोढा ने रविवार रात थाना स्टेशन रोड के तीन कांस्टेबल अभिषेक जोशी, पंकज बारिया व संजय चौहान को सस्पेंड कर दिया।

सोमवार को मुखबीर सुचना पर पर डीमार्ट बाय पास रोड होते हुवे भक्तन की बावडी वाले रोड से आरोपी आशीष पिता सुशील सोनी नि. चाँदनी चौक रतलाम को अवैध मादक पदार्थ एमडी 30 ग्राम किमती 1 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी से उक्त एमडी किससे लाने के संबंध में पुछताछ की तो उसने जावरा से एमडी लाना बताया। जो वह रतलाम के तीन व्यक्ति सईद पिता फजल हुसैन निवासी हकीमवाड़ा रतलाम, हनी पिता जफर शेख निवासी नाहरपुरा रतलाम व सुनिल सुर्या पिता इंदरमल जैन निवासी शास्त्री नगर रतलाम को देने के लिए लाया था। पुलिस ने आरोपी आशीष सोनी की निशानदेही पर अन्य आरोपी सईद, सुनील सूर्य व हनी को भी गिरफ्तार किया। उक्त मामले में थाना स्टेशन रोड पर अप.क्र 329/2024 धारा 8/22,8/29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

सराहनीय भूमिका
थाना स्टेशन रोड टीआई दिनेश भोजक, उपनिरीक्षक आनंद बागवान, उनि अमित शर्मा, प्रआर.790 राजु अमलियार,आर. 374 हर्षल शर्मा, आर.902 विशाल सेन, आर 208 राकेश निनामा , आर.82 ललित वर्मा,आर 158 संदीप कुमरे की सराहनीय भूमिका रही।

01. आशीष पिता सुशील कुमार सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी चाँदनी चौक रतलाम 02. सईद पिता फजल हुसैन निवासी हकीमवाड़ा रतलाम 03. हन...
18/03/2024

01. आशीष पिता सुशील कुमार सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी चाँदनी चौक रतलाम 02. सईद पिता फजल हुसैन निवासी हकीमवाड़ा रतलाम
03. हनी पिता जफर शेख निवासी नाहरपुरा रतलाम 04. सुनिल सुर्या पिता इंदरमल जैन निवासी शास्त्री नगर रतलाम जप् ..



पुलिस ने शहर के तीन थाना क्षेत्रों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 10 आरोपियों को पकड़ा है। यह आरोपी शहर के गली ...
16/03/2024

पुलिस ने शहर के तीन थाना क्षेत्रों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 10 आरोपियों को पकड़ा है। यह आरोपी शहर के गली मोहल्लों में ब्राउन शुगर, एमडी और गांजा की तस्करी करते थे। शहर की फिजाओं में नशा घोलने वाले इन आरोपियों को पुलिस ने एक के बाद एक चेन बनाकर पकड़ा है। गौरतलब है की स्टेशन रोड पुलिस ने 10 मार्च को एमडी ड्रग के साथ आरोपी जाफर पिता अल्लाहबक्श खान को पकड़ा था। जिसके बाद एक के बाद एक पुलिस ने कड़ियां जोड़ी। एसपी राहुल कुमार लोढा खुद इस मामले को लीड कर रहे थे। सीएसपी अभिनव वारंगे के नेतृत्व में शहर के सभी थानों के टीआई नशे के सौदागरों को पकड़ने के प्रयास में जुट गए। पुलिस ने जाफर की निशानदेही पर 6 दिन में 10 आरोपियों को गिरफ्तारी किया। पब्लिक वार्ता ने इस मुद्दे को मुखरता से "ABVP के विरोध के बाद जागी पुलिस, चॉकलेट - बिस्किट की तरह बिक रहा नशा" शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित करते हुए पुलिस का ध्यान इस और आकर्षित किया था। खबर जो प्रकाशित की थी

एसपी के अनुसार सभी गिरफ्तार आरोपी खुद पहले नशा करते है। फिर इन्हें बेचते थे। पकड़ाए गए आरोपियों में थाना अंतर्गत पहुंचाने वाले मादक पदार्थ के सरगना भी शामिल है जो कि मंदसौर जिले के दलौदा के है। पुलिस इन सबकी एक बड़ी चेन भी तलाश में जुटी है।

शनिवार दोपहर रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कंट्रोल रूम में शहर के थाना औद्योगिक क्षेत्र, स्टेशन रोड व डीडी नगर थानों में अलग-अलग मामले में पकड़ाए 10 लोगों के बारे में खुलासा किया। एसपी के अनुसार यह लोग अलग-अलग एरिया फिक्स कर लेते थे। उसके बाद उस क्षेत्र के युवाओं के बीच जाकर उन्हें भी इसके आदि बना रहे थे। पुलिस अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। एसपी के अनुसार मादक पदार्थ ब्राउन शुगर व एमडी का नशा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीएसपी अभिनव वारंगे समेत तीनों थाना प्रभारी मौजूद रहे।
दो से जप्त की ब्राउन शुगर
ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाए रतलाम के दो तस्कर पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र ने 15 मार्च को मुखबीर की सूचन पर कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर दो व्यक्तियों क बताया। मुजिम उर्फ छोटू खान द्वारा खरीदा गया गांजा जप्त होने पर आरोपी मुजिम को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया।पुलिस ने शहर के तीन थाना क्षेत्रों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 10 आरोपियों को पकड़ा है। यह आरोपी शहर के गली मोहल्लों में ब्राउन शुगर, एमडी और गांजा की तस्करी करते थे। शहर की फिजाओं में नशा घोलने वाले इन आरोपियों को पुलिस ने एक के बाद एक चेन

श्रृंगार श्रीवास्तव रतलाम जिला पंचायत के नए सीईओ ..
16/03/2024

श्रृंगार श्रीवास्तव रतलाम जिला पंचायत के नए सीईओ ..

रतलाम जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव अनूपपुर अपर कलेक्टर बने👆🏻
16/03/2024

रतलाम जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव अनूपपुर अपर कलेक्टर बने👆🏻

रतलाम थाना प्रभारी ट्रांसफर आदेश। राजेंद्र वर्मा के स्थान पर दिनेश भोजक बने स्टेशन रोड थाना प्रभारी        .  ..        ...
16/03/2024

रतलाम थाना प्रभारी ट्रांसफर आदेश।

राजेंद्र वर्मा के स्थान पर दिनेश भोजक बने स्टेशन रोड थाना प्रभारी




.
..

13 मई को वोटिंग
16/03/2024

13 मई को वोटिंग


लोकसभा चुनाव कुल 7 चरण में होंगेमतगणना 4 जून कोलोकसभा चुनाव पहला चरण 19  अप्रैल से शुरू आखरी   मई को कुल 7 चरण में होंगे...
16/03/2024

लोकसभा चुनाव
कुल 7 चरण में होंगे
मतगणना 4 जून कोलोकसभा चुनाव पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू आखरी मई को
कुल 7 चरण में होंगे

*एसपी रतलाम में पांच थाना प्रभारी को बदला.* *निरीक्षक राजेंद्र वर्मा थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र से थाना प्रभारी स्टेश...
16/03/2024

*एसपी रतलाम में पांच थाना प्रभारी को बदला.*

*निरीक्षक राजेंद्र वर्मा थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र से थाना प्रभारी स्टेशन रोड।*

*निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी डीडी नगर से थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र।*

*कार्यवाहक निरीक्षक अर्जुन सेमलिया लाइन से थाना प्रभारी डीडी नगर।*

*कार्यवाहक निरीक्षक प्रेमलता खत्री प्रभारी कंट्रोल रूम रतलाम से थाना प्रभारी शिवगढ़।*

*कार्यवाहक निरीक्षक रंजीत सिंगार लाइन से थाना प्रभारी मन चौक बनाए गए!*

*हिमांशु भट्ट रतलाम नगर निगम आयुक्त पदस्थ👆🏻*
15/03/2024

*हिमांशु भट्ट रतलाम नगर निगम आयुक्त पदस्थ👆🏻*

मध्यप्रदेश में सरकार ने 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया, 7.5 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ...    .
15/03/2024

मध्यप्रदेश में सरकार ने 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया, 7.5 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ... .

ब्रेकिंग....लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कल दोपहर 3 बजे होगा
15/03/2024

ब्रेकिंग....
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कल दोपहर 3 बजे होगा

संभागायुक्त अब नहीं होंगे स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष
14/03/2024

संभागायुक्त अब नहीं होंगे स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष

नगर निगम में गरमाया सिविक सेंटर का मामला अब एक के बाद एक निगम के भ्रष्ट विभागों को खाली करता नजर आ रहा है। फर्जी रजिस्ट्...
14/03/2024

नगर निगम में गरमाया सिविक सेंटर का मामला अब एक के बाद एक निगम के भ्रष्ट विभागों को खाली करता नजर आ रहा है। फर्जी रजिस्ट्री व नामांतरण मामले में निगम आयुक्त एपीएस गहरवार व उपायुक्त विकास सोलंकी के नपने के बाद अब राजस्व विभाग के दो कर्मचारियों पर गाज गिरी है। निगम के सम्मेलन में पार्षदों ने दोनों कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी।

निगम के राजस्व विभाग में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक सुनील कपूर को तत्काल कार्यमुक्त किया गया। आपको बता दे कपूर निगम से रिटायर्ड हो चुके थे जिसके बाद संविदाकर्मी के रूप में उन्हें वापस उसी पद पर भर्ती कर लिया गया। जिसकी चर्चा भी खूब चली थी। वहीं राजस्व में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी पवन सोलंकी को राजस्व से हटाकर उसके मूल विभाग स्वास्थ्य विभाग में अटैच किया गया है। आपको बता दे सोलंकी की नियुक्ति असल में स्वास्थ्य विभाग में ही है। लेकीन उपायुक्त जैसे अधिकारियों की मेहरबानी के चलते सालों से पवन सोलंकी राजस्व जैसे मलाईदार विभाग में काबिज थे।

Address

Ratlam
457001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when risingratlam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to risingratlam:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Ratlam

Show All