08/03/2024
🎊🎉🕉🪔🚩माघ, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी, शुक्रवार विक्रमी संवत् २०८०, के सबसे ही अत्यंत पवित्र एवं पावन महाशिवरात्रि पर भगवान आशुतोष शिव अपने गण, भूतो, बैतालो, सभी देवी-देवताओ, ऋषि-मुनियो, नर-किन्नर, गंधर्व इत्यादि संग अपने निवास स्थान कैलाश पर्वत (श्री नाथ मठ) से प्रातः 10 बजे, बाजा-गाजा, हाथी-घोड़े, ऊँट एवं बारातियो संग हिमालय पर्वत (अमली बाबा का कुटिया) के लिये प्रस्थान करेगी।
हमारे प्रभु भोलेबाबा की बारात, प्रमुख मार्गो- श्री नाथ चौराहा-थाना-मुंसफी-स्टेशन रोड होते हुए श्री अमली बाबा के कुटिया पहुँचेगी, वहाँ माता पार्वती संग विवाह होने के बाद, हमारे प्रभु भोलेनाथ, माता पार्वती संग नंदी पर आरूढ होकर प्रमुख मार्गो प्यारेलाला चौराहा-मंदा तिराहा-भगतसिंह चौराहा-मिशन रोड, सरकारी अस्पताल रोड-ब्रह्मस्थान-महावीरी अखाड़ा होकर संपन्न होगी, जहाँ बीच-बीच में प्रसाद, लंगर इत्यादि का व्यवस्था किया गया हैं।
अतः आप सभी सनातन बंधुओ से विनम्र निवेदन हैं कि आप सभी महाकाल के बारात में शामिल होकर अपने जीवन को धन्य बनाये, ऐसा अवसर पूरे वर्ष में एक बार मिलता हैं, जिस दिन भोलेनाथ आपकी सभी इच्छाये पूरी करते हैं। तो इसलिये शर्म-लिहाज छोड़कर आओ भोलेनाथ के बारात में शामिल होवे।🎊🎉🚩🕉🪔
निवेदक-
रसड़ा डायरी
रसड़ा- एक छोटी काशी