Jharkhand Mirror

पीएम मोदी के मिशन कश्मीर पर 'सुप्रीम' मुहर! आर्टिकल 370 पर फैसले की बड़ी बातेंसुप्रीम कोर्ट ने माना है कि आर्टिकल 370 को...
11/12/2023

पीएम मोदी के मिशन कश्मीर पर 'सुप्रीम' मुहर! आर्टिकल 370 पर फैसले की बड़ी बातें

सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि आर्टिकल 370 को समाप्त करने का फैसला सही था. हां कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा फिर से बहाल हो और वहां चुनाव जल्द कराए जाएं. सीजेआई चंद्रचूड़ ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि आर्टिकल 370 अस्थायी था और विलय के बाद जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन चुका था.

आर्टिकल 370 खत्म करने का सरकार का फैसला सही था. राष्ट्रपति को इसका अधिकार है. भारत में विलय के बाद जम्मू-कश्मीर के पास कोई आतंरिक संप्रभुता नहीं बची थी... यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 370 पर ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है. इसके साथ ही मोदी सरकार के 'मिशन कश्मीर' पर सबसे बड़ी अदालत की मुहर लग गई है. एक देश में दो विधान नहीं हो सकते, इसे खत्म करना भाजपा के प्रमुख एजेंडे में रहा था. आज सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने संविधान पीठ का फैसला सुनाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के बाद J&K अलग से संप्रभु राज्य नहीं रहा. विलय के साथ जम्मू-कश्मीर ने अपनी संप्रभुता भारत में सरेंडर कर दी थी. जिस दिन से जम्मू-कश्मीर का विलय हुआ उस दिन से वह भारत का अभिन्न अंग बन चुका है. CJI ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि राष्ट्रपति के पास अनुच्छेद 370 को खत्म करने का संवैधानिक अधिकार है. केंद्र के फैसले पर सवाल खड़े करना ठीक नहीं.

इस तरह से चीफ जस्टिस की अगुआई वाली संविधान पीठ ने मान लिया कि भले ही संविधान सभा अस्तित्व में न हो, राष्ट्रपति फैसला ले सकते हैं. राष्ट्रपति के अधिकार के इस्तेमाल को गलत नहीं कहा जा सकता है. इस तरह से सीजेआई ने कहा कि 370 को हटाना संवैधानिक रूप से वैध था. यह एकीकरण के लिए विशेष परिस्थितियों में लिया गया. CJI ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति शासन के दौरान केंद्र सरकार राज्य सरकार के अधिकार का इस्तेमाल कर सकती है. इससे पहले सीजेआई ने बताया कि आर्टिकल 370 पर तीन फैसले हैं. सीजेआई ने अपनी न्यायमूर्ति गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की ओर से फैसले लिखे हैं, जबकि न्यायूमर्ति कौल एवं न्यायमूर्ति खन्ना ने अलग-अलग फैसले लिखे हैं.

जब जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा का अस्तित्व समाप्त हो गया, तो जिस विशेष स्थिति के लिए अनुच्छेद 370 लागू किया गया था, उसका भी अस्तित्व समाप्त हो गया.
- चीफ जस्टिस

चीफ जस्टिस ने क्या-क्या कहा

जम्मू-कश्मीर में युद्ध की स्थिति के कारण संविधान का अनुच्छेद 370 अंतरिम व्यवस्था थी.
जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा को स्थायी निकाय बनाने का इरादा कभी नहीं था.
संविधान का अनुच्छेद 370 अस्थायी था, राष्ट्रपति के पास इसे रद्द करने की शक्ति अब भी है.
सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि अनुच्छेद 370 का अस्तित्व समाप्त होने की अधिसूचना जारी करने की राष्ट्रपति की शक्ति जम्मू-कश्मीर संविधान सभा के भंग होने के बाद भी बनी रहती है.
30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराए जाएं. जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा जल्द बहाल हो.
हम तत्कालीन राज्य जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग कर उसे केंद्रशासित प्रदेश बनाने के फैसले की वैधता को बरकरार रखते हैं.

जस्टिस संजय किशन कौल ने क्या कहा:

आर्टिकल 370 एक अस्थायी प्रावधान था.
सीजेआई से सहमति जताते हुए न्यायमूर्ति एस के कौल ने फैसले में कहा कि अनुच्छेद 370 का उद्देश्य जम्मू कश्मीर को धीरे-धीरे अन्य भारतीय राज्यों के बराबर लाना था.
न्यायमूर्ति कौल ने सरकार, सरकार से इतर तत्वों द्वारा मानवाधिकार उल्लंघनों की जांच के लिए आयोग बनाने का निर्देश दिया.
सभी पांचों जजों ने एक मत से फैसला दिया है, हां फैसले तीन लिखे गए हैं. इससे साफ है कि 5 अगस्त 2019 का सरकार का फैसला बरकरार रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रशासित प्रदेश के रूप में लद्दाख के पुनर्गठन को बरकरार रखा।

इतिहास हुआ आर्टिकल 370... 4 साल, चार महीने 6 दिन बाद मोदी सरकार के फैसले पर लगी 'सुप्रीम' मुहर, J&K को मिले राज्‍य का दर...
11/12/2023

इतिहास हुआ आर्टिकल 370... 4 साल, चार महीने 6 दिन बाद मोदी सरकार के फैसले पर लगी 'सुप्रीम' मुहर, J&K को मिले राज्‍य का दर्जा; अगले 30 सितंबर तक कराएं चुनाव- सुप्रीम कोर्ट

आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आर्टिकल 370 को खत्म करना सही था. जम्मू कश्मीर की संविधान सभा खत्म होने के बाद आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी करने का राष्ट्रपति का संवैधानिक अधिकार बनता है. राष्ट्रपति के पास अधिकार था कि वो आर्टिकल 370 को खत्म कर सकते हैं. भले ही तब संविधान सभा अस्तित्व में ना हो. जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल हो. चुनाव आयोग से कहा कि 30 सितंबर तक चुनाव कराएं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 370 को रद्द किए जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 16 दिन तक सुनवाई हुई थी. इसके बाद 5 सितंबर को मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया गया था.

370 को हटाने का फैसला सही

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आर्टिकल 370 को हटाने के राष्ट्रपति के अधिकार के इस्तेमाल को हम गलत नहीं मानते. कोर्ट ने राष्ट्रपति के आदेश को वैध माना. देश के संविधान के सभी प्रावधान जम्मू-कश्मीर पर लागू हो सकते हैं. आर्टिकल 370(1)d के तहत ऐसा किया जा सकता है. कोर्ट ने हालांकि माना कि संविधान की व्याख्या वाले 367 का इस्तेमाल करके 370 को खत्म करने का फैसला सही नहीं था.

367 के जरिए 370 को खत्म करना ठीक नहीं था

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को जारी आदेश में आर्टिकल 367 में सरकार ने एक नया Clause जोड़ दिया था, जिसके तहत जम्मू कश्मीर की संविधान सभा की व्याख्या जम्मू-कश्मीर की विधानसभा के रूप में की गई थी. कोर्ट ने कहा कि संविधान की व्याख्या करने वाले आर्टिकल (आर्टिकल 367) का ऐसा इस्तेमाल संविधान में संशोधन के लिए नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने हालाकि माना कि संविधान की व्याख्या वाले 367 का इस्तेमाल करके 370 को खत्म करने का फैसला सही नहीं था.

पुर्नगठन बिल पर विचार की जरूरत कोर्ट नहीं समझता

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आर्टिकल 370 अस्थाई प्रावधान था. जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा की गैरमौजूदगी में राष्ट्रपति इसे हटाने का फैसला ले सकते हैं. राष्ट्रपति शासन के वक्त संसद विधानसभा का रोल निभा सकती है . संविधान के सभी प्रावधान को जम्मू-कश्मीर पर लागू करने का फैसला वैध है. जम्मू-कश्मीर के पुर्नगठन बिल पर विचार की कोर्ट जरूरत नहीं समझता. इसके मद्देनजर SG आश्वस्त कर चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द बहाल होगा.

आर्टिकल 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति के आदेश को वैध माना, 370 ख़त्म करने का फैसल...
11/12/2023

आर्टिकल 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति के आदेश को वैध माना, 370 ख़त्म करने का फैसला सही।

11/12/2023

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED का छठा सामान, उन्हें 12 दिसंबर को पूछताछ के लिए ED दफ्तर बुलाया गया है।

10/12/2023

#हजारीबाग : कोर्रा थाना ने मंटू लॉज से चार साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार। पाकिस्तानी नंबर से हो रहे थे गाइड, इन अपराधियों का कई राज्यों से जुड़ा था तार। बैंक पासबुक मोबाइल एटीएम चेक बुक सहित कई कागजात भी हुए जप्त। सभी अपराधी चतरा जिला के हंटरगंज के है रहने वाले, हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

भाजपा विधायक दल की बैठक में फ़ैसला, विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए सीएम।
10/12/2023

भाजपा विधायक दल की बैठक में फ़ैसला, विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए सीएम।

रांची-खूंटी रोड में हिरण पार्क के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत। पल्सर सवार दो लोगों की मौत, अज्ञात वाहन टक्कर मा...
10/12/2023

रांची-खूंटी रोड में हिरण पार्क के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत। पल्सर सवार दो लोगों की मौत, अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार।

 #गिरिडीह साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की लगातार कारवाई, तीन किमी दौड़ाकर छह साइबर अपराधियों को धर दबोचा...
10/12/2023

#गिरिडीह साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की लगातार कारवाई, तीन किमी दौड़ाकर छह साइबर अपराधियों को धर दबोचा...

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड | दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सुखदेव सिंह ...
10/12/2023

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड | दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी समेत तीन आरोपियों को चंडीगढ़ से हिरासत में लिया है। आरोपियों को दिल्ली लाया जा रहा है: दिल्ली पुलिस

10/12/2023

शराब पीकर गुरुद्वारा जाते हैं मेरे पिता भगवंत मान, मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी का बड़ा खुलासा... अपनी बेटी को CM हाउस में घुसने तक नहीं देते भगवंत मान। विधानसभा में भी शराब पीकर जाते हैं भगवंत मान...
देखें वीडियो

झारखण्ड में सीआईडी का PRATIBIMB PORTAL साइबर अपराधियों के खिलाफ बना काल।एक महीने में 242 अपराधी हुए गिरफ्तार,946 सिमकार्...
09/12/2023

झारखण्ड में सीआईडी का PRATIBIMB PORTAL साइबर अपराधियों के खिलाफ बना काल।एक महीने में 242 अपराधी हुए गिरफ्तार,946 सिमकार्ड और 624 मोबाइल जब्त…

09/12/2023

#देवघर : कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू पर भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा, "जो रेड पिछले 3 दिन से चल रही है उसमें 290 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी थी 8 लॉकर खुलना बाकी हैं। 10 कमरे खुलने बाकी हैं। ये संख्या अगर 500 करोड़ तक चली जाए तो आश्चर्य नहीं होगा। संपत्ति भी हजारों करोड़ की होगी। कांग्रेस ने पूरे देश के अर्थतंत्र को खोखला बना दिया है। ये पैसा एक आदमी का नहीं होगा। ये कांग्रेस का पैसा हो सकता है।"

 #रांची : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी खत्म हो गयी। आईटी की टीम ...
09/12/2023

#रांची : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी खत्म हो गयी। आईटी की टीम छापेमारी पूरी होने के बाद लौट गयी, वे अपने साथ कई बैग लेकर निकले हैं। बताया जा रहा है कि उस बैग में नगद और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। हालांकि ओड़िशा में आईटी की कार्रवाई अभी भी जारी है, नोटों की गिनती चल रही है।

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम नरेंद्र मोदी, 8वें नंबर पर अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन, देखें पूरी लिस्टदुनिया के...
09/12/2023

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम नरेंद्र मोदी, 8वें नंबर पर अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन, देखें पूरी लिस्ट

दुनिया के लोकप्रिय नेता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बादशाहत कायम रखी है. वे दुनिया के सबसे चहेते नेता बने हुए हैं. इससे पहले आई रैंकिंग में भी पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में सबसे ऊपर थे. अमेरिकी फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट' की ग्लोबल लीडर रेटिंग में पीएम मोदी को 76 फीसद लोगों ने अपने नेता के तौर पर वोट किया है.

पीएम मोदी ने किया टॉप

कंसल्टेंसी फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट' के सर्वेक्षण के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 76 प्रतिशत की रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में अपनी टॉप रैंक बरकरार रखी है. पिछली रेटिंग्स में भी पीएम मोदी टॉप पर रहे थे. 'ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर' पर 76 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकार किया है. वहीं, 18 फीसदी लोगों ने उनके नेतृत्व को अस्वीकार भी किया है.

दूसरे नंबर पर कौन?

इसमें दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 66 फीसद लोगों ने मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल को पसंद किया है. उन्हें 29 फीसद लोगों ने नापसंद किया है. बता दें कि इससे पहले आई रेटिंग में मैनुअल तीसरे पायदान पर थे. उनकी रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है. इस लिस्ट में स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट 58 फीसद के साथ तीसरे पायदान पर हैं. इससे पहले आई रेटिंग में एलेन बर्सेट 66 फीसद लोगों की पसंद के साथ दूसरे पायदान पर थे. उनकी रेटिंग में गिरावट आई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति 8वें पायदान पर हैं, जबकि इटली की पीएम जार्जिया मैलोनी को छठवीं रैंक हासिल हुई है.

जो बाइडेन टॉप 5 में भी नहीं

गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में टॉप 5 में भी जगह नहीं मिली है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस बार की रेटिंग में 37 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. उनकी रोटिंग में गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहले आई रैंकिंग में उन्हें 40 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया था.

क्या है जस्टिन ट्रूडो की रैंकिंग?

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की 31 प्रतिशत है, यूके के पीएम ऋषि सनक की रेटिंग 25 प्रतिशत है, और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की रेटिंग सिर्फ 24 प्रतिशत है. नेताओं की लोकप्रियता की लिस्ट में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इंसियो लूला दा सिल्वा चौथे पायदान पर हैं. उन्हें 49 फीसद लोगों ने पसंद किया है और 44 प्रतिशत लोगों ने उन्हें नापसंद किया है.

लातेहार पुलिस ने मनिका के रास्ते बिहार ले जा रहें एम्बुलेंस को अवैध अंग्रेजी शराब 1190 बोतल के साथ 03 तस्कर को किया गिरफ...
08/12/2023

लातेहार पुलिस ने मनिका के रास्ते बिहार ले जा रहें एम्बुलेंस को अवैध अंग्रेजी शराब 1190 बोतल के साथ 03 तस्कर को किया गिरफ्तार।

08/12/2023
08/12/2023

फंस गए धीरज साहू? 210 करोड़ बरामद, 8 मशीनों से गिनती... चुनाव में बताई थी सिर्फ 34 करोड़ संपत्ति!

अब तक जांच एजेंसियों की इस कार्रवाई में करीब 210 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी मिल चुकी है और अभी भी कार्रवाई जारी है. पता चला है कि 30 आलमारियों में नोटों के बंडल ऐसे ही मिले हैं.

अलमारियों में ठूंस-ठूंस कर नोटों के बंडल, जिसमें अधिकतर 500 रुपये की गड्डियां, कुछ 200 रुपये की गड्डियां भी नजर आती हैं. पहली नजर में तो लगता है कि किसी बैंक की तस्वीर है, लेकिन जब तस्वीर के पीछे की कहानी सामने आती हैं तो हर कोई हैरान हो जाता है. ये नोटों के बंडल कांग्रेसी सांसद के ठिकानों से बरामद हुई है.
दरअसल झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में पिछले तीन दिन से आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. ये कार्रवाई कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर चल रही है. अब तक जांच एजेंसियों की इस कार्रवाई में करीब 210 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी मिल चुकी है और अभी भी कार्रवाई जारी है. पता चला है कि 30 आलमारियों में नोटों के बंडल ऐसे ही मिले हैं.
नोटों की गिनती में 30 से अधिक बैंक कर्मी लगे हुए हैं.
नोट गिनने के लिए आठ से अधिक मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है. नोटों से भरे करीब 150 बैग बोलांगीर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में ले जाए जा चुके है.
छापेमारी में 210 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद हुई है. ये इतनी बड़ी खेप है, इसका अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि इसे गिनने वाली मशीन फूंक गई थी, जिसके बाद हैदराबाद और भुवनेश्वर से नोट गिनने वाली बड़ी मशीनें मंगाई गई हैं.

 #जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में दो गुटों की लड़ाई में सज्जाद नामक युवक की गोली लगने से मौत। सूचना पर पहु...
08/12/2023

#जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में दो गुटों की लड़ाई में सज्जाद नामक युवक की गोली लगने से मौत। सूचना पर पहुंचे टाइगर मोबाइल के जवान पर भी अपराधियों ने चलाई गोली, इलाज के दौरान जवान रामदेव महतो की भी हुई मृत्यु। पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार, जाँच जारी।

पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है… कांग्रेस सांसद के घर मिला नोटों का जखीरा तो पीएम मोदी ने ट्वीट कर ली चुटकीझ...
08/12/2023

पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है… कांग्रेस सांसद के घर मिला नोटों का जखीरा तो पीएम मोदी ने ट्वीट कर ली चुटकी

झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से करोड़ों रुपए की जब्ती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टिप्पणी की है.
नोटों को बाजाब्ता अलमारी में छिपा कर रखा गया था. पांच-छह अलमारी से कमोबेश 220 करोड़ रुपए से ज्यादा की जब्ती हुई है. पीएम मोदी ने भी इसपर चुटकी ली.
पीएम ने अपने एक्स पोस्ट में एक खबर साझा किया और मुस्कुराते हुए लिखा, “देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें… जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है.” प्रधानमंत्री ने अपने इस ट्वीट के साथ ही कांग्रेस नेताओं को भी निशाने पर लिया.
ओडिशा स्थित डिस्टिलरी समूह पर आयकर विभाग की छापेमारी के लगातार तीसरे दिन 156 बैग कैश की जब्ती की गई है, जिसकी कुल कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इससे अब तक छापेमारी के दौरान बरामद की गई कुल रकम 220 करोड़ रुपये हो गई है. यह छापेमारी बोलांगीर जिले में स्थित सुदापाड़ा में हुई. 156 बैगों में सिर्फ 6/7 बैगों की गिनती की गई है, जिससे 20 करोड़ रुपए की राशि का पता चला है.

महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा में बहस के बाद एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट मंजूरकैश फॉर क्वेरी मामले को लेकर टीएमस...
08/12/2023

महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा में बहस के बाद एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट मंजूर

कैश फॉर क्वेरी मामले को लेकर टीएमसी (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई. संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन लोकसभा ने आचार समिति की उस रिपोर्ट को मंजूरी प्रदान कर दी है. जिसमें तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी. आपको बताते चलें कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोपों पर लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने आज ही अपनी जांच रिपोर्ट पेश की थी. जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने एक्शन लिया है.

रिपोर्ट के इन पन्नों में निलंबन की सिफारिश

रिपोर्ट पेश होने के बाद संसद में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. सदन को भी स्थगित करना पड़ा. आइए अब आपको एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट की कॉपी के वो दो पेज दिखाते हैं जिसमें महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. रिपोर्ट में महुआ से हुई पूछताछ का हवाला देते हुए ये भी लिखा गया है कि महुआ के खिलाफ लगे आरोप बेहद गंभीर हैं, ऐसे में उनपर एक्शन होना चाहिए.

पिछले महीने एथिक्स कमेटी ने भेजी थी रिपोर्ट

आपको बताते चलें कि महुआ मोइत्रा मामले में एथिक्स कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट 10 नवंबर को ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास भेज दी थी. पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में लोकसभा अध्यक्ष बिरला के निर्देश पर पूरे मामले की जांच कर एथिक्स कमेटी ने लगभग 500 पन्नों की अपनी रिपोर्ट तैयार की थी, जिसे तमाम मतभेदों के बावजूद एथिक्स कमेटी की बैठक में 6-4 के अंतर से मंजूर कर लिया गया था.

कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द।
08/12/2023

कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द।

 #रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के वाईएमसीए के पास नाले से अज्ञात ब्यक्ति का शव बरामद, पुलिस जुटी जाँच में। मृतक की पह...
08/12/2023

#रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के वाईएमसीए के पास नाले से अज्ञात ब्यक्ति का शव बरामद, पुलिस जुटी जाँच में। मृतक की पहचान मनोज टोप्पो, उम्र 38 वर्ष, धूमसा टोली चुटिया का रहने वाले के रूप में हुई।

खनिज संपदा से संपन्न होने के बावजूद हमारा झारखंड पिछड़े राज्यों की श्रेणी में क्यों आता है.. कभी सोचा है आपने..?
08/12/2023

खनिज संपदा से संपन्न होने के बावजूद हमारा झारखंड पिछड़े राज्यों की श्रेणी में क्यों आता है.. कभी सोचा है आपने..?

देख रहा है ना विनोद, हमरे यहाँ तो 2 अलमारी भी नहीं है...
08/12/2023

देख रहा है ना विनोद, हमरे यहाँ तो 2 अलमारी भी नहीं है...

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए भाजपा पर्यवेक्षक इस प्रकार तय किए गए हैं।राजस्थान-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वि...
08/12/2023

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए भाजपा पर्यवेक्षक इस प्रकार तय किए गए हैं।

राजस्थान-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे

मध्य प्रदेश-हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण, आशा लाकड़ा

छत्तीसगढ़-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम

08/12/2023

हजारीबाग : स्कूली बच्चों से भरा टाटा मैजिक और यात्री बस में जोरदार टक्कर 14 बच्चे घायल, कटकमसांडी में हुआ घटना।

नरेंद्र तोमर का इस्तीफा मंजूर, अर्जुन मुंडा होंगे नए कृषि मंत्री, राजीव चंद्रशेखर को मिला जल शक्ति मंत्रालयकृषि मंत्री न...
07/12/2023

नरेंद्र तोमर का इस्तीफा मंजूर, अर्जुन मुंडा होंगे नए कृषि मंत्री, राजीव चंद्रशेखर को मिला जल शक्ति मंत्रालय

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को राज्य मंत्री का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है. चंद्रशेखर को जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार सौंपा गया है. जबकि डॉ. भारती प्रवीण पवार को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा, जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार सौंपा जाएगा.

07/12/2023

झारखंड मंत्रालय में 07 दिसंबर 2023 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय :-
==================
*★ कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड के अन्तर्गत मत्स्य निदेशालय के अधीन 'झारखण्ड मत्स्य प्रक्षेत्र मात्स्यिकी तकनीकी सहायक (भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शत्तै) नियमावली-2023" की स्वीकृति दी गई।*

*★ कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग), झारखण्ड अन्तर्गत झारखण्ड सहकारिता सेवा के श्री सिनुरान जारिका, सेवानिवृत संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियों को दिनांक-29.12.1991 के प्रभाव से वैचारिक रूप से Super Time Scale में प्रोन्नति प्रदान करने हेतु अपर निबंधक, सहयोग समितियाँ, अनुसूचित जनजाति कोटि का एक छाया पद सृजित करने की स्वीकृति दी गई।*

*★ साहेबगंज जिलान्तर्गत "भोगनाडीह (बरहेट-ललमटिया पथ पर)- मालभिठा-लखीपुर (जोजोदारी-मोहब्बतपुर पथ पर) पथ (लम्बाई-8.875 कि०मी०) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी गई।*

*★ ई० कुबेर प्लेटफार्म, भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं (Centrally Sponsored Scheme) (CSS) की राशि को Just in time पर जारी करने की SNA SPARSH प्रक्रिया लागू करने के संबंध में स्वीकृति दी गई।*

*★ स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा राज्य के 280 नव उत्क्रमित +2 विद्यालयों में योजना मद में सृजित किये गये पदों को गैर योजना मद में स्थानांतरित करने की स्वीकृति दी गई।*

*★ झारखण्ड राज्यान्तर्गत सरकारी विद्यालय के वर्ग 9 से 12 में नामांकित एवं अध्ययनरत् सभी कोटि के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराये जा रहे निःशुल्क कॉपी की राशि में वृद्धि की स्वीकृति दी गई।*

*★ स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा राज्य के 1353 नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में योजना मद में सृजित किये गये पदों को गैर योजना मद में स्थानांतरित करने की स्वीकृति दी गई।*

*★ मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत छात्रवृत्ति हेतु संशोधित दर की स्वीकृति दी गई।*

*★ केन्द्र प्रायोजित योजना अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन 2.0 (अमृत 2.0) अंतर्गत 7251.54 लाख रु. की लागत पर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त धनवार शहरी जलापूर्ति परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।*

*★ केन्द्र प्रायोजित योजना अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन 2.0 (अमृत 2.0) अंतर्गत 9227.88 लाख रु. की लागत पर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त डोमचांच शहरी जलापूर्ति परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।*

*★ झारखण्ड राज्य गैर शैक्षणिक स्वास्थ्य सेवा के चिकित्सा पदाधिकारियों के मामलों में झारखण्ड सेवा संहिता के नियम-243 के परन्तुक को क्षांत करने की स्वीकृति दी गई।*

*★ डॉ० रजनी रुपम, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, देवरी, गिरिडीह को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई।*

*★ देवघर जिलान्तर्गत "सारवां (NH-114A) पालाजोरी भाया रायकुण्ड महापुर पथ (कुल लम्बाई - 28.110 कि०मी०) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/पुनर्निर्माण कार्य (पुल कार्य, भू-अर्जन एवं वनरोपण सहित)" हेतु रू० 140,38,04,200/- (एक सौ चालीस करोड़ अड़तीस लाख चार हजार दो सौ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।*

*★ झारखंड राज्य में संचालित 180 अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसों एवं 11 अराजकीय प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालयों में दिनांक 01.12.2004 को अथवा उसके पश्चात् नियुक्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को पुरानी पेंशन/उपदान की स्वीकृति दी गई।*

*★ खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की अधिप्राप्ति हेतु उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा किसानों को रूपये 117.00 (एक सौ सतरह रूपये) प्रति क्विंटल की दर से बोनस की राशि की स्वीकृति एवं इस हेतु कुल रूपये 70,20,00,000 (रूपये सत्तर करोड़ बीस लाख मात्र) राशि की स्वीकृति दी गई।*

*★ किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति के लिए झारखण्ड राज्य धान अधिप्राप्ति योजना की स्वीकृतिं, किसानों को ससमय भुगतान हेतु, रूपये 10,00,00,00,000/- (रूपये एक हजार करोड़ मात्र) की अधिसीमा तक बैंकों से ऋण प्राप्त करने के साथ-साथ झारखण्ड राज्य धान अधिप्राप्ति योजना के लिए राशि की व्यवस्था तथा राईस मिलरों को रूपये 60/- प्रति क्विंटल की दर से इंन्सेन्टिव भुगतान की स्वीकृति दी गई।*

*★ झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना की स्वीकृति से संबंधित विभागीय संकल्प संख्या-2413, दिनांक 15.09.2020 में संशोधन की स्वीकृति दी गई।*

*★ डॉ० तुनूल हेम्ब्रम, तत्कालीन सिविल सर्जन, गढवा सम्प्रति सेवानिवृत्त द्वारा समर्पित अपील अभ्यावेदन अस्वीकृत करने की स्वीकृति दी गई।*

*★ CT-MIS परियोजना के अधीन कार्यरत परामर्शी सर्वश्री TCS को एक वर्ष यथा- 01.04.2023 से 31.03.2024 तक की अवधि के लिए अवधि विस्तार एवं उक्त पर संभावित रूपये चार करोड़ के व्यय पर मंत्रिपरिषद की स्वीकृति दी गई।*

*★ पंचम झारखण्ड विधानसभा का त्रयोदश (शीतकालीन) सत्र 15.12.2023 से 21.12.2023 तक आहूत किये जाने संबंधी औपबंधिक कार्यक्रम पर मंत्रिपरिषद् की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।*

*★ रामगढ़ क्लस्टर (रामगढ नगर परिषद् एवं रामगढ़ Cantt. Board) अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management) योजना के लोक - निजी भागीदारी (Public Private Partnership Mode) की पद्धति के आधार पर कार्यान्वयन हेतु रु० 63367.52 लाख (रु० छः सौ तैंतीस करोड़ सडसठ लाख बावन हजार) मात्र की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।*

*★ राज्य की नई झारखण्ड स्टार्टअप नीति 2023 के निर्धारण की स्वीकृति दी गई।*

*★ मेदिनीनगर नगर निगम अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management) योजना भागीदारी (Public Private Partnership Mode) की पद्धति के आधार पर कार्यान्वयन हेतु रु० 26670.76 लाख (रु० दो सौ छियासठ करोड़ सत्तर लाख छिहत्तर हजार) मात्र की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।*

*★ पथ प्रमंडल, हजारीबाग अन्तर्गत "महतो-अहरा-रामपुर-बसरिया- चौपारण पथ के कि०मी० 0.00 से कि0मी0 32.85 तक (कुल लम्बाई-32.85 कि0मी0) का राईडिंग क्वालिटी में सुधार (Improvement of Riding Quality) कार्य" हेतु रू0 25,63,97,000/- (पचीस करोड़ तिरसठ लाख सन्तानबे हजार रू०) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।*

*★ भारत सरकार के रूफटॉप योजना के केन्द्रीय वित्तीय सहायता राशि में संशोधन एवं सोलर स्ट्रीट लाईट के अतिरिक्त क्षमता के अधिष्ठापन कार्य के फलस्वरूप गिरिडीह सोलर सिटी योजना के प्रथम पुनरीक्षित प्राक्कलित राशि रु० 106.57 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।*

*★ पश्चिमी सिंहभूम जिलान्तर्गत "डोरवा (MDR-173 पर)-पांता-दुगुनिया-रॉगो-नंदपुर (MDR-173 पर) पथ (कुल लंबाई-23.970 कि0मी0) का पुनर्निर्माण कार्य" हेतु रू0 51,87,32,300/- (एक्यावन करोड़ सतासी लाख बत्तीस हजार तीन सौ रू०) मात्र का प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।*

*★ मनोहरपुर अन्तर्गत "महादेवशाल (NH-320D पर) - कुमडी (NH-320D पर) पथ (कुल लम्बाई-8.495 कि0मी0) का पुनर्निर्माण कार्य (पुलों के निर्माण सहित) हेतु रू० 25,00,02,300/- (पच्चीस करोड़ दो हजार तीन सौ रूपये) मात्र का प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।*

 #गिरिडीह: 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, इनके पास से पुलिस ने दो लाख रूपया नगद, 19 मोबाइल फोन, 33 सिम कार्ड, एक एटीएम और 5 ब...
07/12/2023

#गिरिडीह: 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, इनके पास से पुलिस ने दो लाख रूपया नगद, 19 मोबाइल फोन, 33 सिम कार्ड, एक एटीएम और 5 बाइक बरामद किया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकवादियों की संपत्तियां कुर्क की।
07/12/2023

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकवादियों की संपत्तियां कुर्क की।

आयकर (आई-टी) विभाग ने कल ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर छापे मारे और कंपनी से जुड़े परिसरों से भ...
07/12/2023

आयकर (आई-टी) विभाग ने कल ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर छापे मारे और कंपनी से जुड़े परिसरों से भारी मात्रा में करेंसी नोट बरामद किए। अधिकारियों के मुताबिक ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर और झारखंड के रांची, लोहरदगा में तलाशी चल रही है। कल तक 50 करोड़ रुपये तक के नोटों की गिनती पूरी हो चुकी थी।

06/12/2023

#रांची : साइबर अपराधियों ने रातू थाना क्षेत्र के कांठीटांड में पिन जेनरेट की मदद कह कर एटीएम कार्ड बदलकर सुखदेव उरांव के खाते से 1.15 लाख उड़ाए, मामला दर्ज।

 #लातेहार : लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, माओवादी छोटू खरवार के दस्ते का सब जोनल कमांडर 5 लाख का इनामी प्रदीप सिंह चे...
06/12/2023

#लातेहार : लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, माओवादी छोटू खरवार के दस्ते का सब जोनल कमांडर 5 लाख का इनामी प्रदीप सिंह चेरो गिरफ्तार।

 #रांची : एल ख्यांगते बने नए झारखंड के मुख्य सचिव, सुखदेव सिंह का हुआ तबादला।
06/12/2023

#रांची : एल ख्यांगते बने नए झारखंड के मुख्य सचिव, सुखदेव सिंह का हुआ तबादला।

06/12/2023

बिहार : आरा में हथियार के बल पर एक्सिस बैंक से 16.50 लाख की लूट, नवादा थाना क्षेत्र के होमगार्ड मोड़ की घटना।

06/12/2023

#रांची : सदर अस्पताल रांची में मोबाइल चोरी करते हुए एक चोर पकडाया है।

जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने बताया कि इन साइबर...
05/12/2023

जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 43 मोबाइल सेट, विभिन्न कंपनियों के 53 सिम कार्ड, 05 एटीएम कार्ड, 01 चेक बुक एवं दो पोस मशीन बरामद किया गया है।

05/12/2023

#राजस्थान : करनी सेना अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, घटना सीसीटीवी में कैद। घर में घुसे दो शूटरों ने सुखदेव और उसके गनर समेत चार लोगों को मारी 17 गोलियां।

उच्च न्यायालय झारखंड रांची में चलने से असमर्थ वृद्ध को अधिवक्ता कार्यालय तक अपने कंधों पर उठाकर पहुंचाते हुए उच्च न्याया...
05/12/2023

उच्च न्यायालय झारखंड रांची में चलने से असमर्थ वृद्ध को अधिवक्ता कार्यालय तक अपने कंधों पर उठाकर पहुंचाते हुए उच्च न्यायालय में प्रतिनियुक्ति पुलिसकर्मी भरत उपाध्याय।

Address

Kadru
Ranchi
834002

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand Mirror posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand Mirror:

Videos

Share

झारखंड का आईना ‘‘झारखंड मिरर”

झारखंड का आईना ‘‘झारखंड मिरर” रखें आपको खबरों से पल-पल अपडेट



You may also like