Khabar 365 News, Jharkhand & Bihar

Khabar 365 News, Jharkhand & Bihar khabar 365 news jharkhand bihar

रामगढ़ l झारखंड प्रदेश द्वारा पूर्व निर्धारित गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाया गया राष्ट्रीय जनता दल मांडू प्रखंड द्वा...
23/12/2024

रामगढ़ l झारखंड प्रदेश द्वारा पूर्व निर्धारित गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाया गया राष्ट्रीय जनता दल मांडू प्रखंड द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला मांडू प्रखंड मुख्यालय के निकट दर्जनों कार्यकर्ता नेता की उपस्थिति में जलाया गया कार्यक्रम के माध्यम से बतलाया गया कि लोकसभा में गृह मंत्री के उस बयान पर जिसमें देश रत्न संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के लोकसभा में बयान के माध्यम से घोर अपमानित किया गया जिससे लोकतंत्र और संविधान के मानने वाले करोड़ों भारतवासियों को काफी दुख एवं गुस्सा है...

रामगढ़ l झारखंड प्रदेश द्वारा पूर्व निर्धारित गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाया गया राष्ट्रीय जनता दल मांडू प्रख....

रामगढ l शहर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पैसा जमा करने आई महिला के पास से उचक्कों ने एक लाख रुपए उड़ा लिया । बता दे कि रमा8 ग्ल...
23/12/2024

रामगढ l शहर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पैसा जमा करने आई महिला के पास से उचक्कों ने एक लाख रुपए उड़ा लिया । बता दे कि रमा8 ग्लास की रहने वाली गुड़िया देवी अपने पति के साथ सोमवार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपने पैसा जमा करने आई थी। पैसा जमा करने के लिए वह कैश काउंटर में खड़ी थी। महिला के हाथ में एक थैला था जिसे उचक्कों ने बड़े ही चालाकी से उस थैला को काटकर फरार हो गए। पूछताछ के दौरान महिला गुड़िया देवी ने बताया कि वह कैश काउंटर में खड़ी थी, तभी मेरे पीछे दो-तीन लड़के आसपास घूम रहे थे। यही नहीं उस लड़के ने उसे महिला का जमा करने वाला फॉर्म को फाड़ दिया। इसी बीच उसे महिला ने अपने हस्बैंड को फार्म लाने के लिए भेजा। इसी बीच वह लड़का काउंटर में हाथ रख दिया, और दूसरे ने वह बैग काटकर वहां से चंपत हो गया। महिला के पास कूल एक लाख सत्तर हजार रुपए थे, जिसमें उचक्कों ने एक लाख रुपये उड़ा लिया । पूछताछ के क्रम में बैंक मैनेजर ने बताया कि यह घटना हुई है और इसकी सूचना तत्काल रामगढ़ पुलिस को दी गई। रामगढ़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, साथ ही कुछ समाजसेवी भी वहां पहुंचे और कहा कि बैंक परिसर में चोरी होना कहीं ना कहीं बैंक की सुरक्षा से खिलवाड़ है इसमें सारी जवाबदेही बैंक की होगी। बता दे की चोरी की घटना रामगढ़ शहर में लगातार हो रही है विगत दो दिन पहले भी एक स्कॉर्पियो से शीशा तोड़कर एक लाख की चोरी कर ली गई थी। चोरी की घटना के बाद अपराधियों की पकड़ के लिए पुलिस बैंक के सीसीटीवी खंगाल रही है।

रामगढ l शहर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पैसा जमा करने आई महिला के पास से उचक्कों ने एक लाख रुपए उड़ा लिया । बता दे कि रमा8 ग्ल...

23/12/2024

भवन व चहारदिवारी निर्माण में रंगदारी मांगे जाने का आरोप

--कटकमसांडी थाने में दिया आवेदन

--मामला डांड़ मौजा का

कटकमसांडी (हजारीबाग) अपने निजी जमीन पर मकान व चहारदिवारी निर्माण में रैयत ने गांव के ही लोगों पर रंगदारी मांगे जाने व नही देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कटकमसांडी मे आवेदन दिया है। आवेदन में महेंद्र किशोर मेहता ने कहा है कि मौजा डांड़ में खाता संख्या 101, प्लॉट संख्या 2017 व अन्य 16 प्लॉट व कुल रकबा 09 एकड़ 79 डी. बकास्त जमीन पूर्वज बालक महतो के नाम से सर्वे खतियान मे दर्ज है, जिसपर वर्षो से मेरा दखल कब्जा है। आवेदक महेंद्र किशोर मेहता का कहना है कि यह जमीन पर टाइटल सूट चला, जिसमें कोर्ट ने मेरे पक्ष में डिग्री दिया है और मेरे नाम से कटकमसांडी अंचल से आन लाइन सरकारी रसीद भी निर्गत है। उक्त जमीन के कुछ हिस्से पर मकान व चहारदिवारी निर्माण हो रहा था। आवेदक कटकमसांडी पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। आवेदक ने बताया कि टाइटल अपील मे भी दो दो बार डिग्री मिलने के बाद एलआरडीसी का आदेशानुसार दूसरे पक्ष के नाम रसीद रोक मेरे नाम से आन लाइन सरकारी रसीद निर्गत किया गया है।

म्यूटेशन के मामलें पर उपायुक्त दिखी गंभीर,अंचलाधिकारीयों को मिले सख्त निर्देश म्यूटेशन पर गति लाने के निर्देश राजस्व विभ...
23/12/2024

म्यूटेशन के मामलें पर उपायुक्त दिखी गंभीर,अंचलाधिकारीयों को मिले सख्त निर्देश म्यूटेशन पर गति लाने के निर्देश राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई। राजस्व की बैठक में म्यूटेशन,ई कोर्ट, सरकारी परियोजनाओं के लिए भूमि हस्तांतरण, मुआवजा संबंधी मामलों की समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने अकारण 90 दिनों तथा 30 दिनों से ज्यादा म्यूटेशन के लंबित मामलों पर नाराजगी जाहिर करते हुए तीव्र गति से समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। म्यूटेशन के अत्यधिक लंबित वाले प्रखंडों के अंचलाधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करने का सख्त निर्देश देते हुए कारवाई की बात कही। डीसी ने कहा कि म्यूटेशन से संबंधित मामलों में अगर किसी आवेदन को रिजेक्ट करते है तो उन आवेदनों पर पहले सेल्फ सेटिस्फाइड हो ले। अंचल कार्यालयों के कर्मचारियों पर सीओ अपना नियंत्रण रखें। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अंचलाधिकारीयों को गंभीरता पूर्वक म्यूटेशन से संबंधित मामलों को नियमित रूप से निष्पादित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कड़े लफ्जों में कहा कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के मामले प्रकाश में आ रहे है ऐसे मामलों पर सख्ती से अंकुश लगाने को कहा। उपायुक्त ने कहा कई जगहों पर कल कारखाने चल रहे है अंचलाधिकारी फील्ड पर जाएं और जांच करें। उन्होंने जनता दरबार में आए मामलों पर गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया।...

राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई। रा...

नवंबर माह में अपेक्षाकृत कम कारवाई पर उपायुक्त सख्त,अवैध खनन पर संयुक्त एवं प्रभावी कारवाई करने के निर्देश जिला स्तरीय ख...
23/12/2024

नवंबर माह में अपेक्षाकृत कम कारवाई पर उपायुक्त सख्त,अवैध खनन पर संयुक्त एवं प्रभावी कारवाई करने के निर्देश जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की मासिक बैठक उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई।समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने गुड गवर्नेंस वीक (सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसंबर) के तहत एजेन्डावार विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने टास्क फोर्स की पिछली बैठक में दिये गये निदेश के अनुपालन की समीक्षा की। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त अवैध बालू के उठाव तथा परिचालन की सूचना पर उपायुक्त पुलिस तथा प्रखंड स्तर बेहतर कॉर्डिनेशन के साथ कारवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलास्तर के सभी चेक पोस्ट का सुचारू व गंभीरता से बालू से लदे वाहनों की जांच एवं परिचालन पर रोक लगाने की बात कही।...

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की मासिक बैठक उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई।समाहरणालय सभागार में ...

रामगढ़ | बरकाकाना (रामगढ़) रामगढ़ जिला के रहने वाले आर्यन ने कैट 2024 में 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर झारखंड टापर का खिताब ...
23/12/2024

रामगढ़ | बरकाकाना (रामगढ़) रामगढ़ जिला के रहने वाले आर्यन ने कैट 2024 में 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर झारखंड टापर का खिताब अपने नाम किया है। आर्यन आइआइटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में आरआईल मुंबई में एग्जीक्यूटिव आफिसर पद पर कार्यरत है और अपनी मेहनत व लगन से इस मुकाम तक पहुंचे हैं। बताते चलें कि डीएवी बरकाकाना के वरीय गणित शिक्षक महेश प्रसाद के ज्येष्ठ पुत्र आर्यन हैं। आर्यन ने कतचीत के दौरान अपने शैक्षणिक सफर के बारे में बताया कि मैट्रिक की परीक्षा डीएवी बरकाकाना से वर्ष 2018 में पास की थी। उन्होंने 2020 आइआइटी एडवांस परीक्षा में पूरे देश में 649 रेंक हास्ति किया था। उसकी इस सफलता पर माता-पिता सहित पूरे क्षेत्र और विद्यालय परिवार गौरान्वित महसूस कर रहे है।

रामगढ़ | बरकाकाना (रामगढ़) रामगढ़ जिला के रहने वाले आर्यन ने कैट 2024 में 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर झारखंड टापर का खिताब अप.....

बरकट्ठा विधानसभा से तीसरी बार शानदार जीत दर्ज करने के उपरांत.. इचाक प्रखंड के पुनाई में संकटमोचन मंदिर के निकट भारतीय जन...
23/12/2024

बरकट्ठा विधानसभा से तीसरी बार शानदार जीत दर्ज करने के उपरांत.. इचाक प्रखंड के पुनाई में संकटमोचन मंदिर के निकट भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्तरीय आभार सह अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी जी, माननीय विधायक अमित कुमार यादव जी और चतरा विधायक जनार्दन पासवान जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। …...

बरकट्ठा विधानसभा से तीसरी बार शानदार जीत दर्ज करने के उपरांत.. इचाक प्रखंड के पुनाई में संकटमोचन मंदिर के निकट भार.....

Ranchi रांची : महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने जा रहा है. महाकुंभ मेला क...
23/12/2024

Ranchi रांची : महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने जा रहा है. महाकुंभ मेला के अवसर पर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची–टूण्डला–रांची (ट्रेन संख्या 08067/08068) कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का ऐलान किया है. ट्रेन संख्या 08067 रांची–टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी को रांची से प्रस्थान करेगी(केवल 01 ट्रिप)....

Ranchi रांची : महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने जा रहा है. महाकुंभ मेला के अवसर पर ट्रे.....

Jharkhand झारखंड: झारखंड के पलामू जिले में रविवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई। पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावर ने 30...
23/12/2024

Jharkhand झारखंड: झारखंड के पलामू जिले में रविवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई। पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावर ने 30 वर्षीय ऑर्केस्ट्रा डांसर की गोली मारकर हत्या कर दी। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरिहर चौक के पास नर्तकी मोहल्ला स्थित अपने घर में पूजा कुमारी नाम की डांसर को सिर में गोली मारी गई। घटना रविवार शाम चार बजे की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद पीड़िता का शव परिजनों को सौंप दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि घटना के सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।...

Jharkhand झारखंड: झारखंड के पलामू जिले में रविवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई। पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावर ने 30 व.....

Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर में मानगो थाना अंतर्गत कुमरुम बस्ती में रविवार दोपहर तीन बजे रसिक मांझी (50) की पीट-पीटकर...
23/12/2024

Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर में मानगो थाना अंतर्गत कुमरुम बस्ती में रविवार दोपहर तीन बजे रसिक मांझी (50) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसके सीने और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। उनका कहना है कि रसिक की मौत शराब के नशे में होने के कारण धक्का लगने से हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रसिक स्थानीय ग्रामीण है और पारडीह बस्ती टोला कुमरुम का मूल निवासी था। वह एनएच 33 मामा-भगिना होटल के पीछे रहता था।...

Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर में मानगो थाना अंतर्गत कुमरुम बस्ती में रविवार दोपहर तीन बजे रसिक मांझी (50) की पीट-पीटकर हत्...

देश के युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2022 से चलाए जा रहे कार्...
23/12/2024

देश के युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2022 से चलाए जा रहे कार्यक्रम “रोजगार मेला” के 14 वें चरण में दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को देश के अलग-अलग जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। देेश के हर प्रान्त के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की शुरूआत दिनांक 22 अक्टूबर 2022 से की गई थी। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत देश के सभी राज्यों से चुनें गए नए कर्मियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न केन्द्रीय पुलिस बल संगठनों जैसेः- सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस, असम राइफल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, आदि मेें विभिन्न पदों पर चयनित लाभार्थियों एवं रेलवे, पोस्ट ऑफिस, वित्तीय सेवा विभाग (DFS) में भी चयनित लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। चयनित अभ्यार्थी नियुक्त होकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना सहयोग देकर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगे। इसी कड़ी में दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को सीमा सुरक्षा बल, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, मेरू कैंप, हजारीबाग में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के आगमन पर के0 एस0 बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय एवं सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, राजेश कुमार, उप महानिरीक्षक, राकेश रंजन लाल, उप महानिरीक्षक व डी0 के0 प्रमाणिक, उप महानिरीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि माननीय श्रीमति अन्नपूर्णा देवी, महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। तदोपरांत उन्हे परिसर स्थित शान-ए-मगध अतिथि गृह में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत चयनित युवाओं को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये संबोधित कर की, जिसमें उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को कहा कि उन्हे राष्ट्र सेवा का यह सुअवसर प्राप्त हुआ है, आप अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करे एवं अपने राष्ट्र को गौरवान्वित करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि नवनियुक्त कर्मियों को कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा। मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी, महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार द्वारा झारखण्ड राज्य से BSF-200, ITBP-07, SSB-30, ASSAM RIFLE-15, RAILWAY-70, POST OFFICE- 05, DFS- 06 में चयनित कुल 333 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर केन्द्रीय विभागों से आए हुए प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, चयनित अभ्यर्थी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्रीमति अन्नपूर्णा देवी, महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार ने अपने संबोधन में कहा कि रोजगार सृजन को मुख्य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला एक महत्वपूर्ण कदम रहा है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को उनके सशक्तीकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान व रोजगार सृजन से केन्द्रीय बलों को आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, उग्रवाद, वामपंथी उग्रवाद का मुकाबला करने और राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने में सहायता करने जैसी अपनी बहुआयामी भूमिका को अधिक प्रभावी ढंग से निभाने में मदद मिलेगी।

देश के युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2022 से चलाए जा रहे क....

Godda गोड्डा : बालू तस्करों पर लगाम कसने के लिए गोड्डा पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. बालू चोरी रोकने व तस्करों पर न...
23/12/2024

Godda गोड्डा : बालू तस्करों पर लगाम कसने के लिए गोड्डा पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. बालू चोरी रोकने व तस्करों पर नजर रखने के लिए धमनी नदी किनारे पुलिस का अस्थाई कैंप बनाया गया है. इससे तस्करों में हड़कंप है. बालू तस्करी को लेकर सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र हाल ही में चर्चा में आया था. सुंदरपहाड़ी के अंचलाधिकारी ने धमनी नदी घाट पहुंचकर बालू लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया था....

Godda गोड्डा : बालू तस्करों पर लगाम कसने के लिए गोड्डा पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. बालू चोरी रोकने व तस्करों पर नज....

Ranchi रांची : रांची में आज, 23 दिसंबर, 2024 को तापमान 16.62 डिग्री सेल्सियस है। दिन का पूर्वानुमान न्यूनतम और अधिकतम ता...
23/12/2024

Ranchi रांची : रांची में आज, 23 दिसंबर, 2024 को तापमान 16.62 डिग्री सेल्सियस है। दिन का पूर्वानुमान न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 10.06 डिग्री सेल्सियस और 23.54 डिग्री सेल्सियस दर्शाता है। सापेक्ष आर्द्रता 65% है और हवा की गति 65 किमी/घंटा है। सूरज सुबह 06:26 बजे उगेगा और शाम 05:08 बजे अस्त होगा। कल, मंगलवार, 24 दिसंबर, 2024 को रांची में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 13.82 डिग्री सेल्सियस और 25.27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। कल आर्द्रता का स्तर 44% रहेगा। आज के पूर्वानुमान के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे। कृपया अपने दिन की योजना तापमान और अनुमानित मौसम की स्थिति के अनुसार बनाएं। धूप का आनंद लें और मौसम का लुत्फ़ उठाते हुए अपना सनस्क्रीन और धूप का चश्मा लगाना न भूलें।

Ranchi रांची : रांची में आज, 23 दिसंबर, 2024 को तापमान 16.62 डिग्री सेल्सियस है। दिन का पूर्वानुमान न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्र...

Dhanbad धनबाद : धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. चोरी, छिनतई, लूट जैसे कई मामलों का उद्भेदन किया है. पुलिस ने चोर...
23/12/2024

Dhanbad धनबाद : धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. चोरी, छिनतई, लूट जैसे कई मामलों का उद्भेदन किया है. पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. धनबाद एसएसपी के निर्देशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक नौशाद आलम ने सोमवार को सरायढेला थाना में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक नौशाद आलम ने मीडिया को बताया कि सरायढेला थाना में दर्ज लूट, चोरी और छिनतई के कांडों का खुलासा किया है....

Dhanbad धनबाद : धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. चोरी, छिनतई, लूट जैसे कई मामलों का उद्भेदन किया है. पुलिस ने चोरी की...

Jharkhand झारखंड : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बी आर अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर चल रहे विरोध के बीच, वरिष्ठ कांग्रेस...
23/12/2024

Jharkhand झारखंड : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बी आर अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर चल रहे विरोध के बीच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा, जो "मनुस्मृति के सिद्धांतों का पालन करती है", ने हमेशा दलितों का "अपमान" किया है। रविवार को यहां जारी एक बयान में एआईसीसी कार्यकारी समिति के सदस्य ने कहा कि राज्यसभा में शाह की टिप्पणियों से "मनुस्मृति का पालन करने वाली भाजपा का असली चरित्र उजागर हो गया है"। कुमार ने आरोप लगाया, "भाजपा नेताओं की मानसिकता हमेशा दलित विरोधी रही है, जो अक्सर जानबूझकर या अनजाने में उनके बयानों में झलकती है।" ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी के एआईसीसी प्रभारी कुमार ने दावा किया कि अंबेडकर पर शाह की टिप्पणी न केवल 'उनका बल्कि देश के करोड़ों दलितों का भी अपमान है जो उन्हें भगवान मानते हैं'। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि "भाजपा अपने दलित विरोधी दृष्टिकोण के कारण जाति आधारित जनगणना के खिलाफ थी"।...

Jharkhand झारखंड : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बी आर अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर चल रहे विरोध के बीच, वरिष्ठ कांग्रेस न.....

Ranchi रांची : चुनाव खत्म होने ही झारखंड में बालू माफियाओं की सक्रियता बढ़ गयी है. साथ ही बालू का अवैध उत्खनन रोकने जा र...
23/12/2024

Ranchi रांची : चुनाव खत्म होने ही झारखंड में बालू माफियाओं की सक्रियता बढ़ गयी है. साथ ही बालू का अवैध उत्खनन रोकने जा रहे अफसरों पर हमला करने के साथ-साथ बंधक बनाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. हाल के कुछ दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों में इस तरह की कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है. जहां अवैध बालू का उत्खनन रोकने गयी अफसरों की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया, तो कहीं उन्हें घंटों तक बंधक बनाये रखा....

Ranchi रांची : चुनाव खत्म होने ही झारखंड में बालू माफियाओं की सक्रियता बढ़ गयी है. साथ ही बालू का अवैध उत्खनन रोकने जा रह....

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के ढकवा गांव की है. जहां ब...
23/12/2024

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के ढकवा गांव की है. जहां बेकाबू पिकअप वैन ने 11 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है....

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के ढकवा गांव की है. जहां...

Jamshedpur जमशेदपुर : पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 25 लाख रुपये से अधिक की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की ह...
23/12/2024

Jamshedpur जमशेदपुर : पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 25 लाख रुपये से अधिक की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की हैं. एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर यह कार्रवाई उलीडीह ओपी क्षेत्र स्थित एक दवा दुकान में हुई है. पुलिस ने दुकान संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें संचालक राजकुमार गुप्ता, उमेश कुमार गुप्ता और चालक सोनू पांडेय शामिल हैं....

Jamshedpur जमशेदपुर : पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 25 लाख रुपये से अधिक की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की हैं. .....

Address

Aniket Mall, Near Chadri Talab, 2Floor Ranchi
Ranchi
834001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar 365 News, Jharkhand & Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar 365 News, Jharkhand & Bihar:

Share

KHABAR 365 NEWS, JHARKHAND & BIHAR

सब की खबर आप तक 365 दिन आपके साथ