Khabar 365 News, Jharkhand & Bihar

Khabar 365 News, Jharkhand & Bihar khabar 365 news jharkhand bihar
(5)

10/12/2023

हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 गि’रफ़्तार, 37 डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, 10 मोबाइल फोन,36 सिम कार्ड और अन्य सामान बरामद

रामगढ़ जिले के पतरातु अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में काम करने के दौरान मजदूर हरदयाल महतो ग्राम कटिया गरवाटांड की मौत हो ...
10/12/2023

रामगढ़ जिले के पतरातु अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में काम करने के दौरान मजदूर हरदयाल महतो ग्राम कटिया गरवाटांड की मौत हो गई।जानकारी अनुसार प्रतिदिन की तरह हरदयाल महतो अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में काम कर रहे थे लेकिन आज अचानक काम के दौरान हॉपर में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे आनन-फानन में स्थानीय मुखिया किशोर महतो द्वारा रांची अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। जिसके बाद पुलिस द्वारा पंचनामा करते हुए डेड बॉडी की पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं मजदूर की मौत की खबर के बाद इलाके में शौक़ की लहर दौड़ गई।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्रामीण द्वारा डेड बॉडी को अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास रखकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ताकि मृतक के परिजन को हक अधिकार मुआवजा मिल सकें। पूरे मामले पर पतरातु पुलिस अल्ट्राटेक सीमेंट के घटनास्थल के पास पहुंचकर अपने स्तर से जांच पड़ताल की और प्लांट के आसपास सक्रिय है ताकि विधि-व्यवस्था बना रहे।

रामगढ़ जिले के पतरातु अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में काम करने के दौरान मजदूर हरदयाल महतो ग्राम कटिया गरवाटांड की...

जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के झाझा बाजार के दुकानदार संजीव प्रसाद के साथ दो लोगो ने मिलकर मारपीट किया है मामला उस वक्त का...
10/12/2023

जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के झाझा बाजार के दुकानदार संजीव प्रसाद के साथ दो लोगो ने मिलकर मारपीट किया है मामला उस वक्त का है जब दुकानदार संजीव प्रसाद ने ग्राहक से पैसा लेकर दुकान पर पहुंचे तभी दो लोग रोशन कुमार और बबलू बरनवाल हथियार से लेस दोनो दुकान पर पहुंच कर मारपीट करने लगा तभी संजीव प्रसाद कुछ समझ पाता इतने मैं हथियार के बाल पर दुकान के गल्ला मैं रखा पचास हजार रुपए लूट लिया ।...

जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के झाझा बाजार के दुकानदार संजीव प्रसाद के साथ दो लोगो ने मिलकर मारपीट किया है मामला उस वक....

रांची विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव सिंह के प्रयास से बिजली की समस्या दूर हुई है। बताते चले की विगत कुछ वर्षों ...
10/12/2023

रांची विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव सिंह के प्रयास से बिजली की समस्या दूर हुई है। बताते चले की विगत कुछ वर्षों से रातू छेत्र के मनातू- टेंडर गांव में बिजली की समस्या से वहा रहे ग्रामीणों को जूझना पर रहा था , न तो वहा बिजली के पोल थे,न ट्रांसफार्मर जिसके कारण जल की समस्या, छात्रों को पढ़ाई एवं ग्रामीणों को जीवन यापन में भारी परेशानी उठानी पड रही थी। हलांकि ट्रांसफार्मर के लिए ग्रामीणों ने सांसद, विधायक व विभाग के वरीय अधिकारियों से कई बार मुलाकात किया, लेकिन इन लोगों द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने का सिर्फ कोरा आश्वासन ही दिया। जैसे ही यह बात रांची विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सिंह को पता चली उन्होंने तुरंत इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया व ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। एक सप्ताह के बाद गौरव ने ट्रांसफार्मर के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों से फिर मुलाकात किया। कई दिनों के प्रयास के बाद मनातू गांव में आखिरकार पोल एवं ट्रांसफार्मर लगा। बिजली आते ही स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है।गौरव सिंह के इस प्रयास को काफी सराहा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जो कार्य विधायक या सांसद को करना चाहिए था वो काम एक जुझारू युवा नेता ने कर दिखाया।इस कार्य के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है।...

रांची विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव सिंह के प्रयास से बिजली की समस्या दूर हुई है। बताते चले की विगत कुछ व.....

उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षकमनोज रतन चोथे,हजारीबाग के आदेशानुसार जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के निर्देश पर हज...
09/12/2023

उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षकमनोज रतन चोथे,हजारीबाग के आदेशानुसार जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के निर्देश पर हजारीबाग जिलान्तर्गत ईचाक थाना के मौजा टेप्सा में अवैध रूप से पत्थर खदान में पत्थर उत्खनन के विरूद्ध छापामारी खान निरीक्षक एवं ईचाक थाना के पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से दिनांक 09.12.2023 को किया गया। छापामारी में अवैध रूप से पत्थर उत्खनन में प्रयुक्त एक्सप्लोडर, डेटोनेटर, तार, टेस्टर, पानी निकालने वाले मोटर का मोटर स्टाटर, मोटर स्वीच एवं अन्य सामग्री को जप्त करते हुए मुख्य अवैधकर्ता राज किशोर प्रसाद उर्फ राज किशोर मेहता, पिता पोखनाथ मेहता, साकिन गुँजा, थाना ईचाक एवं अन्य अज्ञात संलिप्तों के विरूद्ध ईचाक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षकमनोज रतन चोथे,हजारीबाग के आदेशानुसार जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के निर्....

रांची विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव सिंह के प्रयास से बिजली की समस्या दूर हुई है। बताते चले की विगत कुछ वर्षों ...
09/12/2023

रांची विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव सिंह के प्रयास से बिजली की समस्या दूर हुई है। बताते चले की विगत कुछ वर्षों से रातू छेत्र के मनातू- टेंडर गांव में बिजली की समस्या से वहा रहे ग्रामीणों को जूझना पर रहा था , न तो वहा बिजली के पोल थे,न ट्रांसफार्मर जिसके कारण जल की समस्या, छात्रों को पढ़ाई एवं ग्रामीणों को जीवन यापन में भारी परेशानी उठानी पड रही थी। हलांकि ट्रांसफार्मर के लिए ग्रामीणों ने सांसद, विधायक व विभाग के वरीय अधिकारियों से कई बार मुलाकात किया, लेकिन इन लोगों द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने का सिर्फ कोरा आश्वासन ही दिया। जैसे ही यह बात रांची विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सिंह को पता चली उन्होंने तुरंत इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया व ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। एक सप्ताह के बाद गौरव ने ट्रांसफार्मर के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों से फिर मुलाकात किया। कई दिनों के प्रयास के बाद मनातू गांव में आखिरकार ट्रांसफार्मर लगा।ट्रांसफार्मर लगते ही स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है।गौरव सिंह के इस प्रयास को काफी सराहा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जो कार्य विधायक या सांसद को करना चाहिए था वो काम एक जुझारू युवा नेता ने कर दिखाया।इस कार्य के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है।...

रांची विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव सिंह के प्रयास से बिजली की समस्या दूर हुई है। बताते चले की विगत कुछ व.....

08/12/2023

कटकमसांडी--हजारीबाग-कटकमसांडी मुख्य मार्ग पर जमुनिया सोत में शुक्रवार के सुबह लगभग आठ बजे बस व स्कूली वैन मे सीधी टक्कर में 14 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वैन चालक रामप्रवेश यादव की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि गंभीर रूप से जख्मी शालिनी की मौत रांची रिम्स ले जाने के दौरान बीच रास्ते मे हो गई। इस घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस व लोगो ने बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसा कटकमसांडी के पुलिस थाना क्षेत्र के जमुनिया सोत के इलाके में हुआ, जहां एक स्कूली वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी दूसरी ओर से आ रही साथी नामक बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. ये हादसा शुक्रवार सुबह-सुबह उस वक्त हुआ जब वैन में सवार बच्चे स्कूल जा रहे थे। इस बीच सामने की ओर से आ रही बस से वैन की टक्कर हो गई। मृतक चालक चतरा जिला के दुवारी नोनगांव‌ के रहने वाला बताया गया। मृतक दो भाई और एक बहन है। वाहनों के बीच टक्कर इतनी भयावह थी कि स्कूली वैन के परखच्चे उड़ गए। बस के आगे का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. बच्चे अपनी जान बचाने के लिए चीखने चिल्लाने लगे, जिसके बाद मौके पर आसपास से बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने तत्काल फंसे हुए बच्चों को बाहर निकाला और अस्तपाल पहुंचाया।.
घटना की सूचना मिलते ही कटकमसांडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना परिजनों को सूचना दी गई। वे सभी रोते पिटते अस्पताल पहुंचू। इस हादसे में कई बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज हो रहा है। वहीं कुछ बच्चों को प्राथमिक अस्पताल के बाद परिजनों के साथ भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में की जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर मुआवजे को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक के शव के साथ घटनास्थल पर ही सड़क जाम कर दिया, जो सुबह से शाम तक जारी है। मौके पर सीओ अनिल कुमार पुलिस दल बल के साथ मौजूद थें।

रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़ रामगढ़ झारखंड के उद्योगपति और कारोबारी रामचंद्र रूंगटा के रामगढ़, रा...
07/12/2023

रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़ रामगढ़ झारखंड के उद्योगपति और कारोबारी रामचंद्र रूंगटा के रामगढ़, रांची और अन्य स्थानों पर स्थित प्लांटो एवं कार्यालय में आयकर विभाग की छापामारी सुबह 5:00 बजे से चल रही है जो अभी तक जारी है l रामचंद्र रुंगटा की रामगढ़ और रांची में स्थित आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापामारी चल रही हैl छापामारी में शामिल अधिकारी सीआरपीएफ के जवानों की सुरक्षा में छापामारी कर रहे हैंl जानकारी के अनुसार आज 7 दिसंबर के प्रातः 5:00 बजे से दर्जनों वाहनों पर बैठे अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान रामगढ़ और रांची छापामारी के लिए पहुंचेl सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिला के कई स्थानों पर स्थित फैक्ट्री और कार्यालय में छापामारी चल रही हैl जानकारी के अनुसार रामगढ़ शहर के पंजाब नेशनल बैंक के निकट स्थित रामचंद्र रूंगटा के कार्यालय में भी छापामारी सुबह 5:00 से चल रही हैl वही झारखंड इस्पात फैक्ट्री हेसला , मां छिन्नमस्तिका स्पंज आयरन हेहल और आलोक स्टील बूढ़ा खाप कर्म इन सभी जगह पर दो दो वाहनों से छापामारी करने के लिए अधिकारी पहुंचे हैंl यहां सीआरपीएफ के जवानों की सुरक्षा में छापामारी चल रही हैl रामगढ़ जिमखाना क्लब में भी अधिकारी पहुंचे हुए हैंl रामगढ़ जिले में रामचंद्र रुंगटा के प्रतिष्ठानों में छापामारी के लिए 20 वाहनों से अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान पहुंचे हैंl फिलहाल इस छापेमारी संबंध में किस हद तक सफलता मिली है इसकी जानकारी अभी मिडिया से साझा नहीं किया गया है।

रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़

रामगढ़: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ श्री च...
05/12/2023

रामगढ़: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में रामगढ़ जिला अंतर्गत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु विशेष शिविर का आयोजन पुलिस लाइन रामगढ़ व समाहरणालय में किया गया।**इस दौरान पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ श्री पीयूष पांडे के नेतृत्व में व उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री रविंद्र कुमार गुप्ता की उपस्थिति में जिन पुलिस अधिकारी एवं कर्मियो का नाम संबंधित क्षेत्र के मतदाता सूची में नहीं हो उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फॉर्म भरवाया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करने की अपील की गई।*

रामगढ़: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ ...

झारखंड के भाजपा विधायक दल के नेता सह एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी का सोमवार को हजारीबाग आगमन हुआ। जहां ...
05/12/2023

झारखंड के भाजपा विधायक दल के नेता सह एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी का सोमवार को हजारीबाग आगमन हुआ। जहां हजारीबाग परिसदन सभागार परिसर में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इंडोर पौधा भेंटकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बताया की उनके जन्मभूमि क्षेत्र चंदनकियारी विधानसभा के अमर कुमार बाउरी विधायक हैं और उन्होंने चंदनकियारी के विकास के साथ संपूर्ण झारखंड में भाजपा संगठन के मजबूती को लेकर अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है। उन्होंने यह भी कहा की अमर कुमार बाउरी को विधायक दल का नेता बनाए जाने से भाजपा में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है ।...

झारखंड के भाजपा विधायक दल के नेता सह एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी का सोमवार को हजारीबाग आगमन हुआ।...

सोमवार 4 दिसंबर 2023 को सोसाइटी ऑफ ब्राइट फ्यूचर की ओर से जमात-ए-इस्लामी हिंद हजारीबाग इकाई के सहयोग से गरीबों और जरूरतम...
05/12/2023

सोमवार 4 दिसंबर 2023 को सोसाइटी ऑफ ब्राइट फ्यूचर की ओर से जमात-ए-इस्लामी हिंद हजारीबाग इकाई के सहयोग से गरीबों और जरूरतमंदों के बीच 60 कंबल का वितरण किया गया। एसबीएफ के उप संयोजक सैयद इरफान ने कहा कि प्राकृतिक आपदा या गैर प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए झारखंड के कई स्थानों पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है. यह जन जागरूकता अभियान के तहत युवाओं को प्राकृतिक एवं गैर प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रखने के लिए रक्तदान शिविर, यातायात नियम, प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित करता है। उन्होंने आगे कहा कि 2000 स्वयंसेवक अल्लाह की प्रसन्नता पाने के लिए निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। झारखंड राबता कमिटि , झारखंड के सचिव श्री शाहिद जमाल ने कहा कि हर वर्ष ठंड के अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा और शहर के बाहर के लोगों के सहयोग से हजारीबाग के जरूरतमंदों के बीच कंबल और अन्य सामान का वितरण किया जाता है। भगवान ने चाहा तो भविष्य में भी ऐसा करना जारी रहेगा। उन्होंने अपनी बातचीत में आगे कहा कि जमात-ए-इस्लामी हिंद हज़ारीबाग़ इकाई हमेशा जनकल्याण के कार्य करती रहती है....

सोमवार 4 दिसंबर 2023 को सोसाइटी ऑफ ब्राइट फ्यूचर की ओर से जमात-ए-इस्लामी हिंद हजारीबाग इकाई के सहयोग से गरीबों और जरूर.....

04/12/2023

भारतीय जनता पार्टी के तीन राज्यों में हुए प्रचंड जीत के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी हजारीबाग की ओर से भाजपा के लग्नशील योद्धा, कर्म योगी कार्यकर्ताओं और राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की देव तुल्य आम जनता को भारतीय जनता पार्टी हजारीबाग की ओर से हृदय से धन्यवाद और बधाई देते हुए भाजपा हजारीबाग के जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने भाजपा कार्यालय अटल भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते कहा कि जिन प्रदेशों में चुनाव हुआ उन प्रदेश की जनता ने भारत के यश्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी को स्वीकार करते हुए अपना अपार प्रचंड समर्थन देकर मोदी जी पर अपना भरोसा जताया। उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी देश की आम जनता की भलाई के लिए अनेकों जन उपयोगी योजना को लागू किया है। जनता ने कांग्रेस के झूठे वादों पर भरोसा नहीं करते हुए उनको नकार दिया। यह प्रचंड चुनाव परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के लिए शुभ संकेत है। 2024 के लोकसभा के चुनाव में अबकी बार 400 सीट के पार होकर भारतीय जनता पार्टी पुनः मोदी जी के नेतृत्व में देश की सेवा में जुट जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हजारीबाग में भू माफियाओं के द्वारा सरकारी जमीन पर जिस तरह के अतिक्रमण का खेल चल रहा है, उसके बारे जानकारी देते हुए कहा कि आम जनता इन भू माफिया के कारण त्राहिमाम कर रही है। किसी की भी खाली जमीन हो या सरकारी जमीन है, उस पर अगर इन माफियाओं की नजर पड़ जाती है तो उसे जमीन का भगवान ही मालिक। इन सब बातों की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग के सांसद से अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थाई समिति जयंत सिन्हा ने एक त्रि स्तरीय कमेटी का गठन किया कमिटी के सदस्यों ने जिले में चल रहे भू माफियाओं के द्वारा किए जा रहे सरकारी और गैर सरकारी भूमि के अतिक्रमण के खेल की विस्तृत जानकारी की सूचना जिला प्रशासन के उच्च पदाधिकारी को दिया। त्रि स्तरीय कमेटी ने आग्रह किया कि उनके आवेदन पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए आम नागरिकों के जमीन और सरकारी जमीन को माफियाओं के अतिक्रमण से बचाया जाए और अतिक्रमण कारिओं पर उचित कानूनी कार्रवाई किया जाए। भारतीय जनता पार्टी हजारीबाग जिला प्रशासन से यह मांग करती है कि समिति के द्वारा दिए गए आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को सजा दिलाने का कार्य करें, जिससे आम नागरिकों की हित की रक्षा हो सके। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से सांसद मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य तलत सब्बीर उर्फ बाबू खान, रणजीत सिंह, सासंद प्रतिनिधी मुकेश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

डकरा : गणेश स्पोरटिंग क्लब राय के तत्वाधान मे 17 दिसम्बर से झारखंड राज्य के एथलेटिक्स एवं फुटबॉल खिलाड़ियो का ट्रायल चयन...
04/12/2023

डकरा : गणेश स्पोरटिंग क्लब राय के तत्वाधान मे 17 दिसम्बर से झारखंड राज्य के एथलेटिक्स एवं फुटबॉल खिलाड़ियो का ट्रायल चयन प्रतियोगिता का आयोजन एनके एरिया डकरा खलारी मे किया जाएगा ।गणेश स्पोरटिंग क्लब राय के द्वारा दिनांक 17दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक झारखंड राज्य के एथलेटिक्स एवं फुटबॉल खिलाड़ियो का एनके डकरा स्टेडियम , खलारी मे दो दिवसीय ट्रायल चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस ट्रायल चयन प्रतियोगिता मे झारखंड राज्य से किसी भी जिले के एथलेटिक्स एवं फुटबॉल खिलाड़ी शामिल हो सकते है । इस ट्रायल चयन प्रतियोगिता मे 7 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक के बालक एवं बालिका खिलाड़ी शामिल हो सकते है। गणेश स्पोरटिंग क्लब राय के संस्थापक सह सचिव गणेश कुमार महतो ने बताया है। कि इस ट्रायल चयन प्रतियोगिता मे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कूल 150 खिलाड़ियो को चयनित कर के गणेश स्पोरटिंग क्लब राय के द्वारा दो साल तक नि शुल्क एथलेटिक्स एवं फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण देकर जिला एवं राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए तैयारी कराया जाएगा ।इस ट्रायल चयन प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए प्रतेक खिलाड़ियो को 500 रू प्रवेश शुल्क जमा करना अनिवार्य है। पंजीकरण (Registration) कराने की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर तक रखी गई है ।अधिक जानकारी के लिए इस 7485857696, 8340792709 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

डकरा : गणेश स्पोरटिंग क्लब राय के तत्वाधान मे 17 दिसम्बर से झारखंड राज्य के एथलेटिक्स एवं फुटबॉल खिलाड़ियो का ट्राय....

03/12/2023

शनिवार को हजारीबाग में चपरासी भर्ती के साक्षात्कार परीक्षा में सिविल कोर्ट के मुख्य गेट पर सख्ती से अभ्यर्थीयों का जांच किया जा रहा था, जिसके दौरान चार लोग अवैध प्रवेश पत्र लेकर साक्षात्कार परीक्षा में शामिल होने आये थे, जिन्हें सिविल कोर्ट के गेट पर पकड़कर रखा गया है। उपरोक्त चारों संदिग्ध व्यक्तियों को उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये अवैध प्रवेश पत्र एवं उनके मोबाईल के साथ सदर थाना को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ललित कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी, सदर थाना, पु०अ०नि० विकर्ण कुमार एवं थाना सशस्त्र बल के साथ प्रस्थान किये। सिविल कोर्ट, हजारीबाग पहुँचकर चारों फर्जी प्रवेश पत्र लेकर साक्षात्कार परीक्षा में शामिल होने वाले अभियुक्तों को विधिवत गिस्तार किया गया तथा मोहित, पे० श्री माया शंकर राय, वर्तमान में निबंधक-सह-सदस्य सचिव, डी०सी०एस०सी०, व्यवहार न्यायालय, हजारीबाग के टंकित आवेदन पर सदर थाना कांड सं0-500/23, दिनांक 02.02.23, धारा-419/420/467/468/471/34 /120 (बी) भा०द० वि० अंकित कर चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

1. अभिषेक कुमार, उम्र करीब 25 वर्ष, पे० गुड्डु सिंह, सा० रामनगर दियरा, थाना अथमनगोला, जिला पटना(बिहार),

2. शंकर कुमार, उम्र करीब 19 वर्ष, पे० उपेन्द्र यादव, ग्राम थाना सिलाव, जिला नालंदा बिहार,

3. सोनु कुमार, उम्र करीब 24 वर्ष, पे० गनौरी यादव, सा० सुरूमपुर, थाना सिलाव, जिला नालंदा (बिहार)

4. दिलीप कुमार, उम्र करीब करीब 27 वर्ष, पे० गनौरी यादव, सा० सुरूमपुर, थाना सिलाव, जिला नालंदा बिहार)

डकरा खलारी मंडल भाजपा के राय पंचायत के कार्यकर्ताओं ने चार राज्यों के चुनाव परिणाम में तीन राज्यों में भाजपा को प्रचंड ब...
03/12/2023

डकरा खलारी मंडल भाजपा के राय पंचायत के कार्यकर्ताओं ने चार राज्यों के चुनाव परिणाम में तीन राज्यों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने व भाजपा की सरकार बनने के खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्म मनाया व एक दूसरे को गुलाल लगाकर व मिठाई बाटकर आतिशबाजी कर होली और दिवाली एक साथ मनायी। इस मौके पर खलारी प्रखंड भाजपा के मंत्री राजू गुप्ता ने कहा कि बीजेपी के नीतियों का जीत है दुनिया के सर्वाधिक नेताओं में एक प्रधानमंत्री मोदी जी एक अकेला सब पर भारी पड़े कांग्रेस का तुष्टिकरण, महिला शोषण, भ्रष्टाचार, एवं सनातन के खिलाफ दिए बयान उस पर भारी पड़ा कांग्रेस का जो हार है वह निर्णायक एवं भीषण हार है, मौके पर खलारी मंडल भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष रितेश केसरी, उप प्रमुख एतवारा महतो, खलारी मंडल भाजपा के मंत्री राजू गुप्ता, गणेश कुमार महतो, नरेश महतो, संजय केसरी, पारस महतो, तरुण महतो, संतोष प्रजापति, चंद्रशेखर सिंह, अजय केसरी, शेखर सोनी, रामबृच महतो, किशन साव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

डकरा खलारी मंडल भाजपा के राय पंचायत के कार्यकर्ताओं ने चार राज्यों के चुनाव परिणाम में तीन राज्यों में भाजपा को प्...

24/11/2023
https://youtu.be/797r5bjp5TI?si=z2qQjs7s0RgaPjJb
23/11/2023

https://youtu.be/797r5bjp5TI?si=z2qQjs7s0RgaPjJb

*23वें सीनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शामिल हो रहे हजारीबाग की टीम को उपायुक्त ने दी जीत की शुभकामन.....

18/11/2023

जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई, सदर अंचल अधिकारी दिखे एक्शन मूड में

हजारीबाग सदर अंचल अधिकारी के पद पर अभी कुछ ही दिन पहले शशि भूषण सिंह ने पदभार संभाला है और उन्हें ने यह संदेश दे दिया है भूमि माफियाओं को की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं उसी को उदाहरण देते हुए उन्होंने खास महल की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर करवाई किया।अपर समाहर्ता, हजारीबाग के पत्रांक-476/ खा०मा० दिनांक-18.11.2023 द्वारा मौजा-कैन्टोनमेन्ट थाना नं0-157 होल्डिंग नं0-209 प्लॉट नं0-758 प्लॉट नं0-760 कुल रकवा-1.7600 जो खास महाल की पुर्नग्रहित भूमि पर अवैध निर्माणकर्त्ता मो० जमाल पिता-अब्दुल रहमान एवं मो० जमाल इकबाल पिता-अब्दुल रहमान चिस्तिया मुहल्ला, हजारीबाग पर प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश प्राप्त है। प्राप्त निदेश के आलोक में अंचल अधिकारी अधोहस्ताक्षरी एवं थाना प्रभारी, बडा बाजार, टी०. ओ.पी तथा अंचल निरीक्षक साथ स्थल निरीक्षण के कम में पाया गया कि खास महाल की पुर्नग्रहित भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। साथ ही एक जे०सी०बी सरकारी भूमि पर कार्य करते हुए स्थल पर पाया गया। जिसे जप्त कर थाना को सुपूर्द किया गया है।
सरकारी सम्पति का नुकसान एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधि के प्रकिया के पालन करते हुये प्राथमिकी दर्ज करवाने का आदेश दिया।

हजारीबाग सदर थाना में नए प्रभारी के रूप में ललित कुमार ने एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण कि...
11/11/2023

हजारीबाग सदर थाना में नए प्रभारी के रूप में ललित कुमार ने एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि समाज के आम से लेकर खास सभी तबके के लोगों को साथ लेकर शांति व्यवस्था बरकरार रखना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ-साथ पुलिस के प्रति लोगों के विश्वास को कायम रखने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी से सहयोग करने की अपील की। मौके क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने लोगों में विश्वास दिलाया है कि आप लोग निसंकोच होकर हम पर भरोसा कीजिए आपके समस्या का निष्पादन शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में आने वाले सभी स्थानों को अपराध मुक्त बनाना है कोई भी इंसान अपनी छोटी बड़ी सारी समस्याओं को लेकर हमसे डायरेक्ट मिल सकता है उनकी समस्याओं को दूर करने ही के लिए हम बैठे हैं और उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं मुझे जनता का सेवा करने के लिए चुना गया है मेरी पहली प्राथमिकता है कानून व्यवस्था को बनाए रखना और जनता के साथ न्याय करना चाहे वह जनता किसी भी वर्ग से आता हो गरीब हो या अमीर न्याय पहले होना चाहिए क्षेत्र में नशा चोरी करने वालों की खैर नहीं। नशा के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा। यह हमेशा जनता के हित में कार्य करेंगे। बता दे की ललित कुमार इससे पहले भी बरही थाना प्रभारी रह चुके हैं और उनका कार्य वहां भी काफी सराहनीय रहा है। मौके पर कई जन प्रतिनिधियों समाजसेवी और पुलिस महकमा के कई स्टाफ द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित व स्वागत किया गया।

हजारीबाग सदर थाना में नए प्रभारी के रूप में ललित कुमार ने एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी के रूप में अपना पदभार ग्र....

09/11/2023

वेस्ट बोकारो घाटो के जामा मस्जिद को हजारीबाग ले जाने के षड्यंत्र को नाकाम करने को लेकर ग्रामीणों की बैठक
रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र वेस्ट बोकारो घाटो के जामा मस्जिद को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक बुलाई गई । जिसमें 84 गांव के सदर व सेक्रेटरी और घाटों के विस्थापित प्रभावित लोग उपस्थित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य दिनांक 8-9-2023 को वेस्ट बोकारो घाटो का जामा मस्जिद हजारीबाग के खिरगांव में बुनियाद रखी गई थी उसी के विरोध में आज की बैठक रखी गई और यहां के जामा मस्जिद को यहीं पे स्थापित करने का मांग की गई है।
बैठक में निर्णय लिया गया घाटों के लोग 45 किलोमीटर दूर हजारीबाग जाकर पांचो वक्त की नमाज अदा नहीं कर सकते हैं इसलिए प्रबंधन से मांग करती है हजारीबाग के चंद लोगों के कहने पर इतनी बड़ी निर्णय ना लेकर जिस तरह सभी धर्म के लोगों को मंदिर चर्च गुरुद्वारा लीज होल्ड एरिया के अंदर दिया गया है इस तरह जामा मस्जिद घाटो को भी लीज होल्ड एरिया के अंदर या फिर 5 से 10किलोमीटर के अंदर देने की मांग की गई गई ऐसा नहीं करने पर बाद होकर लोग उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
जिसमें मुख्य रूप से मोहम्मद वसीम उर्फ छोटू खान जावेद उर्फ बबलू कुर्बान अंसारी शमशेर आलम सहीम जाफरी हैदर अली अकील अख्तर मोहम्मद अनवर निसार खान अहमद मोहम्मद साहिल अरमान अली मुफ्ती नाजुद्दीन एक राम अंसारी और काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए

हजारीबाग:विद्युत आंचल हजारीबाग के विद्युत अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय के द्वारा टाउन हॉल में एक समीक्षात्मक बैठक...
09/11/2023

हजारीबाग:विद्युत आंचल हजारीबाग के विद्युत अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय के द्वारा टाउन हॉल में एक समीक्षात्मक बैठक किया गया। उक्त बैठक में विभाग के अभियंताओं के साथ विद्युत प्रमंडल हजारीबाग के सभी ऊर्जा मित्र और लाइनमैन शामिल थे। अधीक्षण अभियंता के द्वारा कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को यह निर्देश दिया गया की उपभोक्ताओं को अच्छी से अच्छी बिजली उपलब्ध कराया जाए और बेहतर राजस्व की वसूली की जाए। श्री उपाध्याय के द्वारा विद्युत प्रमंडल हजारीबाग के सभी ऊर्जा मित्रों को यह सख्त हिदायत दिया गया की उपभोक्ताओं को हर महीने समय पर बिजली बिल उपलब्ध कराया जाए और उपभोक्ताओं की समस्याओं से भी अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा की विभाग का यह प्रयास रहेगा कि उपभोक्ताओं को अच्छी से अच्छी बिजली मिले। उन्होंने उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया की हर महीने अपने बिजली बिल भुगतान करने का प्रयास करें। श्री उपाध्याय ने विद्युत प्रमंडल हजारीबाग के सभी लाइनमैन को भी यह निर्देश दिया की उपभोक्ताओं के समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। साथ ही साथ साथ ही साथ विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री उपाध्याय के द्वारा क्षेत्र के विद्युत अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा गया की उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर लगाना सुनिश्चित करें और विद्युत ऊर्जा की चोरी की रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाएं। उनके द्वारा उपभोक्ताओं के मीटर को घर के बाहर लगाने पर भी जोर दिया गया।...

हजारीबाग:विद्युत आंचल हजारीबाग के विद्युत अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय के द्वारा टाउन हॉल में एक समीक्षा....

रामगढ़: अपर सचिव भारत सरकार सह केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी आकांक्षी जिला कार्यक्रम, रामगढ़ श्री चंद्राकर भारती ने अपने दौर...
09/11/2023

रामगढ़: अपर सचिव भारत सरकार सह केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी आकांक्षी जिला कार्यक्रम, रामगढ़ श्री चंद्राकर भारती ने अपने दौरे के पहले दिन समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त एवं जिले के वरीय अधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार द्वारा श्री चंद्राकर भारती एवं सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद के द्वारा वैज्ञानिक सह तकनीकी पदाधिकारी डी खानिकर का स्वागत किया गया।समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक के दौरान श्री चंद्राकर भारती के द्वारा जल शक्ति अभियान "कैच द रेन" के तहत रामगढ़ जिले में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। मौके पर उन्होंने रामगढ़ जिले के प्रमुख जल स्रोतों, जल की कमी, ग्राउंडवाटर डिप्लीशन, जल प्रदूषण, ग्राउंडवाटर रिचार्ज आदि के तहत किए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। मौके पर पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जल शक्ति अभियान के तहत रामगढ़ जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान श्री भारती ने जिले में रेन एक्शन प्लान को और भी प्रभावी तरीके से धरातल पर उतारने, जल शक्ति अभियान के तहत किए गए कार्यों की विशेष ग्राम सभा आयोजित करने, मिशन अमृत सरोवर के तहत निर्मित तालाबों की जियो टैगिंग करने, बृहद रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने, जल स्रोतों से अतिक्रमण हटाने आदि को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में कई निर्देश दिए। बैठक के दौरान वैज्ञानिक सह तकनीकी पदाधिकारी डी खानीकर के द्वारा भी जल शक्ति अभियान को रामगढ़ जिले में सफल बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां जिला प्रशासन रामगढ़ के अधिकारियों के साथ साझा की गई।*जल शक्ति अभियान के उपरांत श्री भारती के द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान पीरामल फाउंडेशन के टीम लीड श्री सिल्वेस्टर टोपनो के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में विभिन्न सूचकांकों के तहत किया जा रहे विकास कार्यों की जानकारी श्री भारती सहित अन्य को दी गई। मौके पर श्री भारती ने सूचकांकों के अनुसार विकास कार्य करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए वहीं उन्होंने आवश्यकता अनुसार सूचकांकों में सुधार हेतु प्रस्ताव भी सरकार को भेजने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान श्री भारती ने सितंबर माह में रामगढ़ जिले को नीति आयोग द्वारा जारी किए जाने वाले डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दें वहीं उन्होंने प्रखंड आकांक्षी कार्यक्रम के तहत चयनित पतरातू प्रखंड में अब तक किए कार्यों की जानकारी लेने के उपरांत प्रभावी तरीके से प्रखंड एक्शन प्लान तैयार करने एवं जिले के तर्ज पर ही आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत भी कार्य करने का निर्देश दिया।आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु श्री भारती ने जिला योजना पदाधिकारी एवं पीरामल फाउंडेशन की टीम को नियमित रूप से बैठक आयोजित कर कार्यों की समीक्षा करने एवं आवश्यकता अनुसार कार्यों में सुधार करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने प्रखंड आकांक्षी कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू श्री मनोज कुमार गुप्ता को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।दौरे के पहले दिन अपर सचिव श्री चंद्राकर भारती ने समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक के उपरांत गोला प्रखंड के रकुवा पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रकुवा पंचायत में मिशन अमृत सरोवर के तहत निर्मित तालाब, बिरसा आम बागवानी योजना एवं कूप निर्माण योजना सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण कर हुए कार्यों का जायजा लिया वहीं योजना के माध्यम से लोगों को मिल रहे हैं लाभ की जानकारी लेने के उपरांत उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।

रामगढ़: अपर सचिव भारत सरकार सह केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी आकांक्षी जिला कार्यक्रम, रामगढ़ श्री चंद्राकर भारती ने .....

रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ मो साबिर मांडू रामगढ़: एनपीपीसीएफ कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को सिविल सर्जन, रामगढ़ ड...
09/11/2023

रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ मो साबिर मांडू रामगढ़: एनपीपीसीएफ कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को सिविल सर्जन, रामगढ़ डॉ० महालक्ष्मी प्रसाद एवं जिला नोडल पदाधिकारी एनपीपीसीएफ डॉ0 तुलिका रानी के नेतृत्व में एस एस उच्च विद्यालय, माण्डू में एक दिवसीय जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के पानी के सैंपल में फलोराईड की जाँच की गयी।**शिविर में कुल 99 बच्चों की जाँच जिला कंसल्टेंट डॉ पल्लवी कौशल, एमओ डेंटल डॉ नितेश कुमार, डॉ अभिनव, डॉ नित्यानंद एवं सीएचओ प्रिति कुमारी के द्वारा की गई। कुल 25 बच्चों में जाँच उपरान्त लक्ष्ण पाए जाने पर उनके पेशाब का सैंपल लेकर श्री जीतेन्द्र कुमार के द्वारा विद्यालय में जाँच किया गया।**शिविर में जॉच के साथ साथ फ्लोरोसीस बीमारी से संबंधित जानकारी भी बच्चों व - स्कूल के स्टाफ को दी गई। डॉ० तुलिका रानी के द्वारा बताया गया कि फ्लोरोसिस बीमारी पीने के पानी में अधिक मात्रा में पाये जाने वाले फ्लोराइड तत्व के कारण होती हैं व साथ ही साथ सेंधा नमक, काला नमक, लाल चाय के सेवन से भी फ्लोरोसिस की बीमारी की संभावना बढ़ जाती हैं।**इस Camp के दौरान सभी को अपने आहार में हरी पत्तेदार सब्जीयाँ, खटटे फल जैसें संतरा, निबू, आवला एवं दूध से बने पदार्थ खाने की सलाह दी गयी जिससे की शरीर में फ्लोराइड इकटठा नही होता हैं। उन्होने यह भी बताया कि सदर अस्पताल, रामगढ़ में कोई भी निशुल्क अपने पीने के पानी एवं पेशाब में फ्लोरोसिस बीमारी की जाँच करवा सकता हैं। शिविर को सफल बनाने में संबंधित क्षेत्र की एएनएम व सहियाओं आदि का योगदान रहा।

रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ मो साबिर मांडू

विश्व गुणवत्ता माह के एक भाग के रूप में, 9 नवंबर, 2023 को पीवीयूएनएल पतरातू में विश्व गुणवत्ता दिवस मनाया गया। इस अवसर प...
09/11/2023

विश्व गुणवत्ता माह के एक भाग के रूप में, 9 नवंबर, 2023 को पीवीयूएनएल पतरातू में विश्व गुणवत्ता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पतरातू साइट पर एक गुणवत्ता मार्च का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व श्री रवींद्र कुमार (सीईओ-पतरातू) ने किया, जिसमें श्री देवदीप बोस (जीएम-पी एंड सी एंड टी), श्री बी. दास (जीएम-इंजीनियरिंग), श्री शामिल थे। नीरज रॉय (एचओएचआर), श्री एन.के....

विश्व गुणवत्ता माह के एक भाग के रूप में, 9 नवंबर, 2023 को पीवीयूएनएल पतरातू में विश्व गुणवत्ता दिवस मनाया गया। इस अवसर प...

रामगढ़ जिले के पतरातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के समोदयिक विकास कार्य के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्या...
09/11/2023

रामगढ़ जिले के पतरातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के समोदयिक विकास कार्य के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पतरातु अंतर्गत नवनिर्मित भोजन कक्ष एवं रसोई घर का उद्घाटन आदरणीय श्री रवींद्र कुमार, सीईओ (पीवीयूएन) द्वार दैनिक 09.11.2023 को किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के अनुराधनुसर बालिकाओ को बेहतर सुविधा देने के लिए भोजन कक्ष और रसोई घर का निर्माण करवाया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर, श्री रवींद्र कुमार ने युवा लड़कियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें समग्र विकास के लिए हमेशा कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। पीवीयूएनएल के अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया । श्रीमती पुष्पा कुमारी, वार्डन (कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय) ने निरंतर सहयोग के लिए पीवीयूएनएल को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर, श्री देवदीप बोस, महाप्रबंधक (परियोजना, सी एंड टी और सुरक्षा); श्री नीरज कुमार रॉय, एचओएचआर, श्री रंजन श्रीवास्तव एजीएम (सीसीडी) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और युवा समूह को प्रोत्साहित किया।

रामगढ़ जिले के पतरातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के समोदयिक विकास कार्य के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालि....

रामगढ़ शहर के वार्ड नंबर 2 में पेवर्स ब्लॉक का कार्य करवाया जा रहा है । यह कार्य छावनी परिषद मद से हो रहा है । योजना का ...
09/11/2023

रामगढ़ शहर के वार्ड नंबर 2 में पेवर्स ब्लॉक का कार्य करवाया जा रहा है । यह कार्य छावनी परिषद मद से हो रहा है । योजना का उद्देश्य है की मुहल्ले के लोगों को आने जाने में सुविधा हो । योजना के तहत पेवर्स ब्लॉक के कार्य में बालू की पर्याप्त मात्रा देनी है । पर अभिकर्ता द्वारा निर्माण में बालू का प्रयोग नहीं किया जा रहा है । बालू के स्थान पर फैक्ट्री के डस्ट और छाईं का प्रयोग किया जा रहा है । जिसे लेकर समाजसेवी आरीफ कुरैशी ने आवाज उठाई और जांच पड़ताल की मांग की।बताया गया की योजना के तहत बालू के प्रयोग पर बल इसलिए दिया जाता है की बारिश का पानी बालू से होकर जमीन के अंदर जा सके , ताकि उस क्षेत्र में जलस्तर कायम रहे और लोगों को जल मिलता रहे । पर जिस तरह से निर्माण हो रहा है उसमें मानदंड का पालन नहीं हो रहा है । इसलिए अंबांधित विभाग को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है । ताकि कार्य सही तरीके से हो और लोगों को परेशानी नहीं हो।

रामगढ़ शहर के वार्ड नंबर 2 में पेवर्स ब्लॉक का कार्य करवाया जा रहा है । यह कार्य छावनी परिषद मद से हो रहा है । योजना क.....

Address

Aniket Mall, Near Chadri Talab, 2Floor Ranchi
Ranchi
834001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar 365 News, Jharkhand & Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar 365 News, Jharkhand & Bihar:

Videos

Share

KHABAR 365 NEWS, JHARKHAND & BIHAR

सब की खबर आप तक 365 दिन आपके साथ