हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 गि’रफ़्तार, 37 डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, 10 मोबाइल फोन,36 सिम कार्ड और अन्य सामान बरामद
कटकमसांडी--हजारीबाग-कटकमसांडी मुख्य मार्ग पर जमुनिया सोत में शुक्रवार के सुबह लगभग आठ बजे बस व स्कूली वैन मे सीधी टक्कर में 14 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वैन चालक रामप्रवेश यादव की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि गंभीर रूप से जख्मी शालिनी की मौत रांची रिम्स ले जाने के दौरान बीच रास्ते मे हो गई। इस घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस व लोगो ने बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसा कटकमसांडी के पुलिस थाना क्षेत्र के जमुनिया सोत के इलाके में हुआ, जहां एक स्कूली वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी दूसरी ओर से आ रही साथी नामक बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. ये हादसा शुक्रवार सुबह-सुबह उस वक्त हुआ जब वैन में सवार बच्चे स्कूल जा रहे थे। इस बीच सामने की ओर से आ रही बस से वैन की टक्कर हो गई। मृतक चालक चतरा जिला के दुवारी नोनगांव के रहने वाला बताया गया। मृतक द
भारतीय जनता पार्टी के तीन राज्यों में हुए प्रचंड जीत के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी हजारीबाग की ओर से भाजपा के लग्नशील योद्धा, कर्म योगी कार्यकर्ताओं और राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की देव तुल्य आम जनता को भारतीय जनता पार्टी हजारीबाग की ओर से हृदय से धन्यवाद और बधाई देते हुए भाजपा हजारीबाग के जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने भाजपा कार्यालय अटल भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते कहा कि जिन प्रदेशों में चुनाव हुआ उन प्रदेश की जनता ने भारत के यश्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी को स्वीकार करते हुए अपना अपार प्रचंड समर्थन देकर मोदी जी पर अपना भरोसा जताया। उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी देश की आम जनता की भलाई के लिए अनेकों जन उपयोगी योजना को लागू किया है। जनता ने कांग्रेस के झूठे वादों पर भरोसा नहीं करते हुए उनको नकार दिया। यह प्रचंड चुनाव परिणाम आ
शनिवार को हजारीबाग में चपरासी भर्ती के साक्षात्कार परीक्षा में सिविल कोर्ट के मुख्य गेट पर सख्ती से अभ्यर्थीयों का जांच किया जा रहा था, जिसके दौरान चार लोग अवैध प्रवेश पत्र लेकर साक्षात्कार परीक्षा में शामिल होने आये थे, जिन्हें सिविल कोर्ट के गेट पर पकड़कर रखा गया है। उपरोक्त चारों संदिग्ध व्यक्तियों को उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये अवैध प्रवेश पत्र एवं उनके मोबाईल के साथ सदर थाना को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ललित कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी, सदर थाना, पु०अ०नि० विकर्ण कुमार एवं थाना सशस्त्र बल के साथ प्रस्थान किये। सिविल कोर्ट, हजारीबाग पहुँचकर चारों फर्जी प्रवेश पत्र लेकर साक्षात्कार परीक्षा में शामिल होने वाले अभियुक्तों को विधिवत गिस्तार किया गया तथा मोहित, पे० श्री माया शंकर राय, व
जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई, सदर अंचल अधिकारी दिखे एक्शन मूड में
हजारीबाग सदर अंचल अधिकारी के पद पर अभी कुछ ही दिन पहले शशि भूषण सिंह ने पदभार संभाला है और उन्हें ने यह संदेश दे दिया है भूमि माफियाओं को की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं उसी को उदाहरण देते हुए उन्होंने खास महल की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर करवाई किया।अपर समाहर्ता, हजारीबाग के पत्रांक-476/ खा०मा० दिनांक-18.11.2023 द्वारा मौजा-कैन्टोनमेन्ट थाना नं0-157 होल्डिंग नं0-209 प्लॉट नं0-758 प्लॉट नं0-760 कुल रकवा-1.7600 जो खास महाल की पुर्नग्रहित भूमि पर अवैध निर्माणकर्त्ता मो० जमाल पिता-अब्दुल रहमान एवं मो० जमाल इकबाल पिता-अब्दुल रहमान चिस्तिया मुहल्ला, हजारीबाग पर प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश प्राप्त है। प्राप्त निदेश के आलोक में अंचल अधिकारी अधोहस्ताक्षरी एवं थाना प्रभारी, बडा बाजार, टी०.
वेस्ट बोकारो घाटो के जामा मस्जिद को हजारीबाग ले जाने के षड्यंत्र को नाकाम करने को लेकर ग्रामीणों की बैठक
रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र वेस्ट बोकारो घाटो के जामा मस्जिद को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक बुलाई गई । जिसमें 84 गांव के सदर व सेक्रेटरी और घाटों के विस्थापित प्रभावित लोग उपस्थित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य दिनांक 8-9-2023 को वेस्ट बोकारो घाटो का जामा मस्जिद हजारीबाग के खिरगांव में बुनियाद रखी गई थी उसी के विरोध में आज की बैठक रखी गई और यहां के जामा मस्जिद को यहीं पे स्थापित करने का मांग की गई है।
बैठक में निर्णय लिया गया घाटों के लोग 45 किलोमीटर दूर हजारीबाग जाकर पांचो वक्त की नमाज अदा नहीं कर सकते हैं इसलिए प्रबंधन से मांग करती है हजारीबाग के चंद लोगों के कहने पर इतनी बड़ी निर्णय ना लेकर जिस तरह सभी धर्म के लोगों को मंदिर चर्च गुरुद्वारा लीज होल्ड एरिया के
भदानीनगर पाली पत्नी से मनमुटाव के कारण सनकी पति मुखदेव बेदिया ने पत्नी निर्मम तरीके से हत्या कर फरार । पुलिस जांच में जुटी
रामगढ़ जिले के भदानीनगर पाली नवा टोला स्थित घर के मामूली विवाद मनमुटाव के कारण सनकी पति मुखदेव बेदिया ने अपने ही पत्नी कोतो देवी को निर्मम तरीके से हत्या कर जंगल की और फरार हो गया। घटना का पता तब चला जब बेटी पायल कुमारी स्कूल से पढ़ाई कर घर वापस लौटी तो उनके पिता घबराते हुए बेटी से झूठ बोलता है कि मम्मी घर से कहीं बाहर चल गई है जबतक बेटी घर के अंदर की ओर गई हत्यारा मुखदेव बेदिया मौके देख नदी की तरफ से भागते हुए जंगल की तरफ भाग गए। घटनाक्रम को सूचना मिलते ही भदानीनगर ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद पुलिस दल-बल के घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी और शव का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है।
बताते चलें कि लोगों के बीच चर्चा है कि
06 नवंबर 2023 को प्रो v पद्मानंद की अध्यक्षता में पैराडाइज रिजॉर्ट हजारीबाग में एचडीएफसी परिवर्तन कार्यकर्म के अंतर्गत बने विभिन्न एफपीओ की बीओडी एवं कार्यकारी कर्मचारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी एफपीओ की बीओडी, सीईओ , क्लस्टर इंचार्ज, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी, खेती कंपनी के कर्मचारी एवं जीटी भारत के अन्य अधिकारी गण ने कार्यक्रम में बढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी एफपीओ की पूर्व में किए गए कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा से शुरू हुई तथा इस वित्त वर्ष में अनुमानित व्यापार योजना पर चर्चा की गई, एफपीओ विषेषज्ञ प्रोफेसर वी पद्मानंद ने बीओडी के क्षमता संवर्धन के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा व्यापार की गतिविधि को तीव्र करने में बैंक ऋण की उपयोगिता के बारे में विस्तार से समझाया। उद्यानिकी विभाग के
नमामि गंगे योजना तहत् गंगा उत्सव उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ गंगा रन का आयोजन।
बरकट्ठा के कपका गांव में जन- संबोधन कार्यक्रम में गरजे जयराम महतो #jairammahato
हजारीबाग--गुरुवार को को हजारीबाग शहर के कल्लू चौक मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल के सभागार में हजारीबाग जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित कर प्रेस को संबोधित किया गया हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में चयनित डॉ. एहसान-उल-हक का भव्य स्वागत एसोसिएशन ने किया।
बंजार किस्को में 25 दिवसीय सोसाइटी ईप्लॉयमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
कौशल विकास योजना के तहत से एवं सर्वे संस्था के सुखमणि लकड़ा के नेतृत्व में महिलाओं के बीच चलाया जा रहा था प्रशिक्षण
संदीप कुमार जिला परिषद बनने के बाद क्षेत्र में विकास के कार्यों को बखूबी निभा रहे है जिससे स्थानीय ग्रामीण सहित राहगीरों में ख़ुशी देखने को मिल रही है
जिला परिषद सदस्य के द्वारा जन कल्याणकारी योजना को धरातल पर उतरने में एवं आम जनों तक योजना पहुचाने में अपना सार्थक पहल कर रहे हैं बड़ी संख्या में ग्रामीणों का कहना है की संदीप कुमार गुप्ता गरीबों का मसीहा बनकर काम कर रहे हैं
रामगढ़ कांग्रेस पार्टी का विशाल एक दिवसीय सम्मेन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय हुए शामिल,
2024 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेकने का किया जाएगा कार्य: सुबोधकांत सहाय
हजारीबाग--रविवार को अटल चौक स्थित अपने नए कार्यालय परिसर में झामुमो कार्यकर्ता मिलन समारोह में विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने झामुमों की सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सह झामुमो समन्वय समिति मंत्री सह केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने कहा कि भाजपा व आजसू एक जनविरोधी पार्टी है, जो 20 वर्षो मिलकर झारखंड राज्य के खनिज संपदा को लूटा है। उन्होने आगे कहा कि आज हेमंत सरकार ने समाज के हर क्षेत्र व जनहित के विकास के लिए क्रांतिकारी कदम उठाकर विपक्षियों के मुंह पर लगाम लगाने का काम किया है। उन्होने कहा कि हेमंत सरकार सूबे के आठ लाख गरीबों के लिए आबुवा आवास योजना की शुरुआत की है। वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य समन्वय समिति सदस्य सह हजारीबाग के मुख्य संयोजक मंडली अध्यक्ष संजीव कुमार बेदिया ने हजारीबाग के सांसद व वि
देवघर /संतोष शर्मा :देवघर जिले के पालोजोरी प्रखण्ड का रहने वाला एक युवक हाई टेंशन बिजली के टॉवर पर चढ़ गया। जिसके पश्चात मामले को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर ने अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर श्री आशीष अग्रवाल, विद्युत विभाग, एनडीआरएफ की टीम व पुलिस प्रशासन को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया, ताकि युवक को सकुशल हाई टेंशन बिजली के टॉवर से उतारा जा सके।
इसके अलावा मौके पर वरीय अधिकारियों, विद्युत विभाग, एनडीआरएफ व पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा घंटों युवक को समझा-बुझाकर मश्क्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से युवक को नीचे उतारा गया, जिसके पश्चात युवक के स्वास्थ्य को देखते हुए उसे पालोजोरी स्वास्थ्य उपकेन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिकित्सकों द्वारा अब बेहतर बतायी गयी है।
भुरकुंडा पंचायत सचिवालय भवन में सीसीएल बरकासयाल द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान
भुरकुंडा बाजार स्थित गार्बेज पड़े कचरे का अंबार की साफ सफाई एवं शौचालय नाली निर्माण को लेकर विधायक जीएम ने किया निरीक्षण
पेशरार लोहरदगा | कभी भी गिर सकता है स्कुल का भवन, बच्चे पढ़ रहे है स्कुल के बाहर
संवेदक और इंजीनियर की लापरवाही से स्कूल का बिल्डिंग का काम अधूरा में होने से बरांडा में बैठकर पढ़ने को मजबूर है स्कूली बच्चे
जर्जर बिल्डिंग होने के बावजूद भी शिक्षक अरशद रूहानी की अथक प्रयास से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं गम्हरिया गांव की स्कूली बच्चे
स्कूली बच्चों की भविष्य पर छत का सहारा नहीं फिर भी संवारा जा रहे हैं जीवन
आदिवासी युवक की हत्या मामले में छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम के नेतृत्व में हजारों ग्रामीणों ने किया हंसडीहा दुमका मुख्य मार्ग को जाम
मां दुर्गा की विदाई में उमड़े श्रद्धालु, रामगढ़ के रांची रोड के दुर्गा पंडाल की मां दुर्गा की विदाई का है यह दृश्य
बकरी बाजार का दुर्गा पूजा
चंदन सिंह के फाउंडर चंदन सिंह से खास बात चीत
हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र एनएच-33 14 माइल स्थित सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। तो वहीं दो यात्रियों की मौत हो गई।