Srujan Productions

Srujan Productions Audio-video production, management and advertising. Approved agency of Prasar Bharati since 1999. One of the oldest agency from Jharkhand.

Specialises in tribal and regional language audio-video content in any format. We are an agency registered with CSU, AIR (Prasar Bharati). We have produced more than 2000 programmes in the form of serials, advertisements and radio/TV advertisements for more than 150 clients comprising NGOs, govt. sector and international organisations, since our foundation in 1999. We have our own digital studio a

t 126, Ratanlal Commercial Complex, Ratu road, Ranchi for production of audio and video programmes in various formats.

कर्नाटक के मंदिरों पर 10% टैक्स लगाकर कांग्रेस ने भाजपा को बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया .भारत को धर्म निरपेक्ष देश कहा जाता...
23/02/2024

कर्नाटक के मंदिरों पर 10% टैक्स लगाकर कांग्रेस ने भाजपा को बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया .भारत को धर्म निरपेक्ष देश कहा जाता है ऐसे में सवाल उठता है कि यह भेदभाव अनजाने में हुआ या जान बूझकर किया गया पढ़िए टिप्पणी राष्ट्रीय नवीन मेल में । कर्नाटक के मंदिरों में 10 प्रतिशत टैक्स और धर्म निरपेक्षता

सुनील बादल

भारत प्रारंभ से ही धर्म को संविधान की मान्यता देता रहा है और दूसरी विचारधारा जो प्रगतिशील की रही है उसका मानना है की भारत को धर्म निरपेक्ष होना चाहिए । इन दोनों विचारधाराओं के बीच द्वंद को भी लोग स्वीकारते हैं पर एक तीसरी विचारधारा भी है जो सुविधानुसार कभी किसी धर्म को तो कभी किसी धर्म को औज़ार की तरह इस्तेमाल करती है पर अभी मुद्दा जो गरमाया हुआ है वह है मंदिरों पर टैक्स लगाने का ? सवाल भेदभाव का है कि जज़िया टैक्स की तरह मंदिरों पर ही क्यों टैक्स और क्या इसका इस्तेमाल दक्षिण में धर्म की राजनीति गरमाने के लिए हो रहा है ताकि भाजपा को रोका जाए जैसा भाजपा बता रही है या मंदिरों को व्यवसाय मानकर उनसे टैक्स वसूलने की नई शुरुआत हो रही है ? कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार की तरफ से मंदिरों को टैक्स के दायरे में लाने पर विवाद खड़ा हो गया है। राज्य सरकार ने विधानसभा में 'कर्नाटक हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती विधेयक पास कराया गया है। यह एक करोड़ रुपये से अधिक राजस्व वाले मंदिरों से 10 प्रतिशत और 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये के बीच राजस्व वाले मंदिरों से 5 प्रतिशत कर संग्रह का आदेश देता है। इस विधेयक ने कर्नाटक में एक राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है, जिसमें सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है। इतना ही नहीं मंदिरों पर शुल्क लगाने की क्षमता पर एक गरमागरम बहस छेड़ दी है। इससे बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक राजनीति गरमा गई है।बीजेपी ने राज्य सरकार पर हिंदू विरोधी नीतियां लागू करने का आरोप लगाया है, जबकि कांग्रेस ने विधेयक का बचाव करते हुए कहा है कि इसी तरह के प्रावधान 2001 से लागू हैं। कर्नाटक सरकार के मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए उनकी धार्मिक राजनीति पर सवाल उठाया और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मंदिरों और हिंदू हितों की रक्षा की है। कर्नाटक के लोग बीजेपी की चालों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और आगामी लोकसभा चुनावों में अपना असंतोष व्यक्त करने की संभावना है। रेड्डी ने पत्रकारों से कहा कि यह प्रावधान नया नहीं है बल्कि 2003 से अस्तित्व में है। तो वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार मंदिर के पैसों से अपना खाली खजाना भरना चाहती है।जबकि कांग्रेसनित सरकार का कहना है कि राज्य में 40 से 50 हजार पुजारी हैं, उन्हें इसी पैसे से बीमा कवर दिया जा सकता है। सरकार के मंत्री रामलिंगा रेड्डी का कहना है कि हम चाहते हैं कि अगर उनके साथ कुछ होता है तो उनके परिवारों को कम से कम पांच लाख रुपये मिलें। प्रीमियम का भुगतान करने के लिए हमें सात करोड़ रुपये से आठ करोड़ रुपये की आवश्यकता है। मंत्री ने कहा कि सरकार मंदिर के पुजारियों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करना चाहती है, जिसके लिए सालाना पांच करोड़ से छह करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। बीजेपी ने राज्य सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगते हुए कहा कि टैक्स एक ही धर्म पर क्यों जबकि सुविधा सभी को है। सिद्धारमैया सरकार ने बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान वक्फ संपत्तियों के लिए किया है। 200 करोड़ ईसाई समुदाय के लिए और अन्य धार्मिक स्थलों के लिए 20 करोड़ रुपये के फंड का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 10 करोड़ रुपए की लागत से भव्‍य हज भवन बनाने की भी घोषणा की गई है। यह हज भवन मंगलौर में बनाया जाएगा।बीजेपी का आरोप है कि अल्पसंख्यक समुदायों खासकर मुस्लिम और ईसाइयों के लिए इस बजट में बड़ी संख्या में घोषणाएं की गई हैं। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने अपने बजट में वक्फ संपत्ति और ईसाई समुदाय के लिए 330 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जबकि, कर्नाटक एक ऐसा राज्य है, जहां मुजराई (हिंदू धार्मिक बंदोबस्ती) विभाग द्वारा नियंत्रित 'ए और बी' यानी बड़े और छोटे श्रेणी के 400 के करीब मंदिरों से हिंदू भक्तों द्वारा दिया जाने वाला सालाना औसतन दान 450 करोड़ रुपये सरकार के खजाने में जाता है। प्राचीन हिंदू मंदिरों के मरम्मत तक के लिए कोई राशि नहीं दिए जाने पर बीजेपी ने हंगामा किया। सिद्दारमैया सरकार हिंदू मंदिरों को राज्य के नियंत्रण से मुक्त करने वाले किसी भी विधेयक का विरोध भी करती आई है। हिंदू मंदिरों से हर साल इतना धन सरकार के खजाने में जाने के बाद भी बजट में इन मंदिरों के विकास,सुरक्षा और संरक्षण के लिए राशि का कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

11/11/2023
   , #रेडियोविज्ञापन Srujan Productions  #रांची
02/01/2023

, #रेडियोविज्ञापन Srujan Productions #रांची

लोहरदगा में झारखंड सरकार के लिए  #डॉक्युमेंटरीफिल्म की  #रेडियोविज्ञापन    #शूटिंग
29/12/2022

लोहरदगा में झारखंड सरकार के लिए #डॉक्युमेंटरीफिल्म की #रेडियोविज्ञापन #शूटिंग

रामगढ़ और खूंटी में डॉक्युमेंटरी फिल्म की शूटिंग.
27/12/2022

रामगढ़ और खूंटी में डॉक्युमेंटरी फिल्म की शूटिंग.

झारखंड सरकार और विश्व बैंक की संयुक्त परियोजना तेजस्विनी पर आधारित फिल्म की शूटिंग बोकारो और डाल्टनगंज में हुई।
21/12/2022

झारखंड सरकार और विश्व बैंक की संयुक्त परियोजना तेजस्विनी पर आधारित फिल्म की शूटिंग बोकारो और डाल्टनगंज में हुई।

Shooting around Netarhat for RDMTRI,govt of Jharkhand
29/06/2022

Shooting around Netarhat for RDMTRI,govt of Jharkhand

06/06/2022

Radio is still the power to enter into minds of those who are away from reach of other tradional media.

21/05/2022

कब ,कैसे और क्या कहना उचित है, यह बताना भी एक कला है.सृजन प्रोडक्शन्स यह आपके लिए करता है. 8409594321/9006600116

28/04/2022

सबसे अनुभवी लोगों से सबसे उचित दर पर चुनाव प्रचार या किसी प्रोडक्ट की ब्रांडिंग कराइए 8409594321 /9006600116

हार्दिक शुभकामनाएं
05/11/2021

हार्दिक शुभकामनाएं

05/09/2021

आर्चरी चैंपियन दीपिका. टीबी की रोकथाम पर हमारी बनाई फिल्म में सचमुच की झुग्गियां और सचमुच के मरीज हैं.

9122622811 is whatsapp no
28/06/2021

9122622811 is whatsapp no

हमारी भी सहभागिता है इस पुनीत कार्य में
27/06/2021

हमारी भी सहभागिता है इस पुनीत कार्य में

20/06/2021

किसे,क्या,कब,किस तरह और किस भाषा में कहना है। बस इतना ही हम करते हैं।

Address

Ranchi
834001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Srujan Productions posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Srujan Productions:

Videos

Share


Other Broadcasting & media production in Ranchi

Show All