The Vartapatram News Group

The Vartapatram News Group आप तक सही और सटीक ख़बर पहुँचाना हीं हम?

03/08/2021

इंटरमीडिएट परीक्षा में झारखंड की वर्तमान हेमन्त सरकार ने छात्रों को बिना परीक्षा लिए फेल कर दिया था, विरोध में छात्रों ने पूर्जोर धरना प्रदर्शन किया , रांची के छात्र नेता
Rohit Shekhar (कॉलेज अध्यक्ष) ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि अभाविप (ABVP) छात्र संगठन ने तत्कालीन शिक्षा मंत्री से मिल कर इस मुद्दे पे बात की, माननीय मंत्री जगन्नाथ महतो जी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि उचित निष्कर्ष निकाला जाएगा वहीं मौजूद अभाविप के नेता प्रेम प्रतीक बमबारी जी ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए अपने विचार रखें

पूरा वीडियो देखें
https://youtu.be/fUE1mUM3I2U
रांची की खबरे सबसे पहले पाने ले लिए जुड़े
Samiksha समाचार से

दुखद - कानपुर में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में एक डीएसपी सहित 8 पुलिसकर्मी मारे गए। मारे गए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ...
03/07/2020

दुखद - कानपुर में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में एक डीएसपी सहित 8 पुलिसकर्मी मारे गए।
मारे गए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मारे गए पुलिस कर्मियों और प्रार्थनाओं के शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना
# पॉलिस # क्रिमिनल्स # एनकाउंटर # कानपुर
-https: //t.co/mIK1xuG3k

 #रांची:गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा को राजधानी रांची का सीनियर सिटी एसपी बनाया गया है, वह अनीश गुप्ता की ...
02/07/2020

#रांची:गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा को राजधानी रांची का सीनियर सिटी एसपी बनाया गया है, वह अनीश गुप्ता की जगह लेंगे।

आज दिनांक 22 जून 2020 दिन सोमवार को बस चालक कल्याण संघ की बैठक कोरोना महामारी में त्रस्त हुए चालकों की समस्याओं को देखते...
22/06/2020

आज दिनांक 22 जून 2020 दिन सोमवार को बस चालक कल्याण संघ की बैठक कोरोना महामारी में त्रस्त हुए चालकों की समस्याओं को देखते हुए बिरसा मुंडा बस पड़ाव इस्थित रखी गयी,तमाम समस्याओं को प्रकाशित करते हुए श्री फूलन तिवारी ने कहा की इस महामारी में बस संचालको के द्वारा अफवाह फैलाया गया कि चालक एवम सह चालकों को सह्योग के तौर पे पैसे दे रहे हैं जिसे की बस चालक कल्याण संघ पूरी तरह से खंडित करता है,किसी भी चालक को कोई भी सहयोग नहीं मिला है साथ हीं श्री तिवारी ने कहा कि ट्वीटर के माध्यम से भी राज्य के मुख्यमंत्री जी को सूचित की गई है लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है,बैठक में हीं मौजूद श्री विश्वनाथ मिश्र जी ने कहा कि हमारी न तो राज्य सरकार से दुश्मनी है न हीं किसी बस मालिक से, बस चालक कल्याण संघ का केवल इतना हीं मांग है कि वर्तमान की सकरार बस चालक एवम सह चालक पे भी ध्यान दे क्योंकि इस विकट महामारी में चालको की इस्थिति बिल्कुल हीं दयनीय हो गयी है,

इसी बीच आज की इस बैठक में राणा बजरंगी सिंह,मो.महफूज़,दिवाकर पांडेय,राकेश,मो.अज़ीज़, संजू चौहान,अरविंद,कारण देव,मो.इमरान, मो.आलम,कैप्टन,महमूद आलम,मो.एकराम,मो.मेराज आदि उपस्थित रहें।

खुद को आदिवासी नेता बताने वाले झारखण्ड के मुख्यमंत्री,माननीय हेमंत सोरेन जी ने दी शहीद गणेश हसदा को श्रधांजलि और उसके बा...
21/06/2020

खुद को आदिवासी नेता बताने वाले झारखण्ड के मुख्यमंत्री,माननीय हेमंत सोरेन जी ने दी शहीद गणेश हसदा को श्रधांजलि और उसके बाद जम कर किया विधायक इरफान अंसारी के आवास पे भोज।
क्या शहीद हुए वीर गणेश हसदा की जान की कीमत श्रद्धांजलि मात्र हीं थी?

केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर झारखंड विधानसभा सचिवालय ने राज्यसभा चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में भाजपा विधायक दल ...
15/06/2020

केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर झारखंड विधानसभा सचिवालय ने राज्यसभा चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में भाजपा विधायक दल के नेता आदरणीय Babulal Marandi जी को विधायकों की सूची में शामिल कर लिया है।

सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी,आखिर क्या वजह हो सकता है।आत्मा को श्रद्धांजलि
14/06/2020

सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी,आखिर क्या वजह हो सकता है।
आत्मा को श्रद्धांजलि

13/06/2020

*झारखंड में लॉकडाउन बढ़ने के चर्चे पर झारखंड सरकार ने पूर्ण विराम लगा दिया है। लॉकडाउन बढ़ाने की खबरों के बीच सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब झारखंड में लॉकडाउन नहीं बढ़ेगा। वहीं मंगलवार से राज्‍य में जूता-चप्‍पल और कपड़े की दुकानें भी खुल जायेगी। सरकार ने लॉकडाउन के कारण चरमराई अर्थव्‍यवस्‍था को फिर से पटरी पर लाने की पहल शुरू कर दी है।*

तमिलनाडु में 1 हजार से ज्यादा शहरों और इलाकों के नाम बदल दिए गए हैं. इनमें से ज्यादातर वो इलाके हैं जिनके नाम अंग्रेजों ...
12/06/2020

तमिलनाडु में 1 हजार से ज्यादा शहरों और इलाकों के नाम बदल दिए गए हैं. इनमें से ज्यादातर वो इलाके हैं जिनके नाम अंग्रेजों ने इसलिए बदल दिए थे ताकि वो इनका उच्चारण आसानी से कर पाएं. लेकिन अब तमिलनाडु की सरकार ने इन जगहों के नाम स्थानीय भाषा और संस्कृति के मुताबिक कर दिए हैं. बहुत सारे इलाकों को अब उनका मूल नाम वापस मिल गया है.

उदाहरण के लिए कोयंबटूर का नाम बदलकर कोयमपुथूर कर दिया गया है. इसी तरह वेलोर का नाम विलूर कर दिया गया है. एन पंचमपट्टी को नी पंचमपट्टी लिखा जाएगा और तिरुवरुर अब थिरुवरूर कहलाएगा. इसके अलावा कई और महत्वपूर्ण शहरों के नाम बदले गए हैं.

इन इलाकों में से कुछ के नाम अंग्रेजों ने अपनी सहूलियत के हिसाब से बदल दिए थे तो कुछ के उच्चारण में धीरे-धीरे अपने आप बदलाव आ गया.

 #दहेज प्रथादिनांक -10जून 2020 की रात्रि किसी के परिवार के लिए बहुत ख़ौफ़नाक थी, #रांची की बेटी जो अपने परिवार के साथ रह र...
12/06/2020

#दहेज प्रथा
दिनांक -10जून 2020 की रात्रि किसी के परिवार के लिए बहुत ख़ौफ़नाक थी, #रांची की बेटी जो अपने परिवार के साथ रह रही थी #बंगलोर मैं उनके ससुराल वाले हमेसा #शशि कला दी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे,शशि कला दी के पति अपनी बहन की शादी के लिए उनको अपने मायके से पैसे मांगने बोल रहे थे पर #शशि कला दी नही मानी,उनकी ननद की सगाई दिनांक -9जून2020 को हुई पर शशि कला दी पैसे नही दे पाई जिस कारण उनके ससुराल वाले बहुत आक्रोशित हो गए और उनके पति अपनी माँ और बहन के कहने पर बहुत झगड़ा किये और 10जून2020 की रात्रि को दी के उपर केरोसिन छिड़क कर उनको #जला दिए,शशि कला दी का शरीर 50% जल चुका है दी आग मैं पूरी तरह झुलस गई थी,और वो निर्लज उनका पति फिर भी खड़ा होकर देख रहा था फिर पड़ोसी के कहने पर उनको अस्पताल मे भर्ती कराया गया,अभी शशि कला दी कि हालात बहुत गंभीर है😔आप सबसे आग्रह है कि दी को इंसाफ दिलाने और दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए हम सभी के साथ है🙏

Pmmodi

Hemant Soren
Babulal Marandi
शशि कला दी और कोई नही हम सभी के मित्र Bhavish Sharma जी की बड़ी बहन है।।कृपया सभी साथ आये और दी के लिए इंसाफ मांगे🙏😔

बढ़ती महामारी में अफवाहों का भी बढ़ना सामान्य है लेकिन एक बार इन तस्वीर पे ध्यान दीजिए,इन महिलाओं ने बताया कि जब वह खेतों ...
06/06/2020

बढ़ती महामारी में अफवाहों का भी बढ़ना सामान्य है लेकिन एक बार इन तस्वीर पे ध्यान दीजिए,
इन महिलाओं ने बताया कि जब वह खेतों में घांस काट रही थी वही कुछ दूरी पे एक गाय घांस चर रही थी फिर अचानक वह गाय एक औरत में बदल गयी ,ऐसा होने से महिलाएं डर गई लेकिन फिर उस महिला(जो गाय से महिला बनी)ने कहा कि डरो मत,मैं कोरोना माता हूँ, साप्ताहिक सोमवार व शुक्रवार को पूजन सामग्री चढ़ाओ और पूरे देश मे प्रचार प्रसार करो मैं चली जाउंगी।

व्यक्ति गत कारण से स्थान और तस्वीर गुप्त रखी गयी ह

प्रेस विज्ञप्तिदिनांक : 2 जून 2020कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है और देश जिस इस्थिति से गुज़र रही है यह अत्यंत चिंत...
03/06/2020

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक : 2 जून 2020

कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है और देश जिस इस्थिति से गुज़र रही है यह अत्यंत चिंता का विषय है
इस महामारी में जिस तरह छात्र अपनी परीक्षा, परियोजना एवम शिक्षा को ले कर संशय में पड़े है वहीं दूसरी ओर मकान मालिक,लॉज,होस्टल मालिकों के दबाव में हैं, प्रतिदिन छात्रों पे किराये के लिए दबाव बनाया जा रहा है ,मैं राज्यसरकार का ध्यान इस ओर केंद्रित कर यह बताना चाहता हूं कि डोरंडा महाविद्यालय में पढ़ने वाले बहुत से छात्र इस परेशानी से जूझ रहे हैं हालात यह है कि 3 महीने से लॉकडॉन होने के कारण उनकी आये की इस्थिति भी बिगड़ रही है दिन चरिय समान ले पाना भी मुश्किल हो रहा है
ऐसे में किराया कहा से दे पाए, उसमे भी कुछ छात्र ऐसे हैं जो कि 3 महीने से लोकडौन के कारण अपने घर पर हीं है और मकान मालिक 3 महीने का किराया (जो कि अमूमन 10 हज़ार)वसूल करने के लिए दबाव बना रहे हैं एवम उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर है हैं
राज्य सरकार सभी छात्रों का किराया माफ करने में ध्यान दे क्योंकि मैंने इतने दिनों से पाया है कि राज्य सरकार छात्रों की समस्यओं पर विशेष ध्यान नहीं दे रही और मेरे अनुशार छात्र हीं देश के स्तम्भ हैं जो कि सरकार की लापरवाही के कारण कमज़ोर होते जा रहें हैं।

सधन्यवाद।

रोहित शेखर
अध्यक्ष
डोरंडा महाविद्यालय ABVP

शरारती तत्वों ने गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिला दिया. घायल हथिनी ने जाते हुए भी किसी को चोट नहीं पहुंचाई. वो ...
03/06/2020

शरारती तत्वों ने गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिला दिया. घायल हथिनी ने जाते हुए भी किसी को चोट नहीं पहुंचाई. वो तीन दिन तक पानी में खड़ी रही. जबड़ों में गंभीर चोट, दांत भी टूट गए. अंत में हथिनी बच नहीं पाई. :( :( आप इस हथिनी से एक बात कह पाते तो क्या कहते?

*अपडेट* रामगढ़ थाना अंतर्गत ललकि घाटी के समीप रड लदा ट्रेलर असंतुलित होकर दो ट्रेलर को धक्का मारते हुए हुआ दुर्घटनाग्रस्त...
03/06/2020

*अपडेट* रामगढ़ थाना अंतर्गत ललकि घाटी के समीप रड लदा ट्रेलर असंतुलित होकर दो ट्रेलर को धक्का मारते हुए हुआ दुर्घटनाग्रस्त जिनसे दो ट्रैक्टरों के चालक व एक ट्रेलर के उप चालक की मौत।

मंदिर के ट्रस्ट को ले कर चल रहा था विवाद
03/06/2020

मंदिर के ट्रस्ट को ले कर चल रहा था विवाद

02/06/2020

विगत कुछ दिनों से पारिवारिक कार्य मे व्यस्त होने के कारण आपसभी तक समाचार नही पहुँचा सका इसके लिए माफी चाहूंगा

विधायक जी ने फ़रमा हीं दिया आखिर
20/05/2020

विधायक जी ने फ़रमा हीं दिया आखिर

19/05/2020

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बने विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के अध्यक्ष।
22 मई से WHO की बागडोर भारत के हाथों🙏

18/05/2020
 #लॉक_डाउन_में_पत्थर_आये_कहा_से_क्या_पहले_से_जमा_किया_गया?  #जो इनकी रक्षा के लोए खड़ा है उसी पे पत्थर फेंकना कैसी मानवता...
17/05/2020

#लॉक_डाउन_में_पत्थर_आये_कहा_से_क्या_पहले_से_जमा_किया_गया?
#जो इनकी रक्षा के लोए खड़ा है उसी पे पत्थर फेंकना कैसी मानवता का परिचय है,,
इस कोरोना के महामारी में नीचता का हद पार कर दिया है इन लोगों ने,,,

16/05/2020

हिंदपीढ़ी में फिर से हुआ CRPF जवानों पे पत्थर बाज़ी।
झारखंड सरकार की नाकामी।

 #पालघर संत हत्याकांड में  विश्व हिंदू परिषद की तरफ से पक्ष रख रहे पीड़ित पक्ष साधुवो के  #वकील दिग्विजय त्रिवेदीजी की  #...
16/05/2020

#पालघर संत हत्याकांड में विश्व हिंदू परिषद की तरफ से पक्ष रख रहे पीड़ित पक्ष साधुवो के #वकील दिग्विजय त्रिवेदीजी की #सड़क दुर्घटना में #मृत्यु!
यह केस को सौपा ही जाना चाहिए! ये घटना कहीं राजनीति षड्यंत्र तो नहीं सच को छुपाने का॥
इसको आपलोग जरूर शेयर करे🙏

16/05/2020

झारखंड में अब 1 रुपये में महिलाओ के नाम पर नहीं होगी प्रॉपर्टी की रजिस्‍ट्री, सरकार ने बंद की योजना। कल से शुरू।

16/05/2020

कोंग्रेस और कितना गिरेगी यही देख लो आप सब

  उम्मीद है कि जिनके पास कुछ दिनों पहले तक कागज़ नही था वो कोई सरकारी लाभ लेने में सक्षम न होंगे
13/05/2020


उम्मीद है कि जिनके पास कुछ दिनों पहले तक कागज़ नही था वो कोई सरकारी लाभ लेने में सक्षम न होंगे

12/05/2020
07/05/2020

अभी कुछ दिन पहले दिल्ली से एक खबर आयी की स्कूल जाने वाले बच्चे इंस्टाग्राम पर Bois Locker Room नामक एक ग्रुप में कैसे एक बच्ची के गैंगरेप की योजना बना रहे हैं। अभी जब देश के हम जैसे साधारण लोग शायद इस खबर को हज़म भी नहीं कर पाए थे कि कैसे इतने छोटे बच्चे ऐसी सोच रखते हैं कि तभी पता चला कि इन लड़कों के विरुद्ध आवाज़ उठाने वाली लड़की स्वयं इंस्टाग्राम के एक ग्रुप Girl's Locker Room में मेंबर है, जहाँ लड़कियों के शक्ल, सूरत और शरीर का भद्दा मज़ाक लड़कियां ही बना रही है।

हम हो सकता है कह दें कि अरे साउथ दिल्ली वाले बिगड़े रहीस है उनकी क्या बात करें, हम कह दें कि ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए।

किन्तु उससे बड़ी बात जो शायद हम अबतक नहीं सोच रहे कि कितना ज़रूरी है अपने बच्चों, अपने छोटे भाई-बहनों के मोबाइल पर नज़र रखना। स्मार्ट फोन कई चीज़ों के लिए रास्ता खोल देता है और ये नितांत आवश्यक है कि हम पैनी नज़र रखें कि मोबाइल में हमारे बच्चे क्या क्या करते हैं।

नज़र यूट्यूब पर देखे जाने वाले वीडियो और विभिन्न उपलब्ध वेब सीरीज पर भी रखना है जो बहुत ही आसानी से बच्चों के थाली में गंदगी परोस रहे हैं। आवश्यकता है कि सरकार भी इस ओर ध्यान दे कि यूट्यूब एवं वेब सीरीज पर दिखाए जाने वाले विषय वास्तु पर ध्यान रखे। आप सिर्फ पोर्न साइट बैन करके अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे यह नहीं कह सकते।

अगर आपको हमारा पोस्ट थोड़ा भी सही लगे तो एक बार आज आत्म मंथन करें कि आखिरी बार आपने अपने बच्चे या फिर अपने छोटे भाई-बहन का मोबाइल कब देखा था।

बड़ी ख़बर उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले ए॰एस॰आई॰ को किया गया गिरफ़्तार
05/05/2020

बड़ी ख़बर
उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले ए॰एस॰आई॰ को किया गया गिरफ़्तार

एक बड़ी ख़बर
04/05/2020

एक बड़ी ख़बर

सरकार की लापरवाही इतने दिन से राँची ज़िला की जनता को हीं भुगतना पड़ रहा है, और शायद आगे भी भुगतना पडे
04/05/2020

सरकार की लापरवाही इतने दिन से राँची ज़िला की जनता को हीं भुगतना पड़ रहा है, और शायद आगे भी भुगतना पडे

विधायक जी गरम हैं
04/05/2020

विधायक जी गरम हैं

गृह मंत्रालय ने जारी की नई सूचना !
04/05/2020

गृह मंत्रालय ने जारी की नई सूचना !

झारखंड।।ऊही फ़ेस्बुक स्क्रोल कर रहा था तो एक बंधु के माध्यम से नज़र पड़ी ! यह भी आपसभी निर्णय ले की क्या विकाश इसे हींकह...
02/05/2020

झारखंड।।
ऊही फ़ेस्बुक स्क्रोल कर रहा था तो एक बंधु के माध्यम से नज़र पड़ी !
यह भी आपसभी निर्णय ले की क्या विकाश इसे हींकहते हैं??

जानिए कुछ ज़रूरी बातें
02/05/2020

जानिए कुछ ज़रूरी बातें

 #रांची: सैनिक मार्केट के सामने स्कूटी सवार जैप जवान सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गया। घटनास्थल पर डेली मार्केट...
01/05/2020

#रांची: सैनिक मार्केट के सामने स्कूटी सवार जैप जवान सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गया। घटनास्थल पर डेली मार्केट थाना प्रभारी पहुंचकर रिम्स भेज दिया है। घायल जवान की मौत की सूचना।

यह राँची की ही हैं।।झारखंड - रांची कि रहने वाली रिचा भारती ने कुछ माह पहले एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया था जिसके लेकर वहां ...
01/05/2020

यह राँची की ही हैं।।
झारखंड - रांची कि रहने वाली रिचा भारती ने कुछ माह पहले एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया था जिसके लेकर वहां के मुसलमानों ने हंगामा किया और रिचा भारती पर Fir दर्ज करवाई गई .... बाद में जज ने सुनवाई के दौरान यह कह कर जमानत दी कि रिचा भारती कुरान बांटे ..... लेकिन रिचा भारती ने कुरान वाले फैसले का विरोध किया बाद में ऊपरी अदालत ने कुरान बांटने वाले फैसले को हटा दिया .... लेकिन इतने विवाद के बाद रिचा भारती इस्लामिक कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई और उन्हें जान से मारने कि , रेप करने कि धमकियां मिलने लगी .....दुसरी तरफ रिचा भारती को जमानत दिलाने वकिल कि भी हत्या कर दी गई .....आप समझ सकते है इस घटना के बाद रिचा कि क्या हालत होगी फिर भी इस लड़की ने हिम्मत से काम लिया ....समय के साथ साथ झारखंड चुनाव भी आया और सरकार बदल गई अब फिर से रिचा भारती को परेशान किया जा रहा है ...आंप इंडिया रिपोर्ट कि माने तो कुछ दिन पहले वगैर किसी नोटिस के पुलिस वाले आए और परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल जांच के नाम पर ले गए ....जब रिचा भारती के पिता ने पूछा शिकायत किसने कि तो पुलिस वाले कुछ बता नहीं पाए ...... रिचा भारती का पुरा परिवार परेशान है .... उन्हें समझ नहीं आ रहा वह क्या करें और कहां शिकायत करें......
सच कहूं तो ऐसी खबरों को सुनने के बाद एक ही सवाल मन में उठता है हिंदू होना गुनाह है क्या....????

नहीं रहे इरफ़ान खान।  भगवान् उनकी आत्मा को शांति दे।  बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है।  वे म...
29/04/2020

नहीं रहे इरफ़ान खान। भगवान् उनकी आत्मा को शांति दे।

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. उनकी हालत काफी गंभीर थी।

Address

Ranchi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Vartapatram News Group posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other Newspapers in Ranchi

Show All

You may also like