Jharkhand news 24

Jharkhand news 24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jharkhand news 24, News & Media Website, Ranchi.

11/03/2022

रानीश्वर
6 महीने बीत जाने के बाद पुलिस नहीं ढूंढ पाई विद्यालय से चोरी की गई समान
प्रखंड के निझुरी गांव के प्राथमिक विद्यालय से 6 महीने पहले रसोई घर से अज्ञात चोरों ने खाना बनाने वाले सारे सामान चोरी कर लिया था इसकी लिखित शिकायत रानीश्वर थाना मैं दिया गया था पर अभी तक उसकी कोई कार्रवाई या चोर तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पाया। आपको बता दें कि विगत 1 महीने पूर्व रानीश्वर प्रखंड के विभिन्न गांव में अज्ञात चोरों ने मंदिर घर दुकान आदि जगहों पर चोरी का अंजाम दिया था परंतु रानीश्वर पुलिस के हाथों अभी तक एक भी चोर पकड़ा नहीं गया जिससे यह पता लगे कि चोर कौन है और क्यों चोरी कर रहा है। प्राथमिक विद्यालय निझुरी प्रधानाध्यापक का कहना है कि रसोई घर से खाना बनाने वाले सारे सामान चोरी हो जाने के कारण विद्यालय में बच्चों को सूखा खाना देने में भी बस है। सुखा खाना जैसे बिस्कुट ,पाव रोटी ,चनाचूर, मुरी आदि दिया जाता है जिससे बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रही है।
अब देखने वाली बात यह है कि कब रानीश्वर पुलिस के हाथों चोर पकड़ा जाता है।

07/03/2022
|| दुखद || ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर रहे शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 52 साल की उम्र म...
04/03/2022

|| दुखद ||

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर रहे शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। शेन वॉर्न की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, वह थाईलैंड में थे और वही उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

NANHE BACHPAN PLAY SCHOOL NEAR GANESH NURSING HOME LOWER CHUTIA RANCHI. .. ADDMISSION OPEN ADDMISSION FEE FREE .CONTACT ...
03/03/2022

NANHE BACHPAN PLAY SCHOOL NEAR GANESH NURSING HOME LOWER CHUTIA RANCHI. .. ADDMISSION OPEN ADDMISSION FEE FREE .CONTACT 8789653439.... 9835902311

*Breaking: मोरहाबादी मैदान में पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव*रांची: रांची के मोरहाबादी मैदान में फुटबॉल स्टेडियम के पा...
02/03/2022

*Breaking: मोरहाबादी मैदान में पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव*

रांची: रांची के मोरहाबादी मैदान में फुटबॉल स्टेडियम के पास बुधवार की शाम में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मोरहाबादी फुटपाथ दुकानदार संघ के अनुसार युवक भी दुकानदार था. उसने उसी स्थान पर पेड़ पर लटककर अपनी जान दे दी जिस स्थान को रांची नगर निगम ने दुकानें शिफ्ट करने के लिए दिया था. उसी स्थान पर भूमि पूजन भी हुआ था. बताया जा रहा है आत्महत्या करने वाले दुकानदार का नाम श्याम देव है. वह मान्या पैलेस के पास उसका जूस का दुकान चलाता था. उसी दुकान से उसका घर चलता था. दुकान बंद होने के कारण बहुत परेशान था. हालांकि, मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

एक माह से अधिक समय से नहीं लग रही दुकानें

27 जनवरी को मोरहाबादी में गैंगवार की घटना के बाद 28 जनवरी की शाम 6:00 बजे के बाद जिला प्रशासन के द्वारा मोरहाबादी में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. वहीं, रांची नगर निगम ने मोरहाबादी में फुटपाथ में दुकान लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों को तुरंत ठेला खोमचा गुमटी हटाने का आदेश दे दिया गया था जिस कारण करीब 300 दुकानदार अपनी रोजी-रोटी से महरूम हो गए.

हाईकोर्ट की शरण में गए हैं दुकानदार

दुकानें बंद कराने को लेकर दुकानदार संघ के बैनर तले दुकानदारों ने प्रदर्शन किया. फलस्वरूप रांची नगर निगम ने दो बार इनका धरना खत्म कराया. इन्हें जगह भी आवंटित किया. जेसीबी लगाकर साफ सफाई भी की गई. इसके बाद नगर निगम जगह देने की बात से मुकर गया है. यही कारण है कि दुकानदारों को हाईकोर्ट की शरण में जाना पड़ा है. दुकान नहीं लगाने देने की अनुमति को लेकर फुटपाथ दुकानदारों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की. 202 दुकानदारों ने संयुक्त रूप से डीसी और नगर आयुक्त के ऊपर वाद दाखिल किया है.

01/03/2022

प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया से महाशिवरात्रि पर लाइव

चाय चम्पा स्वयं सहायता समूह कांजीहाड़ा के सदस्याओं एवं ग्रामीण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को चार घंटा बनाया बंधक ।एक साथ ती...
28/02/2022

चाय चम्पा स्वयं सहायता समूह कांजीहाड़ा के सदस्याओं एवं ग्रामीण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को चार घंटा बनाया बंधक ।एक साथ तीन क़िस्त का अनाज बितरण के शर्त पर सामाजिक कार्यकर्ता के मध्यस्थता में एम ओ को छोड़ा ।। रानीश्वर , प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिपिन किशोर कुण्डलना ने सोमबार बिलकंदी पंचायत के कांजीहाड़ा गांव पंहुचा था ।चाय चम्पा स्वयं सहायता समूह के पीडीएस दुकान का एमओ ने अनाज बितरण करने की प्रयास करने पर कार्डधारी लाभुकों ने एमओ को बंधक बना लिया था ।दिन के ग्यारह बजे से अपराह्न चार बजे तक ग्रामीण एमओ को घेर कर रखा था ।ग्रामीण एमओ के ब्याबहार से नाराज होकर घेर कर समूह के अध्यक्ष प्रमिला टुडू के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया हैं । स्थिति बिकट होता देख एमओ एवं टोंगरा के थाना प्रभारी ने सामाजिक कार्यकर्ता रुद्रनाथ गोराई से मदद का अनुरोध किया था ।रुद्र के पहल पर लाभुकों को तीन क़िस्त का अनाज एक साथ बितरण करने का आश्वासन देने पर एमओ को छोड़ दिया हैं ।ग्रामीणों के अनुसार 10 मार्च को निकटतम दुकान के डीलर के माध्यम से एक साथ तीन क़िस्त का अनाज बितरण होगी ।यहां बताते चले एमओ ने इसी रुद्र के नाम पर पीडीएस दुकान में अध्यक्ष के साथ रंगदारी करने की लिखित शिकायत स्थानीय थाना में किया था ।आज की घटना से एमओ के द्बारा रुद्र पर लगाया गया आरोप निराधार साबित हुई हैं ।

24/02/2022

🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
‼️‼️**सूचनार्थ**‼️‼️
दिनांक *25/02/2022* दिन * शुक्रवार* समय 10:30बजे से * दा हरिजोन के प्रांगण में नियर राजकीय मध्य विद्यालय पावर हाउस चुटिया रांची **15 से 18 वर्ष **के बच्चों के लिए *वैक्सीन कैम्प * लगाया जा रहा है जिनको भी वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज लगवाना हो वह अपना **आधार कार्ड **ला कर टिका लगवा सकते है ।
धन्यवाद 🙏🏻
*सेवा ही संगठन है ..!!!*
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅

श्री राम मंदिर शिव बारात समिति की बैठक:*श्री मुनचुन राय को पुनः अध्यक्ष एवं पद्मश्री मुकुंद नायक को मुख्य संरक्षक चुना ग...
23/02/2022

श्री राम मंदिर शिव बारात समिति की बैठक:
*श्री मुनचुन राय को पुनः अध्यक्ष एवं पद्मश्री मुकुंद नायक को मुख्य संरक्षक चुना गया*
आज प्राचीन श्री राम मंदिर शिव बारात समिति की बैठक श्री राम मंदिर प्रांगण ,चुटिया में संपन्न हुई,जिसमें इस वर्ष कोरोना के मद्देनज़र गाइडलाइंस का पालन करते हुए 01 मार्च को शिव -बारात निकालने का निर्णय लिया गया।वर्ष 2022 हेतु कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।बारात RPF शिव मंदिर से हनुमान शिव मंदिर कतारीबाग़ान ,चुटिया जाएगी,जहाँ वधु पक्ष द्वारा बरातियों का स्वागत किया जाएगा एवं मंदिर परिसर में रात्रि में शिव पार्वती का विवाह संपन्न होगा।
बैठक में सर्वसम्मति से प्राचीन श्री राम मंदिर शिव बारात समिति का गठन किया गया:

मुख्य संरक्षक: पद्म श्री मुकुंद नायक, श्री गोपाल नायक, श्री सी पी सिंह जी , श्री संजय सेठ जी,
संरक्षक: श्री मनपूरन नायक, श्री छत्रधारी महतो, श्री गोकुल दास जी (पुजारी), श्री कृष्णा साहू, श्री उमेश केशरी,
संयोजक: श्री रामलखन महतो, श्री सुरेश साहू, श्री विनय अग्रवाल, श्री मदन सिंह, विजय सिंह, श्री बाबूलाल ठाकुर, श्री कैलाश केशरी, श्री एडवर्ड सोरेन, श्री रमेश कुमार
सह-संयोजक: श्री जनार्दन साह, श्री राधेश्याम केशरी, श्री सुजीत शर्मा जी, श्री विक्की सिंह, श्री गूंजा तिकीं, श्री दिलीप साहू, श्री मुन्ना सिंह , श्री रूपेश केशरी, कृष्ण चन्द्र (के सी)
अध्यक्ष: श्री मुनचुन राय
वरीय उपाध्यक्ष: श्री रवि सिंह, श्री राजकुमार महतो, श्री मैनु नायक
उपाध्यक्ष: श्री कौशल चौधरी , श्री प्रमोद गोप, श्री उदय पासवान, श्री धंजु नायक, श्री सतीश पांडेय, श्री चंदन नायक, श्री काया नायक, श्री मनोज गोप, श्री उदय केशरी, श्री मनोज पासवान, श्री पप्पू विवेक ठाकुर, बद्री विशाल
महासचिव: श्री वीरू साहू, श्री गुजा तिर्की
सचिव: श्री ललन चौधरी, श्री रानु चौबे, श्री शंकर महतो, श्री भोला केशरी, श्री प्रमोद राय, श्री संजय महतो, श्री अनिल सिंह, श्री रवि गोप , श्री किशोर नायक, सुरज रजक
सह-सचिव: अरविंद सिंह , श्री अजित केशरी, श्री अनूप सोनी, श्री मिथिलेश गोप, श्री राजेंद्र केशरी, श्री मुन्ना ठाकुर, श्री सुनील सहाय , श्री भवानी वर्णवाल, श्री राजीव सिंह, श्री रतनलाल, प्रतीक चौधरी, रंजन शर्मा, मयंक शर्मा, बनवारी यादव , रोहित नायक (गोल्डी)
मीडिया प्रभारी: श्री राहुल शर्मा अमन श्रीवास्तव
प्रवक्ता :प्रेम सिंह
वधु -पक्ष: श्री विकी शर्मा, श्री गोपाल प्रसाद, श्री सुमित कुमार, श्री रंजीत , श्री बबलू पांडेय, श्री आकाश कुमार, श्री नितेश सिंह, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री रोहित सिंह, श्री गौतम देब, श्री पप्पू वर्मा, संजय वर्मा * महिलायें भी बारात में होंगी शामिल.*
बारात में महिलायें भी नाचते गाते भोले बाबा की बारात में शामिल होंगी, श्रीमती अनीता वर्मा, श्रीमती रेणु सिंह, श्रीमती पिंकी सिंह, श्रीमती देवंती देवी, श्रीमती मंजू चौधरी,श्रीमती रेखा केशरी ,श्रीमती ललिता महतो, श्रीमती ललिता ओझा, श्रीमती रेखा महतो , श्रीमती ममता देवी, श्रीमती दिव्या साहू , करेंगी।
निवेदक: प्राचीन श्री राम मन्दिर शिव बारात समिति

आज दिनांक 21फरवरी 2022को मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानीश्वर मे प्राचार्य डॉ अब्दुल रईस खान की अध्यक्षता मे अंतराष्ट्...
21/02/2022

आज दिनांक 21फरवरी 2022को मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानीश्वर मे प्राचार्य डॉ अब्दुल रईस खान की अध्यक्षता मे अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री निताई पद लायक सेवानिवृत शिक्षक,प्राचार्य सहित दीप प्रज्वलित किया गया, स्वागत गीत काजल भट्टाचार्य ने किया इस अवसर पर हिंदी बिभाग की प्राध्यायापिका डॉ ममता झा ने अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर अपनी बिचार प्रस्तुत की उन्होंने इस वर्ष की थीम -तकनीकी शिक्षा मे बहुभासी प्रयोग एक चुनौती एवं संभावना पर अपनी बिचार प्रस्तुत किया, उन्होंने कहा की हमे अपनी भाषा का सम्मान करना चाहिए, बंग्ला बिभाग के प्राध्यापक प्रोफेसर काजल मंडल ने महाभारत के कुछ अंश कर्ण एवं कृष्ण के बातचीत के कुछ अंश नाटक रूप मे दिखाया, मुख्य अतिथि निताई पद लायक ने अपने वक्तो मे कहा अपनी मातृभाषा को समृद्ध करें उन्होंने महाविद्यालय के कार्यक्रम पर खुशी जाहिर की, इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अब्दुल रईस खान ने कहा किसी भी संतान का पहला स्कूल माँ की गोद होता है माँ की गोद मे जो शिशु ज्ञान प्राप्त करता वही से उसका संस्कार और मातृभाषा विकसित शुरू हो जाती, उन्होने मातृभाषा की बिस्तृत रूप से व्याख्या की कहा जाता है की किसी जाति को पीछे धकेलना है उसकी भाषा बर्बाद कर दो अर्थात मातृभाषा इंसान की शक्ति, सभ्यता हैमंच संचालन प्रोफेसर आशीष मंडल तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर काजल मंडल ने किया इस अवसर पर nss इकाई 3स्वयंसेविका देविका हाज़रा ने नृत्य प्रस्तुत किया तथा एन सी सी केडेट्स ज्योर्तिमय दास, शिखा यादव, सोमा साहा, चापा मंडल, मोमिता ढ़िबर इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी, nss volenteer, एन सी सी केडेट्स, सभी छात्र छात्राएं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें प्रोफेसर (हुमायूँ कबीर, तलत नूर, अफ़रोज़ अहमद खान, विजय राणा)इकाई 1कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर गजेंद्र कुमार सिंह, इकाई 3कार्यक्रम पदाधिकारी सह दुमका नोडल पदाधिकारी डॉ रूपम कुमारी, एन सी सी लेफ्टिनेंट डॉ रीना कुमारी, डॉ अवर्णा रॉय, डॉ प्रशांत पातर, डॉ ममता झा, अनूप, काजल भट्टाचार्य, मोहम्मद मोफिज़ खान,इसकी जानकारी कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ रूपम कुमारी ने दी
डॉ रूपम कुमारी
मीडिया प्रभारी
मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानीश्वर

21/02/2022

रानीश्वर
वरिष्ठ पत्रकार श्री गौतम चटर्जी के साथ हमारी एक साक्षात्कार। आज विश्व मातृभाषा दिवस के शुभ अवसर पर गौतम चाचा जी से हमारी एक साक्षात्कार लिया गया इसमें उन्होंने बताया कि कैसे झारखंड में मातृभाषा को प्राथमिकता दिया जाए इसके लिए क्या क्या सरकार की नीति है इस संबंध में बताएं

एन आई सी की प्रोफ़ाइल में मातृभाषा बांग्ला को शामिल कराने के लिये प्रशासन एवं राज्य सरकार से रैली निकाल कर समिति ने किया ...
20/02/2022

एन आई सी की प्रोफ़ाइल में मातृभाषा बांग्ला को शामिल कराने के लिये प्रशासन एवं राज्य सरकार से रैली निकाल कर समिति ने किया मांग । फोटो ,रानीश्वर : अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को लेकर बांग्ला भाषा व संस्कृति रक्षा समिति की ओर से रविबार के अपराह्न में जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कर एन आई सी की प्रोफाईल में मातृभाषा बांग्ला को शामिल कराने की मांग किया हैं ।एन आई सी की प्रोफाईल में जिले का भाषा हिंदी एवं संथाली दर्शया हैं ।संथाल परगना प्रमंडल छेत्र का सभी छह जिला का संख्या बहुल आवादी का भाषा बांग्ला हैं ।साथ ही यहां बिभिन्न मौजा के जमीन का नक्शा पर्ची बांग्ला में हैं ।इतना ही नहीं राज्य सरकार प्रमंडल के सभी छह जिला में बांग्ला को छेत्रिय भाषा की स्वीकृति दिया हैं । इस परिस्थिति में एन आई सी की रिपोर्ट में मातृभाषा बांग्ला को शामिल करने की रैली निकाल कर मांग किया हैं । समिति के प्रदेश सचिव गौतम चटर्जी , संयुक्त सचिव श्याम राय ,मधुपुर कालेज के सेवानिवृत्त अध्यापक आशीष कुमार सिन्हा के अगुआई में निकला रैली में रुद्रनाथ गोराई, जयदेब गोराई, अजय कुमार सिंह ,धूर्जटी माहान्त ,अनिमेष मंडल ,कानाई पाल ,के साथ स्वामी प्रणबा नंद बिद्या मंदिर के छात्र एवं शिक्षक मौजूद थे ।

रानीश्वरगांव गांव घर-घर घूम कर काउंसलिंग। CINIसंस्था के अर्चिता पाल, बहुत अच्छी कर रहे हैं काम , आज रानीश्वर के लखनपुर ,...
20/02/2022

रानीश्वर
गांव गांव घर-घर घूम कर काउंसलिंग। CINIसंस्था के अर्चिता पाल, बहुत अच्छी कर रहे हैं काम , आज रानीश्वर के लखनपुर ,राणा बांध, बगादर, कोविड-19 पॉजिटिव या नेगेटिव सभी सभी घर घर जाकर पी एच क्यू 4 के तहत स्क्रीनिंग करते हैं स्क्रीनिंग के तहत अगर कोई MIld,Modertate,or,sever निकलता है तो 08102211213 पर काउंसलिंग किया जाता है सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक काउंसलिंग किया जाता है अगर मॉडरेट और सवार निकलते हैं तो उन्हें दुमका सदर हॉस्पिटल मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया जाता है।

19/02/2022

69 साल में चला गाना गाने के बुखार। रानीश्वर प्रखंड के रानी ग्राम गांव का 69 साल के बुजुर्ग को गाना गाने का बुखार। आनंद प्रसाद चौधरी नामक इस इस व्यक्ति ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि बचपन से ही गाने का शौक था गरीबी के कारण वो अपनी प्रतिभा को छुपाते हुए अपने परिवार को संभाला और अपने पुजवा को छुपा ले ताकि वह अपने परिवार का पेट भर सके आए दिन फेसबुक इंस्टाग्राम स्टार मेकर में अपना पहचान बना रहे है।

19/02/2022

रानीश्वर
शुभेंदु भट्टाचार्य
प्रखंड के सुखजोरा पंचायत के सुखजोड़ा गांव में सड़क है जर्जर लोगों का आने जाने में हो रही है बहुत सी दिक्कत जबकि इसकी गांव का ग्राम प्रधान वरुण कुमार सिंह , जो बीजेपी के एक नेता हैं और उनका परिचय बड़े-बड़े नेता अफसर से है फिर भी उन्हीं के घर के पास से शुरू होता है सड़क में कचरा और गंदगी। जबकि सड़क पीसीसी ढालाय के ऊपर है फिर भी इतने की इतनी गंदगी कहां से आती है और क्यों आती है इसका देखरेख कोई नहीं करता ग्रामीणों को कचरा और गंदगी के ऊपर चलकर आना जाना करना पड़ता है इससे यह सबक मिलता है कि गांव में जितने भी बड़े लोग नेता या अफसर हो फिर भी अपने ही गांव के सड़क , चापाकल, जैसी को ठीक करने की इच्छा नहीं होती है, लगभग 4 से 5 साल पहले इस वरिष्ठ नेता का बहुत दबदबा था यह अब भी है पर अपने ही घर से निकलने वाली गंदे की सड़क में निपटाने पर मजबूर है । दरसल इस सड़क पर गंदी पानी घर से निकलने वाले गंदे पानी से और चापाकल से निकलने वाली गंदे पानी से हो रही है। इस गंदे पानी को निपटाने के लिए कुछ भी उचित व्यवस्था नहीं हो पाई है।क्या ऐसा भी नहीं कर सकते हैं सड़क में कचरा ना हो इसके लिए नालि या चापाकल के सामने तो फिर सोखफिट की व्यवस्था हो,

17/02/2022

Live.कई विधायक ,सांसद और सैकड़ों कार्यकर्ता राँची के सड़कों पर मशाल लेकर निकले ???आखिर क्यों निकला मशाल जुलूस ???

16/02/2022

रानीश्बर
धुमधाम से हो रहा कृष्णसारथी मन्दिर का प्राण प्रतिष्टा का कार्य,
आज सुबह एक मुस्लीम धर्म के व्यक्ति ने प्रखण्ड मे इतगहास रच दिया ,इस व्यक्ति का नाम सेख नौशाद है ,उनहोने 42 लाख का खचॅ कर ,सालो के महेनत से वनवा रहे है।नौशाद जी ने ना किसे से चॉदा लीए ना किसी सरकारी फान्ड लिया ,वह आपनी महनत से कामाया पैसे से बना रहै है,दरसल इस महान व्यक्ति ने आज से करीब 25 बर्ष पहले एक हिन्दु जाति के सादीपुर गांव के वौशाखी चट्टाचीॅ से प्रेम विवाह किया था। उस समय इनकी प्रेम काहनी बहुत चचॉ मे था ।आज वेलेंटाईन डे की हि दिन मन्दिर का प्राण प्रतिष्टा करवा रहे रहा है मन्दिर के प्राण प्रतिष्टा का कार्य,सुबह से भक्तो की भीड़ देखी जा रही है। कोलकाता से महीला ढाकी को बुलाया गया,108 कुवंरी लड़कीयो ने मयूराक्षी नदी के महीशबाथान घाट से पानी लाकर जलाअभिषेक करगें,उसके बाद 51 पुजारी के द्वारा बैधिक मन्त्र के साथ पुजा करेगें।रात मे लीला बांगला कृतन भी किया जाऐगा ,

15/02/2022

दिलदहलाने वाली घटना:

झारखण्ड के रामगढ़ में हुई भीषण सड़क दुर्घटना की सीसीटीवी वीडियो फुटेज सामने आई है।
बता दें इस भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जानें गई है।कई घायल हैं

|| ॐ शांति || स्वर कोकिला लता मंगेशकर नहीं रहीं .... मुबारकें तुम्हें के तुम,किसी के नूर हो गए,किसी के इतने पास हो,के सब...
06/02/2022

|| ॐ शांति ||

स्वर कोकिला लता मंगेशकर नहीं रहीं ....

मुबारकें तुम्हें के तुम,
किसी के नूर हो गए,
किसी के इतने पास हो,
के सबसे दूर हो गए,

अजीब दास्ताँ है ये
कहाँ शुरू कहाँ ख़त्म

news24

31/01/2022

राँची।नामकुम जोरार के रहने वाला गुड्डू का शव आज बनस तालाब चुटिया से बरामद कर लिया है।गुड्डू 26 जनवरी से लापता था।बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर गांव निवासी सच्चिदानंद प्रसाद उर्फ गुड्डू के तालाब में डूबने की सूचना तालाब के पास रहने वाले लोगों ने दी थी।तालाब में डूबे हाेने की सूचना के बाद रविवार को एनडीआरएफ की टीम तीन घंटे तक परेशान रही।टीम करीब दो बजे तालाब पहुंची और शाम पांच बजे तक युवक को ढूंढती रही,लेकिन सफलता नहीं मिली थी।एनडीआरएफ़ टीम द्वारा रविवार को तालाब में काफी खोजबीन की गई।आज सोमवार की सुबह तालाब में गुड्डू का शव तैरता स्थानीय लोगों ने देखा।उसके बाद सूचना चुटिया थाना पुलिस को दी।चुटिया थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के रिम्स भेज दिया है।

बता दें सच्चिदानंद के तालाब डूबने की बात परिजनों ने कही थी।वहीं पुलिस के सहयोग नहीं करने और एनडीआरएफ को नहीं बुलाने की बात कह शनिवार को बहू बाजार के पास सड़क जाम कर दिया था। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन लौटे थे। रविवार काे एनडीआरएफ की ओर से तमाम प्रयास के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला था। लापता युवक के परिजन और बीमार पिता वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा तालाब के सीढ़ी पर बैठ इंतजार कर रहे थे़।बताया गया कि युवक 26 जनवरी से लापता है़ इसे लेकर 27 जनवरी को चुटिया थाना में सनहा दर्ज कराया गया था।लापता युवक अपने जीजा के घर जोरार नामकुम में रहते थे।

25/12/2021

प्रधानमंत्री राष्ट्र संबोधित करते हुए

15/11/2021

मध्य प्रदेश के भोपाल से लाइव

15/11/2021

भगवान बिरसा मुंडा स्मारक एवं स्वतंत्र सेनानी संग्रहालय उद्घाटन पीएम मोदी से उद्घाटन

अस्त होते सूर्य देव की आराधना और अर्घ के साथ छठ महापर्व की शाम की पूजा सम्पन्न हुई । कुछ लोगों ने घर के छत पर ही घाट का ...
10/11/2021

अस्त होते सूर्य देव की आराधना और अर्घ के साथ छठ महापर्व की शाम की पूजा सम्पन्न हुई । कुछ लोगों ने घर के छत पर ही घाट का निर्माण कर छठ महापर्व का अनुष्ठान पूरा किया।

Pic by Ankit Srivastava

10/11/2021

श्री श्री पावर हाउस छठ पूजा समिति से लाइव छठ पूजा

आस्था का पर्व महाछठ के अवसर पर महाप्रसाद बनाते हुए छठव्रती
10/11/2021

आस्था का पर्व महाछठ के अवसर पर महाप्रसाद बनाते हुए छठव्रती

151 छठव्रतियों को संपूर्ण छठ पूजन सामग्री का वितरणराँची ज़िला दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनस तालाब परिसर में चुटिया के 151...
08/11/2021

151 छठव्रतियों को संपूर्ण छठ पूजन सामग्री का वितरण

राँची ज़िला दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनस तालाब परिसर में चुटिया के 151 छठ व्रतियों को छठ पूजा हेतु संपूर्ण पूजन सामग्री का सहयोग एवं सेवा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुनचुन राय ने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था का महापर्व है ,साथ ही यह पर्व सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने का भी कार्य करता है ।छठी माई कोरोना से हमारे देश एवं प्रदेश की रक्षा कर सुख ,समृद्धि प्रदान करें।
विदित हो कि समिति द्वारा लगातार पिछले 9 (नौ) वर्षों से छठव्रतियों को यह सेवा एवं सहयोग दिया जा रहा है।छठ व्रतियों को सूप ,साड़ी,नारियल,डाम्बा ,सिंदूर,केतारी,मूली,अगरबत्ती,सेब ,आलता एवं दूध हेतु 25-25 रुपया छठ व्रतियों को दिया गया।चुटिया के नायक टोली,अम्बेडकर नगर,रेलवे कोलोनी,हटिया तालाब,मुकचूँद टोली,भट्टी टोला आदि क्षेत्रों की छठव्रतियों को सामग्री का वितरण किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुनचुन राय,मनपूरन नायक ,सुजित शर्मा,जनार्दन साहू,छत्रधारी महतो,अनिता वर्मा,धनजु नायक,किशोर नायक,कौशल चौधरी,विक्की सिंह,राहुल शर्मा,रानु सिंह,राकेश सिंह,चंदन नायक,रंजन शर्मा,रूपेश केशरी,प्रमोद राय,ललिता ओझा,ललिता महतो,पिंकी सिंह,दिव्या साहू,ममता देवी,पूजा सिंह,शोभा पांडे,रवि सिंह,अनिल कुमार,भवानी वर्णवाल,रणजीत राम,तपन महतो आदि
मुख्य रूप से शामिल थे।

छठ महापर्व  आज से शुरू हुआ पहल दिन नहाए खाए करते हुए छठव्रती
08/11/2021

छठ महापर्व आज से शुरू हुआ पहल दिन नहाए खाए करते हुए छठव्रती

प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया में नवरात्र में के अवसर पर माता कुष्मांडा का पूजन हुआ एवं रामायण पाठ  में 21 कुंवारी कन्या...
10/10/2021

प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया में नवरात्र में के अवसर पर माता कुष्मांडा का पूजन हुआ एवं रामायण पाठ में 21 कुंवारी कन्या द्वारा पाठ हो रहा है ब्यास सत्यनारायण स्वामी आज करा रहे हैं आज पाठ करने वाली कन्याओं को रांची के विधायक श्री सी पी सिंह फल वितरण किए संध्या 7:30 बजे महाआरती हुई कल प्रातः पंचमी एवं सस्ती तिथि की पूजा होगी

08/10/2021

रांची श्रीराम मंदिर नवरात्रा के अवसर पर रामायण पाठ दूसरा दिन से लाइव

07/10/2021

दर्दनाक हादसा : सीसीटीवी में कैद हुई घटना
तीन लोग गंभीर रूप से घायल

धनबाद बैंक मोड़ स्थित उर्मिला टावर के बाहर हाईटेंशन तार टूट कर गिरा, तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी। बिजली विभाग की लापरवाही...
संभल कर रहें…जहाँ भी खड़े हों, देख लें, ऊपर बिजली का कोई तार तो नहीं… आपके साथ भी ऐसा हादसा हो सकता है देखिये, गोलगप्पा खा रहे लोग कैसे आ गये बिजली तार की चपेट में…
बिजली विभाग लापरवाह है। आपकी जान जा सकती है।

Address

Ranchi

Telephone

8235222138

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand news 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Ranchi

Show All