राजधानी राँची में मौसम ने बदली करवट,झमाझम बारिश शुरु।
संसद में घुसने के आरोपी की सांसदों ने जमकर की धुनाई: देखे वीडियो
संसद पर हमले की बरसी के दौरान सुरक्षा में भारी चूक हुई है. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान एख शख्स सदन के भीतर कूद गया. सांसदों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और आरोपी की जमकर धुनाई कर दी।
#वायरल वीडियो
*आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत*
*जिला के सुदूर लापुंग प्रखण्ड में आयोजित शिविर में पहुंचे उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा*
*शिविर में 24 साल सजा काट जेल से बाहर आये व्यक्ति को मिला ऑन द स्पॉट योजना का लाभ*
*लाभुकों के बीच किया गया परिसंपत्ति का वितरण*
*उपायुक्त ने ग्रामीणों को दी कार्यक्रम और योजनाओं की जानकारी*
*योजनाओं के बारे में लोगों को उनकी भाषा में समझाएं अधिकारी - उपायुक्त*
*शिविर में लगे स्टॉल का उपायुक्त ने किया निरीक्षण*
========================
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की आज से शुरुआत हो गयी। पहले दिन उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा जिला के सुदूर लापुंग प्रखण्ड में आयोजित शिविर में पहुंचे। डाड़ी पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचे लोगों को कार्यक्रम और योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री र
चार दिनों तक चलने वाला आस्था का महापर्व छठ पूजा उदयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के साथ आज सम्पन्न हो गया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के प्रवेश द्वार के बाहर भारी भीड़।
राँची का साढ़े तीन साल के बालक प्रखर प्रज्ञान का ये नारा "मोदी जी को जय श्री राम"सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है
राँची।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की रात झारखण्ड की राजधानी राँची पहुँचे थे।राँची में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी।इसी भीड़ में एक नन्हा बालक ने भी पीएम मोदी जी का स्वागत के लिए नारे लगा रहे थे।नन्हा बालक प्रखर प्रज्ञान पांडे उम्र तीन साल चार माह,लाला लाजपत नगर पुंदाग का रहने वाले हैं।अपने माता-पिता के साथ मोदी जी का स्वागत करने पहुँचे थे।इनके द्वारा लगाए गए नारे सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं।देश के कई मंत्री,नेता,पत्रकार समाजसेवी सहित कई लोगों ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट कर शेयर किए हैं।वीडियो लागतार सोशल मीडिया में शेयर हो रहा है।नन्हे बालक प्रखर प्रज्ञान का ये नारा "मोदी जी को ज
आशित प्रकाश जी ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है :
गृह जिला समस्तीपुर के रोसड़ा का यह वीडियो है। सोशल मिडिया के माध्यम से वीडियो प्राप्त हुआ तो सोचा साझा ज़रूर करना चाहिए। ये वीडियो अद्भुत है। एकसाथ कई बच्चे बैठे हैं और फिर भी सभी सुर में हैं। 🙏
जय छठी मईया।☀️☀️ 🙏🙏
#viralvideo
#Jharkhand Asian Women's Hockey Champions ट्रॉफी-2023
भारत बनाम कोरिया के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोरिया को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। पहला गोल सलीमा टेटे और दूसरा गोल वैष्णवी फाल्के ने किया। फाइनल में भारत का मुकाबला कल जापान की टीम से होगा।
भारतीय महिला हॉकी टीम को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं ।
इजराइल से ऑपरेशन अजय के तहत 212 भारतीय नागरिकों को लेकर आ रही पहली उड़ान में यात्रियों द्वारा 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए गए। फ्लाइट आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी।
(वीडियो सोर्स: पैसेंजर)
राँची
सदर थाना क्षेत्र स्थित एचबी रोड में curesta हॉस्पिटल के निकट एक 200cc पल्सर में अचानक लग गई आग, बाइक में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग, जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो अपने दलबल के साथ पहुंचे और आसपास भीड़ लगाए लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से साइड किया। ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे, तत्पश्चात आग पर काबू पाया गया।
सिमडेगा
कांवरिया संघ के तत्वावधान में सावन माह के अंतिम सोमवारी पर शंख नदी तट से भव्य कांवर यात्रा का हुआ आयोजन। कांवर यात्रा में उमड़े हैं हजारों श्रद्धालु। बाबा नगरी की तरह नजर आ रहा है कुरडेग पथ।डीजे की धुन में थिरकते-झूमते हुए बोल बम बोल बम,हर हर महादेव के जयकारों के साथ शिवालय की ओर बढ़ रहे हैं कांवरिये...
#WATCH भारत चंद्रमा पर है: चंद्रयान 3 के लैंडर मॉड्यूल विक्रम के चंद्रमा पर सुरक्षित और सॉफ्ट लैंडिंग के बाद इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ
राँची
जिले के सिल्ली प्रखंड के पिस्का गांव में एक कुएं धंसने से आधा दर्जन से ज्यादा लोग दब गए है।रेस्क्यू कर दो लोगों को निकाला है जिसे अस्पताल भेजा है।राहत और बचाव जारी है।एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है।बताया जा रहा है की कुएं में डूबे एक बैल को निकालने के दौरान हादसा हुआ है।
राँची के मोरहाबादी स्थित सर्किट हाउस में लगी आग,दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू……
राँची
कांटा टोली चौक के पास चलती सीएनजी ऑटो में अचानक आग लग गई।जबतक आग बुझाने के लिए दमकलगाड़ी आई।तबतक ऑटो जलकर राख हो गया।
#viralvideo
पति पत्नी और वो के चक्कर में झारखण्ड सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता नईमुद्दी उर्फ नूरी की कोर्ट परिसर में पिटाई कर दी।
राँची।सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता नईमुद्दीन उर्फ नूरी की पिटाई कर दी। अधिवक्ता नूरी पूर्व काल में 3 शादी कर चुके हैं। 4 अगस्त, 2023 में नूरी ने अपनी तीसरी अधिवक्ता पत्नी पर हाथ चला दिया, हाथ चलाने के कारण एक्स्ट्रा मरैतल अफेयर है। नूरी वर्तमान ने जूनियर अधिवक्ता हिनू निवासी पूजा कुमारी के साथ इश्क लड़ा रहा था। इस बात की खबर जब नूरी की तीसरी पत्नी को हुई तब उसने सिविल कोर्ट के परिसर में नूरी से बात करने की प्रयास की इसी बात पर नूरी ने अपनी तीसरी पत्नी को थापड़ मार दिया। ऐसे में कोर्ट परिसर में मौजूद बाकी अधिवक्ता भड़क गए और सभी ने नईमुद्दीन उर्फ नूरी की पिटाई कर दी।जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।
#viralvideo
राँची
जामताड़ा विधायक इरफ़ान अंसारी की फिर फिसली जुबान, मीडिया के समक्ष कह दिया स्वर्गीय राहुल गाँधी...
#viralvideo