मेरा भारत महान

मेरा भारत महान मेरा भारत महान �

जब ताक़त बंधी हुई हों तोहुनर की कोई क़ीमत नहीं होती ..!!
05/01/2025

जब ताक़त बंधी हुई हों तो

हुनर की कोई क़ीमत नहीं होती ..!!

✍🏻
28/12/2024

✍🏻

28/12/2024

बंद अलमारी पुस्तकों ने आत्महत्या कर ली ........
और सुसाइड नोट में आरोपी का नाम....
"मोबाइल " लिखा

एक राजा की बेटी की शादी होनी थी। बेटी की यह शर्त थी कि जो भी 20 तक की गिनती सुनाएगा, वही राजकुमारी का पति बनेगा। गिनती ऐ...
28/12/2024

एक राजा की बेटी की शादी होनी थी। बेटी की यह शर्त थी कि जो भी 20 तक की गिनती सुनाएगा, वही राजकुमारी का पति बनेगा। गिनती ऐसी होनी चाहिए जिसमें सारा संसार समा जाए। जो यह गिनती नहीं सुना सकेगा, उसे 20 कोड़े खाने पड़ेंगे। यह शर्त केवल राजाओं के लिए ही थी।

अब एक तरफ राजकुमारी का वरण और दूसरी तरफ कोड़े! एक-एक करके राजा-महाराजा आए। राजा ने दावत का आयोजन भी किया। मिठाई और विभिन्न पकवान तैयार किए गए। पहले सभी दावत का आनंद लेते हैं, फिर सभा में राजकुमारी का स्वयंवर शुरू होता है।

एक से बढ़कर एक राजा-महाराजा आते हैं। सभी गिनती सुनाते हैं, जो उन्होंने पढ़ी हुई थी, लेकिन कोई भी ऐसी गिनती नहीं सुना पाया जिससे राजकुमारी संतुष्ट हो सके।

अब जो भी आता, कोड़े खाकर चला जाता। कुछ राजा तो आगे ही नहीं आए। उनका कहना था कि गिनती तो गिनती होती है, राजकुमारी पागल हो गई है। यह केवल हम सबको पिटवा कर मज़े लूट रही है।

यह सब नज़ारा देखकर एक हलवाई हंसने लगा। वह कहता है, "डूब मरो राजाओं, आप सबको 20 तक की गिनती नहीं आती!"

यह सुनकर सभी राजा उसे दंड देने के लिए कहने लगे। राजा ने उससे पूछा, "क्या तुम गिनती जानते हो? यदि जानते हो तो सुनाओ।"

हलवाई कहता है, "हे राजन, यदि मैंने गिनती सुनाई तो क्या राजकुमारी मुझसे शादी करेगी? क्योंकि मैं आपके बराबर नहीं हूँ, और यह स्वयंवर भी केवल राजाओं के लिए है। तो गिनती सुनाने से मुझे क्या फायदा?"

पास खड़ी राजकुमारी बोलती है, "ठीक है, यदि तुम गिनती सुना सको तो मैं तुमसे शादी करूँगी। और यदि नहीं सुना सके तो तुम्हें मृत्युदंड दिया जाएगा।"

सब देख रहे थे कि आज तो हलवाई की मौत तय है। हलवाई को गिनती बोलने के लिए कहा गया।

राजा की आज्ञा लेकर हलवाई ने गिनती शुरू की:

"एक भगवान,
दो पक्ष,
तीन लोक,
चार युग,
पांच पांडव,
छह शास्त्र,
सात वार,
आठ खंड,
नौ ग्रह,
दस दिशा,
ग्यारह रुद्र,
बारह महीने,
तेरह रत्न,
चौदह विद्या,
पन्द्रह तिथि,
सोलह श्राद्ध,
सत्रह वनस्पति,
अठारह पुराण,
उन्नीसवीं तुम और
बीसवां मैं…"

सब लोग हक्के-बक्के रह गए। राजकुमारी हलवाई से शादी कर लेती है! इस गिनती में संसार की सारी वस्तुएं मौजूद हैं। यहाँ शिक्षा से बड़ा तजुर्बा है। 🙏🏻🙏🏻

रितिका एक आदिवासी महिला है जिन्होंने पहली बार महिला लोको पायलट बन ट्रेन चलाई है. रितिका झारखंड की रहने वाली हैं और एक सा...
27/12/2024

रितिका एक आदिवासी महिला है जिन्होंने पहली बार महिला लोको पायलट बन ट्रेन चलाई है. रितिका झारखंड की रहने वाली हैं और एक सामान्य परिवार से आती हैं। रितिका के परिवार में उनके माता-पिता और उनके चार भाई-बहन हैं। रितिका ने अपनी स्कूली शिक्षा रांची से पूरी की। उन्होंने रांची के बीआईटी मेसरा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। रितिका ने साल 2019 में भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के रूप में नौकरी शुरू की। उनकी पहली पोस्टिंग धनबाद डिवीजन के अंतर्गत चंद्रपुरा, बोकारो में हुई। साल 2021 में रितिका का तबादला टाटानगर हो गया। साल 2024 में उन्हें सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर पदोन्नत कर दिया गया।

25/12/2024

- Lines! ❤️👍

19/12/2024

टीचर की विदाई में रोते बिखलते बच्चे

Style na adhu Ash na!🥳💛
18/12/2024

Style na adhu Ash na!🥳💛

𝙏𝙝𝙖𝙣𝙠 𝙔𝙤𝙪 𝘼𝙨𝙝𝙬𝙞𝙣 🫡A name synonymous with mastery, wizardry, brilliance, and innovation 👏👏The ace spinner and  's invalua...
18/12/2024

𝙏𝙝𝙖𝙣𝙠 𝙔𝙤𝙪 𝘼𝙨𝙝𝙬𝙞𝙣 🫡

A name synonymous with mastery, wizardry, brilliance, and innovation 👏👏

The ace spinner and 's invaluable all-rounder announces his retirement from international cricket.

Congratulations on a legendary career, Ashwin Ravi ❤️

*✅ RRB Railway Ministerial & Isolated Categories Short Notice*  *✅Total Post - 1036 🔥*  *✅Apply Online : 07 January  to ...
18/12/2024

*✅ RRB Railway Ministerial & Isolated Categories Short Notice*

*✅Total Post - 1036 🔥*

*✅Apply Online : 07 January to 06 February*

*सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट पर रोक* मामलों की स्थिति पर कोर्ट ने सरकार से मांगी जानकारीहाईकोर्ट के आदेश के बाद सूचना व जनस...
18/12/2024

*सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट पर रोक*
मामलों की स्थिति पर कोर्ट ने सरकार से मांगी जानकारी

हाईकोर्ट के आदेश के बाद सूचना व जनसंपर्क निदेशालय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अदालत ने सीजीएल के सिर्फ परीक्षाफल पर रोक का आदेश दिया है।

जेएसएससी अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि अभी सिर्फ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो रहा है, अंतिम रिजल्ट जारी नहीं हो रहा है। इसपर कोर्ट ने अंतिम आदेश तक परिणाम प्रकाशित नहीं करने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में संबंधित परीक्षा से जुड़ी शिकायतों को लेकर कदाचार मुक्त परीक्षा अधिनियम-2023 के आलोक में की गई का निर्देश दिया है। इस संदर्भ में राज्य सरकार को अगली तिथि में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

18/12/2024
16/12/2024

रांची में CGL छात्रों पर लाठीचार्ज
देवेंद्रनाथ महतो समेत कई छात्र गिरफ्तार!

16/12/2024

झारखंड में खूब जोरों से किसका चर्चा चल रहा है 👇

16/12/2024 आज सुबह-सुबह न्यूज़ खबरें 👇
16/12/2024

16/12/2024 आज सुबह-सुबह न्यूज़ खबरें 👇

यह तस्वीरें झारखंड में खूब वायरल हो रहा है आखिर क्यों ?
15/12/2024

यह तस्वीरें झारखंड में खूब वायरल हो रहा है आखिर क्यों ?

Address

Ranchi
834003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मेरा भारत महान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मेरा भारत महान:

Videos

Share