Ranchi Reports

Ranchi Reports At www.ranchireport.in, we believe a media organization that gives utmost importance to real news an

काम को मिला सम्मान
28/04/2024

काम को मिला सम्मान

अब स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय मयूरहंड के बच्चे गर्मी में पसीना से तर- बतर नहीं होंगेस्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय म...
27/04/2024

अब स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय मयूरहंड के बच्चे गर्मी में पसीना से तर- बतर नहीं होंगे

स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय मयूरहंड मे जेएंडएफ इंडिया इंजीनियरिंग कंपनी के द्वारा एनजीओ नई रोशनी के माध्यम से पूरे स्कूल कैंपस में बिजली की वायरिंग कराई गई है ।

हर क्लास रूम और एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग में लाइट और पंखे की व्यवस्था की गई है ,

इसका उद्घाटन शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित स्कूल कैंपस में प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा और थाना प्रभारी राहुल सिंह ने किया।

अपने जीविकोपार्जन के लिए तो सभी लोग काम करते हैं, कुछ लोग अपने शहर में काम करते हैं तो कुछ लोग दूसरे शहर में जाकर काम करते हैं। लेकिन इस काम के बीच ही अगर अपने लोगों को कुछ मदद मिल जाए इस इस उद्देश्य से चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड के कांदगांव पंचायत के नरचाही गांव के रहने वाले शशांक कुमार सिंह ने अपनी सामाजिक दायित्व को निर्वहन करते हुए मयूरहंड प्रखंड स्थित स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय में जहां वर्षों से बच्चे बिना लाइट और पंखे के पढ़ाई करते थे उनके लिए हर क्लास रूम में पंखा और लाइट की व्यवस्था कराई है। सामाजिक संस्था नई रोशनी के माध्यम से पूरे स्कूल कैंपस का वायरिंग कराया गया है, पुरे कैंपस के क्लास रूम और एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग का इलेक्ट्रिफिकेशन काम पूरा कराया गया है। इसके साथ ही सभी क्लास रूम में पंखा और बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शशांक कुमार सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उनकी कंपनी के जेएंडएफ इंडिया इंजीनियरिंग कंपनी के माध्यम से यह सामाजिक काम पूरा किया गया है । इसका उद्घाटन शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित स्कूल कैंपस में प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा और थाना प्रभारी राहुल सिंह ने किया। इस मौके पर नई रोशनी संस्था के सचिव सुनील कुमार सिंह, अवकाश प्राप्त शिक्षक रामचंद्र प्रसाद सिंह, आदित्य प्रसाद सिंह, मौलेश्वर सिंह, समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह, अनिल सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

खुद में आत्मविश्वास बहुत जरूरी है
इस अवसर पर शशांक कुमार सिंह ने स्कूल के बच्चों को अपने अनुभव के बारे मे बताया, उन्होने बताया कि खुद में आत्मविश्वास रखना बहुत जरूरी है। आप ग्रामीण क्षेत्र से पढ़ते हो या शहर के स्कूल से पढ़ाई करते हैं अगर आप में सेल्फ कॉन्फिडेंस बहुत जरेरी है। अभी जो पढ़ाई कर रहे हैं यह शुरुआत की पढ़ाई है, आगे करियर में जाने के लिए स्किल्ड और टेक्निकल होना जरूरी है। स्किल्ड और टेक्निकल होने के लिए दसवीं के साथ ही आप अलग से भी कोई कोर्स कर सकते हैं जिससे आगे जाकर आपको अपने करियर को चुनने में मदद मिलेगी। शशांक कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा चौपारण हाई स्कूल से पूरी की है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई देहरादून से की, उसके बाद एक जर्मन कंपनी के साथ मिलकर भारत में जेएंडएफ सॉफ्टवेयर कंपनी बनाया। यह कंपनी बड़े-बड़े ब्रिज और मॉल के लिए डिजाइन और टेक्निकल सपोर्ट देती है म। इस कंपनी का एक कार्यालय नोएडा में और दूसरा कार्यालय चेन्नई में है। यह जर्मन कंपनी के साथ मिलकर भी काम कर रही है।

*बीजेपी में शामिल हुईं शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन, चंद घंटे पहले JMM छोड़ने का किया था ऐलान*लोकसभा चुनाव से पहले ...
19/03/2024

*बीजेपी में शामिल हुईं शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन,

चंद घंटे पहले JMM छोड़ने का किया था ऐलान*

लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में शिबू सोरेन को अपने परिवार में बड़ी फूट का सामना करना पड़ा है. शिबू सोरेन की बड़ी बहू और हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने JMM का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी ज्वाइन करते हुए सीता सोरेन ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. सीता सोरेन ने कहा कि वह मोदी जी की सोच से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हो रही हैं. उन्होंने कहा कि मेरे ससुर शिबू सोरेन और मेरे स्वर्गीय पति दुर्गा सोरेन ने झारखंड को अलग राज्य बनाने के लिए संघर्ष किया था. मेरे पति का सपना था कि झारखंड का विकास हो, लेकिन आज उनका सपना चकनाचूर हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब मैं मोदी जी के परिवार में आ गई हूं. अब मोदी जी के नेतृत्व में अपने पति का सपना पूरा करूंगा.

सीता सोरेन ने दावा किया कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटें बीजेपी जीतेगी. झारखंड को झुकाएंगे नहीं, झारखंड को बचाएंगे. बीजेपी नेता विनोद तावड़े और झारखंड के पार्टी प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सीता सोरेन को पार्टी में शामिल कराया है. इस दौरान विनोद तावड़े ने कहा कि सीता सोरेन से ताकत बढ़ी. आने वाले दिनों में इसका असर दिखेगा. आदिवासी समाज के हित की योजनाओं में और ताकत मिलेगी. बहन सीता सोरेन का स्वागत करता हूं. पूरी टीम के साथ आदिवासियों के विकास में अपना योगदान देंगी.

वहीं लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि सीता सोरेन का स्वागत करता हूं. झारखंड में जेएमएम में रहते हुए वह भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष, कोयला खदानों में चोरी के खिलाफ दिल्ली तक आवाज उठाती रही हैं. सीता सोरेन से सहयोग मिलेगा. बता दें कि सीता सोरेन ने आज (मंगलवार, 19 मार्च) सुबह ही JMM से इस्तीफा दे दिया था. पार्टी छोड़ते वक्त उन्होंने एक बड़ा ही भावुक पत्र जारी किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय महासचिव और सक्रिय सदस्य हूं. वर्तमान में पार्टी की विधायक हूं. अत्यंत दुखी हृदय के साथ अपना इस्तीफा दे रही हूं.

उन्होंने आगे लिखा था कि मेरे स्वर्गीय पति दुर्गा सोरेन झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा और महान क्रांतिकारी थे. उनके निधन के बाद से ही मैं और मेरा परिवार लगातार उपेक्षा का शिकार रहे हैं. पार्टी और परिवार के सदस्यों द्वारा हमें अलग-थलग किया गया है, जो मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक रहा है. बता दें कि सीता सोरेन झारखंड की जामा सीट से विधायक थी।

झामुमो सुप्रीमो  शिबू सोरेन की बहू, स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और वर्तमान में...
19/03/2024

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बहू, स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और वर्तमान में भवन, सिंचाई और पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन की भाभी वर्तमान जामा विधायक सीता सोरेन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।

झारखंड सहित इन 6 राज्यों को गृह सचिव हटाए गये, निर्वाचन आयोग का बड़ा एक्शननिर्वाचन आयोग का बड़ा एक्शन सामने आया है। 6 रा...
18/03/2024

झारखंड सहित इन 6 राज्यों को गृह सचिव हटाए गये, निर्वाचन आयोग का बड़ा एक्शन

निर्वाचन आयोग का बड़ा एक्शन सामने आया है। 6 राज्यों के गृह सचिव हटाए गये है। झारखंड के भी गृह सचिव हटाए गये। बिहार और यूपी के भी गृह सचिव भी हटाए गये हैं। साथ ही गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के गृह सचिवों को भी हटाया गया है। साथ ही पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी चुनाव आयोग ने हटा दिया है।

इतने आईएएस अधिकारी शायद देश में नहीं बदले होंगे जब से झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार बनी है उसके बाद से आईएएस अधिकारियों...
18/03/2024

इतने आईएएस अधिकारी शायद देश में नहीं बदले होंगे

जब से झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार बनी है उसके बाद से आईएएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट धड़ाधड़ जारी हो रही है . पहले दिन तबादले हो रहे हैं दूसरे दिन उसे विलोपित किया जा रहा है .अधिकारी ज्वाइन करने की सोचते हैं उसके तुरंत बाद उनका ट्रांसफर आर्डर निकल जा रहा है. पत्रकार यह नहीं सोच पा रहे हैं कि विभाग का आधिकारिक वजन किस अधिकारी से लें क्योंकि अधिकारी का ट्रांसफर 24 घंटे के अंदर हो रहा है।

1 साल में चार बार ट्रांसफर
पिछले एक साल में कई सीनियर आईएएस का तीन बार तबादला हो चुका है. वहीं चार से पांच बार अतिरिक्त प्रभार की भी अदला-बदली हो चुकी है. प्रधान सचिव रैंक की अफसर वंदना दादेल का साल भर में चार बार तबादला और इतनी ही बार अतिरिक्त प्रभार भी बदला जा चुका है. इसी तरह अपर मुख्य सचिव रैंक के अफसर राजीव अरुण एक्का का भी साल भर में तीन बार तबादला हो चुका है. साथ ही अतिरिक्त प्रभार वाले विभाग भी बदले गए हैं.

नाम- वंदना दादेल, रैंक- प्रधान सचिव

10 मार्च 2023 को कार्मिक विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई
13 मार्च 2023 को वंदना दादेल को कार्मिक विभाग से स्थानांतरित करते हुए सीएम का प्रधान सचिव बनाया गया. साथ ही कार्मिक और गृह का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
18 जनवरी 2024 को वंदना दादेल को सीएम के प्रधान सचिव से हटाते हुए कैबिनेट सचिव बनाया गया. साथ ही महिला बाल विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
12 फरवरी 2024 को कैबिनेट सचिव से स्थानांतरित करते हुए वन विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई.
तीन मार्च 2024 को फिर से कैबिनेट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
नामः राजीव अरुण एक्का, रैंक- अपर मुख्य सचिव

पांच मार्च को पंचायती राज विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई.

26 जून 2023 को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.

18 जनवरी 2024 को सदस्य राजस्व पर्षद की जिम्मेवारी सौंपी गई.

31 जनवरी 2024 को वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.

सात फरवरी को अपर मुख्य सचिव वन, अपर मुख्य सचिव सीएम और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज के प्रभार से मुक्त कर दिया गया.

नामः अजय कुमार सिंह ( रैंक प्रधान सचिव)

18 जनवरी को अजय कुमार सिंह को प्रधान सचिव स्वास्थ्य के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेवारी सौंपी गई.

12 फरवरी को अजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य के साथ कैबिनेट का अतिरक्त प्रभार सौंपा गया.

दो मार्च को अजय कुमार सिंह से कैबिनेट का अतिरक्त प्रभार हटा लिया गया.

10 मार्च को वित्त विभाग से ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को कैबिनेट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.

नाम- अरवा राजकमल ( रैंक- विशेष सचिव)

20 सितंबर 2023 को अरवा राजकमल को निदेशक खान के साथ जेएसएमडीसी की जिम्मेवारी सौंपी गई.

31 जनवरी को स्थानांतरित करते हुए पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का प्रभारी सचिव बनाया गया. साथ ही नगर विकास, उत्पाद और जुडको का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.

12 फरवरी को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया. साथ ही एमडी ग्रेटर रांची विकास एजेंसी की जिम्मेवारी सौंपी गई. फिर सीएम का प्रभारी सचिव बनाया गया.

पांच मार्च को मुख्यमंत्री के सचिव के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, प्रबंध निदेशक, जुडको तथा प्रबंध निदेशक, ग्रेटर रॉची विकास एजेंसी के साथ सचिव, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.

12 मार्च को स्थानिक आयुक्त, झारखंड भवन, नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

नामः अबूबकर सिद्धीकी ( रैंक सचिव) बने खान विभाग के सचिव

पांच मार्च को अबूबकर सिद्दीकी को कृषि विभाग से स्थानांतरित करते हुए खान विभाग का सचिव बनाया गया है.

सात मार्च को फिर से अबूबकर को सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के पद पर यथावत बने रहने का आदेश जारी कर दिया है.

नामः जीतेंद्र सिंह ( रैंक सचिव)

पांच मार्च को सचिव, उद्योग विभाग, को स्थानांतरित करते कृषि विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई.

सात मार्च को खान विभाग की जिम्मेवारी दी गई.

नामः चंद्रशेखर ( रैंक सचिव)

पांच मार्च को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर को ग्रामीण कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

12 मार्च को सचिव नगर विकास विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई

नामः अमिताभ कौशल ( रैंक सचिव)

12 मार्च को सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव डॉ. अमिताभ कौशल को सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया

13 मार्च को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार के आदेश को विलोपित कर दिया गया.

06/05/2022

अवैध खनन के मामले में झारखंड सहित कई राज्यों में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह ईडी की टीम झारखंड, बिहार, राजस्थान हरियाणा और एनसीआर के 18 जगहों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी शुरू की है. रांची में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास और उनके पति के आवास सहित कई जगह पर ईडी की रेड जारी है. व्यवसायी अमित अग्रवाल के भी कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. खबर है कि ईडी की टीम दिल्ली से आई है. हालांकि इस छापेमारी की कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है.

जाने कहां- कहां हो रही छापेमारी
जानकारी के मुताबिक ईडी छापेमारी पंचवटी रेसीडेंसी, ब्लॉक नंबर9, चांदनी चौक हरिओम टावर, नई बिल्डिंग, लालपुर, पल्स हॉस्पिटल, बरियातू, आईएस पूजा सिंघल के सरकारी आवास में छापेमारी चल रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं ईडी रेड को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने छापेमारी को लेकर ट्वीट भी किया है.

18/10/2021

10 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ

[email protected]

सोमवार को झारखंड में कई आइएएस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. तीन को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. शशि प्रकाश सिंह को रिम्स के अपर निदेशक पद की जिम्मेदारी मिली है. संतोष कुमार सिंह वाणिज्यकर आयुक्त के पद पर पदस्थापित किए गए हैं.कल्याण विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत केके सोन को परिवहन सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.इसी के साथ राज्य सरकार ने कई आइएएस पदाधिकारियों का तबादला किया है. वहीं, तीन पदाधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, भारतीय वन सेवा के पदाधिकारी राजीव लोचन बख्शी को एक बार फिर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया गया है. वन एवं पर्यावरण विभाग से उनकी सेवा वापस लेते हुए उन्हें इस पद पर पदस्थापित किया गया है.

- सूचना जनसंपर्क निदेशक के पद पर कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह को स्थानांतरित करते हुए रिम्स के अपर निदेशक (प्रशासन) के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह को खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इनके पास जुडको के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार पहले से है।
- झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक के पद पर कार्यरत भुवनेश प्रताप सिंह को झारखंड आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- परिवहन सचिव के श्रीनिवासन को स्थानांतरित करते हुए श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में निदेशक बनाया गया है
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के अभियान निदेशक उमाशंकर सिंह का तबादला निदेशक भू-अर्जन, भू अभिलेख एवं परिमाप के पद पर किया गया है
-वाणिज्यकर आयुक्त आकांक्षा रंजन का तबादला झारक्राफ्ट के प्रबंध निदेशक के पद पर किया गया है
- निदेशक भू-अर्जन, भू अभिलेख एवं परिमाप के पद पर कार्यरत कर्ण सत्यार्थी को गुमला का डीडीसी बनाया गया है
- वाणिज्यकर विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत संतोष कुमार वत्स को वाणिज्यकर आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है।

Address

Ranchi
835217

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ranchi Reports posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ranchi Reports:

Share


Other News & Media Websites in Ranchi

Show All

You may also like