I Support News Divyang Channel

I Support News Divyang Channel News Divyang Only for Disables Activities and Social Activities
(3)

24/09/2023
18/12/2022
18/12/2022

ांची: आंदोलनरत दिव्यांगों ने की बड़ी घोषणा: यदि सरकार नहीं देगी ध्यान, तो 20 को होगा विधानसभा का घेराव!दे....

17/12/2022

ंदोलनरत दिव्यांगों ने बनाई रणनीति, 20 को करेंगे विधानसभा घेराव*

10/05/2021
08/05/2021

Divyang : झारखण्ड के दिव्यांगजनों के लिए लड़ते रहेंगे - राही

08/05/2021
07/05/2021
07/05/2021

आपदा को अवसर बनाने के चक्कर में एक गिरफ्तार:मरीज के परिजन बन प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे ऑक्सीजन सिलेंडर लेने, आरोपी 25 हजार रुपए में देने को हुआ तैयार; गिरफ्तार

कोरोना महामारी जैसी आपदा को भी कमाई का अवसर मान संक्रमित मरीजों व इनके परिजनों को ब्लैक में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने वाले एक गिरोह का शुक्रवार को पर्दाफाश किया गया। एसडीओ मुमताज अंसारी व सदर थाना प्रभारी लव कुमार ने नाटकीय ढंग से ग्राहक बन कर ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले एक माफिया को गिरफ्तार किया। आरोपी 25 हजार रुपए में एक ऑक्सीजन सिलेंडर बेच रहा था। इसके पास से 25 ऑक्सीजन से भरा हुआ और 11 खाली सिलेंडर बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी सतीश कुमार सिंह कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के असनाबाद का रहने वाला है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन को सूचना मिली थी कि शहर के नंगवा मोहल्ला में समाहरणालय के आसपास एक घर को किराए पर लेकर ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाला एक गैंग सक्रिय है। कोरोना मरीजों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए तक में माफियाओं द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर बेचा जा रहा है।

इस सूचना के आधार पर एसडीओ मुमताज अंसारी व उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद अंचल अधिकारी भगीरथ महतो, सदर थाना प्रभारी लव कुमार व एसआई शशि ठाकुर ग्राहक बन कर उस घर में पहुंचे। यहां सतीश कुमार सिंह ने पहले तो ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी का हवाला देते हुए उपलब्ध नहीं होने की बात कही। इसके बाद पदाधिकारियों को बाजार से कई गुणा अधिक मूल्य पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने को तैयार हो गया। इसके बाद सतीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

टीम ने घर की तलाशी ली तो वहां 25 भरा व 11 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया गया। पुलिस गिरफ्तार सतीश सिंह से पूछताछ कर रही है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पूछताछ के आधार पर इस रैकेट में शामिल अन्य तस्करों की पहचान की जा रही है। पुलिस रैकेट में शामिल सभी तस्करों की गिरफ्तारी में जुटी है।

07/05/2021

सोरेन के ट्वीट पर बवाल:झारखंड के CM ने लिखा- प्रधानमंत्री ने फोन कर अपने मन की कही, काम की बात करते तो अच्छा होता; रिजिजू का जवाब- महामारी में राजनीति न करें

देश में कोरोना महामारी से कई राज्यों में स्थिति बिगड़ी हुई है। ऐसे में अब गैर भाजपा शासित राज्य केंद्र पर भेदभाव करने का आरोप लगा रहे हैं। गुरुवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत हुई। सोरेन ने इसके बाद एक ट्वीट किया, जिस पर बवाल हो गया है। सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वे काम की बात करते और काम की बात सुनते।

सोरेन के इस ट्वीट के बाद कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और कई बड़े नेता सोरेन के विरोध में उतर आए। इन्होंने सोशल मीडिया पर सोरेन को नसीहत देनी शुरू कर दी। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने लिखा, 'कृपया संवैधानिक पदों की गरिमा को इस निम्न स्तर तक न ले जाएं। महामारी के इस कठिन समय में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। हम एक टीम इंडिया हैं।'

वहीं नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफी रियो ने लिखा, 'मुख्यमंत्री के तौर में मेरे कई सालों के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के प्रति काफी संवेदनशील रहे हैं। मैं हेमंत सोरेन के इस बयान को पूरी तरह खारिज करता हूं।'

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोराम थांगा ने लिखा, 'हम काफी खुशनसीब हैं जो हमें नरेंद्र मोदी जैसा जिम्मेदार प्रधानमंत्री मिला है, जब भी उनका फोन मुझे आता है तो मैं काफी अच्छा महसूस करता हूं।'

असम के मंत्री ने सोरेन से कहा- बहुत ओछी हरकत कर दी आपने
असम के मंत्री और भाजपा नेता हेमंत बिस्व शर्मा ने भी हेमंत सोरेन को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'आपका यह ट्वीट न सिर्फ न्यूनतम मर्यादा के खिलाफ है बल्कि उस राज्य की जनता की पीड़ा का भी मजाक उड़ाना है जिनका हाल जानने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया था। बहुत ओछी हरकत कर दी आपने। मुख्यमंत्री पद की गरिमा भी गिरा दी।'

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री भी केंद्र सरकार पर सवाल उठा चुके
झारखंड सरकार वैक्सीनेशन और दवाओं को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कई बार इस बात को सार्वजनिक तौर पर बोल चुके हैं कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ भेदभाव कर कर रही है। उन्होंने कहा था कि झारखंड को जरूरत की आधी रेमडेसिविर भी नहीं मिल पा रही है। जबकि, यूपी और गुजरात को जरूरत से ज्यादा दी जा रही है।

05/05/2021

झारखंड से हावड़ा जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें:यात्रियों की संख्या कम होने के कारण रांची और धनबाद से हावड़ा जाने वाली दो ट्रेनों को रेलवे ने अगले आदेश तक किया बंद

रेलवे ने झारखंड से हावड़ा के लिए खुलने वाली वाली दो ट्रेनों को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। इसका मुख्य कारण यात्रियों में लागातर कमी को बताया गया है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक हर दिन लगभग 40 से 50 फीसदी यात्रियों के साथ महत्वपूर्ण ट्रेनें चल रही है। ऐसे में रेलवे को घाटा हो रहा है। यात्रियों की घटती संख्या के मद्देनजर रेलवे ने यह निर्णय लिया है।

वहीं कोरोना का असर विमान सेवाओं पर भी दिखने लगा है। इससे विमान सेवाओं में तेजी से कमी आ रही है। अब 23 में से केवल 13 विमान सेवाएं रांची से उड़ान भर रहे हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक तीन मई को रांची से 639 यात्री ही विभिन्न शहरों के लिए प्रस्थान किए। जबकि अन्य शहरों से मात्र 1,402 यात्री इन विमान सेवाओं से रांची पहुंचे।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

स्पेशल ट्रेन नंबर नाम
02019 हावड़ा-रांची
02020 रांची-हावड़
02339 हावड़ा-धनबाद
02340 धनबाद हावड़ा

Address

Ranchi
834001

Telephone

+916512221638

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when I Support News Divyang Channel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to I Support News Divyang Channel:

Share


Other News & Media Websites in Ranchi

Show All