Aakash Express

Aakash Express Ranchi

रांची के सुखदेवनगर थाना प्रभारी पर सिख परिवार के घर पर जबरन घुसकर गाली-गलौज और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा ह...
21/12/2024

रांची के सुखदेवनगर थाना प्रभारी पर सिख परिवार के घर पर जबरन घुसकर गाली-गलौज और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है. इसी थाना क्षेत्र के बजरा स्थित सर्वेशवरी नगर की रहने वाली परविंदर कौर नाम की महिला ने थाना प्रभारी पर यह आरोप लगाया है. महिला ने रांची एसएसपी से इसकी शिकायत भी की है और इसकी कॉपी डीजीपी को भी दी है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते 19 दिसंबर की रात उसके घर के गेट पर जोर से पीटने की आवाज आयी. जब वह बाहर निकलीं, तो उन्होंने देखा कि नशे में धुत सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, उनके सहकर्मियों और विनीत खत्री (मेट्रों गली सतु रोड निवासी) उसके घर में घुस आये. आरोप लगाया कि सभी ने उनके साथ, उनके पति, देवर और छोटी बहन के साथ अभद्र व्यवहार किया. महिला ने यह भी कहा कि विनीत खत्री ने उनके साथ छेड़खानी की इसके अलावा थाना प्रभारी और उनके साथियों ने उनके पति और देवर की पगड़ी भी खींचकर फेंक दी. महिला ने अपनी शिकायत के साथ इस घटना का वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराया है.

21/12/2024

यह घटना आज से 3 साल पहले की है जब एक बस यात्री ने मुझे बताया कि घर से भटकी हुई एक लड़की को ड्राइवर और खलासी गंदी नियत से सारे पैसेंजर को उतारने के बाद गाड़ी में रख लिए है ।। उसके बाद मैंने सीनियर एसएसपी से बात करने के बाद स्थानीय थाना को बुलाया और गाड़ी का केबिन खुलवाने के बाद देखा गया कि लड़की अर्धनग्न अवस्था में थी ।।

20/12/2024

हिनू अरगोड़ा आंचल में आंचल अधिकारी के द्वारा मीडिया कर्मी को बाइट देते हुए ।

 #पिस्का मोर सिन्हा कंपाउंड बुधना कोचा के मोहल्ला वाशियो ने अध्यक्ष सह समाज सेवी सह पत्रकार विकाश सिंह के नेतृत्व में रा...
18/12/2024

#पिस्का मोर सिन्हा कंपाउंड बुधना कोचा के मोहल्ला वाशियो ने अध्यक्ष सह समाज सेवी सह पत्रकार विकाश सिंह के नेतृत्व में रांची विधायक सीपी सिंह से मुलाकात कर उन्हें अंग वस्त्र भेट किया और मुहल्ले के जर जर पोल ओर बिजली के तार को चेंज करने के लिए ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर अजय चौधरी , सुमन जी , सुनील उरांव, संतोष गुप्ता, अजय गुप्ता उपस्थित रहे ।

singh #विधायक

18/12/2024

आंदोलन के साथी छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो को पुलिस प्रशासन द्वारा बेहरमी से पिटा जा रहा है। इसकी में घोर निंदा करते हैं।।

18/12/2024

1'वन नेशन-वन इलेक्शन' देश के लिए जरूरी है। सभी लोग देश का विकास चाहते हैं, हर समय चुनाव से देश का नुकसान हो रहा है। सरकार का ध्यान विकास कार्यों की ओर केंद्रित नहीं हो पा रहा है।एक साथ चुनाव होने से पांच सालों तक देश के विकास को गति दी जा सकेगी : श्री Chirag Paswan

16/12/2024

कैची यानी की जयराम महतो के JLKM ने हमे हराया- CP Singh

*अति आवश्यक सूचना*मो०फिरोज अलीपे० -मो० कुर्बान अली सा०-नाला रोड, गली न० - 8, हिंदपीढ़ी,जिला - राँची इसके बारे में सूचना ...
14/12/2024

*अति आवश्यक सूचना*

मो०फिरोज अली
पे० -मो० कुर्बान अली
सा०-नाला रोड, गली न० - 8, हिंदपीढ़ी,जिला - राँची
इसके बारे में सूचना देने वाले को 10000 रूपया का उचित ईनाम दिया जायेगा।

नोट - सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
इस न० पर सूचना दें ।
1.एस०पी०सिटी, राँची मो० 9431706137
2.डी० एस० पी० कोतवाली, राँची, मो० - 9431770077
3.कोतवाली थाना प्रभारी, मो० - 9431706158

*राँची पुलिस*

रांची के डोरंडा स्थित कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर बदमाशों के द्वारा बच्चियों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. जिसस...
14/12/2024

रांची के डोरंडा स्थित कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर बदमाशों के द्वारा बच्चियों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. जिससे स्कूल में दहशत का माहौल है. बीते दिनों से लगातार रांची के कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर बच्चियों के साथ छेड़खानी तथा उनके अंग छूने की घटना सामने आ रही है..प्रशासन को इसकी संज्ञान लेकर सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए..

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण की तरफ से प्रियंका सिंह रांची जिला अध्यक्ष ने विभिन्न विभिन्न जगहों पर पौधार...
10/12/2024

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण की तरफ से प्रियंका सिंह रांची जिला अध्यक्ष ने विभिन्न विभिन्न जगहों पर पौधारोपण किया पेड़ हमें जीवित रहने के लिए ज़रूरी कई लाभ प्रदान करते हैं , जिसमें स्वच्छ हवा, साफ़ पानी, छाया और भोजन तक पहुँच शामिल है । वे हमें उम्मीद और अंतर्दृष्टि भी देते हैं, और सबसे कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ रहने का साहस देते हैं। पेड़ हमें ऊँचाई पर चढ़ते समय अपनी जड़ों से जुड़े रहना सिखाते हैं। इसका मकसद, भारत और दुनिया के अलग-थलग समुदायों के मानवाधिकारों को बनाए रखना, उनकी रक्षा करना, और उन्हें लागू करना है.।

05/12/2024

शपथ ग्रहण करने के बाद सभी मंत्री परिषद के सदस्य

29/11/2024

सुनसान रास्ते मे जयराम महतो गाड़ी हुवा ख़राब ||उसके बाद जो हुवा आप यकीन नहीं कर सकतें ||‪

29/11/2024

हेमंत सोरेन की पहली कैबिनेट, मंईयां को मिलेंगे 2500, जारी होंगे परिणाम

26/11/2024

*मोरहाबादी मैदान में समारोह की तैयारियों का जायजा

21/11/2024

राँची विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी ने क्या बताया । सुनने के बाद आपको भी ? https://youtu.be/icP3EjocUUY?si=26YCcyCQdVuh-vK3

माँझी पूर्वी पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष विजय सिंह का निर्विरोध निर्वाचन तय। श्री सिंह के विरोध में किसी भी प्रत्यासी ने ...
20/11/2024

माँझी पूर्वी पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष विजय सिंह का निर्विरोध निर्वाचन तय। श्री सिंह के विरोध में किसी भी प्रत्यासी ने नही कराया नामांकन। वर्ष 2009 में भी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे ।

रांची जिला लोक जनशक्ति पार्टी आर के रांची जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी उपाध्यक्ष आकाश भारती सचिव रविंद्र पासवान कोषाध्यक्ष आन...
17/11/2024

रांची जिला लोक जनशक्ति पार्टी आर के रांची जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी उपाध्यक्ष आकाश भारती सचिव रविंद्र पासवान कोषाध्यक्ष आनंद वर्मा ने डुमरी विधानसभा एनडीए उम्मीदवार प्रत्याशी यशोदा देवी के चुनाव चीन केला छाप क्रमांक संख्या 2 पर बटन दबाकर भारी से भारी मतों से विजय बनाने की अपील की साथ ही इसरी बाजार में रहने वाले सभी ऑटो चालक मलिक
ई रिक्शा चालक मलिक को एवं डूंगरी विधानसभा के सभी इसरी के नागरिकों से अपील है कि यशोदा देवी को भारी से भारी मतों से विजय बनाने की अपील की गई साथ ही डुमरी विधानसभा के धावता टाड़ मैं जनसंपर्क एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से सभी गांव में रहने वाले बड़े बुजुर्ग माता बहनों एवं भाइयों से और आतंकी गांव में रहने वाले ग्रामीण के बीच में प्रचार प्रसार करते हुए रांची जिला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास आर के रांची जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी उपाध्यक्ष आकाश भारती सचिव रविंद्र पासवान
कोषाध्यक्ष आनंद वर्मा धावतार के ,आजसु नेता छकन महतो ,तेंदुआ डी के भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव अतकि गांंव के
उप मुखिया वासदेव महतो ,सूरज सोनकर ,सरवन महतो ,मनोज सोनकर ,प्रमोद स्वर्णकार ,रोहन महतो ,कैकिल ठाकुर ,तनु ठाकुर ,जागेश्वर महतो ,रोहन महतो ,एवं दुर्योधन ठाकुर ने डुमरी विधानसभा प्रत्याशी यशोदा देवी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की
स्वर्गीय रामविलास पासवान अमर रहे
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद
राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार मंत्री
श्री चिराग पासवान जिंदाबाद
प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र प्रधान जिंदाबाद
आजसू सुप्रीमो श्री सुदेश महतो जिंदाबाद
रांची जिला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास जिंदाबाद

Address

Ranchi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aakash Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aakash Express:

Videos

Share