manish mahto

manish mahto Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from manish mahto, News & Media Website, lowadih namkum ranchi, Ranchi.

18/09/2024

Ranchi

18/09/2024

Jammu ki hasin wadiyan

31/07/2024

Patnitop

29/08/2023

दिव्य दरबार

 #झारखंड में मानसून के दस्तक देते ही राज्य के सभी हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. बारिश के शुरू होते ही झारखंड में शाका...
02/08/2023

#झारखंड में मानसून के दस्तक देते ही राज्य के सभी हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. बारिश के शुरू होते ही झारखंड में शाकाहारी मटन कहा जाने वाला रुगड़ा अब बाजारों में आ गया है और लोग इसकी खरीदारी के लिए टूट पड़े है. बता दें, शुरुआती दौर में रुगड़ा की कीमत काफी ज्यादा रहती है. बता दें, रुगड़ा झारखंड के बाजारों में आ चुका है और इसकी यह 400 - 600 रूपये किलों के भाव से बिक रहा है. रुगड़ा को ग्रामिणों के प्राकृतिक आजीविका का साधन माना जाता है. इसे ज्यादातर सखुआ के जंगलों के आस पास बसे गांवों में पाया जाता है. आपको बता दें, कि यह रुगड़ा मानसून की पहली बारिश के सखुआ के जंगलों में मिलने लगता है. थोड़ी-थोड़ी दूर पर जमीन में हल्की सी उठी नजर आती है जिसे डंठल से खोदने पर वहां रुगड़ा पाया जाता है. इसे मुंडारी में पुट्टू भी कहते हैं. यह आदिवासियों के भोजन में प्राचीन काल से सम्मिलित है. सामान्यतः यह दो प्रकार का होता है सफेद और काला. जिसमें काला रुगड़ा का टेस्ट कुछ अलग ही होता है. और बारिश के सीजन के हिसाब से ये भी बढ़ता रहता है, जैसे-जैसे बारिश का सीजन खत्म होने लगता है वैसे-वैसे ये भी बुढ़ा होने लगता है. इसकी मांग ज्यादातर वर्षा ऋतु के प्रारंभिक और मध्य काल में होती है.

02/08/2023

राजधानी राँची में झमाझम बारिश

01/08/2023

सत्र के दौरान कुछ मजेदार तर्क वितर्क

29/07/2023
25/07/2023

झारखंड सरकार के कैबिनेट मे पुरानी पेंशन लागू होने पर खुशी मनाते हुए कर्मचारी

एक नसीहत👉ट्रेन में एक 18-19 वर्षीय खूबसूरत लड़की चढ़ी जिसका सामने वाली बर्थ पर रिजर्वेशन था ..उसके पापा उसे छोड़ने आये थ...
23/07/2023

एक नसीहत
👉ट्रेन में एक 18-19 वर्षीय खूबसूरत लड़की चढ़ी जिसका सामने वाली बर्थ पर रिजर्वेशन था ..
उसके पापा उसे छोड़ने आये थे। .
👉अपनी सीट पर बैठ जाने के बाद उसने अपने पिता से कहा "डैडी आप जाइये अब, ट्रेन तो दस मिनट खड़ी रहेगी 👉यहाँ दस मिनट का स्टॉपेज है।" .उसके पिता ने उदासी भरे शब्दों के साथ कहा "कोई बात नहीं बेटा, 10 मिनट और तेरे साथ बिता लूँगा, अब तो तुम्हारे क्लासेज शुरू हो रहे हैं काफी दिन बाद आओगी तुम।"
👉लड़की शायद अध्ययन कर रही होगी, क्योंकि उम्र और वेशभूषा से विवाहित नहीं लग रही थी ।
👉ट्रेन चलने लगी तो उसने खिड़की से बाहर प्लेटफार्म पर खड़े पिता को हाथ हिलाकर बाय कहा :-
👉"बाय डैडी.... अरे ये क्या हुआ आपको !अरे नहीं प्लीज"पिता की आँखों में आंसू थे।
👉ट्रेन अपनी रफ्तार पकड़ती जा रही थी और पिता रुमाल से आंसू पोंछते हुए स्टेशन से बाहर जा रहे थे।
👉लड़की ने फोन लगाया.."हेलो मम्मी.. ये क्या है यार!जैसे ही ट्रेन स्टार्ट हुई, डैडी तो रोने लग गये..
👉अब मैं नेक्स्ट टाइम कभी भी उनको सी-ऑफ के लिए नहीं कहूँगी भले अकेली आ जाउंगी ऑटो से..
अच्छा बाय..पहुंचते ही कॉल करुँगी,डैडी का ख्याल रखना ओके।" .
👉मैं कुछ देर तक लड़की को सिर्फ इस आशा से देखता रहा कि पारदर्शी चश्मे से झांकती उन 👉आँखों से मुझे अश्रुधारा दिख जाए पर मुझे निराशा ही हाथ लगी,उन आँखों में नमी भी नहीं थी।
👉कुछ देर बाद लड़की ने फिर किसी को फोन लगाया- "हेलो जानू कैसे हो.... मैं ट्रेन में बैठ गई हूँ..हाँ अभी चली है यहाँ से,कल अर्ली-मोर्निंग पहुँच जाउंगी.. लेने आ जाना.
लव यू टू यार,
👉मैंने भी बहुत मिस किया तुम्हे.. बस कुछ घंटे और सब्र कर लो कल तो पहुँच ही जाऊँगी।"
🙏मैं मानता हूँ दोस्तों...कि
👉आज के युग में बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु बाहर भेजना आवश्यक है पर इस बात में भी कोई दो राय नहीं कि इसके कई दुष्परिणाम भी हैं।
👉मैं यह नहीं कह रहा कि बाहर पढने वाले सारे लड़के लड़कियां ऐंसे होते हैं। मैं सिर्फ उनकी बात कर रहा हूँ जो पाश्चात्य
👉संस्कृति की इस हवा में अपने कदम बहकने से नहीं रोक पाते
👉और उनको माता-पिता, भाई- बहन किसी का प्यार याद नहीं रह जाता सिर्फ एक प्यार ही याद रहता है!!!
👉वो ये भी भूल जाते हैं कि उनके माता-पिता ने कैसे-कैसे साधनों को जुटा कर और किन सपनों को संजो कर अपने दिल के टुकड़े को अपने से दूर पढने भेजा है।
👉लेकिन बच्चे के कदम बहकने से उसका परिणाम क्या होता है??
वो ये नहीं जानते हैं.,
🙏इसलिये सभी से रिक्वेस्ट है
वो अपने माता पिता के जज्बातों के साथ खिलवाड़ नहीं करें.!!
खासकर लड़कियां... क्योंकि लड़की की अपनी इज्जत के साथ सारे परिवार की इज्जत जुडी होती है..

🙏🙏धन्यवाद🙏🙏 manish

👉मेरे पोस्ट से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो ।।

23/07/2023

वाघा बॉर्डर अमृतसर

23/07/2023

मध्य प्रदेश के रीवा में पंचायत सचिव ने हिस्सा नहीं पहुंचाया तो भाजपा के जोशीले नेता जी ने पंचायत सचिव को बेरहमी से पीटा उठक बैठक लगवाई और मुर्गा बनाकर रखा गया है सबका साथ सबका विकास तेजी से हो रहा है आप लोगो से हाथ जोड़कर विनती है इसको ज्यादा से ज्यादा ग्रुप में भेजे ताकि इसका पता चल जाए कानून और गुंडा राज क्या होता है

21/07/2023

*सोनाहातू थाना क्षेत्र के महुलडीह में महिला ने ट्रांसफार्मर में जाकर किया आत्महत्या*

*सोनाहातू।* प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के महुलडीह गांव में गुरुवार को सुबह 40 वर्षीय महिला सत्यवती देवी ने गांव के ही ट्रांसफार्मर में जाकर बिजली तार में झूल गई। बिजली के तार में करंट होने के कारण महिला के झूलते ही मौत हो गया। इधर ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि पिछले कई दिनों से महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और विक्षिप्त की तरह व्यवहार कर रही थी। घटना की सूचना पर सोनाहातू पुलिस गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि बुधवार रात को अचानक घर से गायब थी। ग्रामीणों को तड़के सुबह लगभग जानकारी मिली कि बिजली के तार में लटक कर आत्महत्या की है। इधर सूचना मिलते ही मुखिया-प्रधान सिंह मानकी, उपप्रमुख प्रतिनिधि-निशिकांत गोंझू, समाजसेवी-अशोक कुमार महतो, बिरेंची पुरान आदि ने घटना स्थल पहुँचकर गहरा संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।

*1.फोटो- ट्रांसफार्मर में लटका हुआ सत्यवती देवी का शव*

*2.फोटो- जमीन पर गिरा हुआ दाहिना पैर*

*3.फोटो-सत्यवती देवी का अधजला शरीर*

18/07/2023

*स्लग:राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग , बैठक*

एंकर:राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार की उपाध्यक्ष अंजना पवार पहुंची रांची भारत सरकार की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक जीवन तथा इनके पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में हुई सामिल बैठक का आयोजन मोरहाबादी राजकीय अतिथीशाला में किया गया है बैठक में जिले के अधिकारी नगर निगम के अधिकारी सिविल सर्जन सहित कई मजदूर यूनियन के लोग हुए सामिल अंजना पवार ने कहां सफाई कर्मचारी आयोग देश के प्रत्येक राज्यों में जाता है वहां पर जो सफाई कर्मचारी काम करते हैं उनकी आर्थिक और उनका सामाजिक स्तर कैसे सुधारा जाए उनका पुनर्वास कैसे किया जाए इसका अध्ययन करती है क्योकि जो सफाई कर्मचारी वर्ग है वह बिल्कुल ही अंतिम पंक्ति में बैठा व्यक्ति है जिनकी समस्याएं कोई बड़ी समस्या नहीं होती छोटी-छोटी मूलभूत समस्याएं होती है जिससे वे जूझ रहे होते हैं आज के बैठक में कुछ पॉलिसी मैटर है जो सरकार अपने स्तर पर कर सकती है इसके लिए बैठक में चर्चा की गई है इनके लिए कई एक्ट बनाए गए हैं 2013 में एक्ट बना है लेकिन आज भी इस देश में जो समाज के निचले पायदान के लोग हैं उनकी शिवर में डेथ हो रही है यह गंभीर समस्या है जहाँ मशीन से काम हो सकता है तो सीवर में इनको क्यों उतारा जाता है जहां हम और आप खड़े नहीं हो सकते वहां इन लोगों को उतार के काम कराया जाता है इन सभी चीजों पर इस बैठक में चर्चा हुई उनके आवास उनके मेडिकल सुविधा सभी चीजों को मिलनी चाहिए झारखंड में जाति प्रमाण पत्र को लेकर समस्या है इनका जाति प्रमाण पत्र आज भी नहीं बन रहा है अगर यह नहीं बनेगा तो इनको किस केटेगरी में रख कर लेंगे और कैसे इनको शिक्षा या नौकरी मिले यह एक बड़ी समस्या है इस मीटिंग में इसको भी रखा गया है ताकि इनका जो अधिकार है वह इनको मिल सके।

*बाइट:अंजना पवार, उपाध्यक्ष, राष्टीय सफाई कर्मचारी आयोग*

Address

Lowadih Namkum Ranchi
Ranchi
834010

Telephone

+917033223217

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when manish mahto posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to manish mahto:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Ranchi

Show All