Iron Lady-RadhikaGautam14

Iron Lady-RadhikaGautam14 Ambedkarite |Athiest |Dreamer|Teacher| Influencer |WE ARE INDIANS FIRSTLY AND LASTLY� |click on th
(2)

 #भीमजयंती 2023  #प्रभातफेरी The great Babasaheb's teachings show us the path of equality. So let's take refuge in the R...
14/04/2023

#भीमजयंती 2023 #प्रभातफेरी
The great Babasaheb's teachings show us the path of equality. So let's take refuge in the Revered One.Respectful tribute to Bharat Ratna Dr. Bhimrao Ambedkar Ji On his Birth Anniversary.
We pledge to walk on the path you showed us. Happy Ambedkar Jayanti to all of you my ambedkarite family 🙏 JAIBHEEM

22/03/2023

जब सो कॉल्ड हाई कास्ट की महिलाएं फूल,पत्ती,जवानी,रवानी ,दीवानी, ढलती कहानी
,मुन्नी बदनाम नमकीन दिल मीठा सा हवा का झोंका।
बारिश का पानी।धरती पर्वत पहाड़ प्यार की बहार स्वाद
और चाय की चुस्की, तारो की रात
मिलन की बात प्रेम की सौगात।
पिया जी का रूठा हुआ व्यवहार
जब यह सब लिखती हैं तो
तुमको बड़ी अच्छी लगती हैं,
देविस्वरूप हो जाती हैं
कमलगट्टी सी खिल जाती है
वीणा वादिनी हो जाती हैं
कोयल सी गाती हैं
तुम्हारी आँखों को भाती है
तुम्हारे दिल को लुभाती हैं
तुम्हारी यादों में आकर सताती हैं
तम्हारे सभी तारीफ के शब्द
अंकुरित होकर बरगद रूपी पेड़
बनकर उनको सहलाते हैं
छाया देते हैं।उसकी कलम
तुमको कलम नजर आती है।
लेकिन जैसे ही कोई शुद्र दलित
की महिला हक हकूक के लिये
कलम चलाती है , तो
तुम्हारी आँखों मे मिर्ची सी चुभ जाती है।
जैसे जले जख्मो पर नमक सी रगड़ जाती है
उसकी कलम तुमको खंजर नजर आती है
चुड़ैल डायन भूतनी नजर आती है
उसकी कलम तुम्हे तलवार जैसे
घाव क्यों देकर जाती है?
जबकी वह भी तो किसी के
घर की इज्जत कहलाती है।।

चमार (चमड़े के काम करने वाले) दुनिया के पहले वैज्ञानिक हैं, उन्होंने वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नजरिए से औजार बनाए और उन औजा...
11/03/2023

चमार (चमड़े के काम करने वाले) दुनिया के पहले वैज्ञानिक हैं, उन्होंने वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नजरिए से औजार बनाए और उन औजारों से उन्होंने गाय-भैंस जैसे मरे हुए जानवरों की खाल निकालने की तकनीक विकसित की!

खाल उधेड़ना एक हुनर ​​है, एक हुनर ​​है, बिना छेद काटे खाल उधेड़ना किताब लिखने जितना आसान नहीं है!

खाल को चमड़े में और चमड़े को सामान में बदलने की पूरी प्रक्रिया को चमार समाज ने विकसित और ईजाद किया!

खाल को चमड़े में बदलने की पूरी प्रक्रिया में 15 दिनों का समय लगा, जिसमें त्वचा को छीलने का वैज्ञानिक तमाशा शामिल था, इसे खारे पानी और पेड़ की छाल से बने रासायनिक घोल में उपचारित करना और ऐसे चार और नियमों से गुजरना!

फिर कहीं चमड़ी चमड़े में बदल जाती, तो इसी चमड़े से कपड़े, रस्सी, झोले, बाल्टियाँ आदि बनते!

लंबी यात्रा के दौरान पीने के लिए लोग इन चमड़े की थैलियों में पानी भरकर ले जाते थे, इन छोटी चमड़े की बाल्टियों का उपयोग कुओं से पानी निकालने के लिए किया जाता था!

घरों में चमड़े के बने थैलों से अनाज सुरक्षित रखा जाता था, चमड़े पर ही समाज और अर्थव्यवस्था की सारी व्यवस्था टिकी हुई थी!

चर्मकार जनजाति को पूरे सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था, न केवल चर्मकार बल्कि अन्य जनजातियाँ भी जो कृषि उत्पादन और परिश्रम से जुड़ी थीं, उन्हें सम्मान मिला!

यह उस समय की बात है जब ब्राह्मण पंजाब की नदियों को पार नहीं करते थे !

ब्राह्मण राज्य ब्राह्मण धर्म ब्राह्मण वैदिक सभ्यता ने न केवल चर्मकार बल्कि हर उस व्यक्ति को शोषित किया जो किसी न किसी खेती या मजदूर पेशे से जुड़ा था!

साभार....
#जयभीम

वाह रे! दोगले समाज के दोगले लोगों आज 7 मार्च को नारी को जला कर जश्न मनाओगे, और कल 8 मार्च को महिला दिवस पर महिला के सम्म...
07/03/2023

वाह रे! दोगले समाज के दोगले लोगों आज 7 मार्च को नारी को जला कर जश्न मनाओगे, और कल 8 मार्च को महिला दिवस पर महिला के सम्मान की बात करोगे! आखिर ये दोगलपन कब तक?
#जयभीम

किसी भी व्यक्ति और समूह को गुलाम कब कहा जाता हैं, यह वास्तव में महत्वपुर्ण सवाल हैं....!!कोई भी व्यक्ति या समूह जब पराजि...
05/03/2023

किसी भी व्यक्ति और समूह को गुलाम कब कहा जाता हैं, यह वास्तव में महत्वपुर्ण सवाल हैं....!!
कोई भी व्यक्ति या समूह जब पराजित हो जाता है, तब विजेता लोग उसको गुलाम बना देते हैं । मगर पराजित लोग इसका अपने ताकत के अनुरूप में विरोध करते हैं । प्रारंभ में यह होता हैं, मगर धीरे धीरे जो लोग पराजित होते हैं, वह लोग अपना इतिहास और अपने तौर तरीके भूलने लगते हैं, अपना वजूद भुलने लगते हैं, तो वे अपनी अस्मिता और असली पहचान भी भुलने लगते हैं । इस तरह से उनकी पहचान धीरे धीरे-धीरे समाप्त हो जाती हैं । जैसे ही, उनकी पहचान समाप्त हो जाती हैं, वे अपना इतिहास और अपने पूर्वजों का गौरव भी भूल जाते हैं, तब उन्हें अपने स्वाभिमान का अहसास होना भी समाप्त हो जाता हैं और वे गुलाम बन जाते हैं । जब इन गुलामों की अपनी पहचान समाप्त हो जाती हैं, तब वे विजयी लोगों का अनुकरण और
अनुसरण करना शुरू कर देते हैं । जब यह अनुकरण और अनुसरण शुरू हो जाता हैं, तो इन पराजित लोगों का अपना मूल अस्तित्व समाप्त हो जाता हैं ।
अपना मूल अस्तित्व खोने की वजह से ये लोग विजेताओं की परंपराओं का अनुसरण करके अपना अस्तित्व और अपनी पहचान मिटाना शुरू कर देते हैं । यही पर गुलामों की गुलामी का अहसास समाप्त हो जाता हैं
जब गुलामों को गुलामी का एहसास होना बंद हो जाता हैं, तब उसी वक्त कोई भी जाती या समूह वास्तव में गुलाम बन जाता हैं
ऊपर उल्लेखित धारणा से अगर देखा जाए, तो यहाँ का मूलनिवासी भारतीय वास्तव में गुलाम हैं । भारत के अलावा दूसरे देशों में भी गुलाम बनाए गए हैं, मगर उन गुलामों को शिक्षा के अधिकारों से वंचित नहीं किया गया था । लेकिन भारत में शिक्षा के अधिकारों से मूलनिवासी गुलामों को वंचित कर दिया गया था, जिससे भारत का मूलनिवासी केवल गुलाम नहीं रहा, बल्कि, वह विदेशी ब्राह्मणों का पक्का गुलाम हुआ । हम इसे पक्का गुलाम इसलिए कहते हैं, क्योंकि, मूलनिवासी गुलाम लोग अपने गुलामी का गर्व और गौरव करते हैं ; गुलामी मे सुख और आनंद का अनुभव करते हैं । विजेताओं की परंपराओं का यानी युरेशियन ब्राह्मणों की परंपरा, धर्म, संस्कार, समाज व्यवस्था का वे केवल अनुकरण और अनुसरण नहीं करते ; बल्कि, गर्व और गौरव भी करते हैं । युरेशियन ब्राह्मणों ने दिया हूआ यह नारा, "गर्व से कहो हम हिंदू हैं", इसका हम मूलनिवासी लोग गर्व और गौरव से प्रतिध्वनित करते हैं । यही इस बात का सबूत हैं की, हम हमारे गुलामी का गर्व और गौरव करते हैं । इस स्थिति से मूलनिवासीयों को ब्राह्मणों के गुलामी से मुक्त करने की आवश्यकता हैं । मूलनिवासीयों को किसने गुलाम बनाया हैं, यह बात तो सर्व विदित हैं कि, वर्ण व्यवस्था, जाती व्यवस्था और अस्पृश्यता यह युरेशियन ब्राह्मणों के बड़े हथियार हैं । इन हथियारों का प्रयोग और उपयोग करके उन्होंने हम मूलनिवासीयों को पराजित किया और हमें पराजित करने के लिए कई साजिशे, हथकंडे अपनायें । यह सब करने वाले लोग युरेशियन ब्राह्मण ही थे इस तरह से, मूलनिवासीयों को गुलाम बनाने वाले लोग युरेशियन ब्राह्मण ही हैं ।
जिन लोगों के पास विचारधारा नहीं होती, जो लोग अपने दुश्मनों को ठीक से नहीं पहचानते, अपने दोस्तों को ठीक से नहीं पहचानते, जिनको इतिहास का सम्यक आकलन नहीं होता, जिनके पास व्यवस्था परीवर्तन का शास्त्र और शक्ति नहीं होती और उस शक्ति का प्रयोग और उपयोग करने का ज्ञान और कुशलता नहीं होती वे लोग जागरूक नहीं होते । इस तरह से जो लोग जागरूक नहीं होते हैं, वे अज्ञानी और मुढ बने रहते हैं और जो लोग जागरूक रहते हैं, वे लोग इन लोगों को अपनी जागिर बना लेते हैं, अपनी संपत्ति मानना शुरू करते हैं और गुलाम बनाते हैं ।
🥀 युरेशियन ब्राह्मणों ने भी यही किया और वर्तमान में भी वे यही कर रहे हैं । इसलिए, युरेशियन ब्राह्मण ही मूलनिवासी भारतियों के शत्रु हैं और इनसे हमें सजग रहना होगा !!
#जयभीम #जयसंविधान

Pej 118.119

✍️ #मिशन_अम्बेडकर

परिवक्क समाज की समझ                 अमित शाह ने जयभीम का पट्टा गर्दन में टांगा, स्तूप भी गये , तो उसके समाज ने उनका न वि...
04/03/2023

परिवक्क समाज की समझ
अमित शाह ने जयभीम का पट्टा गर्दन में टांगा, स्तूप भी गये , तो उसके समाज ने उनका न विरोध किया और और ना ही यह कहा कि अमित शाह अंबेडकरवादी हो गये और न ही हिंदुत्व की राह से भटके,
जबकि बहन जी ने त्रिशूल क्या पकड़ा अपने ही समाज के भर भरकर बहिष्कार किया और ब्राह्मणवादी मनुवादी बना दिया।
देश पर राज करना है तो सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोग के स्थलों और उनके बीच में उनकी संस्कृति को जोड़ते हुए रहना होगा तभी देश पर राज करना संभव होगा और यह बात बहुजन समाज के लोगों को समझना चाहिए।
ये लोग तो वोट की खातिर तुम्हारे पैर धो देंगे तुम्हारे साथ खाना खा लेंगे पट्टा टांग लेंगे जयकारा लगा देंगे मूर्ति बनवा देंगे तुम्हें मंदिर पुजारी भी बनवा देंगे सब कुछ कर सकते हैं क्योंकि तुम पर राज जो करना है।
#जयभीम

Not everyone is as lucky as I am to have Tauji  like you and Father like you papa !!!!!  ( Tauji and Papaji)♥️🤞😘Sabse jy...
28/10/2022

Not everyone is as lucky as I am to have Tauji like you and Father like you papa !!!!!
( Tauji and Papaji)♥️🤞😘
Sabse jyada strong wali Vibes aati hn Tauji and Papaji ke sath💪 lovely moments with tauji and Papaji♾️♥️

  🙏I've just reached 25K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you...
12/10/2022

🙏
I've just reached 25K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

07/09/2022
Where there is a woman, there is magic." -notezak change😊❤
07/09/2022

Where there is a woman, there is magic." -notezak change
😊❤

07/09/2022

Dedicated to all respected teachers👩‍🏫‍!! 'यह विडियो अंत तक देखें एक बार सोचने पर जरुर मजबूर कर देगी' 😊

 #बासी_रोटी_के_लड्डूजब परम पूज्य बाबा साहेब दूसरी बार लंदन गये थे तो उस समय बाबा साहेब की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी...
04/09/2022

#बासी_रोटी_के_लड्डू

जब परम पूज्य बाबा साहेब दूसरी बार लंदन गये थे तो उस समय बाबा साहेब की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी, जो कुछ धन था ,
उसमें से कुछ माता रमाबाई को देकर लंदन प्रस्थान किया,
माता रमा ने बाबा साहब को विदा करते समय एक पोटली दी जिसमें रात की बची रोटियों को सुखा कूट कर थोड़ी शक्कर मिला लड्डू वना दिये थे ।

बाबा साहब लंदन आकर अपनी थीसिस पूरी करने में लग गये ,
अध्ययन हेतु पूरे पूरे दिन लाइब्रेरी में पढ़ते ,
लंच के समय जब सब लोग कैंटीन जाते तब भी बाबा साहेब पढ़ते रहते जब देखते की लाईब्रेरी में कोई नहीं है
तो चुपके कोट की जेब से दो तीन लड्डू निकाल कर भूख शान्त कर लेते थे।

एक अंग्रेज़ मित्र जो बाबा साहब से आत्मीयता रखता था बाबा साहब के व्यवहार से परेशान था
कि ये साहब हर समय पढ़ते ही रहते हैं ,
लंच तक नहीं करते साथ ही नोटिस भी कर रहा था।

एक दिन लंच के समय जब सब बाहर निकल गए केवल बाबा साहब ही लाइब्रेरी में रह गये,
और लड्डू खाने को ही थे कि अंग्रेज मित्र ने रंगे हाथ पकड़ लिया और बोला तो भीम यह स्वादिष्ट लड्डू खाते हो लंच में सबसे छुपाकर।

और वह बाबा साहब से लड्डू छीनने लगा
और बोला आज तो यह लड्डू मैं खाऊंगा ,
जरुर भाभीजी ने बना कर दिए है ,
बाबा साहब अवाक थे ,
उससे लड्डू न खाने का आग्रह कर रहे थे
और वापस मांग रहे थे ,

अंग्रेज मित्र उनकी व्यग्रता को न समझ उन्हें चिड़ा रहा था
कहने लगा जरुर ये लड्डू चमत्कारी हैं
इन्हें खाकर ही तुम सबसे अधिक काबिल हो जब बाबा साहब जान गये कि उनका मित्र मानने बाला नहीं है तो बोले,

मित्र ये लड्डू तुम्हारे खाने योग्य नहीं है ,
यह लड्डू #मेरी_विपन्नता_की_निशानी_है
यह लड्डू मेरी पत्नी रमा ने रात की बची खुची रोटियां सुखाकर वनाये हैं ,
जिन्हें खाकर मैं अपनी क्षुदा शान्त करता हूँ
मेरे पास इतना धन नहीं कि मैं तुम्हारे साथ कैंटीन में नाश्ता कर सकूं।

मेरे देश में कई करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्हें बची खुची रोटी भी नहीं मिलतीं ,
पानी नहीं मिलता ,
पढ़ने का अधिकार नहीं है ,
मेरा परिवार भी इन्ही समस्याओं से त्रस्त है।

मुझे मौका मिला है ,
तो मैं पढ़कर उनके अधिकारों की जंग लड़ना चाहता हूँ
मैं ज्ञान के अस्त्र से उन्हें बेडियो से मुक्त करना चाहता हूं इसीलिए दोबारा पढ़ने आया हूंँ।

बाबा साहब की करुण कथा सुनकर अंग्रेज मित्र की आंखों में आंसू आ गए ,
अश्रु पोंछते हुए बोला ,
मैं धन्य हुआ कि इतने महान व्यक्ति की मित्रता का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
मैं यदि कभी भारत आया तो उस देवी के चरणों की रज अपने माथे पर जरुर लगाऊंगा ,
जो उपले बेच बेच कर आपको धन भेज रही है।

धन्य है आप भीमराव आंबेडकर और
धन्य है माता जी रमा वाई और
धन्य है भारत देश जिसकी मिट्टी में आपका जन्म हुआ।
#मीडिया एवं #सोशल_मीडिया चारों तरफ नकारात्मक न्यूज़ का भरमार है,
इन सभी नकारात्मक खबरों ने माइंड को डिस्टर्ब कर दिया है ,

इसीलिए उस नकारात्मक ऊर्जा को काउंटर करने के लिए ,
पॉजिटिव एनर्जी का होना अत्यंत आवश्यक है ,
उसी पॉजिटिव ऊर्जा के संचार के लिए एक छोटी सी प्रस्तुति।
#जयभीम 🙏

20/08/2022

आर्टिकल 15 (1)
इन अधिकारों का उद्देश्य है कि हर नागरिक सम्मान के साथ अपना जीवन जी सके और किसी के साथ किसी आधार पर भेदभाव न हो। आर्टिकल 15 (1) के मुताबिक राज्य किसी भी नागरिक के साथ जाति, धर्म, लिंग, जन्म स्थान और वंश के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकता!
article 15(1), there shall be no discrimination against any citizen of India on the basis of religion, race, caste, gender, or place of birth. Despite the fact that castes are divided into scheduled caste/tribes, backwards classes, and generally, no one should be discriminated against.

मेडिकल छात्रा #पायल_ताडवी ने जाति आधारित भेदभाव के कारण आत्महत्या कर ली थी ताडवी मेडिकल की द्वितीय वर्ष की स्नातकोत्तर की छात्रा थीं। उन्होंने अस्पताल में तीन डॉक्टरों की रैगिंग और जातिसूचक टिप्पणियों से तंग आकर अपने हॉस्टल के कमरे में 22 मई को कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।

#रोहित_वेमुला ने भी जातिवाद से तंग आकर 2015 में आत्महत्या कर ली थी!

और अब 2022 में #आजादी_के_75_साल बाद एक 8 साल के मासूम की हत्या कर दी गयी!

और भी न जाने कितनी अनगिनत घटनाएं हैं , दलितों के ऊपर हो रहे अत्याचार की जो प्रकाश में नहीं आती!

बहुत ही चिंतनीय व दयनीय स्थिति है मेरे देश के गरीब दलित वर्ग की 😡 मेरे देश का दलित आज भी आजाद नहीं है😔


   #इन्द्र_मेघवाल   मेरे बहुजन समाज से मेरी हाथ जोड़कर विनती है कि आप       प्रयोग करें या न करें लेकिन   का प्रयोग जरूर...
17/08/2022

#इन्द्र_मेघवाल
मेरे बहुजन समाज से मेरी हाथ जोड़कर विनती है कि आप प्रयोग करें या न करें लेकिन का प्रयोग जरूर करें! आज ही पर जाकर अपनी ID बनाएं 🙏और जो पहले से ही का प्रयोग कर रहे हैं वो ज्यादा से ज्यादा इस 👇 Hashtag का प्रयोग करते हुए अभी जाकर Twitter पर TWEET karein 🙏 अपनी एकता बनाकर #इन्द्र_मेघवाल को इंसाफ दिलाने में #भीमआर्मी_प्रमुख #चन्द्र्शेखर_आजाद व समस्त #भीमआर्मी का सहयोग करें 🙏



अपने जन्मदिवस पर दोस्तों के साथ पार्टी करो या न करो , मन्दिर, मस्जिद जाओ या न जाओ गरीबों व असहायों के कल्याण के लिए हमेश...
16/08/2022

अपने जन्मदिवस पर दोस्तों के साथ पार्टी करो या न करो , मन्दिर, मस्जिद जाओ या न जाओ गरीबों व असहायों के कल्याण के लिए हमेशा कुछ न कुछ करने की कोशिश जरूर करें🙏

"मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता!"

14/8/22 को अपने 25वें जन्मदिवस पर वृद्धाश्रम जाकर सभी को फल व मिठाई वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया 🙏



10/08/2022

💔💔😭😭😭Heartbreaking 😭इस भाई की वीडियो देखते - देखते आंसू नहीं रुके मेरे इस भाई की वीडियो से यूपी पुलिस अधिकारियों के बद्तमीज़ और निर्दयी ऑफिसर्स की हकीकत पता चल रही है😡😡सीनियर आफिसर्स अपने से जूनियर की तकलीफ सुनना तो दूर, सम्मान भी नहीं करते जूनियर का😡जनता भी हमेशा पुलिस को ही टारगेट करती है, इनका दर्द सिर्फ वही समझता है जिसका कोई अपना ऐसी परिस्थिति से गुजर रहा हो😭😭😭

On 3rd August 1947   Became1st Law minister of Independent india..🇮🇳⚖️
03/08/2022

On 3rd August 1947 Became1st Law minister of Independent india..🇮🇳⚖️

अम्बेडकरवादी राधिका गौतम से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक/कमेंट/शेयर करें🙏अम्बेडकरवादी विचारधारा को घर घर प...
24/07/2022

अम्बेडकरवादी राधिका गौतम से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक/कमेंट/शेयर करें🙏अम्बेडकरवादी विचारधारा को घर घर पहुंचाना है, तो आज से ही शुरुआत करनी होगी!
#जयभीम 🙏

10/07/2022
मेरे फेसबुक पेज पर 11k फालोअर्स पूरे करने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद !  #जयभीम Thank you so much to all of you f...
30/06/2022

मेरे फेसबुक पेज पर 11k फालोअर्स पूरे करने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद !
#जयभीम
Thank you so much to all of you for completing 11k followers on my page🙏


30/06/2022

फर्क साफ है, अंधभक्तो को हिन्दू-राष्ट्र नहीं सवर्ण-राष्ट्र बनाना है!
आंखें खोलो मेरे देशवासियों , सच को समझो , धार्मिक राजनीति को समझने की कोशिश करें🙏 और ये देश सिर्फ किसी एक धर्म का कभी नहीं हो सकता, इस देश की आज़ादी के लिए सभी ने अपना खून बहाया है, इसलिए ये देश जितना हिन्दू का है उतना ही मुस्लिम व अन्य धर्मों के लोगों का भी है!

#जयभीम 🙏 #जयभारत🇮🇳
# jaibheem

28/06/2022

हमारा देश आरक्षण के वजह से पीछे नहीं है,
हमारा देश नेताओं की लूटो-खाओ नीति के वजह से और धार्मिक अंधभक्ति के वजह से पिछड़ा हुआ है!( Reservation :- Part-2)

#जयभीम




26/06/2022

राष्ट्रवादी हूँ मैं 🙏 अंधभक्त वाली राष्ट्रवादी नहीं, वास्तविक वाली राष्ट्रवादी🙏और जाति/धर्म बताने से भी ज़्यादा मुझे खुद को भारतीय बताने में गर्व महसूस होता है! #जयभीम #जयभारत

Education is the only weapon to change the world to fight with casteism ✌👌👍👍 Congratulations    sir!
02/06/2022

Education is the only weapon to change the world to fight with casteism ✌👌👍👍 Congratulations sir!

Buddhism is not a Religion but a Philosophy of Life! Radiate boundless love towards the entire world.Warm wishes on this...
16/05/2022

Buddhism is not a Religion but a Philosophy of Life!
Radiate boundless love towards the entire world.
Warm wishes on this auspicious day of Buddha Purnima. #बुद्ध_पूर्णिमा
#नमो_बुद्धाय 🙏
#जयभीम 🙏


20/04/2022

Radhika Gautam ki taraf se aap sbhi ko Ambedkar jayanti ki bahut bahut shubhkamnaayein 🙏comments mei 200+ jaibheem ka nara laga do🤩🤞🙏

“अच्छा दिखने के लिए नहीं, अच्छा बनने के लिए जियो।”- डॉ भीमराव अम्बेडकर #जयभीम  #अम्बेडकर_जयंती
17/04/2022

“अच्छा दिखने के लिए नहीं, अच्छा बनने के लिए जियो।”

- डॉ भीमराव अम्बेडकर

#जयभीम
#अम्बेडकर_जयंती

विश्व इतिहास में उनके समतुल्य कोई नहीं होगा जिसने अपने जीवन संघर्ष व संदेश से सदियों से अकल्पनीय उत्पीड़न सह रहे असंख्यक...
16/04/2022

विश्व इतिहास में उनके समतुल्य कोई नहीं होगा जिसने अपने जीवन संघर्ष व संदेश से सदियों से अकल्पनीय उत्पीड़न सह रहे असंख्यक लोगों व पीढ़ियों को अत्याचार के दुष्चक्र से निकाला।

संविधान निर्माता,भारत रत्न #बाबासाहेब की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम।


16/04/2022

This Presentation dedicated to our respected Babasaheb on his 131th Birthday 😇 By me and my students!
It was a very proudful moment to us because our District's SDM sir and Commissioner sir were also present there on stage and we were performing in front of them🤩🤞
हमारे आदरणीय बाबासाहेब को उनके 131वें जन्मदिन पर समर्पित यह प्रस्तुति मेरे और मेरे छात्रों द्वारा! यह हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण था क्योंकि हमारे जिले के एसडीएम सर और कमिश्नर साहब भी वहां मंच पर मौजूद थे और हम उनके सामने प्रदर्शन कर रहे थे।




अम्बेडकरवादी होने का मतलब है, लाखों की भीड़ में अकेले खड़े होना 😎 #जयभीम
15/04/2022

अम्बेडकरवादी होने का मतलब है, लाखों की भीड़ में अकेले खड़े होना 😎
#जयभीम

15/04/2022

कल अम्बेडकर जयंती के अवसर पर बाबासाहेब के नारे लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए 😊
#जयभीम #अम्बेडकर_जयंती #शोभायात्रा

On   let us always stand  against discrimination and fight for equality. Humble Tribute to The Architecture of Indian Co...
13/04/2022

On let us always stand against discrimination and fight for equality.
Humble Tribute to The Architecture of Indian Constitution, Bharatratna, Mahamanav, The Greatest Personality of India ever,
Dr. Babasaheb Bhimrao Ramji Ambedkar on their 131st Birth Anniversary.
14th April, 2022
Jai Bhim🙏

We exist, coz he existed
Forever grateful for him, i can't even imagine what me, my father, my mother, my grandparents.... literally my whole family wuld be doing if he hadn't been there. We are all indebted for ur mere existence alone .

Thank you Babasaheb!

17/03/2022

Ye Video dekhne ke baad Andhbhkts/RSS/BJP namak Atankwadio ke kaan mei se dhuaan nikal jayega.. Bahujano apni aankhe kholo puri video dekho🙏thank you so much Dr. Laxman Yadav Sir for this Undisputed speech

A revolutionary who made possible the   & showed the power of Bahujan Unity can achieve self-respect , equality and eman...
15/03/2022

A revolutionary who made possible the & showed the power of Bahujan Unity can achieve self-respect , equality and emancipation from mental slavery through political power what our what our Bahujan Nayak delivered 🙏
I heartly salute on his Birthday🙏


बेजुबानों को जुबान देने वाले, मुर्दों में जान डालने वाले, बहुजन राजनीति के पितामह, बाबा साहब का दूसरा नाम, बहुजन नायक, मान्यवर साहब कांशीराम बामसेफ,DS4,एवं बी.एस.पी मूवमेंट के जन्मदाता एवं संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम साहब जी के जन्मदिवस 15मार्च 2022 को उनकी 88वी जयंती पर उन्हें शत-शत नमन*

#जयभीम #अम्बेडकरवादी
🙏🙏🙏🙏🙏

She's from small town, think of small farm, newly build colony, rice and sugarcane fields and old Heritage buildings, wh...
05/07/2021

She's from small town, think of small farm, newly build colony, rice and sugarcane fields and old Heritage buildings, which seems to be pride of their Ancestral artistry but being born in small town doesn't mean your dream should be limited, preserved and even narrowed,She has aspirations involving the glitz and glamour of things that are more often found in big cities. Think of places like CT Hall and Universal Studios, mumbai skies and people like Ayushman Khurrana and huma qureshi. Money, fame, luxury, etc. A small spark of big dream starts with a narrow thoughts of non-happening of that dream. Dream big, fight hard to achieve it! and in between spread positivity and love around you and try to be an everlasting fragrance not just an artificial pot.

23/05/2021

Raped,tortured and the lost charm : women
Women were not treated well before the birth of baba saheb, even it was worse then, now but as they say, every struggle and exploitation process has a peak and it's downfalls so in 1932 baba saheb helped to create a dalit women association for the welfare of women from downtrodden and raised a voice against the evils done by the society to them.Earlier women has to face social discrimination, they were economically deprived and even they were r***d at some point of their life by the dominating male of the society and were socially ill-treated at home, derogatory remarks were made by the upper caste man on them and most of the vulnerable were r***d. According to manusmriti no marriage for the widow, girls has no right of publicly speaking aginst the social disparity and they has to face gender discrimination at large scale.The introduction of Hindu code bills by baba saheb for the betterment of women of all sections but unfortunately it was not passed by the parliament and this issue became the male domination and patriarchy, they thought it was a conspiracy to deteriorate the old tradition of patriarchy but all hope was not finished in 1956 it was passed in 4 section with some dilution that stopped many ill treated activities against the women like sati partha, devadasis, widow remarriage, school for girls, domestic violence and any kind of sexual harassment will be come under the law as and would be punished with severity but still this happens a lot in india hope education, awareness and mass interest for the women empowerment and social and cultural security must be upheld by the law and its attributes surely Change will, might be come sooner or later... India will change!

Address

244901
Rampur
244901

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Iron Lady-RadhikaGautam14 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Rampur

Show All