Himachal Prime Live

Himachal Prime Live हिमाचल प्राइम, आपकी आवाज
(3)

रोहित ठाकुर ने सुंडली में की क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षताशिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज अपने एक दिवसीय...
02/02/2025

रोहित ठाकुर ने सुंडली में की क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान जुब्बल के सुंडली गाँव में थे जहाँ उन्होंने जय बनाड़ स्पोर्ट्स क्लब सुंडली द्वारा आयोजित 25वीं क्रिकेट खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। उन्होंने सर्वप्रथम इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को शुभकामनायें दी और साथ ही जय बनाड़ स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों को भी इस 25वीं प्रतियोगिता के आयोजन पर हार्दिक बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजनों को निरंतर जारी रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि सुंडली गाँव के साथ उनका एक पारिवारिक और भावनात्मक सम्बन्ध है,और यहां के निवासियों का सहयोग एवं आशीर्वाद सदैव उन्हें मिलता रहा है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश भर में अपना एक अलग स्थान रखता है जिसका श्रेय यहाँ के दो बड़े नेताओं भूतपूर्व विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके ठाकुर राम लाल और वीरभद्र सिंह को जाता है।

मात्र दो वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल बना अग्रणी राज्य, विद्यार्थियों के रीडिंग स्तर में हिमाचल को मिला पहला स्थान*
उन्होंने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के पिछले दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान प्रदेश और उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास के नये आयाम प्रतिस्थापित हुए है। हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है और यहाँ के विकास में सड़कों का विशेष योगदान और मेहत्ता है और इसी दृष्टि से जुब्बल नावर कोटखाई में लगभग 400 करोड़ रुपये का आवंटन सड़कों के निर्माण के लिए किया गया है जो की पूरे प्रदेश में सार्वधिक है। इसके अतिरिक्त, भवन निर्माण के क्षेत्र में भी 200 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार में जहाँ निर्माण कार्य पूरी तरह ठप्प हो चुका था और शिक्षा के क्षेत्र में भी हिमाचल की अवनति हुई। वहीं वर्तमान सरकार ने मात्र दो वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल को अग्रणी बनाया है और ऐनुअल स्टेट ऑफ़ एजुकेशन रिपोर्ट (असर ) 2024 के आंकड़ों के अनुसार विद्यार्थियों के रीडिंग स्तर में हिमाचल को पहला स्थान मिला है जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है जिसका श्रेय प्रदेश के परिश्रमी अध्यापकों एवं अभिभावकों को जाता है। इसके अतिरिक्त उन्हें उम्मीद है की नेशनल एसएसमेंट सर्वे के आंकड़ों में भी हिमाचल बेहतर प्रदर्शन करेगा और प्रदेश सरकार के गुणवतायुक्त शिक्षा प्रदान करने के अभियान को और अधिक बल मिलेगा।

विद्यार्थियों के जीवन में पढ़ाई के साथ खेलों का भी महत्वपूर्ण स्थान
रोहित ठाकुर ने खेलों की ज़रूरत पर बल देते हुए बताया कि विद्यार्थियों के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी एक महत्वपूर्ण स्थान है जिसके दृष्टिगत ठाकुर रामलाल स्पोर्ट्स हॉस्टल जुब्बल में खिलाडियों के लिए सीटों को बढ़ाया गया है और वॉलीबाल के साथ-साथ कब्बड्डी और बैडमिंटन का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा जो कि विद्यार्थियों और खिलाड़ियों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा। इसके साथ ही जुब्बल में शीघ्र ही शिक्षकों के लिए एक प्रशिक्षण संस्थान भी स्थापित किया जायेगा। रोहित ठाकुर ने बताया कि आगामी समय में हमारे विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित है और हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारे क्षेत्र को और नई सौगाते मिलेंगी जिससे कि विकास का पथ और प्रशस्त होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ-साथ सभी मोर्चो पर विकास के लिए प्रतिबद्ध है जिसके दृष्टिगत पिछले दो वर्षों में हज़ारों की संख्या में पदों को भरा गया है जिसमे 15000 से अधिक पद केवल शिक्षा विभाग में ही स्वीकृत किये गए है और युक्तिकरण एवं अन्य माध्यमों से विभिन्न पदों को भरा गया है। इसके अतिरिक्त, प्रदेश के प्री प्राइमरी स्कूलों में आया के पदों को भरा जायेगा ताकि छोटे बच्चों को सुविधा मिल सके।शिक्षा मंत्री ने अपनी तरफ से क्लब को 50000 रुपए देने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, गेस्ट ऑफ़ ऑनर अजय सौटा, जय पीढ़ी माता पंचायत की प्रधान ललिता औकटा, उप प्रधान विनोद मोकटा, एसडीएम गुरमीत नेगी, एसएचओ चेतन चौहान, जय बनाड़ स्पोर्ट्स क्लब सुंडली के सुंडली के अध्यक्ष राकेश खोगटा, सचिव साहिल दिलटा, प्रधान अमित धौटा, कोषाध्यक्ष विक्रांत खोगटा और अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में कुल 128 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 50 हज़ार रुपए, प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मुकेश राणा एनआरसी जीताटा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बृजेश भाटीया शिव शक्ति बल्ग, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ रवि दिल्टा झड़ग, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर सौरव जेडीसी धमांदरी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक कर्ण जेबीएससी सुंडली रहे।
-०-

किन्नौर जिला के शोंगठोंग पुल के समीप तंगलिंग संपर्क सड़क मार्ग पर गाड़ी सतलुज नदी में जा गिरी। 2 लोग सवार बताए जा रहे हैं...
02/02/2025

किन्नौर जिला के शोंगठोंग पुल के समीप तंगलिंग संपर्क सड़क मार्ग पर गाड़ी सतलुज नदी में जा गिरी। 2 लोग सवार बताए जा रहे हैं- सर्च ऑपरेशन जारी

SJVNL
02/02/2025

SJVNL

01/02/2025

बजट 2025:12.75 लाख तक की इनकम पर टैक्स नहीं, नई रिजीम चुनने पर फायदा

01/02/2025

Budget 2025 - सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी

31/01/2025

हिमाचल की बेटी ओशिन शर्मा ने युवा राष्ट्रीय संसद के दौरान दिया जबरदस्त भाषण- सुनिए

29/01/2025

छात्रों की रीडिंग में पूरे देश में बना हिमाचल प्रदेश न ॰ -1
केरल को पछाड़ा
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य

29/01/2025

भाजपा रामपुर प्रत्याशी कौल सिंह नेगी ने भाजपा मंडल सहित सराहन ने गौरा,मघारा किन्नू बूथ से बुथ स्तरीय संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की। देखें क्या बोलें कौल नेगी।

प्रैस नोटएसजेवीएन फाउंडेशन के सौजन्य से एनजेएचपीएस  द्वारा गॉव झाकड़ी में स्वच्छता जागरूकता कैंप का आयोजनएसजेवीएन फाउंडे...
29/01/2025

प्रैस नोट
एसजेवीएन फाउंडेशन के सौजन्य से एनजेएचपीएस द्वारा गॉव झाकड़ी में स्वच्छता जागरूकता कैंप का आयोजन

एसजेवीएन फाउंडेशन के सौजन्य से एनजेएचपीएस, झाकड़ी द्वारा राहत एवं पुनर्वास कॉलोनी, झाकड़ी में स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय रामपुर के कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता, श्री लोकेश कुमार बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहे। उन्होंने ठोस कूड़े का उचित प्रबंध करने के भिन्न-भिन्न उपाय पर प्रकाश डाला और साथ ही कूड़े से उत्पन्न होने वाले बिमारियों के बारे में भी जानकारी दी |

29/01/2025

स्वर्ग प्रवास से लौटें कई देवता- भविष्यवाणी में कहा- न होगी फसल और न साल अच्छा- कई बीमारियां होंगी

SJVNL का लक्ष्य- 2040 तक 50 हजार मेगावॉट
29/01/2025

SJVNL का लक्ष्य- 2040 तक 50 हजार मेगावॉट

28/01/2025

सरकारी भूमि पर से अवैध कब्जा हटाने के खिलाफ
प्रदर्शनकारियों पर कोर्ट ने लगाई रोक

हाईकोर्ट की अवमानना का चलेगा केस

28/01/2025

ननखरी स्थित नागाधार से पनेल सड़क के मेटलिंग के काम का कच्चा चिट्ठा सामने रखते युवक मंडल के युवक- व्यवस्था परिवर्तन का नमूना देखिए- दो महीने से चल रहे इस रोड़ मेटलिंग कार्य में पपड़ियों को तरह सड़क की मेटलिंग निकल रही है।
कौन जिम्मेदार है

आज एनपीएस कर्मचारियों ने एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा की अध्यक्षता में नेशनल मूवमेंट फार ओल्...
28/01/2025

आज एनपीएस कर्मचारियों ने एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा की अध्यक्षता में नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पैंशन स्कीम राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व एन०पी०एस०ई०ए० के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर के रामपुर में भी कर्मचारीयों ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम का भारी विरोध जताया।

28/01/2025

धर्मशाला में इस बार IPL
के तीन मैच होंगे

सरकारी जमीन से हटाएं हर तरह के अवैध कब्जे, HC ने सभी विभागों को दिए कड़े निर्देश, एक महीने में काटें बिजली पानी कनेक्शन -...
28/01/2025

सरकारी जमीन से हटाएं हर तरह के अवैध कब्जे, HC ने सभी विभागों को दिए कड़े निर्देश, एक महीने में काटें बिजली पानी कनेक्शन -
हिमाचल हाई कोर्ट ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं. डिटेल में पढ़ें खबर...
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट शिमला
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट शिमला
शिमला: सरकारी जमीन पर किसी भी तरह के अवैध कब्जे सहन नहीं किये जाएंगे. हिमाचल हाई कोर्ट ने इस संदर्भ में सरकार के सभी विभागों को कड़े निर्देश जारी किये हैं. हाईकोर्ट ने किसी भी किस्म की सरकारी भूमि को अवैध कब्जा मुक्त बनाने के लिए सभी सरकारी विभागों व प्राधिकरणों के संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को सख्त आदेश जारी किए हैं.

हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति बीसी नेगी की खंडपीठ ने विशेष रूप से राजस्व, वन विभाग के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए कि भविष्य में बेदखल किए जा चुके अतिक्रमणकारियों सहित किसी अन्य व्यक्ति द्वारा सरकारी वन भूमि, सार्वजनिक सड़कों व सार्वजनिक रास्तों पर कोई नया अतिक्रमण न हो.
हाईकोर्ट ने वन रक्षक, पटवारी और कार्य निरीक्षक को आदेश दिए कि वह अपने संबंधित बीट, क्षेत्र, अधिकार क्षेत्र में सरकारी वन भूमि, सार्वजनिक सड़क व मार्ग पर सभी मौजूदा और किसी भी नए अतिक्रमण की सूचना संबंधित डिप्टी रेंजर, कानूनगो व कनिष्ठ अभियंता को दें. साथ ही ऐसी सूचना की प्रति संबंधित प्रभागीय वन अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व सहायक अभियंता को बिना किसी देरी के भेजें. इसके अलावा संबंधित अधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए कानून के अनुसार तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है.

ऐसा इसलिए ताकि सरकारी, वन भूमि व सार्वजनिक सड़क को अतिक्रमण से बचाया जा सके. कोर्ट ने पूरे प्रदेश में वन रक्षकों को प्रत्येक माह के पहले सप्ताह के दौरान डिप्टी रेंजरों के माध्यम से संबंधित प्रभागीय वन अधिकारियों को लिखित रूप में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं. रिपोर्ट में उनकी बीट में सरकारी, वन भूमि पर अतिक्रमण का ब्यौरा जरूरी होना चाहिए.
कोर्ट ने क्षेत्र में तैनात प्रत्येक पटवारी को प्रत्येक माह के पहले सप्ताह के दौरान संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार को फील्ड कानूनगो के माध्यम से लिखित रूप में रिपोर्ट प्रस्तुत कर अपने पटवार सर्कल में सरकारी व वन भूमि पर अतिक्रमण का ब्यौरा प्रस्तुत करने के आदेश दिए. कोर्ट ने संबंधित क्षेत्र में तैनात प्रत्येक कार्य निरीक्षक को भी प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में जूनियर इंजीनियर के माध्यम से संबंधित सहायक अभियंता को लिखित रूप में रिपोर्ट प्रस्तुत कर सार्वजनिक सड़कों व सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण का विवरण देने के आदेश जारी किए.
कोर्ट ने प्रभागीय वनाधिकारी, सहायक कलेक्टर प्रथम श्रेणी, सहायक कलेक्टर द्वितीय श्रेणी व सहायक अभियंता को प्रत्येक वर्ष जून और दिसंबर महीने के अंतिम तीन कार्य दिवसों के दौरान अतिक्रमण के नए मामलों की संख्या, उन पर की गई कार्रवाई, पिछले लंबित मामलों की स्थिति के संबंध में अपनी अर्धवार्षिक रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारी को प्रस्तुत करने के आदेश भी दिए.

कोर्ट ने पंचायत सचिवों सहित पंचायत के पदाधिकारियों को भी अतिक्रमण के लिए व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें अपने अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण के मामलों की रिपोर्ट, संबंधित प्रभागीय वनाधिकारी, सहायक कलेक्टर प्रथम श्रेणी व सहायक कलेक्टर द्वितीय श्रेणी को लिखित रूप में संबंधित डीसी को ऐसी सूचना की प्रति के पृष्ठांकन के साथ देने के आदेश दिए.

कोर्ट ने सरकार को संबंधित अधिनियम व नियमों में उचित संशोधन करके कानून में उपयुक्त परिवर्तन करने का भी निर्देश दिया ताकि पंचायत सचिव सहित पंचायत के पदाधिकारी को ऐसा कर्तव्य सौंपा जा सके और उल्लंघन के परिणाम भी भुगतने पड़ें. कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड और जल शक्ति विभाग को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सरकारी भूमि पर बनाए गए अवैध निर्माणों को कोई बिजली या पानी का कनेक्शन प्रदान नहीं किया जाए, चाहे उस निर्माण की प्रकृति अस्थायी या साधारण टिन की हो.

यदि ऐसे अवैध ढांचे को बिजली और पानी का कनेक्शन प्रदान किया गया है, तो उन्हें एक महीने का नोटिस देकर ऐसे कनेक्शन काटने के लिए उचित कार्रवाई शुरू करने को कहा गया है. कोर्ट ने राजस्व, वन और लोक निर्माण विभागों को अतिक्रमणकारियों द्वारा न केवल पेड़ों को काटने, बल्कि फसल बोने और बाग लगाने के माध्यम से भूमि का उपयोग करने से अर्जित अनुचित लाभ की वसूली की कार्यवाही शुरू करने के आदेश भी दिए. हाई कोर्ट ने बेदखली की कार्यवाही को अंतिम रूप देने के बाद किसी भी अतिक्रमणकारी को सक्षम न्यायालय की अनुमति के बिना अतिक्रमित भूमि में प्रवेश करने की अनुमति न देने के आदेश भी जारी किए.

27/01/2025

बुशहर कबड्डी संघ अप्रैल में करवाने जा रहा- राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
पुरुष एवं महिला वर्गों की होगी ये स्पर्धा
टीम का चयन फ्रेंचाइजी के आधार पर किया जाएगा और खिलाड़ियों की बोली लगेगी

*झड़ाशली गांव के 10 परिवारों ने थामा कांग्रेस का हाथ, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से की मुलाक़ात*शुराचली क्षेत्र की ग्राम पं...
27/01/2025

*झड़ाशली गांव के 10 परिवारों ने थामा कांग्रेस का हाथ, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से की मुलाक़ात*

शुराचली क्षेत्र की ग्राम पंचायत झागटान के झड़ाशली गांव से संबंध रखने वाले देवी लाल क्लेटा, बलबीर क्लेटा, अतर सिंह सांटा, हरीश सांटा, संजीव काल्टा, कमाल चंद क्लेटा, सुख चैन पंवार, रोहित क्लेटा, नरेन्दर काल्टा, मनमोहन पंवार ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में अपना विश्वास व्यक्त किया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास व्यक्त करने के लिए आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा । इस दौरान शुराचली जोन के अध्यक्ष कुलदीप चौहान, ग्राम पंचायत झागटान की प्रधान नीता नेगी, उप प्रधान सरलेश झेगटा, पूर्व उप प्रधान सुरेंदर नेगी, ब्लॉक युवा कांग्रेस जुब्बल-नावर-कोटखाई के अध्यक्ष दीपक काल्टा भी उपस्थित रहे।

Address

Himachal Prime TV, Near Royal Enfield Office, Chuhabagh
Rampur Bushahr
172001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Prime Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal Prime Live:

Videos

Share