Himachal Aap Tak

Himachal Aap Tak you can get all the updates about religional cultural,TV news/entertainment,films/music/folk culture

परम् ब्रह्म सदाशिव जलांड़ी महादेव (बूढ़ा सरौहणी) का सुप्रसिद्ध पौराणिक झीरू मेला की तैयारी में जुटे बागासराहन के निवासीमह...
12/04/2024

परम् ब्रह्म सदाशिव जलांड़ी महादेव (बूढ़ा सरौहणी) का सुप्रसिद्ध पौराणिक झीरू मेला की तैयारी में जुटे बागासराहन के निवासी
महिला मंडल बागासराहन ने आज चलाया बागा मैदान व गांव में सफाई अभियान

शिमला-17 मार्च.प्रदेश की महिलाएं सरकार की 1500 रुपए वाली योजना का लाभ जून माह तक नहीं ले पाएंगी। ऐसा हिमाचल में आदर्श चु...
17/03/2024

शिमला-17 मार्च.प्रदेश की महिलाएं सरकार की 1500 रुपए वाली योजना का लाभ जून माह तक नहीं ले पाएंगी। ऐसा हिमाचल में आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते हुआ है। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनीष गर्ग ने शनिवार को स्पष्ट किया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से अब राज्य सरकार की ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ में नए लाभार्थियों को नहीं जोड़ा जा सकता है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने बृहस्पतिवार को इस योजना के तहत 18 से 59 आयु वर्ग की महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने की अधिसूचना जारी की थी। गर्ग ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान स्पष्ट किया कि लोकसभा और राज्य की 6 विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता की वजह से योजना के तहत नए लाभार्थियों को नहीं जोड़ा जा सकता है। उन्होंने यह स्पष्टीकरण ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ और इसे लेकर जारी अधिसूचना पर पूछे गए सवाल पर दिया।

धार्मिक पर्यटन स्थल बागासराहन में युवक मंडल बागासराहन    ऐतिहासिक क्रिकेट झीरू कप की तैयारों में जुट गया है....
06/03/2024

धार्मिक पर्यटन स्थल बागासराहन में युवक मंडल बागासराहन ऐतिहासिक क्रिकेट झीरू कप की तैयारों में जुट गया है....

कुर्पन वैली कप (निरमंड) 2024"खेल खेलो ,नशा छोड़ो" कुर्पन वैली युवा मंडल बागीपुल द्वारा ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगित...
06/03/2024

कुर्पन वैली कप (निरमंड) 2024
"खेल खेलो ,नशा छोड़ो"

कुर्पन वैली युवा मंडल बागीपुल द्वारा ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है

आपसे निवेदन करती है कि आप इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग ले

6 मार्च से 18 मार्च तक प्रवेश शुल्क लिया जाएगा 19 मार्च से टूर्नामेंट स्टार्ट होगा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है "खेल खेलो ,नशा छोड़ो"

इसलिए समय रहते अपनी टीम को रजिस्टर करा लें।अन्यथा आपको हाथ धोना पड़ सकता है। टीम को रजिस्टर करने के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करें। (वर्ल्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता)

निरमंड स्टेडियम
कुर्पन वैली युवा मंडल बागीपुल
8580578790

04/03/2024
राम का आशीर्वाद लेकर आए थे ....लगता है अब राम के हो लिए हैं.....
01/03/2024

राम का आशीर्वाद लेकर आए थे ....लगता है अब राम के हो लिए हैं.....

28/02/2024

मैंने इस्तीफा वापिस नहीं लिया है - विक्रमादित्य सिंह

🔹नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा के विधायक दल के साथ राज्यपाल से मुलाक़ात कर सदन में बजट के लिए डिवीज़न ऑफ वोट की मा...
28/02/2024

🔹नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा के विधायक दल के साथ राज्यपाल से मुलाक़ात कर सदन में बजट के लिए डिवीज़न ऑफ वोट की मांग की।


PM मोदी ने मुकेश अग्निहोत्री को भावनात्मक खत लिखा Mukesh Agnihotri
15/02/2024

PM मोदी ने मुकेश अग्निहोत्री को भावनात्मक खत लिखा
Mukesh Agnihotri

श्री खंड 7 चायल ने स्काई वॉरियर्स किन्नौर को हराया,जीता गड़ाई कप।मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज  शिल्पा चौहान के नाम।म...
11/02/2024

श्री खंड 7 चायल ने स्काई वॉरियर्स किन्नौर को हराया,जीता गड़ाई कप।

मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज शिल्पा चौहान के नाम।

मदन सांवरिया निरमंड

निरमंड के बाड़ी पंचायत के बड़ासन युवक मंडल द्वारा महिला क्रिकेट टूर्नामेंट कप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को श्री खंड 7 चायल वनम स्काई वॉरियर्स किन्नौर के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर स्काई वॉरियर्स किन्नौर ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। श्री खंड 7 चायल की टीम पहले उतरी बालेबाज़ी करते हुए 7 ओवरों में 83 रनों का विशाल लक्ष्य दिया । इसमें श्री खंड 7 चायल टीम की कप्तान और सलामी बल्लेबाज शिल्पा चौहान ने 66 रनों की पारी खेली। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्काई वॉरियर्स किन्नौर की टीम 75 रनों पर ही सिमट गई। इस श्रृंखला में मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज शिल्पा चौहान के नाम रहा। विजेता टीम की कप्तान शिल्पा चौहान ने बताया कि इस वर्ष 2024 में उनकी टीम द्वारा पहली श्रृंखला जीती जिसके लिए उन्होंने ने अपनी टीम का आभार जताया। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने अभी तक नौवीं क्रिकेट प्रतियोगिता जीती है। इस जीत का श्रेय उन्होंने अपनी होनहार खिलाड़ियों को दी है। इस प्रतियोगिता में कैप्टन शिल्पा चौहान,रीना,गुड्डी,मोनिका,हिना, रिया, अनु, ने कड़ी मेहनत से विजेता ट्रॉफी और 11 हज़ार की नगद राशि को अपने नाम किया।

05/02/2024

शिमले पड़े पुलसिए गौसे ......

 #बर्फबारी के बीच  #बूडा_सरौहणी_महादेव के मंदिर का मनमोहक नजारा ♥️ बागासराहन 🙏जय हो देऊ गरशाई महादेव की 🙏
02/02/2024

#बर्फबारी के बीच #बूडा_सरौहणी_महादेव के मंदिर का मनमोहक नजारा ♥️ बागासराहन

🙏जय हो देऊ गरशाई महादेव की 🙏

01/02/2024

खिल उठे चेहरे, फिर आई रौनक - बागासराहन कुल्लू

IAS 2016 बैच की अधिकारी तोरुल एस रवीश होगी जिला कुल्लू की नई डीसी, इससे पहले किन्नौर में बतौर डीसी दे रही थी सेवाएं
31/01/2024

IAS 2016 बैच की अधिकारी तोरुल एस रवीश होगी जिला कुल्लू की नई डीसी, इससे पहले किन्नौर में बतौर डीसी दे रही थी सेवाएं

हिमाचल के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात.. हिमाचल से जुड़े सड़क प्रोज...
25/01/2024

हिमाचल के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात.. हिमाचल से जुड़े सड़क प्रोजेक्ट के बारे में की चर्चा, केंद्र से वित्तीय सहायता देने का किया आग्रह..

निरमंड: आजादी के 77 वर्षों बाद  ठारला से सगोफा सड़क पर दौड़ी एचआरटीसी की बस,  बस पासिंग का हुआ सफल ट्रायल।लोक निर्माण वि...
23/01/2024

निरमंड: आजादी के 77 वर्षों बाद ठारला से सगोफा सड़क पर दौड़ी एचआरटीसी की बस, बस पासिंग का हुआ सफल ट्रायल।

लोक निर्माण विभाग निरमंड की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना "ठारला से सगोफा" 5 किलोमीटर सड़क मार्ग में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पासिंग का सफल ट्रायल हुआ। आजादी के 77 वर्षों बाद दुर्गम सगोफा गांव सड़क सुविधा से जुड़ा। सोमवार को नायब तहसीलदार निरमंड जयगोपाल शर्मा ने ठारला से सगोफा के लिए "एचआरटीसी" की बस ट्रायल के लिए रवाना हुए इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ट नेता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू बुद्धि सिंह ठाकुर, मुख्य निरीक्षक एचआरटीसी रामपुर डिपो प्रेम सिंह,एसडीओ पीडब्ल्यूडी निरमंड राकेश नेगी, मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि 6 जनवरी को ग्रामवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग निरमंड के अधिशाषी अभियंता संजय शर्मा ने मिला और सड़क पर अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने की गुहार लगाई। करीब दस दिनों में पीडब्ल्यूडी ने इस सड़क मार्ग का अधूरा कार्य पूरा करने में सफल रहा और बड़े वाहनों बस के योग्य सड़क मार्ग बनकर तैयार हुआ। और इस सड़क पर बस पासिंग का सफल ट्रायल हुआ। इस सड़क मार्ग से चायल के जरोट,बसवारी, सगोफा, बडारी के करीब 600 की आबादी लाभाविन्त होगी। इस बस पासिंग की सफल ट्रायल होने से जरोट, बसवारी, सगोफा के लोगों में खुशी की लहर है। लोगों ने एचआरटीसी की बस गांव पहुंचने पर मुख्य नरीक्षक एचआरटीसी प्रेम सिंह, एसडीओ पीडब्ल्यूडी राकेश नेगी बस के चालक और परिचालक का फूल मालाओं से स्वागत किया। लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, वरिष्ट नेता बुद्धि सिंह ठाकुर,अधिशाषी अभियंता निरमंड संजय शर्मा का आभार जताया।

इस मौके पर जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य बुद्धि सिंह ठाकुर, तहसीलदार निरमंड जयगोपाल शर्मा ,एसडीओ पीडब्ल्यूडी राकेश नेगी, मुख्य निरीक्षक एचआरटीसी प्रेम सिंह पंचायत प्रधान सुषमा कटोच उप प्रधान ओपी ठाकुर, बीडीसी लज्जा राम कायथ, उप प्रधान रणजीत ठाकुर,एएसआई घनश्याम, जेईई डिंपल,सचिव कर्म दास ठाकुर, रोशन ठाकुर, सुरजीत ठाकुर, जीवा राम ठाकुर, दलीप ठाकुर,वार्ड मेंबर जवना देवी,सुषमा देवी,घनश्याम,नंत राम बलदेव, जुगम,चंदेल,पदम,सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

https://youtu.be/Pe8qjQ-TeEI?si=wi_Dc9LELDoJ2UMR
26/12/2023

https://youtu.be/Pe8qjQ-TeEI?si=wi_Dc9LELDoJ2UMR

जिला स्तरीय बूढी दिवाली निरमंड में पहली बार देवता सदाशिव बूढ़ा सरौहणी के सानिध्य में मेला मैदान में लगी अंतिम दिन ऐ...

25/12/2023

( ऐतिहासिक दौरा छोटी काशी निरमंड ) एपीसोड-01 24 कोठी सराज के मालिक व कोठी ब्रह्मगढ के अधिष्ठित आराध्य देव परम् ब्रह्म स....

  मनाली से अभिनेत्री एवं सुप्रसिद्ध मॉडल दिव्यांगना मैहता को लाडली फाउंडेशन जिला कुल्लू का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त होने प...
23/12/2023

मनाली से अभिनेत्री एवं सुप्रसिद्ध मॉडल दिव्यांगना मैहता को लाडली फाउंडेशन जिला कुल्लू का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त होने पर हिमाचल आपतक न्यूज चैनल की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी ने की मासिक बैठक
04/12/2023

श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी ने की मासिक बैठक

बागासराहन | बर्षों बाद छोटी काशी निरमंड की "बूडी दिवाली" में शिरकत करेंगे बूडा सरौहणी 24 कोठी सराज के मालिक व कोठी ब्रह्...
04/12/2023

बागासराहन | बर्षों बाद छोटी काशी निरमंड की "बूडी दिवाली" में शिरकत करेंगे बूडा सरौहणी

24 कोठी सराज के मालिक व कोठी ब्रह्मगढ के अधिष्ठित आराध्य गढ़पति देवता "परम् ब्रह्म सदाशिव जलांड़ी महादेव (बूढ़ा सरौहणी) लगभग 25 बर्ष बाद 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे बागासराहन मंदिर से पूरे लाभ लश्कर के साथ "जिला स्तरीय पौराणिक बूडी दिवाली निरमंड" में शिरकत करेंगे ।
उसके बाद देवता साहिब निरमंड क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर जाच ( देऊली ) खाने यानी मेहनवाजी पर भी जाऐंगे।

14/11/2023

अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला रामपुर बुशैहर के उपलक्ष पर
लोक निर्माण व खेल मंत्री विक्रमदित्य सिंह क्या कहा....
इस मौके पर कोविड स्टाफ रामपुर बुशैहर ने की मंत्री से मुलाकात....




11/11/2023

Annual function RPS BagaSarahan-2023

HPPSC ने विद्युत बोर्ड इलेक्ट्रीशियन पोस्ट कोड 973 का परिणाम किया घोषितग्रांम पंचायत बागासराहन के होनहार,मेहनती व सरल स्...
10/11/2023

HPPSC ने विद्युत बोर्ड इलेक्ट्रीशियन पोस्ट कोड 973 का परिणाम किया घोषित
ग्रांम पंचायत बागासराहन के होनहार,मेहनती व सरल स्वभाव के धनी छोटे भाई चुन्नू ठाकुर का विद्युत बोर्ड पोस्ट कोड 973 में चयन होने पर " हिमाचल आपतक TV चैनल" की तरफ से बहुत-बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाए ।

बागा सराहन से विश्लेऊ जोत तक चलेगी इलेक्ट्रिक कार्ट: सुंदर ठाकुरमदन सांवरिया निरमंड, हिमाचल आपतक न्यूज आनी | 2 से 4 नवम्...
04/11/2023

बागा सराहन से विश्लेऊ जोत तक चलेगी इलेक्ट्रिक कार्ट: सुंदर ठाकुर

मदन सांवरिया निरमंड, हिमाचल आपतक न्यूज

आनी | 2 से 4 नवम्बर तक चलने वाले सराज उत्सव आनी लवी मेले का शुभारंभ बीते दिन प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव ,विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर के कर कमल द्वारा किया गया। इस दौरान सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में पर्यटन सहित अन्य विभागों की योजनाओं और परियोजनाओं को उसमें तरीके से सिरे चढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जलोड़ी और रघुपुर, क्षेत्र का प्रमुख पर्यटन स्थल है उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस स्थान पर पूर्व में कारोबार कर रहे लोगों को फिर से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे, उन्होंने कहा कि निरमंड के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल बागा सराहन से बिश्लेउ जोत तक ब्राइडल पाथ के कार्य में तेजी लाई जायेगी और कार्य पूर्ण होने के बाद बागा सराहन से बिश्लेऊ जोत तक इलेक्ट्रिक कार्ट गाड़ी चला कर पर्यटन को बढ़ावा देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने का बागा सराहन से जलोड़ी, रघुपुर, जीभी,के पुराने ब्राइडल पाथ को फिर पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा इससे पर्यटन कारोबार में वृद्धि होगी और युवाओं को रोजगार के अवसर खुलेंगे। इस दौरान नगर पंचायत निरमंड की समस्याओं को लेकर नगर पंचायत का प्रतिनिधिमंडल सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने नगर पंचायत निरमंड की विभिन्न समस्याओं से सीपीएस को अवगत कराया और समस्याओं की जल्द समाधान की मांग उठाई । सुंदर ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को समस्या का हल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू पंकज परमार, सराज उत्सव मेला कमेटी के अध्यक्ष युपेंद्रकांत मिश्रा, सेस राम आज़ाद, बंसी लाल, सतपाल ठाकुर,सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

हिमाचल आपतक न्यूज

हिमाचल आपतक न्यूज चैनल परिवार की तरफ से हिमाचली लोक गायक हितेंद्र साहसी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई व शुभ कामनाऐं !
03/11/2023

हिमाचल आपतक न्यूज चैनल परिवार की तरफ से हिमाचली लोक गायक हितेंद्र साहसी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई व शुभ कामनाऐं !

Address

Rampur Bushahr

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Aap Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal Aap Tak:

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other TV Channels in Rampur Bushahr

Show All