ऊखीमठ से अभी अभी कैमरे में क़ैद किए गए कुदरत के इन नज़ारों को आप भी देखिए, आनंद आ जाएगा।
#ukhimath #kedarnath
आखिर क्यों उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं को उन लोगों से समस्या है जो अन्य राज्यों से आकर यहां अपना निवास बनाकर रह रहे हैं।
आपका क्या कहना है इसमें।
#उत्तराखंड_क्रांति_दल
विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज रविवार को भैया दूज के पावन पर्व पर प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो गए। मंदिर के कपाट भारतीय सेना की बैंड धुनों और वैदिक मंत्रों के साथ विधि-विधान व धार्मिक परंपराओं के अनुसार कपाट बंद किए गए। इस मौके पर 15 हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे।
रविवार प्रातः पांच बजे से कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हुई। बीकेटीसी के आचार्य, वेदपाठियों, पुजारीगणों ने भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग की समाधि पूजा की। स्वयंभू शिवलिंग को भस्म, स्थानीय पुष्पों बेल पत्र आदि से समाधि रूप दिया गया। जिसके पश्चात निर्धारित मुहूर्त पर प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली को मंदिर से बाहर लाकर श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए।
कपाट बंद होने के साथ ही बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोल
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि जब मेरे घर ED वाले आए थे तो मैंने उनसे कहा कि
"हुजूर देर करदी तुमने आते आते, मैं तो 6 महीने से इंतेज़ार कर रहा था। अब तो मैने सारा सामान पहले ही रफा दफा कर दिया है" 😂
हरक सिंह अकेले नेता हैं जो कहते हैं कि
नेता तो होते ही हैं भ्रष्टाचारी।
जानिए हल्द्वानी की आंटी के बारे में | Haldwani Ki Aunty @haldwanikiaunty
जानिए हल्द्वानी की आंटी के बारे में | Haldwani Ki Aunty @haldwanikiaunty
न्याय के देवता - गोलू देवता | Golu Devta | Chitai Golu Devta Almora Uttarakhand