Apna RamanujGanj 07

Apna RamanujGanj 07 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Apna RamanujGanj 07, Digital creator, RamanujGanj, Ramanuj Ganj.

GAMHARIYA CRICKET TOURNAMEN YEAR 2024-25 SESSION 01FOLLOW FOR MORE INFORMATION -  1. प्रवेश शुल्क 2551/ रू. (स्थान निर्ध...
22/12/2024

GAMHARIYA CRICKET TOURNAMEN YEAR 2024-25 SESSION 01
FOLLOW FOR MORE INFORMATION -
1. प्रवेश शुल्क 2551/ रू. (स्थान निर्धारित हेतु 1000/रू. दिनांक 31/12/2024 तक जमा करना अनिवार्य है।)
2. सभी खिलाड़ियों को युनिफार्म में आना अनिवार्य है, नही आने पर उस टीम की 15 रन या 02 ओवर की कटौती जायेगी।
3. यह खेल 32 टीमों का खेलाया जायेगा।
4. सभी टीमों को समय पर आना अनिवार्य है अन्यथा समय पर नही आने पर रन में कटौती की जावेगी।
5. एल.बी.डब्ल्यू को छोड़कर सभी अंतराष्ट्रीय नियम लागू होंगे।
6. यदि कोई दर्शक बाउंड्री के बाहर एक हाथ से कैच पकड़ता है तो कमेटी के द्वारा 50 रूपये का नगद पुरूस्कार दिया जायेगा।
7. इस मैच में 4 ग्रुप बनाये जायेंगे जिसमें शहरी एवं बड़े टीम अलग-अलग ग्रुप में रहेगा और ग्रामीण टीम अलग-अलग ग्रुप में रहेंगे।

विश्व हिन्दू परिषद- बजरंग दलशौर्य संचलन - दिनांक - 23 दिसम्बर 2024 समय सुबह 11 बजे सेजिला-बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.)Foll...
22/12/2024

विश्व हिन्दू परिषद- बजरंग दल
शौर्य संचलन - दिनांक - 23 दिसम्बर 2024 समय सुबह 11 बजे से
जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.)
Follow For More Information -
मान्यवर बन्ध.....
आपको आमंत्रित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल रामानुजगंज के द्वारा २३ दिसम्बर २०२४ दिन-सोमवार को शौर्य संचलन का कार्यक्रम होना सुनिश्चित किया गया है, जिसमें आप सभी सनातनी बंधुओ की सादर उपस्थिति प्रार्थनिय है।

मुख्य अतिथि मा. श्री चन्द्रशेखर वर्मा जी प्रांतीय कार्य अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद
मुख्य वक्ता परम पुजनीय सतानन्द जी महराज अंतराष्ट्रीय कथा वाचक

विशिष्ट अतिथि - परम पुजनीय परमात्मानन्द गिरी जी महराज धर्म गुरू
कार्यक्रम :- एकत्रीकरण : सुबह 11.00 बजे से माँ महामाया मंदिर प्रांगण रामानुजगंज
कार्यक्रम स्थल :-गांधी मैदान, रामानुजगंज, जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.)
विनीत - विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल

सुशासन के एक वर्ष एवं धान खरीदी महापर्व रामानुजगंज  #जयजवानजयकिसान 🙏🙏हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ अन्नदाताओं के धा...
22/12/2024

सुशासन के एक वर्ष एवं धान खरीदी महापर्व रामानुजगंज

#जयजवानजयकिसान 🙏🙏

हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ अन्नदाताओं के धान को खरीद त्वरित भुगतान सुनिश्चित कर रही है।

#धान_खरीदी_महापर्व
#संवर_रहा_छत्तीसगढ़
Om Prakash Jaiswal Nitin Nabin Laxmi Rajwade Kiran Singh Deo Sitaram Lic Lic

रामानुजगंज की खबर - मरहूम जनाब रुस्तम खान साहब ( पूर्व सदर) के साहबजादे मो. रागिब खान को मुस्लिम समुदाय (अंजुमन कमेटी) क...
21/12/2024

रामानुजगंज की खबर -
मरहूम जनाब रुस्तम खान साहब ( पूर्व सदर) के साहबजादे मो. रागिब खान को मुस्लिम समुदाय (अंजुमन कमेटी) का अध्यक्ष बनाया गया

Follow For More Information - नगरीय निकाय चुनाव 2024-25 के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी”महिला, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग...
20/12/2024

Follow For More Information -
नगरीय निकाय चुनाव 2024-25 के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी”महिला, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए कई वार्ड आरक्षित”

*शहर से जुड़ी तमाम खबरों व शहर की खूबसूरती वीडियो देखने के लिये हमें इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक पर Follow और Youtube पर Subscrib...
19/12/2024

*शहर से जुड़ी तमाम खबरों व शहर की खूबसूरती वीडियो देखने के लिये हमें इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक पर Follow और Youtube पर Subscribe अवश्य कर लेवें ।*

जी हां अब आपके शहर *प्रकाश फूल सजावट केंद्र* ले आया हैं *स्पेशल ऑफर* के तहत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अंदर किसी भी लड़...
18/12/2024

जी हां अब आपके शहर *प्रकाश फूल सजावट केंद्र* ले आया हैं *स्पेशल ऑफर* के तहत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अंदर किसी भी लड़की की शादी के लिए
*मात्र 31,000 /- हजार* से प्रारंभ *शादी के लिए सजावट बुकिंग* जिसमे आपको *गाड़ी सजावट,स्टेज सजावट,मण्डप,घर का सजावट,और हल्दी, मेहँदी की सजावट* मिलेगी तो देर किस बात की अभी हमारे यहां सम्पर्क करें और अपने शादी को स्पेशल बनाएं .
*◆ प्रकाश फूल सजावट केंद्र बलरामपुर-रामानुजगंज (छत्तीसगढ़)*
*◆ सम्पर्क करें :- 9713423708/8770411779*

जी हां अब आपके शहर *प्रकाश फूल सजावट केंद्र* ले आया हैं *स्पेशल ऑफर* के तहत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अंदर किसी भी लड़...
18/12/2024

जी हां अब आपके शहर *प्रकाश फूल सजावट केंद्र* ले आया हैं *स्पेशल ऑफर* के तहत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अंदर किसी भी लड़की की शादी के लिए
*मात्र 31,000 /- हजार* से प्रारंभ *शादी के लिए सजावट बुकिंग* जिसमे आपको *गाड़ी सजावट,स्टेज सजावट,मण्डप,घर का सजावट,और हल्दी, मेहँदी की सजावट* मिलेगी तो देर किस बात की अभी हमारे यहां सम्पर्क करें और अपने शादी को स्पेशल बनाएं .
*◆ प्रकाश फूल सजावट केंद्र बलरामपुर-रामानुजगंज (छत्तीसगढ़)*
*◆ सम्पर्क करें :- 9713423708/8770411779*

● → रायपुरः छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 2024-25 सत्र के लिए बोर्ड कक्षाओं यानी 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं के लिए ...
09/12/2024

● → रायपुरः छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 2024-25 सत्र के लिए बोर्ड कक्षाओं यानी 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं के लिए समय सारणी जारी कर दी है।

● → जारी टाइम टेबल के मुताबिक़ हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होंगी जबकि हायर सेकेंडरी (12वीं) के इम्तेहान 1 मार्च 2025 से शुरू होंगे।

| | |

रामानुजगंज के श्री राम लाइफ इन्शुरन्स कंपनी में निकली भर्तीदिनांक 13-12-2024 को सुबह 11 बजे से शासकीय लरंगसाय पीजी कॉलेज...
09/12/2024

रामानुजगंज के श्री राम लाइफ इन्शुरन्स कंपनी में निकली भर्ती

दिनांक 13-12-2024 को सुबह 11 बजे से शासकीय लरंगसाय पीजी कॉलेज रामानुजगंज में होगा इंटरव्यू इक्छुल कैंडिडेट अपने CV व Resume के साथ दिए गए स्थान पर जा सकते है या सम्पर्क कर सकते है ।
*●शहर से जुड़ी खबरों व खूबसूरत वीडियो के लिये हमें इंस्टाग्राम पर Follow करना ना भूलें :-

नगर पंचायत रामानुजगंज को नगरपालिका बनाने पर आमजन से आपत्ति/सुझाव आमंत्रित ।19 दिसंबर 2024 तक कार्यालयीन समय में कलेक्टर ...
06/12/2024

नगर पंचायत रामानुजगंज को नगरपालिका बनाने पर आमजन से आपत्ति/सुझाव आमंत्रित ।

19 दिसंबर 2024 तक कार्यालयीन समय में कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज कार्यालय में अपनी राय दें।

*======== सूचना========*  बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्ता पलट पश्चात बांग्लादेश में तत्कालीन मोहम्मद यूनुस...
03/12/2024

*======== सूचना========*

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्ता पलट पश्चात बांग्लादेश में तत्कालीन मोहम्मद यूनुस की सरकार है, जो जिहादी मानसिकता से ओत-प्रोत होकर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के ऊपर तरह-तरह का अत्याचार करवा रही है। हिंदुओं का नरसंहार वह हिंदू महिलाओं का सामूहिक बलात्कार जैसी जघन्य घटनाएं प्रतिदिन बांग्लादेश से आ रही है। बांग्लादेश में मारकाट मचा हुआ है, जिससे बांग्लादेशी हिंदू समाज भयभीत होकर भारत के हिंदुओं की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है।
बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर जघन्य अत्याचार के विरोध में *दिनांक 3. 12. 2024 को दोपहर 12:00 बजे से स्थान पुराना बस स्टैंड बलरामपुर में* सभा का आयोजन किया गया है। सभा के पश्चात पुराना बस स्टैंड बलरामपुर से कलेक्ट्रेट कार्यालय बलरामपुर तक रैली के माध्यम से पहुंचकर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जावेगा।
आप सभी हिंदू सनातनियों से आग्रह है की बड़ी संख्या में आयोजित सभा एवं रैली में सम्मिलित होकर वैश्विक स्तर पर हिंदुओं के आत्म सम्मान के रक्षार्थ अपनी अपनी उपस्थिति दें।
दिनांक --3.12.2024
दिन-- मंगलवार
समय --दोपहर 12:00 बजे से
स्थान --पुराना बस स्टैंड बलरामपुर
https://www.instagram.com/reel/DDGeWAWoDke/?igsh=eDUyNHo0anl5dmlq

Happy Marriage Life   Bhaiya &   Bhabhi Ji 💐💐💐मां महामाया आप दोनों पर सदा आशीर्वाद बनाएं रखें ...😊💐💐💐💐p .pal.94
26/11/2024

Happy Marriage Life Bhaiya & Bhabhi Ji 💐💐💐
मां महामाया आप दोनों पर सदा आशीर्वाद बनाएं रखें ...😊💐💐💐💐p .pal.94

What A Won 😊
25/11/2024

What A Won 😊

24 नवंबर और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली IPL की मेगा नीलामी से पहले आगामी सीजन को लेकर एक बड़ी अपडे...
22/11/2024

24 नवंबर और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली IPL की मेगा नीलामी से पहले आगामी सीजन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, सूत्रों के अनुसार IPL 2025 की शुरुआत 14 मार्च को होगी और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। आईपीएल मैचों का फुल शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

       

दिसंबर 2024 में आचार संहिता, जनवरी में निकाय व पंचायत चुनाव, अधिनियम में संशोधन जरूरी
21/11/2024

दिसंबर 2024 में आचार संहिता, जनवरी में निकाय व पंचायत चुनाव, अधिनियम में संशोधन जरूरी

शासकीय लरंगसाय पीजी कॉलेज रामानुजगंज में मनाया गया Fresher Party 2024.आपको बता दें कि BA, B.Com व BCA के seniors ने 1st ...
21/11/2024

शासकीय लरंगसाय पीजी कॉलेज रामानुजगंज में मनाया गया Fresher Party 2024.
आपको बता दें कि BA, B.Com व BCA के seniors ने 1st Semester के छात्र-छात्राओं को दिया Fresher Party जिसमे Mr. Fresher बने - Kapil व Injamamul Miss Fresher बनी - Rakhi व Khushboo

Address

RamanujGanj
Ramanuj Ganj
497220

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna RamanujGanj 07 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share