NGPE News

NGPE News Welcome to the NGPE News.

OLA के बारे में आप क्या सोचते हैं?
06/10/2024

OLA के बारे में आप क्या सोचते हैं?

08/09/2024

#अंत तक देखिए। सड़क पर गड्ढा और गड्ढे में पानी भरा। किसी के घर सामान लेकर जा रहा डिलिवरी ब्वॉय इसमें गिरता है। फिर क्या होता है… बाक़ी कितनी बार कहें कि आम लोगों की ज़िंदगी का क्या मोल है । राज्य जानकर क्या करेंगे? यही अखिल भारतीय चरित्र है। वायरल होता आया है । मूल वीडियोग्राफ़र का नाम नहीं मालूम।

गोमती नदी राजसमन्द | Gomati River Rajsamand
24/08/2024

गोमती नदी राजसमन्द | Gomati River Rajsamand

राजसमंद. बिपरजॉय तूफान का असर अब दिखाई देने लगा है। पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश का दौर जारी है। इसके चलते रामदबार ....

  इस दौरान वनपाल अशोक द्वारा रेंजर नारायण सिंह की उपस्थिति में सपरिवादी से आरोपी रेंजर लोकेश के लिए 5000 रूपए की मांग कर...
18/07/2024



इस दौरान वनपाल अशोक द्वारा रेंजर नारायण सिंह की उपस्थिति में सपरिवादी से आरोपी रेंजर लोकेश के लिए 5000 रूपए की मांग करना एवं लकड़ी की गाडी को बिना रोक-टोक चलाने के लिए लिए मासिक बंदी के रूप में 20 हजार रूपए की मांग की।

Source Bhaskar

  नाथद्वारा में पानी की समस्या पर जताया रोष:महिलाओं ने किया प्रदर्शन, कहा-टैंकरों से पानी मंगवाने के लिए मजबूर कॉलोनी वा...
18/07/2024



नाथद्वारा में पानी की समस्या पर जताया रोष:महिलाओं ने किया प्रदर्शन, कहा-टैंकरों से पानी मंगवाने के लिए मजबूर कॉलोनी वासियों ने बताया कि लंबे समय से पीने के पानी की किल्लत है, हमारी कॉलोनियां नाथद्वारा पालिका में बनीं हैं। जबकि पानी की सप्लाई बागोल गांव से है, ऐसे में पहले 5 दिन में एक बार पानी मिल रहा था।

Source Bhaskar

  जानकारी के अनुसार कांकरोली-भीलवाड़ा फोरलेन पर फियावड़ी के पास किरण माहेश्वरी कॉलेज के ठीक सामने यह हादसा हुआ। जिसमे बा...
18/07/2024



जानकारी के अनुसार कांकरोली-भीलवाड़ा फोरलेन पर फियावड़ी के पास किरण माहेश्वरी कॉलेज के ठीक सामने यह हादसा हुआ। जिसमे बाइक पर सवार होकर पति-पत्नी गुजर रहे थे कि बाइक गाय की चपेट में आ गई। इससे बाइक सवार दंपती नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।

Source Bhaskar

मोदी जी ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा
05/06/2024

मोदी जी ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा

Rajasthan Lok Sabha Result: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।  कल यानी की 4 जून को सुबह 8 ब...
03/06/2024

Rajasthan Lok Sabha Result: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। कल यानी की 4 जून को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। राजस्थान की लोकसभा की 25 सीटें है। जिनपर पहले और दूसरे चरण में मतदान हुआ था। ऐसे में सबसे पहले मतदान के बाद अब प्रदेश के नेताओं, कार्यकर्ताओं और वोटरों का लंबा इंतजार अब समाप्त होने वाला है।

25 सीटों पर 266 उम्मीदवार चुनावी मैदान में : राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर कुल 266 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ-साथ चार केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और भूपेंद्र यादव चुनावी मैदान में हैं। इन सभी के राजनीतिक भविष्य का फैसला कल होगा।

राजसमंद में परिवार संग आंगन में सोता हुआ एक 2 साल का बच्चा अचानक गायब हो जाता है।  सुबह जब उसकी तलाश की जाती है तो उसका ...
03/06/2024

राजसमंद में परिवार संग आंगन में सोता हुआ एक 2 साल का बच्चा अचानक गायब हो जाता है। सुबह जब उसकी तलाश की जाती है तो उसका सिर झाड़ियों में पड़ा मिलता है, लेकिन धड़ नहीं मिलता है। परिजनों का कहना है कि मासूम को देर रात पैंथर उठा ले गया था।

कर्मचारी चयन बोर्ड ने हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड - 2 का रिजल्ट जारी किया है। इसके तहत बोर्ड ने 335 पदों के लिए 15 गुना अभ...
31/05/2024

कर्मचारी चयन बोर्ड ने हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड - 2 का रिजल्ट जारी किया है। इसके तहत बोर्ड ने 335 पदों के लिए 15 गुना अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया है। जिन्हें 28 जुलाई को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के आधार पर सिलेक्ट किया जाएगा।

Date : 14 May 2024Girl Student Abducted From School: राजसमंद जिले में गुरू-शिष्य रिश्ते को तार-तार करते हुए एक टीचर ने 1...
27/05/2024

Date : 14 May 2024

Girl Student Abducted From School: राजसमंद जिले में गुरू-शिष्य रिश्ते को तार-तार करते हुए एक टीचर ने 12वीं क्लास की छात्रा को भगाकर ले जाने का आरोप लगा है। परिजनों के मुताबिक आरोपी टीचर ने बहला-फुसला कर पीड़िता को लेकर फरार हो गया। परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दी है, लेकिन अभी पुलिस आरोपी टीचर को पकड़ने में नाकाम रही है।

पिछले दो साल से आमेट थानाक्षेत्र के दौवड़ा विद्यालय में तैनात आरोपी टीचर इंद्रजीत सिंह के खिलाफ परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया है, लेकिन शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।

रिपोर्ट के मुताबिक गत सोमवार को पीड़िता हर दिन की तरह स्कूल पहुंची और अपने क्लासरूम में पढ़ाई कर रही थी, लेकिन फिर क्लासरूम से नदारद दिखी। परिजनों का कहना है कि आरोपी टीचर इंद्रजीत सिंह उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। घटना के बाद परिजनों बीती शाम आमेट थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई।

  Rajasthan Heat Wave: राजस्थान में नौतपा के पहले दिन से ही भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है।  गर्मी और हीट वेव के कारण लोगो...
27/05/2024



Rajasthan Heat Wave: राजस्थान में नौतपा के पहले दिन से ही भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। गर्मी और हीट वेव के कारण लोगों का जीवन बेहाल है। भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) ने प्रदेश में हीट स्ट्रोक से 12 मौत (Rajasthan Heat Wave Death) की पुष्टि करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। हालांकि, प्रदेश में अभी हीट स्ट्रोक से होने वाली मौत को लेकर कंफ्यूजन है। भीषण गर्मी और हीट वेव के बीच कोटा में 4 दिन में 12 शव मिले हैं।

फलोदी में 50 डिग्री पहुंचा तापमान : फलोदी में शनिवार को 50 डिग्री तापमान के साथ इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया। इसके बाद रविवार को जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 55 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। लोगों को गर्मी और हीट स्ट्रोक से राहत दिलाने के लिए सरकार भी समय-समय पर गाइडलाइन जारी कर रही है। भीषण गर्मी के बीच कोटा में 4 दिन में 12 शव मिलने से हड़कंप मच गया। इन लोगों की मौत कैसे हुई, यह अभी कंफर्म नहीं हो सका है।

मौत की वजह पर कलेक्टर का जवाब : कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने गर्मी से इन लोगों की मौत होने का खंडन किया है। कलेक्टर ने कहा कि हीट वेव से मौत का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगता है। बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इन लोगों की मौत की असली वजह सामने आएगी। कोटा कलेक्टर ने व्यापारियों, उद्योगपतियो और समाज सेवकों के साथ बैठक कर आम लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए सहयोग करने की अपील की है।

27/05/2024



जयपुर में आज का तापमान 46.4 डिग्री रहा, जो कल से 0.8 डिग्री ज्यादा रहा। जयपुर में पिछले 7 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। वहीं, पिछले 10 साल में दूसरी बार तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ है।

15/05/2024

Shyam Rangeela : कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा खारिज, वाराणसी से नहीं लड़ पाएंगे चुनाव कॉमेडियन श्याम रंगीला का वाराणसी लोकसभा सीट से पर्चा खारिज हो गया है। उन्होंने एक दिन पहले मंगलवार को ही नामांकन दाखिल किया था। बताया जा रहा है कि शपथपत्र न देने के कारण श्याम रंगीला का नामांकन खारिज हुआ है।

आर के हॉस्पिटल में कमल माली ने आज स्वऐच्छिक रक्तदान किया
15/05/2024

आर के हॉस्पिटल में कमल माली ने आज स्वऐच्छिक रक्तदान किया



ग्राम पंचायत ओडा के नारायणगंज गांव में भेरुलाल जी कुमावत के पौत्री व रतन लाल जी की पुत्री अंकित उम्र 11वर्ष को मध्य रात्...
15/05/2024

ग्राम पंचायत ओडा के नारायणगंज गांव में भेरुलाल जी कुमावत के पौत्री व रतन लाल जी की पुत्री अंकित उम्र 11वर्ष को मध्य रात्रि सांप काटा तुरंत अस्पताल ले जा रहे रास्ते में दम तोड़ दिया परिवार में शोक की लरह छा गई फिर आकर देखा वह ढूंढा सांप ना मिला फिर सुबह मकान के अंदर घुसे तो सांप मकान के अंदर बैठा हुआ था जो की ब्लैक कोबरा था बहुत जहरीला होता है उन्होंने तुरंत सूचना दी वह वन विभाग के सर्प मित्र पन्नालाल कुमावत को दी उनके साथी किशनलाल कुमावत को भेजो मकान के अन्दर से पकड़कर जंगल में छोड़ा

राजस्थान में आज और कल बारिश और ओले गिरने का अलर्ट है। 12 मई तक प्रदेश का मौसम कुछ इसी तरह का रहेगा।इससे पहले शुक्रवार को...
11/05/2024

राजस्थान में आज और कल बारिश और ओले गिरने का अलर्ट है। 12 मई तक प्रदेश का मौसम कुछ इसी तरह का रहेगा।

इससे पहले शुक्रवार को बारिश-आंधी और ओलावृष्टि होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में मौसम में हुए इस बदलाव से तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

बूंदी जिले में देर रात मकान पर बिजली गिरने से मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

  😍प्रदेश के 1.25 लाख सरकारी स्कूलों के 80.77 लाख से अधिक बच्चों को 15 अगस्त तक सरकार से हर सामग्री और योजना का लाभ दिला...
11/05/2024

😍

प्रदेश के 1.25 लाख सरकारी स्कूलों के 80.77 लाख से अधिक बच्चों को 15 अगस्त तक सरकार से हर सामग्री और योजना का लाभ दिलाने की तैयारी है। शासन सचिवालय में गुरुवार (9 मई) को शासन सचिव कृष्ण कुणाल की अगुवाई में 5 विभागों की काॅमन बैठक में यह डेड लाइन ली गई है। इसके लिए टेंडर से लेकर सप्लाई तक सबकुछ समय रहते करने की कार्ययोजना है।

IMD की नई भविष्यवाणी 😱👉 Weather Alert: शुक्रवार यानी 10 मई को राजस्थान के हनुमानगढ़, उदयपुर, बीकानेर के लूणकरणसर, राजसमं...
11/05/2024

IMD की नई भविष्यवाणी 😱

👉 Weather Alert: शुक्रवार यानी 10 मई को राजस्थान के हनुमानगढ़, उदयपुर, बीकानेर के लूणकरणसर, राजसमंद के नाथद्वारा, सीकर, दौसा, चित्तौड़गढ़, कोटपूतली और नीमकाथाना में तेज बारिश के साथ आंधी चली। हनुमानगढ़, उदयपुर, बीकानेर के लूणकरणसर, राजसमंद के नाथद्वारा, सीकर, दौसा, चित्तौड़गढ़, कोटपूतली, नीमकाथाना में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने राजस्थान के 17 जिलों में अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से राजस्थान में लोगों को गर्म से थोड़ी राहत मिली।

👉 मौसम विभाग ने 17 जिलों में Yellow Alert जारी किया : 11 मई को राजस्थान के 17 जिलों में Yellow Alert जारी किया है। बूंदी, बीकानेर, कोटा, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, श्रीगंगानगर, जयपुर, राजसमंद, झालवाड़, सवाईमाधोपुर, बारां, टोंक, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में Yellow Alert जारी किया है। आंधी-बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभग ने अलर्ट किया है।

11/05/2024

हॉस्पिटल में अपने चैम्बर में बैठे डॉक्टर पर अचानक एक व्यक्ति ने लाठी से हमला कर दिया।

बेटे को दिखाने के बाद युवक ने डॉक्टर पर लाठी से हमला कर दिया। डॉक्टर का गुनाह बस इतना था कि युवक ने कहा कि मेरे घर में भी डॉक्टर है तो उन्होंने कह दिया कि तब उन्हीं को दिखा लिए होते। बस यही बात युवक को बुरी लग गई उस समय तो वह घर चला गया। दो घंटे बाद लाठी लेकर सीधे डॉक्टर के चैम्बर में पहुंचा और हमला कर दिया। डॉक्टर ने लाठी पकड़ ली।हॉस्पिटल के स्टाफ ने डॉक्टर को बचाया।

  😱भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने जलदाय विभाग के पानी से जमा किए गए रेवेन्यू फंड को लेकर 500 करोड़ रुपए की...
08/05/2024

😱
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने जलदाय विभाग के पानी से जमा किए गए रेवेन्यू फंड को लेकर 500 करोड़ रुपए की गड़बड़ी पकड़ी है। विधानसभा की मंजूरी के बिना वित्त विभाग ने 500 करोड़ रुपए का फंड पहले राजस्थान वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज कॉरपोरेशन बोर्ड (RWSSC) और फिर जल जीवन मिशन को ट्रांसफर कर दिया। नियमों के हिसाब से यह पैसा राज्य की संचित निधि (कंसोलिडेटेड फंड) में जमा करवाना जरूरी था। कैग ने इसे नियमों का उल्लंघन बताया है। कैग ने सरकार को चिट्ठी लिखकर आपत्ति जताते हुए इस पर जवाब मांगा है।

Source Bhaskar

  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं...
08/05/2024



केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय कराधान पर सौहार्दपूर्ण चर्चा की: वित्त मंत्रालय

  😱बाड़मेर में होगा पुर्नमतदान!, 26 अप्रैल के मतदान को चुनाव आयोग ने किया शून्य घोषितबाड़मेर से बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव के...
06/05/2024

😱

बाड़मेर में होगा पुर्नमतदान!, 26 अप्रैल के मतदान को चुनाव आयोग ने किया शून्य घोषित

बाड़मेर से बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव के एक बूथ पर दोबारा होगा मतदान, चौहटन विधानसभा के दुधवा खुर्द बूथ संख्या-50 पर होगा दोबारा मतदान, चुनाव आयोग ने 8 मई को दोबारा मतदान करवाने के दिए निर्देश, 26 अप्रैल के मतदान को चुनाव आयोग ने किया शून्य घोषित, गंभीर अनियमितता के चलते चुनाव आयोग ने किया शून्य घोषित

बाड़मेर में एक मतदान केंद्र पर होगा पुनः मतदान, निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार होगी रिपोलिंग,चौहटन के दुधवा खुर्द बूथ संख्या-50 पर होगी रिपोलिंग ,8 मई को होगा पुनः मतदान ,निर्वाचन आयोग ने फर्जी वोटिंग की सूचना पर लिया एक्शन | 06 May 2024

बाड़मेर में एक मतदान केंद्र पर होगा पुनः मतदान, चुनाव आयोग के निर्देश पर चौहटन के एक बूथ पर होगा पुनर्मतदान, दुधवा खुर्द के बूथ संख्या 50 पर 8 मई को होगी रिपोलिंग , निर्वाचन आयोग ने फर्जी वोटिंग की सूचना पर लिया एक्शन, साथ ही मतदान दल के 4 सदस्यों को भी किया गया निलंबित

Source FirstIndiaNews


  शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि अब सरकारी स्कूलों में मोबाइल पूरी तरह से बैन किया जाएगा। इसके पीछे उनका तर्क है...
06/05/2024



शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि अब सरकारी स्कूलों में मोबाइल पूरी तरह से बैन किया जाएगा। इसके पीछे उनका तर्क है कि स्कूलों में टीचर पूरे दिन मोबाइल पर शेयर मार्केट और न जाने क्या-क्या देखते रहते हैं। टीचर्स उसमें उलझे रहते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि मोबाइल एक बीमारी जैसा हो गया है।

Source Bhaskar

05/05/2024

क्राउड फंडिंग से जुटाएंगे 25 हजार रुपये 😱

👉 10 मई को वाराणसी में नामांकन करेंगे श्याम रंगीला : #श्यामरंगीला ने कहा “पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैं पक्का चुनाव लडूंगा। 10 मई नामांकन भरूंगा। मुझे कोई बिठा नहीं सकता। मैं यह बताना चाहता हूं कि #बीजेपी या #पीएम सभी को बिठा सकते हैं फिर भी मैं नहीं बैठूंगा।” राजनीतिक पारी के लिए वाराणसी को चुनने के सवाल पर श्याम रंगीला ने कहा “मैंने देखा सूरत और इंदौर में। कांग्रेस के प्रत्याशी बैठ गए या बीजेपी में शामिल हो गए। अब वहां कोई बीजेपी के सामने लड़ने वाला रहा ही नहीं। यदि #वाराणसी में सभी बैठ जाएंगे तो भी मैं खड़ा रहूंगा।”

👉 क्राउड फंडिंग से जुटाएंगे 25 हजार रुपये : #मीडिया के सवाल पर श्याम रंगीला ने कहा “मेरे पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं। क्राउड फंडिंग से मैं #नामांकन के लिए 25 हजार रुपये जुटा लूंगा।” उन्होंने आगे कहा कि #भारत का नागरिक कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है। वोट की परवाह नहीं हैं। जमानत जब्त होगी तो भी 25 हजार मोदी की जेब में तो नहीं जाएंगे। चुनाव आयोग में जाए, वह देश के ही काम आएंगे।”

Address

Rajsamand
313342

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NGPE News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Rajsamand

Show All