Chhattisgarh Co

Chhattisgarh Co Subscribe to receive daily news and updates. Tap https://chat.whatsapp.com/ESGfpAgARHQFzSYOXfUOSI to join WhatsApp group.
(4)

सीजी ब्रेकिंग न्यूज़ : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश,सौम्या चौरसिया सस्पेंड....Chhattisgarh.  Co 19 December 2022 रायपुर ...
19/12/2022

सीजी ब्रेकिंग न्यूज़ : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश,सौम्या चौरसिया सस्पेंड....

Chhattisgarh. Co 19 December 2022 रायपुर : राज्य शासन ने सीएम सचिवालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया को निलंबित कर दिया है। जीएडी ने ईडी के प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से निलंबित करने का आदेश 15 दिसंबर को ही जारी कर दिया था। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार में सौम्या चौरसिया कई महत्वपूर्ण पदों पर रही हैं। 2016 में इन्हें रायपुर नगर निगम में अपर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई थी। इस दौरान वे वित्त, सामान्य प्रशासन जैसे विभागों का प्रभार संभालती रही हैं। कुछ सालों से वह राज्य शासन में मुख्यमंत्री की उपसचिव थी। कुछ वर्ष पहले चौरसिया इनकम टैक्स की कार्रवाई हुई थी।

आयकर विभाग ने 30 जून को कोयला-परिवहन और इससे जुड़े व्यवसाय वाले एक समूह पर तलाशी और जब्ती अभियान शुरू किया था। आयकर की टीम ने रायपुर, भिलाई, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, सूरजपुर जिले में 30 से अधिक घर और दफ्तरों में सर्च अभियान चलाया। आयकर ने रायपुर में अनुपम नगर स्थित सूर्यकांत तिवारी, कोरबा के ट्रांसपोर्टर और कोयला व्यवसायी हेमंत जायसवाल के पुरानी बस्ती स्थित आवास, महासमुंद में लक्ष्मीकांत तिवारी और ठेकेदार अजय नायडू, रायगढ़ के जय अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक रिंटू सिंह के आशीर्वाद पुरम कालोनी स्थित घर व दफ्तर और भिलाई के स्थित सूर्या रेंसीडेंसी स्थित मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी।

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई रेंज के आईजी, अजय कुमार यादव को मिली रायपुर की जिम्मेदारी...रायपुरः छत्तीसगढ़ सर...
19/11/2022

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई रेंज के आईजी, अजय कुमार यादव को मिली रायपुर की जिम्मेदारी...

रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने प्रदेश के 7 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश के मुताबिक अजय कुमार यादव को इंटेलिजेंस विभाग में आईजी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ रायपुर रेंज आईजी की भी जिम्मेदारी मिली है। वहीं आनंद छाबड़ा दुर्ग रेंज और बीएन मीणा को बिलासपुर रेंज भेजा गया है।

वहीं डीएम अवस्थी को DG ACB, EOW, रतन लाल डांगी को डायरेक्टर पुलिस अकादमी चन्द्रखुरी बनाया गया है। इसके साथ ही शेख आरिफ हुसैन को महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद और बलौदाबाजार-भाटापारा का प्रभारी आईजी बनाया गया है। राम गोपाल गर्ग सरगुजा रेंज के प्रभारी IG बनाया गया है।

‘भाजपा सांसद अरविंद गंदगी की तरह हैं…बीच सड़क पर उन्हें चप्पल से पीटूंगी’ इस राज्य के मुख्यमंत्री की बेटी के बिगड़े बोल....
19/11/2022

‘भाजपा सांसद अरविंद गंदगी की तरह हैं…बीच सड़क पर उन्हें चप्पल से पीटूंगी’ इस राज्य के मुख्यमंत्री की बेटी के बिगड़े बोल...

हैदराबाद: तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी और टीआरएस विधायक के. कविता ने भाजपा सांसद अरविंद को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। दरअसल विधायक के. कविता ने भाजपा सांसद को बीच सड़क पर पीटने की बात कही है। टी कविता के इस बयान पर अब बवाल मच गया है और अलग-अलग दलों के नेताओं की प्रक्रियाएं भी सामने आ रही है।

टीआरएस विधायक के. कविता ने कहा है कि “अरविंद गंदगी की तरह हैं। हम उन पर पत्थर नहीं फेंकते। वह ‘छिछोरा ‘ किस्म के व्यक्ति हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा व्यक्ति बीजेपी में है। अगर आप इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे, तो मैं आपको निजामाबाद चौरास्ता पर चप्पलों से पीटूंगी। हम चुप नहीं बैठेंगे।”

एक ट्वीट में, बीजेपी नेता अरविंद ने कहा, “टीआरएस के गुंडों ने मेरे आवास पर हमला किया और घर में तोड़फोड़ की है। उन्होंने मेरी मां को आतंकित किया और हंगामा किया।” वहीं, कविता के यह कहने के जवाब में कि वह उन्हें अपनी चप्पलों से पीटेंगी, सांसद अरविंद घोषणा की कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और कहा कि वह उनके पिता केसीआर को चप्पलों से मारेंगे और उनकी पार्टी की महिला शाखा “उनकी देखभाल करेगी”।

टीआरएस के झंडे और स्कार्फ पहने लोगों ने निजामाबाद से लोकसभा सांसद के आवास पर हमला किया और शुक्रवार को भाजपा नेता का पुतला भी जलाया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोक दिया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि लगभग 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई है और आठ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, अरविंद पर मुख्यमंत्री के परिवार के बारे में एक “अश्लील” टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था, जो मीडिया के एक वर्ग की रिपोर्टों पर आधारित था जिसमें सुझाव दिया गया था कि भाजपा ने कविता को अपने पाले में लाने की कोशिश की थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कविता ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया था और टीआरएस के बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) के नाम परिवर्तन समारोह के दौरान उन्हें नजरअंदाज किए जाने के बाद राष्ट्रीय पार्टी में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी।

YouTube का बड़ा ऐलान! अब Shorts के जरिए भी कमा सकते हैं लाखों-करोड़ों रुपए, जानिए ये अपडेटनई दिल्ली :  YouTube पर नया चै...
19/11/2022

YouTube का बड़ा ऐलान! अब Shorts के जरिए भी कमा सकते हैं लाखों-करोड़ों रुपए, जानिए ये अपडेट

नई दिल्ली : YouTube पर नया चैनल बनाना और उसमें अच्छे-अच्छे कंटेट डालकर आज लोग लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। इस बीच हाल ही में यूट्यूब ने कंटेंट क्रिएटर्स को पैसा कमाने के लिए एक और मौका दिया है। दरअलस हम बात कर रहे Shorts वीडियो की। कंटेंट क्रिएटर्स अब Youtube shorts के जरिए पैसा कमा सकते हैं। इसे लेकर यूट्यूब ने अपडेट किया है।

मालूम होगा कि दुनिया में जैसे-जैसे इंटरनेट को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा हुई, वैसे-वैसे Youtube और दूसरे ऐप का कारोबार बढ़ता गया है। वहीं आज Youtube पर काम करके लोग लाखों-करोड़ों कमा चुके हैं। वहीं अब यूट्यूब पर 60 सेकेंड के वीडियो खूब बनने लगे हैं। इससे कंपनी को खूब पैसा भी मिल रहा है लेकिन अब Youtube के इस फीचर का इस्तेमाल करने वाले भी पैसा कमा सकते हैं।

हाल ही में Youtube shorts पर प्रोडक्ट्स को टैग करने का नया फीचर आया है। गूगल के मुताबिक ये फीचर फिलहाल के लिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत, ब्राजील और कनाडा में टेस्ट किया जा रहा है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद यह बाकी लोगों के लिए भी एक्टिव कर दिया जाएगा। बता दें कि हाल ही में Youtube ने अपने शॉर्ट वीडियो में भी ऐड्स को जोड़ने का फीचर दिया है। Youtube shorts भी क्रिएटर्स को कमाई का 45 फीसदी पैसा मिलेगा और रेवेन्यू का 55 फीसदी खुद के पास रखता है।

सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों की खैर नहीं, सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखकर दिया ये निर...
19/11/2022

सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों की खैर नहीं, सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखकर दिया ये निर्देश...

रायपुर: सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने कहा है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी.डी. सिंह ने शासन के समस्त विभाग, अध्यक्ष राजस्व मंडल, समस्त संभागायुक्त, समस्त विभागाध्यक्ष और सारे जिले के कलेक्टर को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 12 अगस्त को 2021 को सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की अधिसूचना जारी की गई थी।

जारी आदेश के अनुसार प्लास्टिक स्टिक युक्त ईयर बड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडिया, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आईसक्रीम की डंडिया, पोलीस्टाइरीन (थर्मोकाल) की सजावटी सामग्री और प्लेटें, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे जैसे कटलरी, मिठाई के डिब्बों के इर्द-गिर्द लपेटने या पैक करने वाली फिल्में, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट, 100 माइक्रॉन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर, स्ट्रिर इत्यादि प्लास्टिक सामग्री के विनिर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर 01 जुलाई 2022 से पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सहायक शिक्षक और कंप्यूटर टीचर भर्ती निरस्त, अब इस आधार होगा अभ्यर्थियों का चयन...सक्तीः स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेज...
18/11/2022

सहायक शिक्षक और कंप्यूटर टीचर भर्ती निरस्त, अब इस आधार होगा अभ्यर्थियों का चयन...

सक्तीः स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल सक्ती की भर्ती प्रक्रिया में सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (संविदा भर्ती) एवं कम्प्यूटर शिक्षक (संविदा भर्ती) की भर्ती के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने प्राप्त शिकायत के संबंध में जांच पश्चात् सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (संविदा भर्ती) एवं कम्प्यूटर शिक्षक (संविदा भर्ती) की नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिया गया है। साथ ही सेजस समिति को 3 दिवस के भीतर नियमानुसार मरिट के आधार पर आदेश जारी किये जाने हेतु निर्देश दिए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (संविदा भर्ती) सेजस स्कूल जिला सक्ती की भर्ती प्रक्रिया में शिकायतकर्ता राकेश कुमार देवांगन के शिकायत के संबंध में भर्ती प्रक्रिया की जांच हेतु एक समिति गठित की गई थी जिसके जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट के अनुसार खुशबु साहू सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम संविदा भर्ती अभ्यर्थी द्वारा अनारक्षित मुक्त वर्ग में आवेदन किया गया था जबकि नियुक्ति आदेश अ.पि.वर्ग संवर्ग में जारी किया गया। उक्त नियुक्ति आदेश को निरस्त किये जाने की अनुशंसा की गई है। अतः जांच प्रतिवेदन के आधार पर सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम संविदा भर्ती अभ्यर्थी खुशबू साहू नियुक्ति आदेश को निरस्त किया जाता है। सेजस संविदा भर्ती समिति को आदेशित किया की सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम संविदा भर्ती का 3 दिवस के भीतर मेरिट के आधार पर संवर्गवार नया संशोधित आदेश जारी किया जाये।

इसी प्रकार कम्प्यूटर शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (संविदा भर्ती) सेजस स्कूल की भर्ती प्रक्रिया में शिकायतकर्ता आस्था द्विवेदी के शिकायत के संबंध में भर्ती प्रक्रिया की जांच हेतु एक समिति गठित की गई थी। जिसके जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट के अनुसार कम्प्यूटर शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (संविदा भर्ती) के साक्षात्कार में साक्षात्कार कोरम पूर्ण नहीं होने के कारण नियुक्ति आदेश को निरस्त किये जाने की अनुशंसा की गई है। उक्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर कम्प्यूटर शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (संविदा भर्ती) का नियुक्ति आदेश को निरस्त किया जाता है। सेजस संविदा भर्ती समिति को आदेशित किया की कम्प्यूटर शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (संविदा भर्ती) प्रक्रिया में नवीन साक्षात्कार पैनल का गठन कर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर 3 दिवस के भीतर के नियुक्ति आदेश जारी किया जाये।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव! बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची जारी, CM शिवराज सहित इन नेताओं के नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट...रा...
18/11/2022

भानुप्रतापपुर उपचुनाव! बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची जारी, CM शिवराज सहित इन नेताओं के नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट...

रायपुर : छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव होने वाला है। जहां पर कांग्रेस-भाजपा दोनों ने अपना उम्मीदवार चुनावी रण में उतार दिया है। इसी के साथ बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। भानुप्रतापपुर विस उपचुनाव के लिए 40 नामों पर मुहर लगी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी गई। इस सूची में मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान, छग के पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, अजय जामवाल और अन्य बडे नेता शामिल है।

आदिवासी समाज को बड़ा झटका, 33 में से 18 प्रत्याशियों का नामांकन फार्म निरस्त..कांकेर: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभ...
18/11/2022

आदिवासी समाज को बड़ा झटका, 33 में से 18 प्रत्याशियों का नामांकन फार्म निरस्त..

कांकेर: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले आदिवासी समाज को बड़ा झटका लगा है। निर्वाचन आयोग ने आदिवासी समुदाय से समर्थित 33 प्रत्याशियों में से 18 के नामांकन फॉर्म को निरस्त कर दिया है। फार्म में त्रुटि के चलते आदिवासी समुदाय समर्थित प्रत्याशियों के नामाकंन रद्द किए गए हैं। वहीं 21 अभ्यर्थी के नामांकन मान्य पाए गए है। यानी 21 प्रत्याशी अब चुनाव मैदान पर बने रहेंगे।

बता दें कि इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और इसका नतीजा 8 दिसंबर को जारी किया जाएगा। इस सीट में कांग्रेस से सावित्री मंडावी मैदान पर है। वहीं भाजपा ने ब्रम्हानंद नेताम को प्रत्याशी बनाया है। ब्रम्हानंद वर्ष 2008 में भानुप्रतापपुर से विधायक चुने गए थे, लेकिन अगले दो चुनाव में पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया।

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी के निधन की वजह से भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। मंडावी का 16 अक्टूबर को आकस्मिक निधन हो गया था। मंडावी आदिवासी समाज के कद्ददावर नेता थे। वे भानुप्रतापपुर से 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे। उन्हें 2008 के चुनाव में बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम हराया था।

रमन सिंह के बाघ-बिल्ली वाले बयान पर CM भूपेश बघेल बोले- मैं सिर्फ छत्तीसगढ़िया किसान हूं..रायपुर :  मुख्यमंत्री भूपेश बघ...
18/11/2022

रमन सिंह के बाघ-बिल्ली वाले बयान पर CM भूपेश बघेल बोले- मैं सिर्फ छत्तीसगढ़िया किसान हूं..

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज महाराष्ट्र के अकोला रवाना हो गए। सीएम बघेल शेगांव में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। महाराष्ट्र के लिए उड़ान भरने से पहले सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा की। सीएम ने रमन सिंह के बाघ बिल्ली वाले बयान पर जवाब दिया।

कहा कि मैं सिर्फ छत्तीसगढ़िया किसान हूं। छत्तीसगढ़िया किसान रमन सिंह को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। ये रमन सिंह की सामंती सोच है। जो मुझे चूहा बिल्ली कुत्ता से विभूषित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आरक्षण के चलते मेडिकल कॉलेज में एडमिशन रुकने के मामले में भी बयान दिया। CM भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत जल्द मामले का हल निकल आएगा। विशेष सत्र में चर्चा के बाद हल निकल जाएगा।

राजनीति ने गिरवी रख दिया छत्तीसगढ़ी गौरवगैर छत्तीसगढ़िया सांसद छत्तीसगढ़ के लिए गैर ही रहेंगे सदैव…..Chhattisgarh. Co 05 No...
05/11/2022

राजनीति ने गिरवी रख दिया छत्तीसगढ़ी गौरव

गैर छत्तीसगढ़िया सांसद छत्तीसगढ़ के लिए गैर ही रहेंगे सदैव…..

Chhattisgarh. Co 05 November 2022 रायपुर :22 वर्ष हों गए छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुए सत्ता की बागडोर राजनैतिक स्थिरता के साथ दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के हांथो में रही ।छत्तीसगढ़ का विकास भी हुआ । पर राजनितिक रूप से छत्तीसगढ़ को न तो केन्द्रीय मंत्रिमंडल में उचित स्थान मिला और ना राज्य की वर्तमान सरकार जो छत्तीसगढ़ी अस्मिता के लिए समर्पित होने का दावा करती है। छत्तीसगढ़ के हितों का पूर्णता संवर्धन कर पा रही है?

राज्यसभा के सांसद बाहरी चुने गए दिल्ली ,बिहार के नेताओं को छत्तीसगढ़ीयों का हक़ मारकर सांसद बनाया गया ।पर इनमें से कोंई न छत्तीसगढ़ में दिखता है, न ही समर्पित है, हद तो ये है की ये तीनों रंजीता रंजन ,राजीव शुक्ला और के टी एस तुलसी राज्योत्सव से भी गायब है । यदि ये छत्तीसगढ़ का सम्मान नही कर सकते यंहा आ नही सकते तो फिर इनका राज्यसभा सांसद चुना जाना कितना सही है ? छत्तीसगढ़ के लालों का हक़ आखिर मारा क्यों गया ? लापता सांसद का पता आखिर कौन बतायेगा ?

छत्तीसगढ़ी संस्कृति में रचने बसने की कसमे खाने वाले ये गैर छत्तीसगढ़िया सांसद, छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव का ,छत्तीसगढ़ महतारी का, छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान कर रहे है । जनप्रतिनिधि तो है ये छत्तीसगढ़ के कहने के देश विदेश घूम रहे पर राज्य उत्सव में भागीदारी के लिए इनके पास वक्त नही । यदि इनके पास छत्तीसगढ़ के लिए वक्त नही है तों क्या ये हमारे जनप्रतिनिधि है ? जिन विधायकों ने इन्हें चुना है क्या वों बताएँगे वों छत्तीसगढ़ का भला कर रहे है ? क्यों छत्तीसगढ़ से इतनी दुरी बनाकर चल रहे है । छत्तीसगढ़ की जनता को यदि इनसे मिलना हों जनसमस्या का निवारण करवाना हों तों ये छत्तीसगढ़ के किस पते पर मिलेंगे ?क्या छत्तीसगढ़ के जनता के द्वारा चुने गए विधायक राज्यसभा सांसद चुनते वक्त छत्तीसगढ़ी गौरव को गिरवी रख देते है ?

9वीं से लेकर 12वीं क्लास की परीक्षाएं रद्द, इस वजह से माशिम ने लिया फैसलाChhattisgarh.  Co  25   September 2022 रायपुर  ...
25/09/2022

9वीं से लेकर 12वीं क्लास की परीक्षाएं रद्द, इस वजह से माशिम ने लिया फैसला

Chhattisgarh. Co 25 September 2022 रायपुर : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने त्रैमासिक परीक्षाएं रद्द कर दी है। बोर्ड ने यह फैसला पेपर लीक होने की वजह से लिया। माशिम ने 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों का प्रश्न पत्र खुद तैयार किए थे। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी को प्रश्न पत्र भेजे गए थे। माशिम द्वारा तैयार किया प्रश्नपत्र अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लीक हो गया। जिसके बाद बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने का फरमान जारी कर दिया।

इस जिले के SP की क्लोन फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांग रहा हैकर्स, रहें सावधान...Chhattisgarh.  Co  25   September ...
25/09/2022

इस जिले के SP की क्लोन फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांग रहा हैकर्स, रहें सावधान...
Chhattisgarh. Co 25 September 2022 कवर्धा : कबीरधाम जिले के एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह फेसबुक एकाउंट हैकर्स क्लोन आईडी बनाकर लोगों से फ्रॉड कर रहा है। हैकर्स के द्वारा फेसबुक का क्लोन बनाकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है। इस बात की जानकारी होने के बाद एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने लोगों से पैसा नहीं देने की अपील की है। साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों से सावधान रहने की बात भी कही है।

बता दें कि इस प्रकार से क्लोन आईडी बनाकर पैसे मांगने का यह कारनामा कोई नया नहीं है लेकिन कई लोग अभी भी ऐसे हैं जिन्हे इस बात की जानकारी नहीं होती और वे झांसे में आकर पैसे दे देते हैं और बड़ी ठगी का शिकार हो जाते हैं ।

इस जिले के SP की क्लोन फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांग रहा हैकर्स, रहें सावधान..Chhattisgarh  .Co  25   September 2...
25/09/2022

इस जिले के SP की क्लोन फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांग रहा हैकर्स, रहें सावधान..

Chhattisgarh .Co 25 September 2022 कवर्धा : कबीरधाम जिले के एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह फेसबुक एकाउंट हैकर्स क्लोन आईडी बनाकर लोगों से फ्रॉड कर रहा है। हैकर्स के द्वारा फेसबुक का क्लोन बनाकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है। इस बात की जानकारी होने के बाद एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने लोगों से पैसा नहीं देने की अपील की है। साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों से सावधान रहने की बात भी कही है।

बता दें कि इस प्रकार से क्लोन आईडी बनाकर पैसे मांगने का यह कारनामा कोई नया नहीं है लेकिन कई लोग अभी भी ऐसे हैं जिन्हे इस बात की जानकारी नहीं होती और वे झांसे में आकर पैसे दे देते हैं और बड़ी ठगी का शिकार हो जाते हैं ।

प्रदेश में एक बार फिर गंगाजल को लेकर सियासत गरमाई,बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने कहा- शराबबंदी के लिए नहीं उठाए थे गंगाजल...
25/09/2022

प्रदेश में एक बार फिर गंगाजल को लेकर सियासत गरमाई,बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने कहा- शराबबंदी के लिए नहीं उठाए थे गंगाजल...

Chhattisgarh. Co 25 September 2022 रायपुर : प्रदेश में एक बार फिर गंगाजल को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने कांग्रेस पर झूठा कसम खाने का आरोप लगाया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी करने का कसम खाए थे। लेकिन आज तक प्रदेश में शराबबंदी नहीं हुई है।

कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए प्रदेश की जनता से झूठ बोली। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा है कि कांग्रेस अपने वादाखिलाफी पर जतना से माफी मांगने की बात कही है। बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी है। कहा है कि गंगाजल शराबबंदी के लिए नहीं उठाया था। जिस वादे के लिए कांग्रेस ने कमस खाई थी उसे 10 दिन में ही पूरा कर लिया।

कांग्रेस के इस बयान के बाद रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस गंगाजल और गीता को नकार रही है। गंगाजल का दुष्परिणाम कांग्रेस को भुगतान पड़ेगा। कांग्रेस वादा पूरा नहीं कर सकती तो माफी मांग लें।

देश के सबसे मशहूर और पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव का निधन Chhattisgarh. Co  21 September 2022  : देश के सबसे मशहूर औ...
21/09/2022

देश के सबसे मशहूर और पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव का निधन


Chhattisgarh. Co 21 September 2022 : देश के सबसे मशहूर और पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव का निधन हो गया है। दिल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल में 42 दिनों से भर्ती 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को आख‍िरी सांस ली। उन्‍हें 10 अगस्त की सुबह सुबह ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्‍त दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद से ही वह एम्स में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। पहले ही दिन से राजू बेहोश थे। उनका शरीर रेस्‍पॉन्‍ड नहीं कर रहा था। हालांकि, दो दिन बाद उनकी हालत थोड़ी बेहतर हुई थी, लेकिन बाद में डॉक्‍टरों ने परिवार को जवाब दे दिया।डॉक्टर्स ने राजू श्रीवास्तव को बचाने और होश में लाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनके ब्रेन में ऑक्‍सीजन नहीं पहुंच रही थी। वह लगातार बेहोश थे। एकदम कोमा जैसी स्थिति थी। राजू श्रीवास्तव के हार्ट ने भी काम करना बंद कर दिया था। राजू श्रीवास्‍तव की बेहतरी के लिए इंडस्‍ट्री के तमाम लोग और करोड़ों फैंस लगातार दुआ कर रहे थे, लेकिन अफसोस कि सबको हंसाने वाले गजोधर भैया, अपने पीछे आंसुओं का सैलाब छोड़कर चले गए।
ब्रेन डेड घोषित, दिमाग में नहीं पहुंची ऑक्सीजन
Raju Srivastav को डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया और बताया कि उनका हार्ट भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव के सिर के ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन में भी नहीं पहुंच रही थी। राजू श्रीवास्तव के शरीर का निचला हिस्सा काम कर रहा था और इसलिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया जा रहा था। लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव के परिवार को जवाब दे दिया।

बेहोशी की हालत में अस्‍पताल लाए गए थे राजू
राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक पड़ने के बाद जब 10 अगस्त को एम्स लाया गया तो उनकी हालत गंभीर थी और वह होश में नहीं थे। बताया जाता है कि सीपीआर की मदद से उन्हें किसी तरह होश में लाया गया। इसके बाद राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी की गई और उनकी धमनियों (आर्टरीज) में 2 स्टेंट भी डाले गए। हालांकि उसके बाद भी राजू की तबीयत में सुधार नहीं आया और वह बेहोश ही रहे। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर ले लिया गया।

एंजियोप्लास्टी के बाद भी नहीं आया सुधार
इससे पहले राजू की हालत के बारे में उनकी बेटी ने भी बताया था कि उनके पिता की हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। वेंटिलेटर पर रहते हुए राजू का शरीर दवा और इलाज को रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा था। इसके बाद राजू के कजिन अशोक श्रीवास्तव ने नवभारत टाइम्स को बताया था कि अभी भी राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने कहा था, ‘डॉक्टर्स ने तो अपना काम कर दिया है। उन्होंने एंजियोप्लास्टी कर दिया है। लगातार उनकी ट्रीटमेंट चालू है।’ वहीं हाल ही राजू श्रीवास्तव के बिजनस मैनेजर ने एएनआई को बताया था कि कॉमेडियन के शरीर में हरकत हो रही है। उनमें सुधार नजर आ रहा है, पर वह अभी भी वेंटिलेटर पर आईसीयू में हैं।

फिल्मों में भी किया था काम
के करियर के बात करें तो कानपुर में जन्मे यह कॉमेडियन अपनी कॉमेडी के कारण पूरी दुनिया में मशहूर हैं। फिल्मों में राजू ने सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘बाजीगर’, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’, ‘वाह तेरा क्या कहना’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ और ‘टॉइलेट एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

टीवी ने दिलाई असली पहचान
राजू को असली पहचान कॉमेडी रिएलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से मिली थी। इस शो में राजू ने एक काल्पनिक किरदार गजोधर बनकर खूब दर्शकों का मनोरंजन किया था। इसी टीवी सीरीज के अलावा राजू ने मशहूर टीवी सीरियलों ‘देख भाई देख’, ‘शक्तिमान’ और ‘अदालत’ में भी कुछ महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं।

बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में हुए शामिल, मंत्री अकबर ने दिलाई सदस्यता…. Chhattisgarh. Co  19  September 2022 कवर्धा : स...
19/09/2022

बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में हुए शामिल, मंत्री अकबर ने दिलाई सदस्यता….


Chhattisgarh. Co 19 September 2022 कवर्धा : सांसद संतोष पांडे के चचेरे भाई विजय पांडे के कांग्रेस में शामिल होने के बाद आज कई और बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल हो गए। भाजपा के पूर्व पार्षद नगर पालिका उपाध्यक्ष टेकसिंह जांगड़े, ओबीसी महासभा के पूर्णिमा चंद्राकर और पूर्व पार्षद रोहित जांगड़े आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने तिरंगा गमछा पहनाकर सभी नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही रविवार को विजय पांडे कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उनके इस फैसला का कवर्धा में बड़ा असर हुआ है। नेताओं के साथ-साथ करीब ढाई सौ से ज्यादा समर्थकों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है। टेकसिंह जांगड़े को कवर्धा शहर में अनुसूचित जाति के बड़े चेहरे माने जाते हैं। ऐसे में उनका बीजेपी छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा नुकसान हो सकता है।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में हुए शामिल Chhattisgarh. Co  19  September 2022 चंडीगढ़ :  पंजाब...
19/09/2022

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में हुए शामिल


Chhattisgarh. Co 19 September 2022 चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं। साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भी भाजपा में विलय करा दिया है। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी पार्टी ने 2022 में पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।

आज से शुरू हुई राजधानी में होने वाले मैचों की टिकट बुकिंग… Chhattisgarh.  Co  19  September 2022 रायपुर :  राजधानी रायपु...
19/09/2022

आज से शुरू हुई राजधानी में होने वाले मैचों की टिकट बुकिंग…


Chhattisgarh. Co 19 September 2022 रायपुर : राजधानी रायपुर में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरु हो गई है। इस बार सीरीज के 5 मुकाबले रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहे हैं। जिसमें दो लीग मुकाबले, दो सेमी फाइनल और एक फाइनल मुकाबला है।

बता दे कि दोनों लीग मुकाबले एक ही दिन होंगे। जिसके लिए एक ही टिकट रखी गई है। लीग मुकाबले के लिए टिकट की दर 250 रुपए से शुरु हो रही है। वहीं सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए टिकट की दर 1000 रुपए से शुरु हो रही है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 के सभी मुकाबले रायपुर में आयोजित किए गए थे। लेकिन इस बार सिर्फ 5 मैच होने जा रहे हैं। मैच टिकट के दाम में भी पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी की गई है।

फिर हुई राजनीतिक व्यवस्था – शराबी Chhattisgarh.  Co 30 AUGUST 2022   रायपुर   : शराबबंदी के वादे पर पदारूढ़ हुई छत्तीसगढ़...
30/08/2022

फिर हुई राजनीतिक व्यवस्था – शराबी


Chhattisgarh. Co 30 AUGUST 2022 रायपुर : शराबबंदी के वादे पर पदारूढ़ हुई छत्तीसगढ़ की सरकार अपनी गंगा जली प्रतिज्ञा पर कितनी कायम है इसका प्रमाण आज फिर मिला । तिजहारनियों की आवभगत में सरकार कितनी मशरूफ है इसका प्रमाण तो अभी तक नहीं मिला है, पर संकट से जूझती झारखंड की सोरेन सरकार के आवभगत में रिसोर्ट के बाहर सूरा से भरी गाड़ी मिलने की खबर आ रही है ।असम संकट के दौरान भी यही राजनीतिक परिदृश्य था अंकिता के जल जाने के बाद भी संवेदनहीन राजनीतिज्ञ और पूरी झारखंड सरकार पिकनिक और छत्तीसगढ़ प्रवास पर है और छत्तीसगढ़ की सरकार उनके शाही इंतजाम में ।

राजनीति की इस बेशर्मी पर पक्ष और विपक्ष दोनों मौन है । पदारूढ़ छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपने वादे पर आरूढ़ नहीं हो पा रही है । लगता है शराबबंदी सिर्फ हाथी के दांत ही साबित होगी । रिसॉर्ट के नाम में तो फेयर है पर पूरे अनफेयर का काम यही हो रहे । विधायकों के लिए ऐसी सूरा की व्यवस्था कौन सी राजनैतिक या सरकारी मजबूरी है । शराब लगता है सरकार और राजनीति के लिए सरकारी आस्था के सबसे बड़े केंद्र है जो कोरोना काल में भी खुले रहे । शराबबंदी चुनावी जमुले से ज्यादा अब कुछ नही रह गया है

BMS ने जीता BSP यूनियन मान्यता चुनाव:पहली बार भारतीय मजदूर संघ का कब्जा July 31, 2022  admin  0 CommentsSpread the loveC...
31/07/2022

BMS ने जीता BSP यूनियन मान्यता चुनाव:पहली बार भारतीय मजदूर संघ का कब्जा
July 31, 2022 admin 0 Comments
Spread the love

Chhattisgarh. Co 31 जुलाई 2022 भिलाई : BMS यानी भारतीय मजदूर संघ ने BSP (भिलाई स्टील प्लांट) का यूनियन मान्यता चुनाव जीत लिया है। BSP के इतिहास में पहली बार हुआ है जब BJP के मजदूर संगठन माने जाने वाले BMS ने चुनाव जीता है। चुनाव में इंटक और सीटू से BMS को कड़ी टक्कर मिली। इससे पहले 2019 के चुनाव में BMS को तीसरे पायदान से ही संतोष करना पड़ा था। उसे 1880 मत मिले थे।

BSP मान्यता चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ था। इसमें कुल 13422 मतदाताओं में से 11605 ने अपना मताधिकार का उपयोग किया। इस तरह कुल 86.8 प्रतिशत मतदान हुआ। देर शाम मतदान खत्म होने के बाद मत पेटियों को मतगणना स्थल पर ले जाया गया। उसके बाद मत पत्रों को इकट्ठा करके 50-50 मत पत्रों का बंडल बनाया गया।

मतों की गिनती देर रात 11 बजे के बाद शुरू हुई। मतों की गिनती पूरी होने के बाद BMS को 3584 मतों के साथ BSP मान्यता चुनाव का विजेता घोषित किया गया। परिणाम बाहर आते ही बाहर मतगणना स्थल के बाहर ढोल तासे बजने लगे। देर रात से सुबह तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

यूनियन नेताओं का लगा रहा जमावड़ा
सुबह 6 बजे से शुरू हुए मतदान के बाद देर रात तक मतों की गिनती हुई। इसके बाद रात दो बजे के बाद चुनाव परिणाम सामने आया। इस दौरान सीटू, इंटक, बीएमएस, बीएसपी वर्कर्स यूनियन, एचएमएस एटक, एक्टू और लोइमू के पदाधिकारी मौके पर डटे रहे।

किसे कितने मिले मत

यूनियन का नाम कुल मिले मत
बीएमएस 3584
इंटक 3170
सीटू 2981
बीएसपी वर्कर्स यूनियन 1083
लोइमू 377
एचएमएस 296
एटक 64
इनवैलिड 43
कुल मत 11612
सात मत पड़े पोस्टल बैलेट से

मान्यता चुनाव को लेकर 7 मत पोस्टल बैलेट से डाले गए थे। इसमें से एक मत रिजेक्ट हो गया थे। शेष बचे 6 मतों में 4 सीटू और 2 बीएमएस को मिला था।

2019 के चुनाव में किसे कितना मिला था मत

यूनियन का नाम मिले मतों की संख्या
इंटक 4447
सूटू 3840
बीएमएस 1879
इस्पात श्रमिक मंच 1663
बीएसपी वर्कर्स यूनियन 1370
एचएमएस 472
स्टील वर्कर्स यूनियन 200
लोइमू 156
एटक 93
एक्टू 40
कुल मत 14150

दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर दृष्टिहीन छात्रा बनी हिदायतुल्ला नेशनल लॉ युनिवर्सिटी की टॉपर बेटी की पढ़ाई के लिए मां ने छोड़ ...
31/07/2022

दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर दृष्टिहीन छात्रा बनी हिदायतुल्ला नेशनल लॉ युनिवर्सिटी की टॉपर


बेटी की पढ़ाई के लिए मां ने छोड़ दी थी अपनी नौकरी

चीफ जस्टिस आफ इंडिया और मुख्यमंत्री की मौजूदगी गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित

मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता , हौंसलों से उड़ान होती है। ये कविता हम हमेशा ही सुनते आए हैं, लेकिन इसे चरितार्थ करके दिखाया है दिल्ली की रहने वाली एक दृष्टिहीन छात्रा यवनिका ने। यवनिका रायपुर के हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से बीएएलएलबी (आनर्स) 2021 बैच की टापर हैं और इन्होंने प्रोफेशनल एथिक्स में गोल्ड मेडल हासिल किया है। यवनिका को ये गोल्ड मेडल यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में चीफ जस्टिस आफ इंडिया की मौजूदगी में प्रदान किया गया।

यवनिका दृष्टिहीन छात्रा हैं, लेकिन उन्होंने इसे कभी भी अपनी कमजोरी नहीं समझा, बल्कि उनके हौंसले उन्हें उड़ान भरने के लिए लगातार प्रेरित करते रहे। दिल्ली की रहने वाली यवनिका के पिता भारतीय रेल सेवा में अधिकारी हैं तथा मां स्पेशल एजुकेटर के तौर पर काम कर रही थीं। यवनिका ने फैसला लिया कि वो लॉ की पढ़ाई करेंगी। यवनिका ने रायपुर के हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। यवनिका को कोई परेशानी ना हो इसके लिए उनकी मां ने अपनी नौकरी छोड़ दी और यवनिका के साथ ही रायपुर में पांच वर्ष तक रहीं।

अपने मंजिल को पाने मे यवनिका ने अपनी पूरी जान लगा दी और आखिरकार वो इसमें कामयाब भी हुईं। इतना ही नहीं यवनिका ने खुद के लिए नई मंजिल तय की है और इसे पाने के लिए वो नेशनल ला कालेज बंगलौर में एलएलएम कोर्स में एडमिशन लेकर पढ़ाई भी कर रही हैं। यवनिका का कहना है कि रायपुर की पांच साल की जर्नी में कालेज, फैकल्टी और साथी स्टूडेंट्स ने उसका बहुत सपोर्ट किया जिसके लिए वो हमेशा उनका आभारी रहेगी।

यवनिका का कहना है कि माता पिता धरती पर भगवान का रूप हैं और उनका आशीर्वाद है तो जीवन में किसी भी लक्ष्य को पाना नामुमकिन नहीं है। यवनिका ने हमेशा ही अपनी मेहनत और काबीलियत पर भरोसा रखा और अपने लक्ष्य को हासिल किया। यवनिका के जुझारू पन के सम्मान में उसे गोल्ड मेडल देते वक्त जीफ जस्टिस एन वी रमणा तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी अतिथि अपनी जगह पर खड़े होकर उनका उत्साह बढ़ाया।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : भारत को मेडल की उम्मीद, ये खिलाड़ी कर सकते हैं अच्छा प्रदर्शन Chhattisgarh. Co  30 जुलाई 2022 : क...
30/07/2022

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : भारत को मेडल की उम्मीद, ये खिलाड़ी कर सकते हैं अच्छा प्रदर्शन

Chhattisgarh. Co 30 जुलाई 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का दूसरा दिन है. इस आयोजन के पहले दिन कई भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. अब मैच के दूसरे दिन भारत को तैराकी और वेटलिफ्टिंग में मेडल मिलने की उम्मीद है.कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत को मेडल की उम्मीद है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

दूसरे दिन दोपहर 1.30 बजे से भारतीय बैडमिंटन टीम श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगी. जबकि वेटलिफ्टिंग में संकेत महादेव और गुरुराजा अपनी किस्मत आजमाएंगे. भारत की टेबल टेनिस टीम दोपहर 2 बजे से गुयाना के खिलाफ मैच खेलेगी. यह महिला वर्ग का मुकाबला होगा. जबकि पुरुष वर्ग की टीम नॉर्थन आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी.

कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन भारत के लिए तैराकी में कुशाग्र रावत बेहतरीन प्रदर्शन किया. वे दूसरे दिन दोपहर 3 बजे से 200 मीटर फ्रीस्टाइल में अपना दम दिखाएंगे. जबकि बॉक्सिंग में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. वेटलिफ्टिंग में मिराबाई चानू से भी उम्मीद होगी. वे 55 किलोग्राम महिला वर्ग में दांव लगाएंगे.

भारत की महिला हॉकी का मुकाबला वेल्स से होगा. यह मैच रात 11.30 बजे से होगा. जबकि बैडमिंटन में मिक्स्ड टीम ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलेगी. यह मैच रात 11.30 बजे से होगा. लॉन बॉल्स में तानिया चौधरी से उम्मीद होगी. वे दोपहर एक बजे से मैदान में होंगी.

एक अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे डीकेएस अस्पताल के डाक्टर,मरीजों की बढ़ेगी समस्‍या.. Chhattisgarh. Co  30 जुलाई 2022 ...
30/07/2022

एक अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे डीकेएस अस्पताल के डाक्टर,मरीजों की बढ़ेगी समस्‍या..

Chhattisgarh. Co 30 जुलाई 2022 रायपुर : छत्‍तीसगढ़ के इकलौते सुपरस्पेशलिटी अस्पताल डीकेएस के चिकित्सकों ने एक अगस्त को सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है। इससे ओपीडी व अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहेंगी। चिकित्सकों ने इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षकों को दे दी है।

चिकित्सकों का कहना है कि शासन के आदर्श भर्ती नियम-2019 के तहत संविदा में कार्यरत चिकित्सा शिक्षकों के संविलियन के लिए निर्देशित किया गया है। लेकिन, पत्र में डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उल्लेख नहीं है, जबकि यह प्रदेश का एकमात्र चिकित्सा संस्थान हैं, जहां सुपर स्पेशलिटी कोर्सेस (एमसीएच) का अध्यापन होता है तथा यहां के 95 प्रतिशत चिकित्सा शिक्षक विगत 8-10 वर्षों से संविदा पर कार्यरत हैं।

चिकित्सकों का कहना है कि संविलियन को लेकर शासन को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक निर्णय नहीं लिया गया है। मजबूर होकर एक अगस्त को सामूहिक अवकाश में जाने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद भी शीघ्र मांग पूरी नहीं होती है तो हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।

कर्मचारी संघों की बैठक कल, अगस्त से कर सकते हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल
34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और केंद्र के समान गृहभाड़ा भत्ता की मांग को लेकर कर्मचारी संघों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। कर्मचारी संघों ने शुक्रवार को अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश के संभाग व जिला स्तर पर रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर सोमवार 29 जुलाई से शुक्रवार 29 जुलाई तक प्रदेश भर के कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर हैं और शुक्रवार को इसका आखिरी दिन था।

पांच दिन पूरी तरह से ठप रहा कामकाज
कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से पांच दिनों तक आबकारी, कलेक्ट्रेट, तहसील कार्यालयों, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, लोनिवि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगर निगम जैसे कई महत्वपूर्ण विभाग में पूरी तरह से कामकाज ठप रहा। एक ओर अपना काम होने की उम्मीद में शासकीय कार्यालय पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। साथ ही राज्य शासन को भी राजस्व की हानि हुई है।

छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने IG और DIG का किया तबादला… Chhattisgarh.  Co  30 जुलाई 2022 रायपुर :  छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने IG और...
30/07/2022

छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने IG और DIG का किया तबादला…


Chhattisgarh. Co 30 जुलाई 2022 रायपुर : छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने IG और DIG का तबादला किया है. विभाग ने 4 सीनियर अफसरों का तबादला किया है. इसमें IPS ओपी पॉल को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक, नक्सल ऑपरेशन/एस0आई0बी0, पुलिस मुख्यालय, रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.

वहीं IPS बद्री नारायण मीणा, (भापुसे-2004) पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, दुर्ग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज, रायपुर, छ0ग0 का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

इसके साथ ही IPS राम गोपाल गर्ग, (भापुसे-2007) उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, रायपुर को तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक उप पुलिस महानिरीक्षक, रेंज राजनांदगांव, छ0ग0 के पद पर पदस्थ किया गया है.

IPS केएल ध्रुव, (भापुसे-2008) उप पुलिस महानिरीक्षक, नक्सल अभियान, पुलिस मुख्यालय, रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ जिला धमतरी, महासंमुद एवं गरियाबद, छ0ग0 का नक्सल विरोधी अभियान का पर्यवेक्षण का कार्य सौंपा गया है.

Address

B-Block, 2nd Floor, Bombay Market, Jaistambh Chowk
Raipur
492001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chhattisgarh Co posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chhattisgarh Co:

Videos

Share

Dainik Mahakoshal

Oldest Daily Newspaper Organisation in Chhattisgarh, situated in Raipur, being set up in 1935 by the Late Honorable Chief Minister Pt. Ravishankar Shukla.


Other Media/News Companies in Raipur

Show All