🌾🌿🌿🙏ईसर गौरा गौरी की जय🙏🌿🌿🌾
🙏🙏सैकड़ों वर्ष पुरानी है यह परंपरा🙏🙏
सारंगढ़ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गढ़ विच्छेदन के साथ रावण दहन भी किया जाएगा । वही यहां पर मिट्टी के टीले रूपी गढ़ पर सैनिक रूपी रक्षक रहते हैं। वहीं गढ़ के नीचे पानी भरा गड्ढा रहता है। जहां प्रतिभागी मिट्टी के टीले को नुकीले औजार से खोदकर ऊपर चढ़ते हैं। जो प्रतिभागी सुरक्षा प्रहरियों से जहोद्दोजहद कर गढ़ में चढने में सफल होता है उसे गढ़ विजेता की पदवी दी जाती है। इस उत्सव को देखने आसपास के लगभग हजारों की भीड़ जुटती है। इस उत्सव स्थान पर विशाल मेला भी लगता है।
छत्तीसगढ़ में मनाए जाने वाले दशहरा उत्सव की विभिन्न परंपराओं के बीच सारंगढ़ अंचल का दशहरा अपनी अलग पहचान और गौरवगाथा समेटे है। सारंगढ़ रियासत द्वारा आयोजित विजयदशमी पर गढ़ उत्सव लगभग सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा है। जानकार बताते हैं कि रियासत काल में सैनिकों को