Patrika jansuraj

Patrika jansuraj Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Patrika jansuraj, Media/News Company, Raipur.

18/04/2022

बुढादेव यात्रा

18/04/2022

ये हाईट में छोटी है पर शिक्षा का कद बढा है

बूढ़ादेव यात्रा : छत्तीसगढ़ियामन के राज लाबो. हमर पुरखामन के सम्मान ल लहुटाबो – अमित बघेल  https://dainikhindmitra.com/ब...
18/04/2022

बूढ़ादेव यात्रा : छत्तीसगढ़ियामन के राज लाबो. हमर पुरखामन के सम्मान ल लहुटाबो – अमित बघेल

https://dainikhindmitra.com/बूढ़ादेव-यात्रा-छत्तीसग/

रायपुर. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने राजधानी रायपुर में आज बूढ़ादेव यात्रा निकाली. लाखे नगर से जयस्तंभ चौक होते ह....

10/04/2022

शिवरीनारायण मे महानदी शिवनाथ के संगम की आरती करते छत्तीसगढ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल
#गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़

10/04/2022

*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज रामनवमी के पावन अवसर पर राज्य के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवरीनारायण में आयोजित भजन संध्या में शामिल हुए । उन्होंने भजन गायिका द्वारा प्रस्तुत भजन के दौरान भाव विभोर होकर खंजरी बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया, जिसके चलते कार्यक्रम स्थल का माहौल भक्तिमय हो उठा।

#गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क अधिकारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्नरायपुर, 2 अप्रैल छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क अधिकारी संघ शीघ्र ही मुख्य...
02/04/2022

छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क अधिकारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न

रायपुर, 2 अप्रैल
छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क अधिकारी संघ शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विभागीय सेटअप को रिवाइज करने का अनुरोध करेगा। संघ का प्रांतीय अधिवेशन आज यहां रायपुर में आयोजित किया गया। अधिवेशन में जनसम्पर्क विभाग को साधन सम्पन्न बनाने, अधिकारियों-कर्मचारियों के हितों से संबंधित अनेक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक में जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के कार्य दायित्व को परिभाषित करने के लिए विभागीय मेनुअल तैयार करने के लिए ड्राफ्टिंग कमेटी बनाने का भी निर्णय हुआ। कार्यालय के सुचारू संचालन के लिए जनसम्पर्क अधिकारियों के वित्तीय अधिकारों में बढ़ोत्तरी, समयबद्ध पदोन्नति और रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती किए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

संघ के अध्यक्ष श्री बालमुकुन्द तम्बोली ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में जनसम्पर्क का दायरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। जनसम्पर्क विभाग को प्रिन्ट मीडिया के साथ-साथ इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया को भी शासन की गतिविधियां की जानकारी देनी होती है। इन सब परिस्थितियों में वर्तमान सेटअप अपर्याप्त है। उन्होंने कहा कि लगभग 22 वर्ष पहले केवल प्रिन्ट मीडिया को ही खबरें जनसम्पर्क द्वारा उपलब्ध कराई जाती थी, आज की बदली हुई परिस्थितियों में इलेक्ट्रानिक मीडिया और सोशल मीडिया में भी त्वरित रूप से शासन की खबरें प्रसारित की जाती हैं। जनसम्पर्क विभाग का वर्तमान सेटअप विभाग के लगातार बढ़ते दायित्व के कारण अपर्याप्त लग रहा है। ऐसी स्थिति में मीडिया के सभी आयामों में शासकीय योजनाओं, फैसलों एवं गतिविधियों के त्वरित रूप से प्रचार-प्रसार करने के लिए विभाग के सेटअप को तत्काल रिवाइज किया जाना आवश्यक है।

श्री तम्बोली ने यह भी बताया कि जनसम्पर्क संचालनालय के साथ-साथ सभी जिला जनसम्पर्क कार्यालयों में और अधिक संसाधनों की जरूरत है, ताकि जनसम्पर्क अधिकारी कुशलता के साथ कार्याें का संचालन कर सके। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क अधिकारियों को साल में पूरे दिन सक्रिय रह कर प्रचार-प्रसार का दायित्व निभाना पड़ता है। इसलिए जनसम्पर्क अधिकारियों को भी पुलिस विभाग, वित्त विभाग और विधानसभा सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारियों की तरह साल में एक माह का अतिरिक्त वेतन मिलना चाहिए। आज अधिवेशन में इस संबंध में शासन से अनुरोध करने पर भी सर्वसम्मति बनी।
छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क अधिकारी संघ के संरक्षक श्री जे.एल. दरियो, श्री उमेश मिश्रा, प्रधान संयोजक श्री संजीव तिवारी, संयोजक श्रीमती हर्षा पौराणिक, महासचिव श्री आलोक देव, सचिव श्री राजेश श्रीवास, कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया सहित जनसम्पर्क संचालनालय तथा जिला जनसम्पर्क कार्यालयों में पदस्थ जनसम्पर्क अधिकारी उपस्थित थे।
#गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़

तलवारबाजी में अब हजारों की पुरस्कार राशि, राजधानी में सबजूनियर नेशनल फेसिंग का रोमांच  https://dainikhindmitra.com/तलवार...
28/03/2022

तलवारबाजी में अब हजारों की पुरस्कार राशि, राजधानी में सबजूनियर नेशनल फेसिंग का रोमांच

https://dainikhindmitra.com/तलवारबाजी-में-अब-हजारों-क/

Game of Thrones GameFever TH

रायपुर, तलवारबाजी के खेल में अब पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को हजारों रुपये की पुरस्कार राशि से नवाजा जाएगा। इस...

लता जी
27/03/2022

लता जी

राज्यपाल के हाथों 238 उपाधिधारक सम्मानितसंत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा का प्रथम दीक्षान्त समारोह गरिमामय सम्पन्नजशप...
27/03/2022

राज्यपाल के हाथों 238 उपाधिधारक सम्मानित

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा का प्रथम दीक्षान्त समारोह गरिमामय सम्पन्न

जशपुर । राज्यपाल एवं कुलाधिपति सुश्री अनुसुईया उइके आज संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षान्त समारोह में शामिल हुईं । सुश्री अनुसुईया उइके ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अध्ययन का काल वह महत्वपूर्ण समय है जब हमारे अंदर जीवन के सभी संस्कारों और क्षमताओं का निर्माण होता है। इस अवस्था में हमें जो ‘‘ज्ञान‘‘ मिलता है वह हमें सुसंस्कृत, सौम्य और संयमी बनाता है। जीवन के संकटों से लड़ने में हमारी मदद करता है। ज्ञान केवल उपाधियों तक सीमित नहीं होता है। ज्ञानार्जन आजीवन चलता रहता है। जिसने सीखना बंद कर दिया, वह अधूरा ही रह जाता है।
सुश्री उइके ने कहा कि विद्यार्थियों के परिश्रम और उनके पालकों के संस्कार का प्रतिफल है कि आज उन्हें यह सुखद अनुभूति हो रही है। डिग्री लेना अपने आप में जीवन की बड़ी उपलब्धि होती है लेकिन सफल मुकाम हासिल करने के लिए सही आचार विचार और संस्कार का होना बेहद जरूरी है। विद्यार्थीगण इनके अंगीकरण से समाज और देश के लिए मिषाल पेश करें। विद्या को केवल अपने तक सीमित न रखें बल्कि विद्या के द्वारा समाज निर्माण में योगदान देें।
उन्होंने कहा कि संत गहिरा गुरु ने जनजाति समाज के उत्थान के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। संत गहिरा गुरु के विचारों को आत्मसात करें और निरंतर आगे बढ़ें। इस विष्वविद्यालय को संत गहिरा गुरू के जनजातीय उत्थान के कार्य को और भी विस्तारित करना होगा। इस अंचल में जनजातियाँ बड़ी संख्या में निवास करती है। इन्हें षिक्षा सम्पन्न, स्वावलंबी और रोजगार युक्त करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। अच्छी शिक्षा से ही इनका जीवन उन्नत होगा, पिछड़ापन मिटेगा।
छत्तीसगढ़ के संपूर्ण विकास के लिए विष्वविद्यालय को अपनी आकादमिक गतिविधियों से आगे बढकर सामाजिक सरोकारों और स्थानीय आवष्यकताओं से स्वयं को जोड़ते हुए नवाचार को बढावा दें और शिक्षा के माध्यम से अंचल को सुसंस्कृत, सुशिक्षित बनाएं। उन्होंन कहा कि हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने विकसित भारत का जो स्वप्न देखा था, वह अच्छी शिक्षा के द्वारा ही संभव होगा। उनके मार्ग पर चलें उनका अनुसरण करें और उनके सपनों को साकार करनें का प्रयास करें।

जनजातीय कार्य मंत्रालय के केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि षिक्षण संस्थाएं विद्यार्थियों के विकास में अमूल्य योगदान देती हैं। उपाधी धारकों को उन्होंने कहा कि यह आपके जीवन का स्वर्णिम कदम है ,इस षिक्षा और ज्ञान से आप विष्व को चमत्कृत कर सकते हैं। आजादी का यह अमृत वर्ष आपके जीवन का प्रारंभिक वर्ष होने जा रहा है। आपकी आज की षिक्षा ही यह तय करेगी कि 2047 में जब हम आजादी के सौ वर्ष पूरे करेंगे ,तब हम कहा होंगे। आपके आत्मनिर्भर होने से ही देष आत्मनिर्भर होगा। समस्त उपाधि प्राप्त कर्ताओं केा बधाई देते हुए उन्होंने कहा आप निरंतर अपने ज्ञान को बढ़ाएं और देष निर्माण में योगदान दें।
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि महान संत और समाज सुधारक के नाम पर संत गहिरा गुरु के नाम पर विश्वविद्यालय नाम होना गर्व की बात है। यह समारोह प्रदेश के दूरस्थ आदिवासी अंचल में उच्च शिक्षा के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता और परिपूर्णता का प्रतीक है। उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उन सभी छात्रों के जीवन का यह अविस्मरणीय अवसर है। यह विश्वविद्यालय संभाग के 5 जिलों के 75 महाविद्यालयों में सबसे बड़ा शिक्षा संस्थान है।
#गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़

*राज्यपाल विशेष पिछड़ी जनजाति कल्याण समिति के कार्यक्रम में शामिल हुईं*_जनजातीय महिलाओं को सशक्त व मजबूत होने का किया आव्...
27/03/2022

*राज्यपाल विशेष पिछड़ी जनजाति कल्याण समिति के कार्यक्रम में शामिल हुईं*
_जनजातीय महिलाओं को सशक्त व मजबूत होने का किया आव्हान_
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके अपने दो दिवसीय सरगुजा प्रवास के दौरान आज सूरजपुर जिले के पण्डोनगर पहुंची। पण्डोनगर पहुंचने पर विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो समुदाय द्वारा परंपरागत ढंग से राज्यपाल सुश्री उइके का स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पहुंच राज्यपाल आदिवासी महिलाओं को कर्मा नृत्य करते देख खुद को रोक नहीं पाई और मांदर की थाप पर महिलाओं के साथ थिरकने लगी। इस दौरान राज्यपाल ने पण्डो जनजाति समुदाय को प्रदाय किए गए नवीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

#गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़

 #गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़        Bhupesh Baghel DPR Chhattisgarh
19/03/2022

#गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़ Bhupesh Baghel DPR Chhattisgarh

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष  #गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़       Bhupesh Baghel CMO Chhattisgarh
19/03/2022

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष
#गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़ Bhupesh Baghel CMO Chhattisgarh

14/02/2022

शहीद जवानो के एक दीप
शत शत नमन

14/02/2022

Address

Raipur
492001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Patrika jansuraj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share