RNSNS NEWS

RNSNS NEWS RNSNS News is online News portal objective is to share True News online among Society people.

 Wishing you and your family Happy Republic Day
26/01/2024



Wishing you and your family Happy Republic Day

 #बदलते मौसम में रखे मुख एवं  #दांतो का ख्याल नहीं तो बढ़ेगी समस्या  #डॉ.नवाजबदलते मौसम के साथ मुंख व दांतो का ख्याल रखे...
12/01/2024

#बदलते मौसम में रखे मुख एवं #दांतो का ख्याल नहीं तो बढ़ेगी समस्या #डॉ.नवाज
बदलते मौसम के साथ मुंख व दांतो का ख्याल रखे ,नही तो समस्या बढ़ जाएगी सर्दियां के मौसम में समस्या बढ़ जाती है अधिक खान पान से दांतो मे पहुंच रही अधिकतम मात्रा में एसिड खतरे का बड़ा कारण है ऐसे में मुनासिब सोच समझ कर खाना फायदेमंद रहेगा !
सर्दियों में मासपेशियों के साथ दांतो मे दर्द व दांतो मे झनझनाहट (सेंसविटी) का खतरा बना रहता है इसके कारण लगातार संक्रमण अधिक मामले सामने आ रहे है इस मौसम में चाय काफी के साथ अन्य खाद्य पदार्थ गर्म~गर्म खाना पसंद करते है चाय काफी के साथ अन्य पेय वस्तु से दांतो मे अधिक मात्रा में एसिड पहुंच जाता है!
इसके कारण समस्या बढ़ने लगती है इसके अलावा बैक्टीरिया संक्रमण होने से पस बन जाता है ! और लापरवाही में दंत हमेशा के लिए खराब हो जाता है ऐसे में खान पान पर विशेष ध्यान देने के जरूरत है
दंत हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा ही नही चेहरे की खूबसूरती के लिए भी अहम है इसको देखभाल नही करने से कैविटी सहित अन्य कई तरह के रोग होने की संभावना बन जाती है
ऐसे में दांतो का नियमित देखभाल के साथ साथ समस्या होने के तुरंत बाद डेंटिस्ट की सलाह लेनी चाहिए खासतौर पर डायबिटीज रोगी और संक्रमण प्रभावित लोगो को खास ध्यान रखने की जरूरत है!
#ऐसे रखे #दांतो का ख्याल
•नियमित रूप से प्रतिदिन दो बार ब्रश करे हर बार दो से तीन मिनट अच्छे से करे।
•दांतो को सरन से बचाने के लिए शक्कर या मीठे का सेवन अधिक न करे।
•दांतो की नियमित सफाई के साथ साथ साल में दो बार डेंटिस्ट से सलाह ले।
•दांतो मे खाना अधिक समय के लिय न फसने दे ।इसे दांतो मे सरन ,पायरिया, एवं अन्य प्रकार रोग होते है।
•फास्ट फूड का अधिक सेवन न करे अपने डाइट में फाइबर की मात्रा बढ़ाए।
•एक्स्ट्रा सॉफ्ट ब्रश का उपयोग करे।

31/12/2023



Wish you all happy new year

31/12/2023

इंस्टीट्यूशन ऑफ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया) के द्वारा #आईएसईआई उत्कृष्टता पुरस्कार कार्यक्रम 2023 का आयोजन:

https://youtu.be/sVrbtmxb1Kw?si=9t0BbdjEoXN-Pgb7

मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति वाले बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी
30/12/2023

मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति वाले बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी

  Excellence Awards Program organized by the   of Safety Engineers (India):ISEI Excellence Awards program organized by t...
25/12/2023

Excellence Awards Program organized by the of Safety Engineers (India):
ISEI Excellence Awards program organized by the Institution of Safety Engineers (India) on 23/12/2023 at 9:30 A.M to 5:00 P.M at Babylon International Hotel, Raipur. In This Program, The chief guest was Mr. Rajju Kumar, Deputy Chief Inspector of Factories, Government of Chhattisgarh, Guest Shri Ashwani Kumar Patel, Assistant Director Industrial Health and Safety, Government of Chhattisgarh, Dr. S. K Halder Former Deputy Director, Directorate General Factory Advice and Labour Institute, Govt. of India.

Chairman Dr. S. Rampuri, Director Dr. M. S. Nawaz, Tamanna Afroz, Nidhi Dubey and other senior officials were present in program from Institution of Safety Engineers (India) ends. Institution of Safety Engineers (India) is a Non-profitable organization formerly Run under ZJEW Trust & Regd. Under Govt. of India. Institution of Safety Engineers (India) work for Preventing Accident, Protecting Environment & minimise Losses during Disaster since several year.

The program started with the safety oath. The participants & guests are welcomed with a song, participants are made aware about the historical culture of Chhattisgarh through cultural dance and Hindi song. Chairman S Rampuri shared the work done by the organization in the Past few years in field of accident prevention & Protecting to environment from degradation. A short lecture on different topics related to safety, health and environment has been delivered by expert speaker.
Many employees of C.G Government has been rewarded with ISEI excellence Awards for their valuable contribution towards traffic and road safety, occupational health and safety. Many companies and institutions from different parts of the country like DANFOSS, CAPITALAND, Baikunth Cement Works (a unit of UltraTech Cement Limited), Bharat Aluminum Company Limited (BALCO), Dalmia Cement (Bharat) Limited, Shree Cement Limited (Power Plant Division), Bridge & Roof Company (India) Ltd., Boss India Ltd., SISCOL, Godrej, Insolar Energy Pvt. Ltd., KEIL, RNSN Seriate Private Limited, Balco Medical Center (BMC) Participated in this program and rewarded with ISEI Excellence award for their significant contribution in the field of safety, health and environment.
Individual professionals and NGOs from different parts of the country has been rewarded with ISEI Excellence Awards for their valuable contributions toward preventing accident & ensuring safe environment. The program ended with a vote of thanks.

Participated in ISEI Excellence (Safety) Award Program 2023. Lecture on several Topics related to EHS has been delivered...
25/12/2023

Participated in ISEI Excellence (Safety) Award Program 2023. Lecture on several Topics related to EHS has been delivered by Expert including topic Occupational Disease & its Prevention. Several organisation & Professional has been rewarded with ISEI Excellence Award for their valuable contribution towards accident prevention & ensure Safe Environment.

 #इंस्टीट्यूशन ऑफ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया) के द्वारा  #आईएसईआई उत्कृष्टता पुरस्कार कार्यक्रम 2023 का आयोजन:इंस्टीटूशन ...
24/12/2023

#इंस्टीट्यूशन ऑफ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया) के द्वारा #आईएसईआई उत्कृष्टता पुरस्कार कार्यक्रम 2023 का आयोजन:
इंस्टीटूशन ऑफ़ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा दिनाक 23/12/2023 समय सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आईएसईआई उत्कृष्टता पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन रायपुर स्थित बेबीलोन इंटरनेशनल होटल में किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रज्जू कुमार, डिप्टी चीफ इंस्पेक्टर ऑफ़ फैक्ट्री छत्तीसगढ़ सरकार, श्री अश्वनी कुमार पटेल, सहायक निदेशक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा छत्तीसगढ़ सरकार, डा. एस. के. हलदर पूर्व उप महानिदेशक फ़ैक्टरी सलाह सेवा & श्रम संस्थान भारत सरकार, डॉ आनंद वर्मा, दूसरे कई अतिथि मौजुद थे l संस्था के चेयरमैन डॉ. एस. रामपुरी, निदेशक डॉ. एम. एस. नवाज, तमन्ना अफ़रोज़, निधि दुबे तथा दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे l इंस्टीटूशन ऑफ़ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया) एक गैर लाभकारी संस्था हैं जो जेड. जे. ई. डब्लू. ट्रस्ट के अधीन चलता था और अब भारत सरकर से पंजीकृत है l यह संस्था दुर्घटना को रोकने, पर्यावरण को सुरक्षित रखने तथा आपदा के दौरान होने वाले नुकसान को कम करने के लिए काम करता है l इसके अलावा जरुरतमन्दो और गरीब छात्रों को नि: शुल्क रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने और समाज के विकास के लिए दूसरे कई कार्य करता है l ये संस्था देश के विभिन्न हिस्सों के साथ छत्तीसगढ में विगत कई वर्षो से कार्य कर रहा है l
कार्यक्रम सुरक्षा शपथ से शुरू हुआ l प्रतिभागियों का स्वागत गीत द्वारा स्वागत, सांस्कृतिक नृत्य एवं गीत द्वारा प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक संस्कृति के बारे में जागरूक किया गया l
चेयरमैन एस रामपुरी ने संस्था द्वारा विगत वर्षो दुर्घटनाओं को रोकने और प्रकृति को बचाने में किये गए कार्यो को साझा किया एवं इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता द्वारा सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संबंधी विभिन्न विषयों पर संक्षिप्त व्याख्यान आयोजित किया गया l
छत्तीसगढ़ सरकार के कई कर्मचारियों को यातायात, सड़क सुरक्षा, व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति उनके बहुमूल्य योगदान के लिए आईएसईआई पुरस्कार से सम्मानित किया गया। देश के विभिन्न हिसों से कई कंपनियों एवं संस्थाएं जैसे बैकुंठ सीमेंट वर्क (अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की इकाई), डैनफॉस, कैपिटललैंड, भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (बालको), डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड, श्री सीमेंट लिमिटेड (पावर प्लांट डिवीजन), ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड, बॉस इंडिया लिमिटेड, सिस्कल, गोदरेज, इनसोलरे एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, केईआईएल, रनसन सेरिऐट प्राइवेट लिमिटेड, बालको मेडिकल सेंटर संस्था ने भाग लिया और इन्हें सुरक्षा, स्वास्थय और पर्यावरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए आईएसईआई उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया l
देश के विभिन्न हिसों से आये व्यक्तिगत पेशेवर और एनजीओ को सुरक्षा, स्वास्थय और पर्यावरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आईएसईआई उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया l धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ l

बिहार सरकार ने आज जातिगत सर्वे के आंकड़े जारी कर दिए हैं. सर्वे के दौरान धर्म से जुड़े आंकड़े भी जुटाए गए. इसकी भी जानका...
02/10/2023

बिहार सरकार ने आज जातिगत सर्वे के आंकड़े जारी कर दिए हैं. सर्वे के दौरान धर्म से जुड़े आंकड़े भी जुटाए गए. इसकी भी जानकारी दी गई है.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुडको एस टी पी में (UMPESL) वोल्टास लिमिटेड द्वारा योग दिवस का आयोजन किया गया. इस अवस...
21/06/2023

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुडको एस टी पी में (UMPESL) वोल्टास लिमिटेड द्वारा योग दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर योगा एक्सपर्ट पल्लवी जी के साथ सभी कर्मचारियों ने योग किया, इस अवसर पर सुरक्षा अधिकारी श्री आफताब जी ने बताया योग प्राचीन भारत से उत्पन्न केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि एक समग्र अभ्यास है जो मन, शरीर और आत्मा को शामिल करता है। यह आत्म-खोज, आंतरिक शांति और व्यक्तिगत विकास का मार्ग प्रदान करता है, सांस, गति और ध्यान के मिलन के माध्यम से योग हमें अपने वास्तविक रूप से जुड़ने में सक्षम बनाता है। इसके साथ ही यह हमारे चारों ओर की दुनिया के साथ एकता और अंतर्संबंध की भावना को भी बढ़ावा देता है, और योग एक्सपर्ट पल्लवी जी ने सभी कर्मचारियों को बताया कि योग से होने वाले फायदे बड़े और दूरगामी हैं। नियमित अभ्यास से शारीरिक शक्ति, लचीलापन और संतुलन में सुधार होता है व समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा मिलता है। यह मानसिक स्पष्टता को बढ़ाने के साथ तनाव कम करता है और जीवन की चुनौतियों के बीच आंतरिक शांति की भावना पैदा करता है, योग ध्यान, आत्म-जागरूकता और करुणा को प्रोत्साहित करता है, सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है और दूसरों के साथ हमारे संबंधों को पोषण देता है,
कार्यक्रम का समापन सुरक्षा अधिकारी श्री आफताब जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अमित, संतराज, सुमित, अनिल, संजीव, नरेश, राहुल, धरमवीर, निशांत, नीतीश, मनु, नवल, नीरज आदि लोग उपस्थित रहे।

*विश्व पर्यावरण दिवस : वोल्टास लिमिटेड ने चलाया प्लास्टिक मुक्त पर जागरूकता अभियान*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार...
05/06/2023

*विश्व पर्यावरण दिवस : वोल्टास लिमिटेड ने चलाया प्लास्टिक मुक्त पर जागरूकता अभियान*
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को बुडको एस टी पी, बेऊर में पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सुरक्षा व पर्यावरण अधिकारी श्री आफताब जी द्वारा पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया व कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर श्री आफताब जी ने बताया कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता पैदा करना है और विश्व को प्लास्टिक मुक्त बनाना है और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और प्लास्टिक मुक्त भारत के निर्माण का सामूहिक संकल्प लिया गया। इसके बाद पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई और दुकानदारों के साथ एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग के खतरनाक परिणामों के बारे में बातचीत कर के उनको जागरूक किया गया और एस टी पी परिसर में फुलवारी नगर परिषद की पर्यावरण अधिकारी श्रीमती सबा सिद्दीकी जी द्वारा वृक्षारोपण किया गया, और सभी कर्मचारियों को पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया गया, कार्यक्रम का समापन प्लांट मैनेजर कुमार सौरभ जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर तापस, मृनाल, ऋषि, अविनाश, राहुल आदि लोग उपस्थित रहे।

हावड़ा-चेन्नई कोरामंडल एक्सप्रेस ओड़िसा के बालासोर में दुर्घटनाग्रस्त 60 की मौत 200 घायल
02/06/2023

हावड़ा-चेन्नई कोरामंडल एक्सप्रेस ओड़िसा के बालासोर में दुर्घटनाग्रस्त 60 की मौत 200 घायल

Addressing to people with this message 👇
26/04/2023

Addressing to people with this message 👇

26/04/2023

सऊदी अरब में नज़र आया ईद का चांद, कल मनाई जाएगी सऊदी में ईद
20/04/2023

सऊदी अरब में नज़र आया ईद का चांद, कल मनाई जाएगी सऊदी में ईद

15/04/2023

इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर-गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फ़हद अहमद से की शादी स्वरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. क...
16/02/2023

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फ़हद अहमद से की शादी

स्वरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. करीब दो मिनट के इस वीडियो में कई मौकों पर फ़हद अहमद और स्वरा भास्कर एक साथ दिखाई दे रहे हैं. आखिर में दिखाया गया है कि उन्होंने 6 जनवरी को कोर्ट में शादी के लिए पेपर जमा करवाए थे.

14/02/2023
तुर्की, सीरिया में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 7,800 के पार, बचाव कार्य जारी
08/02/2023

तुर्की, सीरिया में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 7,800 के पार, बचाव कार्य जारी

तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 3800 के पार पहुंची
07/02/2023

तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 3800 के पार पहुंची

26/01/2023



Saluting the pillars of our Indian Constitution. Happy Republic Day!

 #जागरूकता के लिए  #अनोखे तरीके अपना रहे हैं सुरक्षा अधिकारी* नमामि गंगे बुडको प्रोजेक्ट, कंकड़बाग नेटवर्क में राष्ट्रीय...
21/01/2023

#जागरूकता के लिए #अनोखे तरीके अपना रहे हैं सुरक्षा अधिकारी*

नमामि गंगे बुडको प्रोजेक्ट, कंकड़बाग नेटवर्क में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अवसर पर वी ए टेक लिमिटेड के सुरक्षा मैनेजर श्री शमीम रयानी जी ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया व कंकड़बाग चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे पैदल चलने वाले पदयात्रियों को ट्रैफिक सिग्नल व यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया, व सड़क पर दुपहिया और चारपहिया में हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करने वाले वाहन चालक को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर संजीव गुप्ता, संदीपन मिश्रा, रूपेश कुमार, आशीष आदि लोग उपस्थित रहें।

*सड़क सुरक्षा को लेकर वोल्टास लिमिटेड ने किया मॉडर्न कॉम्पिटेटिव हाई स्कूल में कार्यशाला का आयोजन*पटना के नमामि गंगे प्र...
20/01/2023

*सड़क सुरक्षा को लेकर वोल्टास लिमिटेड ने किया मॉडर्न कॉम्पिटेटिव हाई स्कूल में कार्यशाला का आयोजन*

पटना के नमामि गंगे प्रोजेक्ट, बेऊर में 34वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अवसर पर सुरक्षा अधिकारी श्री आफताब जी द्वारा शुक्रवार को मॉडर्न कॉम्पिटेटिव हाई स्कूल में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग, इमरजेंसी सेवाएं, साइनेज, ट्रैफिक लाइट, हैंड साइन, इमरजेंसी सेवा तथा अन्य संबंधित तथ्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सुरक्षा अधिकारी श्री आफताब जी ने बताया कि प्रति वर्ष देश तथा राज्य में हजारों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे काफी लोगों की मृत्यु हो जाती है। हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें तथा अपने घर परिवार के सदस्यों, मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।यातायात नियमों का पालन सभी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सड़क दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है। इसके कारण परिवार को बहुत बड़ी क्षति पहुंचती है। वाहन का परिचालन सही उम्र में करें, जिससे सड़क दुर्घटना में भी कमी लायी जा सके। इस दौरान प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, श्री अनिल कुमार, कुमार सौरभ, मनु तिवारी, सहदेव कुमार आदि उपस्थित थे।

सऱफराज ख़ान ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को मुंबई की तरफ से दिल्ली के ख़िलाफ़ शतक जमाया. मुंबई के इस 25 सा...
18/01/2023

सऱफराज ख़ान ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को मुंबई की तरफ से दिल्ली के ख़िलाफ़ शतक जमाया. मुंबई के इस 25 साल के युवा बल्लेबाज का रणजी ट्रॉफी में इस सत्र में यह तीसरा शतक है. सरफ़राज़ ने 2019-20 के रणजी सत्र में 154 की औसत से 928 रन बनाए, जिसमें 3 शतक हैं. 2020-21 का रणजी सीजन कोविड-19 महामारी के चलते नहीं हो सका था. साल 2021-22 में 6 रणजी मैचों में उन्होंने लगभग 123 की औसत से 982 रन बनाए, जिसमें तीन सेंचुरियां शामिल हैं. फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में औसत की बात करें तो सरफ़राज़ का औसत 80 का है.

 #34वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर  #वोल्टास लिमिटेड ने चलाया  #जागरूकता अभियानपटना के बुडको नमामि गंगे प्रोजेक्ट,...
16/01/2023

#34वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर #वोल्टास लिमिटेड ने चलाया #जागरूकता अभियान

पटना के बुडको नमामि गंगे प्रोजेक्ट, बेऊर में 34 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया इस अभियान के तहत कंपनी के सुरक्षा अधिकारी श्री मुहम्मद आफताब जी द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया व कर्मचारियों संग यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और कर्मचारियों संग सड़क चौराहों पर रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया और सुरक्षा अधिकारी श्री आफताब जी और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर अनीसाबाद गोलंबर पर हेलमेट का प्रयोग करने वाले दुपहिया वाहन चालक को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया व सड़क पर चारपहिया वाहन के चालकों और यात्रियों को सीट बेल्ट लगाने और दोपहिया वाहन पर सवार लोगो को हेलमेट पहनने के प्रति श्री आफताब जी और वोल्टास टीम के द्वारा जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में कुमार सौरभ, तापस कुमार मन्ना, मनु तिवारी, अविनाश कुमार, विनोद तिवारी, अनुत, ऋषि राज, राहुल कुमार आदि लोग उपस्थित रहें।

15/01/2023

नेपाल का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त..
इस विमान में 68 यात्री सवार थे

https://youtu.be/zr7sZ9iQQuA

बर्फीले तूफान ने अमेरिका से लेकर कनाडा के क्यूबेक तक तांडव मचा रखा है। अमेरिकी शहर मोन्टाना में तो तापमान गिरकर माइनस 45...
25/12/2022

बर्फीले तूफान ने अमेरिका से लेकर कनाडा के क्यूबेक तक तांडव मचा रखा है। अमेरिकी शहर मोन्टाना में तो तापमान गिरकर माइनस 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। लगभग 25 करोड़ लोग साइक्लोन बॉम्ब की चपेट में हैं । अमेरिका में बर्फीले तूफान से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, हजारों घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल हो गई और क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लाखों लोगों के अंधेरे में रहने का खतरा पैदा हो गया है। ठंड इतनी भयानक है कि खौलता हुआ पानी चंद सेकेंड में बर्फ में बदल रहा है। शुक्रवार को 5200 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

Address

Raipur
492001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RNSNS NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RNSNS NEWS:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Raipur

Show All