रफीगंज प्रखंड के चरकावां ठाकुरबाड़ी से दसवीं पर रामनवमी शोभा यात्रा निकाला गया। सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों ने हिस्सा लिया।
संसद सुशील कुमार सिंह ने क्या बोले
माओवादियों के धमकी भरे पोस्टर को लेकर सुनें // #NewsUpdate The magahi news India TV
#Food_Festival
बच्चों के द्वारा बहोत ही बेहतरीन व्यंजन बनाया गया।हर प्रकार के खाने का लोंगो ने बहोत लुफ्त उठाया।
बहोत ही उम्दा प्रदर्सन रहा हमारे बच्चों का।
स्कूल प्रशासन उनके उज्वल भविष्य का कामना करता हैं।
#Food_Festival
बच्चों के द्वारा बहोत ही बेहतरीन व्यंजन बनाया गया।हर प्रकार के खाने का लोंगो ने बहोत लुफ्त उठाया।
बहोत ही उम्दा प्रदर्सन रहा हमारे बच्चों का।
स्कूल प्रशासन उनके उज्वल भविष्य का कामना करता हैं।
लोक आस्था का त्यौहार छठ पूजा से आपको हम रूबरू कराते हैं
लोक आस्था का त्यौहार छठ पूजा से आपको हम रूबरू कराते हैं
रफीगंज डाक बंगला के पास मूर्ति विसर्जन में के कुछ क्षण बाद दो चचेरे भाई साथ में पटाखा जलाने से पूरी तरह गंभीर रूप से घायल बता दें कि कल देर रात की घटना है घटनास्थल से दोनों बच्चों के रफीगंज सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया वहां के डॉक्टर पप्पू कुमार ने बताया कि हालत थोड़ा गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे गया रेफर कर दिया गया
रफीगंज की मे मूर्ति बिसरजं होते हुए का नजारा.....
आज वार्ड नंबर 8 में श्री मुकेश कुमार के द्वारा गिला एवं सूखा कचरा को निपटारा करने के लिए हर घर दो दो बाल्टी का वितरण किया गया ग्राम पंचायत के चरकावाॅं मुखिया के द्वारा मिशन चलाया गया है
satvik banasthali || स्कूल || Rafiganj. विज्ञान एवं कला के क्षेत्र में प्रदर्शन करते हुए ||
satvik banasthali || स्कूल || Rafiganj. विज्ञान एवं कला के क्षेत्र में प्रदर्शन करते हुए ||
हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया है. इस दिन को मनाने के पीछे एक खास वजह यह है कि 5 सितंबर 1888 को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radha krishnan) का जन्मदिन है. इस दिन देश के पहले वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था, जो जीवन में ढेरों किरदार निभाने के बाद भी हमेशा एक टीचर बनकर देश की सेवा करते रहे. डॉ. राधाकृष्णन की इच्छा से उनके जन्मदिवस को शिक्षकों को डेडिकेट करते हुए यह दिन मनाया जाने लगा..डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने एक मोमबत्ती की तरह खुद जलकर अपने छात्रों को जिंदगी में जीने के लिए शिक्षण की रौशनी दी थी।- दीपक चौधरी.