All india media association AIMA

All india media association AIMA आवाज़ दो

धनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
30/10/2024

धनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

गदागंज रायबरेली
29/09/2024

गदागंज रायबरेली

28/09/2024

रायबरेली - अंग्रेजी शराब की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना

नगदी समेत शराब की पेटियों पर चोरों ने किया हाथ साफ
दुकान में सेंध लगाकर चोरी की घटना को दिया अंजाम
सीसीटीवी कैमरे के जरिये पुलिस कर रही जांच पड़ताल
शहर कोतवाली क्षेत्र के मधुबन क्रासिंग के पास की घटना.

23/09/2024

रामपुर में रेल कि पटरी पर लोहे का खम्भा रखने के मामले में 2 लोगों कि गिरफ्तारी हुई है…

रेलवे पुलिस ने संदीप चौहान उर्फ सन्नी और विजेंदर उर्फ़ टिंकू को गिरफ़्तार किया है,

घटना 18 सितंबर की है रात्रि में दोनो लोहे के खंभे को चुरा कर ले जा रहे थे ट्रेन आती देख ट्रैक पर छोड़ भागे थे.

लोको पायलट की समझदारी से नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बची थी।

14/09/2024

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव के दौरान रायबरेली में मिथुन के सैलून पर दाढ़ी बनवाई थी, अब उनके सैलून के लिए सामान भेजा है।

कुछ समय पहले राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के मोची रामचैत के लिए भी सामान भेजा था।

29/08/2024

रायबरेली

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
लूट के मामले में पुलिस पर फर्जी गिरफ्तारी का आरोप
दीपू को फर्जी लूट में भेजा गया जेल- ग्रामीण
व्यापारियों ने दुकान बंद कर थाने का किया घेराव
युवक को 26 अगस्त को भेजा गया जेल
ग्रामीणो ने थाने के अंदर जमकर की नारेबाजी
गदागंज थाना क्षेत्र का पूरा मामला

एक ही झटके में खत्म हुई लव स्टोरी.. हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूद गया कपल.... टुकड़ो में बंट गए शरीर UP के प्रतापगढ़ में च...
25/08/2024

एक ही झटके में खत्म हुई लव स्टोरी.. हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूद गया कपल.... टुकड़ो में बंट गए शरीर

UP के प्रतापगढ़ में चिलबिला रेलवे स्टेशन पर कपल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। युवक गजेंद्र प्रतापगढ़ का रहने वाला था। वह UP पुलिस क़ी भर्ती का एग्जाम देने घर से निकला था। लड़की ममता परिजनों को मन्दिर जाने के लिए कहकर आई थी। यही पर दोनों क़ी मुलाक़ात हुई और दोनों ने जान देने का निर्णय लिया। दोनों ने हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

25/08/2024

प्रयागराज, यूपी में रेल पटरी पर एक व्यक्ति छतरी लगाकर सो रहा था। ये देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। फिर उसको जगाया, पटरी से हटाया। तब ट्रेन आगे बढ़ी।

UP के वाराणसी में गंगा घाट पर सेल्फी लेते 3 स्टूडेंट पानी में डूब गए। 6 दोस्तों का टूर यहाँ कैंप कर रहा था। सुबह लगभग 2 ...
25/08/2024

UP के वाराणसी में गंगा घाट पर सेल्फी लेते 3 स्टूडेंट पानी में डूब गए। 6 दोस्तों का टूर यहाँ कैंप कर रहा था। सुबह लगभग 2 बजे निधि निवासी पटना गंगा किनारे खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी . अचानक गंगा में गिर गई.. उसे बचाने के लिए वैभव सिंह व ऋषि भी कूद गए। तीनो का कोई सुराग नहीं लगा। सुबह वैभव क़ी लाश मिल गई।

25/08/2024

मिर्जापुर

बिजली विभाग का बड़ा कारनामा आया सामने
बगैर विद्युतीकरण के बांट दिया बिजली कनेक्शन
गांव में न खंभा न तार फिर भी दिया गया कनेक्शन
जल्दबाजी में JE लाईन मैन ने दिया बिजली का कनेक्शन
हलिया थाना क्षेत्र के उमरिया, पिपरा गांव का मामला

25/08/2024

हेलो दोस्तों ये मेरा नया फेसबुक पेज है आप सभी लोग इस पेज से जुड़े और मुझे आगे बढ़ने में साथ दे।

https://aimamedia.org/newsdetails.aspx?type=Share&nid=307089
23/08/2024

https://aimamedia.org/newsdetails.aspx?type=Share&nid=307089

यूपी: मुजफ्फरनगर बिजली विभाग के कर्मचारी को घूंस के आरोप में विजलेंस टीम ने किया गिरफ्तार ।

Address

Raebareli

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All india media association AIMA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share