रवांई मेल

रवांई मेल Editor of Rawain mail

27/12/2024

आपडी बोली भाषा रंवाल्टी
बहुत बढ़िया प्रस्तुति nautiyal

ब्रेकिंग न्यूज़ - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में हुआ निधनशाम को ही एम्स दिल्ली में भर्ती करव...
26/12/2024

ब्रेकिंग न्यूज़ - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में हुआ निधन
शाम को ही एम्स दिल्ली में भर्ती करवाया गया था,
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से एक युग का अंत हुआ है। उनकी सादगी,अर्थव्यवस्था पर पकड़ और निस्वार्थ सेवा देश के लिए हमेशा प्रेरणा रहेगी l
िनम्र श्रद्धांजलि💐

26/12/2024

दुखद समाचार ...
(उत्तरकाशी )ll
पुरोला गाँव निवासी त्रिलोक सिंह चौहान (काका) जी के हार्ट अटैक से निधन की सूचना मन को झकझोर कर देने वाली है! सम्पूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर! भगवान पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें !! ॐ शांति

(जखोल फेसबुक पेज से )After snowfall Night viewJakhol village Mori Uttarkashi Altitude :: 2222 मी.आप अपनी आग में हम हाथ त...
24/12/2024

(जखोल फेसबुक पेज से )
After snowfall Night view
Jakhol village Mori Uttarkashi

Altitude :: 2222 मी.

आप अपनी आग में हम हाथ तापेंगे 'अदीब'
जब दिसम्बर साथ अपने बर्फ़-बारी लाएगा...☃️
- कृष्ण अदीब

उत्तराखंड ब्रेकिंग...उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू # 27 दिसंबर से मिलेंगे नामांकन पत्र, #02 जनवरी को ना...
23/12/2024

उत्तराखंड ब्रेकिंग...
उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू
# 27 दिसंबर से मिलेंगे नामांकन पत्र,
#02 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि,
#03 जनवरी को मिलेंगे चुनाव चिन्ह
#,23 जनवरी को होगा मतदान
#,25 जनवरी को आयेगा परिणाम

बड़कोट के थान गांव में खुलेगा संस्कृत विद्यालयबड़कोट (उत्तरकाशी )ll    सोमवार को माँ यमुना के शीतकालीन गद्दी स्थल खरसाली ग...
18/12/2024

बड़कोट के थान गांव में खुलेगा संस्कृत विद्यालय
बड़कोट (उत्तरकाशी )ll
सोमवार को माँ यमुना के शीतकालीन गद्दी स्थल खरसाली गांव में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करने के बाद जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मंगलवार को यमदग्नि ऋषि की तपस्थली थान गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मुनि महाराज और कल्पवृक्ष के दर्शन किए और यमदग्नि त्रऋषि मंदिर के पास संस्कृत विद्यालय खोलने की बात कही।
विगत सोमवार शाम को खरसाली गांव में मां यमुना के दर्शन करने के बाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज मंगलवार को थान गांव पहुंचे। जहां स्थानीय 'ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर शंकराचार्य ने कहा कि चारधाम यात्रा में कई पौराणिक मन्दिर है, जिनके दर्शन तीर्थयात्रियों को करने चाहिएlll

पुरोला महिला,बड़कोट अन्य पिछडी जाति और उत्तरकाशी सामान्य महिला सीट घोषित.. l
14/12/2024

पुरोला महिला,बड़कोट अन्य पिछडी जाति और उत्तरकाशी सामान्य महिला सीट घोषित.. l

ग्राम चक चन्देली (उत्तरकाशी )की ध्यानतुडीयों द्वारा भगवान शिकारुनाग और भैरव महाराज को अपनी श्रद्धा सें संप्रेम भेंट (स्व...
09/12/2024

ग्राम चक चन्देली (उत्तरकाशी )की ध्यानतुडीयों द्वारा भगवान शिकारुनाग और भैरव महाराज को अपनी श्रद्धा सें संप्रेम भेंट (स्वर्ण माला व चांदी छत्र )इसके साथ साथ अपनी संस्कृति, रितिरिवाज़ एवं परिधान को जीवित रखने के लिए एक बेहतर प्रयास 💐

09/12/2024
परीक्षा में बैठेने वाले अभ्यर्थियों को ढेर सारी शुभकामनायें 💐
28/11/2024

परीक्षा में बैठेने वाले अभ्यर्थियों को ढेर सारी शुभकामनायें 💐

उत्तराखंड: बड़ी खबर:नगर निकाय चुनाव में तय की गई प्रत्याशियों के खर्च की सीमा, निर्वाचन आयोग ने जारी की लिस्ट।उत्तराखंड ...
26/11/2024

उत्तराखंड: बड़ी खबर:नगर निकाय चुनाव में तय की गई प्रत्याशियों के खर्च की सीमा, निर्वाचन आयोग ने जारी की लिस्ट।

उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग इन दिनों नगर निकाय चुनावों की तैयारी में जुटा हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि इसी साल 25 दिसंबर से पहले राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश में निकाय चुनाव करा देगा. उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के खर्च की सीमा बढ़ा दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिकतम निर्वाचन व्यय और लेखा प्रस्तुति आदेश 2024 लागू कर दिया है, जिससे उम्मीदवारों को अधिक खर्च करने की छूट मिलेगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए व्यय सीमा निर्धारित की गई है। यह सीमा अब पहले से अधिक हो गई है, जिससे प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए और अधिक साधन जुटा सकेंगे। नए आदेश के तहत नगर निगम में 40 वार्डों तक के प्रमुख 20 लाख रुपये, 41 से 60 वार्डों तक के प्रमुख 25 लाख रुपये, 61 या उससे अधिक वार्डों के प्रमुख 30 लाख रुपये व नगर पालिका में 10 वार्ड तक के अध्यक्ष छह लाख रुपये, 10 से अधिक वार्डों के अध्यक्ष आठ लाख रुपये, सदस्य 80 हजार रुपये खर्च कर सकेंगे। वहीं नगर पंचायत में अध्यक्ष प्रत्याशी तीन लाख रुपये, सदस्य 50 हजार रुपये व उपनगर प्रमुख नगर निगम दो लाख रुपये खर्च कर सकेंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संदर्भ में 22 पृष्ठों की विस्तृत आदेश के मुताबिक, प्रशासन प्रत्याशियों के खर्च का निरीक्षण करेगा और उसके लेखे-जोखे की सख्त निगरानी रखेगा। सरकार की मंशा यह कदम सरकार की नगर निकायों को अधिक सक्षम और पारदर्शी बनाने की मंशा को दर्शाता है। इससे जहां प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए अधिक वित्तीय स्वायत्तता मिलेगी, वहीं खर्चे पर प्रशासनिक नियंत्रण भी बना रहेगा। आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है, और प्रत्याशियों को इसका पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

 # दीपम सेठ होंगे उत्तराखण्ड के नये पुलिस महानिदेशक                        उत्तराखण्ड शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा (आईप...
25/11/2024

# दीपम सेठ होंगे उत्तराखण्ड के नये पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1995 बैच के वरिष्ठ अधिकारी श्री दीपम सेठ को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के पद पर नियुक्त किया गया है।

25/11/2024

# ऋषिकेश में रविवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक का कहर ट्रक ने यूकेडी नेता समेत दो को कुचला
# बेकाबू ट्रक ने एक के बाद एक सात वाहन रौंदे
ऋषिकेश (देहरादून)
ऋषिकेश रोड स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक के पास रविवार देर रात सीमेंट से भरे बेकाबू ट्रक ने सात कारों को टक्कर मार दी। ट्रक से कुचलने पर उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार निवासी ऋषिकेश समेत दो लोगों की मौत हो गई। दूसरे मृतक की पहचान गुरजीत सिंह निवासी लालतप्पड़ ऋषिकेश के रूप में हुई है। हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि कई लोग बाल-बाल बच गए। गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, इंद्रमणि चौक (नटराज चौक) के पास एक वेडिंग प्वाइंट में ऋषिकेश निवासी एक पूर्व दर्जाधारी के परिवार के सदस्य का शादी समारोह चल रहा था। आयोजन में शहर और आसपास से भारी संख्या में लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे। रविवार रात करीब 10 बजे आयोजन स्थल के पास सीमेंट से भरा एक ट्रक तेज रफ्तार से आया और अनियंत्रित ट्रक ने एक के बाद एक सात कारों को टक्कर मार दी। इसी दौरान ट्रक ने यूकेडी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार और गुरजीत को कुचल दिया। दोनों घायलों को तुरंत एम्स पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य घायल को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

देवाल (चमोली )कल मुन्यालीखेत उदयपुर, धारकुंवरपाटा में BSNL टावर का शुभारंभ हो गया है जिससे दर्जनों गांव के लोगो को इसका ...
24/11/2024

देवाल (चमोली )
कल मुन्यालीखेत उदयपुर, धारकुंवरपाटा में BSNL टावर का शुभारंभ हो गया है जिससे दर्जनों गांव के लोगो को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया आज़ादी के बाद ये पहला अवसर है जब इन क्षेत्रों में संचार सुविधा का लाभ मिल रहा है जब पहली घण्टी बजी तो यहां के लोगो के लिए एक सपने जैसा था टावर के शुभारंभ अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा ब्लॉक प्रमुख डॉ. दर्शन दानू का ढोल नगाड़ों फूल मालाओं के स्वागत किया
मानमती व उदयपुर में जोरदार स्वागत कार्यक्रम हुए
जिसमे तमाम जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख डॉ. दर्शन दानू ने कहा कि आज यह क्षेत्र संचार सुविधा से जुड़ गया है इसके लिए यहां के लोगो के लिए यह पल एक सपना जैसा है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी, पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज जी ,गढ़वाल सांसद श्री अनिल बलूनी जी व BSNL टीम का आभार प्रकट किया
इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष श्री राजेन्द्र बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख श्री हीरा परिहार,पूर्व प्रमुख श्रीमती नंदा देवी,क्षेत्र पंचायत श्री पान सिंह तुलेरा, श्री रंजीत दानू, श्री गणेश जोशी, पूर्व प्रधान श्री गोपाल सिंह दानू, श्री पुष्कर सिंह गड़िया, श्री हरेंद्र गड़िया,श्री दान सिंह गड़िया, श्री खिलाप सिंह, प्रधान मेलखेत श्री उर्बी दत्त जोशी, श्री नरेन्द्र बागड़ी,श्री हिम्मत रावल,श्री हरीश गड़िया,श्री नंदन सिंह ,श्री शीतल कुंवर ,श्री केदार सिंह,श्री जमन राम,श्री धनी राम ने उपस्थित होकर धन्यवाद किया ll

मोरी(उत्तरकाशी )तहसील मोरी के सालरा बदाऊ  गांव में एक आवासीय मकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम  मौके ...
23/11/2024

मोरी(उत्तरकाशी )
तहसील मोरी के सालरा बदाऊ गांव में एक आवासीय मकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची । आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है। राजस्व विभाग की टीम मौके पर है। घटना में किसी पशु व जनहानि की खबर नहीं है।

Address

Kumola Road
Purola
249185

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रवांई मेल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share