आपडी बोली भाषा रंवाल्टी
बहुत बढ़िया प्रस्तुति @Devika nautiyal
उत्तरकाशी ll
कल उत्तरकाशी में सनातन धर्म रक्षक संघ द्वारा आयोजित जनाक्रोश रैली के दौरान उनके द्वारा निर्धारित रूट का प्रयोग न करते हुए बैरिकेटिंग्स पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर भीड़ द्वारा पथराव करने में 08 पुलिस कर्मी एवं कुछ प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।
देर सायं को जिला प्रशासन द्वारा शहर में धारा 163 BNSS लागू कर दी गई है।
स्थिति अब पूर्णतः सामान्य है, कृपया कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशीll
आज देव भूमि मे पहली बार मोदी मोदी की बजाय बाॅबी बाॅबी की गूंज थी.. अंजना ओम कश्यप अवाक रह गई।
उत्तराखंड में युवाओं को नौकरी देने का रोडमैप सुनिए निर्दलीय उम्मीदवार @PanwarBobby की जुबानी
#Rajtilak #Uttarakhand #LokSabhaElections2024 |
ग्राम सभा चंदेली द्वारा अपना समर्थन देने के बाद बॉबी पंवार का भव्य स्वागत lll💐
*सिलक्यारा रेस्क्यू बिग अपडेट ll
सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पहुंचा एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा।
सरकार तीर्थ को तीर्थ रहने दे पर्यटन स्थल न बनाये llll
हम पहाड़ी हैं ज़नाब और यही हमारी उत्तराखंडियत का गौरव हैं जंहा हाल ही में केदारनाथ धाम से विभिन्न प्रकार की फोटोग्राफी व वीडियो बनाने का प्रकरण सामने आये थे वंही उन लोगो के लिए ये एक आइना जरुर हैं..
आप सभी को यह विदित होगा कि 30 जूलाई से ईष्ट देव श्री रूद्रेश्वर महादेव व बाबा बौखनाग महाराज जी की पावन और ऐतिहासिक यात्रा चल रही है जो 8 अगस्त को अपने मूल स्थान आकर सम्पन्न होगी। 750 गाड़ियां व 8000 का काफिला रंवाई से निकला,इस 8000 की भीड़ में लगभग 2 से 3000 माताएं हमारी रंवाई घाटी से है, जो पीठ पर सामान लेकर और साथ में अपना बच्चा लेकर 60 वर्ष की उम्र में भी बिना किसी घोड़े की सवारी के पैदल बाबा केदारनाथ तक पहुंच जाते है आज दोनों डोलिया बाबा केदारनाथ धाम में पहुंची,यह वीडियो किसी मित्र के द्वारा भेजी गयी इससे आप सभी समझ सकते हैं कि हमार
10% क्षेतिज आरक्षण को लेकर राज्य आंदोलनकारियो ने लगाए सरकार पर आरोप।।
जंहा सरकार राज्य आन्दोलनकारियो को 10% आरक्षण को लेकर बड़े बडे पोस्टरबाजी व मिठाई बंटाई करने में लगी है वंही जमीनी हकीकत कुछ और ही है,जिन आन्दोलनकारियो के खून/त्याग से राज्य की नींव रखी वही आज लंबे समयांतराल के बाद भी अपने हकों के लिए दर-बदर भटक रहे है ,तब चाहे वो मसला पेंसन से सम्बधित हो,राज्य आंदोलनकारियो के चिन्हीकरण से हो या आरक्षण को लेकर ही क्यों न हों।।
Byt माननीय पुरोला विधायक जी।
CBI जांच को लेकर ,रवांलटी बोली में सरकार को 2 टूक।।।