25/01/2023
दिनांक-24/25.01.2023 की रात्रि करीब 1:30 बजे बायसी थाना क्षेत्र के हिजला, जो थाना से करीब 1.5 किलोमीटर की दूरी पर पूर्व दिशा में अवस्थित है, के पास एक 30 वर्षीय महिला घायल अवस्था में तत समय थाना क्षेत्र में क्रियाशील गश्ती दल को मिली। तत्पश्चात गश्ती दल के प्रभारी पदाधिकारी स0अ0नि0 विजय कुमार यादव के द्वारा उक्त महिला को प्राथमिक उपचार हेतु बायसी प्राथमिक उपचार केंद्र पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिए। महिला टूटी-फूटी हिंदी बमुश्किल बोल पा रही थी और नेपाली में धाराप्रवाह बोल रही थी। महिला ने तत समय बताया कि वह पेशे से शिक्षिका है तथा बस से सिलीगुड़ी जा रही थी और उसे दार्जिलिंग जाना था। बकौल महिला बस में कुछ अज्ञात लड़के चढ़े थे और उनकी हरकत उन्हें अच्छी नहीं लगी और उन लड़कों को यह देख कर डर गई और घबरा गई और उसकी डर के कारण यह बस से कूद गई।
आज दिनांक 25.01. 2023 को समय 13:14 बजे सदर अस्पताल पूर्णिया में घायल महिला का फर्द बयान अंकित किया गया है। उक्त महिला ने अपने फर्द बयान में बताई कि वह दार्जिलिंग से नौकरी के सिलसिले में वैशाली गई थी और दिनांक 24.01.2023 को समय करीब 2:30 बजे दोपहर में वैशाली से दार्जिलिंग के लिए बस पकड़ी। कुछ घंटे बीतने के बाद बायसी से आगे और दालकोला चेक पोस्ट के पहले समय रात्रि करीब 1:30 बजे चार अज्ञात लड़के बस पर चढ़े उन लड़कों की हरकत उन्हें अच्छी नहीं लगी और यह लड़कों को देखकर डर गई और घबरा गई।उन लड़कों को देखकर डर के कारण बस की खिड़की से छलांग लगा दी इसके बाद उन्हें होश नहीं रहा है जब इन्हें होश आया तो अपने आप को सदर अस्पताल पूर्णिया में पाई जहां यह इलाजरत है। इनके अनुसार सफर के दौरान इनके साथ किसी प्रकार का कोई गलत काम नहीं हुआ है।
विदित हो कि इस संबंध में अग्रसर वैधानिक कार्यवाही करते हुए बायसी थाना कांड संख्या 44/23 दिनांक-25.01.2023 धारा 354 डी/34 भा द वि अज्ञात चार लड़कों के विरुद्ध प्रति वेदित कर मामले का अद्यतन अनुसंधान किया जा रहा है। बस तथा उसमें सवार चार अज्ञात लड़कों के चिन्हीकरण कर सतत प्रयास किया जा रहा है और इस सिलसिले में दालकोला समेकित जांच चौकी पर संस्थापित सीसीटीवी फुटेज का परिशीलन क्या जा रहा है।
Bihar Police , Purnea Police