Julkar Nain

Julkar Nain social worker

01/07/2023

धमदाहा थानाक्षेत्र के विभिन्न गाँव में बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च,

नशामुक्त धमदाहा बनाने को लेकर पुलिस पब्लिक मैत्री मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
27/06/2023

नशामुक्त धमदाहा बनाने को लेकर पुलिस पब्लिक मैत्री मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

27/06/2023

धमदाहा थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

23/06/2023

धमदाहा पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिनी गन फैक्टरी का किया पर्दाफाश।

23/06/2023

धमदाहा बी एन सी इंटर कॉलेज में एडमिट कार्ड, मार्कशीट, मूलप्रमाण पत्र के नाम पर अवैध उगाई का वीडियो वायरल।
ाहा
ाहा

धमदाहा थानाक्षेत्र के नेहरू चौक से विदेशी शराब के साथ एक और तरौनी से देशी हथियार के साथ एक गिरफ्तार।
23/06/2023

धमदाहा थानाक्षेत्र के नेहरू चौक से विदेशी शराब के साथ एक और तरौनी से देशी हथियार के साथ एक गिरफ्तार।

पूर्णियाँ पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धिधमदाहा थाना अंतर्गत छापामारी करते हुए किया गया अवैध मिनी गण फैक्ट्री का उदभेदन।  ...
21/03/2023

पूर्णियाँ पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि
धमदाहा थाना अंतर्गत छापामारी करते हुए किया गया अवैध मिनी गण फैक्ट्री का उदभेदन।
 अवैध मिनी गण फैक्ट्री के पार्टस के साथ कुल-03 अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार।
 बरामदगी:-
1.अर्ध निर्मित देसी पिस्टल लोहे का -20
2. लोहे का पिस्टल बेरल-19
3. पिस्टल का स्लाइडर-20
4. ड्रिल की चक-15
5. मोटर-01
6. लोहे का पत्ती-60
7. लोहे का प्लेट-18
8. लेथ मशीन -03
9. ड्रिल मशीन-03
10. जनरेटर -01
11. सिलेंडर -01
12.बैस -01
13. कटर -01
14. वेल्डिंग मशीन -01
15. एक देसी कट्टा एवं अन्य सामग्री
 कांड का संक्षिप्त विवरणी:-
आज दिनांक 21.03.23 को बिहार एस.टी.एफ., कोलकाता एस.टी.एफ. तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में पूर्णियाँ जिला बल की संयुक्त अभियान में पूर्णियाँ जिला के धमदाहा थाना अंतर्गत कुकरौन न0-01 से एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया, जिसमें उक्त अवैध आग्नेयास्त्र व अर्द्धनिर्मित आग्नेयास़्त्रों/ सामानों के साथ तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।
Purnea Police Bihar Police

बिहार/पूर्णियाँ:- धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के अनेकों  अग्निपीड़ित परिवारों के बीच अंचलाधिकारी रवि प्रसाद के द्वारा सहायता रा...
02/12/2022

बिहार/पूर्णियाँ:- धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के अनेकों अग्निपीड़ित परिवारों के बीच अंचलाधिकारी रवि प्रसाद के द्वारा सहायता राशि वितरण किया गया।

बिहार/पूर्णियाँ:- धमदाहा में प्रशासन का चला बुलडोजर, सड़क किनारे अतिक्रमित दुकानों को जेसीबी से हटाया गया।
02/12/2022

बिहार/पूर्णियाँ:- धमदाहा में प्रशासन का चला बुलडोजर, सड़क किनारे अतिक्रमित दुकानों को जेसीबी से हटाया गया।

धमदाहा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, धमदाहा मुख्य बाजार में खपाने के लिए ले जा रहे 10 लीटर विदेशी शराब जप्त।
15/11/2022

धमदाहा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, धमदाहा मुख्य बाजार में खपाने के लिए ले जा रहे 10 लीटर विदेशी शराब जप्त।



10/11/2022

बिहार के पूर्णियाँ जिला के धमदाहा थानाक्षेत्र के ढोकवा में महिला पहलवा दंगल कुश्ती में अपना जलवा दिखाते हुए।

08/11/2022
07/11/2022

धमदाहा अनुमंडल के अकबरपुर ओपी थानाध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी और चोकीदार के बीच रुपया के हिसाब-किताब का ऑडियो वायरल, जिसकी पुष्टि Hbstar24न्यूज नही करती है।

24/10/2022

#ब्रेकिंगन्यूजधमदाहा
#आँचलधमदाहा
धमदाहा थाना क्षेत्र के नीरपुर बारान में आग लगने से आसपास में दहशत का माहौल, मौके पर दमकल पहुंची #

पूर्णिया नगर निगम के इंजीनियर शिव शंकर सिंह के यहां आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी,पूर्णिया गर्ल स्कूल मरियम नगर के बगल म...
21/10/2022

पूर्णिया नगर निगम के इंजीनियर शिव शंकर सिंह के यहां आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी,पूर्णिया गर्ल स्कूल मरियम नगर के बगल में।

धमदाहा(पूर्णिया):- धमदाहा की धरती सांप्रदायिक सौहार्द के लिए पूरे बिहार में प्रसिद्ध है, एवं यहां  सभी धर्मों के लोग सभी...
21/10/2022

धमदाहा(पूर्णिया):- धमदाहा की धरती सांप्रदायिक सौहार्द के लिए पूरे बिहार में प्रसिद्ध है, एवं यहां सभी धर्मों के लोग सभी त्योहारों को एक साथ मिलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाते हैं। इसीलिए धमदाहा अनुमंडल धर्मपुर के नाम से मशहूर है। क्योंकि यहां के लोग सभी धर्म का सम्मान करना बखूबी जानते हैं,
उक्त बातें बीडीओ विजय कुमार चन्द्र ने धमदाहा थाने में दीवाली,काली पूजा एवम छठ के त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही,

बीडीओ ने कहा की अन्य त्योहारों की तरह इन त्योहारों को भी धमदहा वासी साथ मिलकर मनाएंगे,साथ ही उन्होंने कहा कि पटाखा बेचने वाले दुकानदारों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा, एवम बिना लाइसेंस के इसकी बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जबकिं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान

अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी, एवं ऐसा करने वालों पर प्रशासन त्वरित कार्यवाही करेगा। एवम
इन त्योहारों दौरान प्रशासन तो विशेष रुप से चौकस रहेगी, लेकिन बिना आप सभी के सहयोग के यह शतप्रतिशत सफल नही हो सकेगा।इसलिए त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने में आप सब से भी सहयोग की अपेक्षा है ।
बैठक में इंस्पेक्टर सुनील कुमार,जदयू नेता मोहम्मद सजाउल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संभू जायसवाल, अरुण चौधरी, सरत चंद्र झा उर्फ टुनटुन झा,
, भाजपा नेता सुनील सिंह
भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमार राघवेन्द्र उर्फ़ बौनी सिंह, समेत
अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

19/10/2022

पूर्णियाँ जिलापदाधिकारी के आदेश के आलोक में धमदाहा थाना के सामने सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया।

धमदाहा थानाक्षेत्र के ढोकवा मोर के पास बीते दिनों आग लगने से कई घर और 40 हजार कैश जलकर राख हो गया था।जिसमे माननीय संसद श...
19/10/2022

धमदाहा थानाक्षेत्र के ढोकवा मोर के पास बीते दिनों आग लगने से कई घर और 40 हजार कैश जलकर राख हो गया था।जिसमे माननीय संसद श्री संतोष कुशवाहा जी आज घटना स्थल पहुंचकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

19/10/2022

पूर्णिया जिले के धमदाहा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में एक्साइज डिपाटमेंट अधीक्षक मद्यनिषेध टीम पूर्णिया के द्वारा सुबह 4 बजे से 8 बजे तक छापेमारी अभियान किया गया। जिसमे की विशनपुर पंचायत में विभिन्न स्थानों से 8 देशी शराब बनाने वाले एवं पीने वालों को धर दबोचा गया ।

19/10/2022

धमदाहा में एक बांसबारी में स्मेक पी रहे दो युवक को पकड़ना पर गया भारी,देखे पूरी वीडियो

19/10/2022

धमदाहा:- स्मेक पीने वाले युवक ने अपने ही साथी पर लगाया छीनाझपटी का आरोप,जबकि वो खुद बांस बारी में बैठकर नशा कर रहा है।

पूर्णियां एसपी दयाशंकर के निलंबन के बाद आमिर जावेद को मिली पूर्णियां पुलिस अधीक्षक की कमान।नए एसपी आमिर जावेद को बहुत बह...
19/10/2022

पूर्णियां एसपी दयाशंकर के निलंबन के बाद आमिर जावेद को मिली पूर्णियां पुलिस अधीक्षक की कमान।
नए एसपी आमिर जावेद को बहुत बहुत बधाई।

पूर्णियाँ पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि।एटीएम फेरबदल कर फ्रॉड करने वाले 6(छः)कुख्यात अपराधियों को किया गया गिरफ्तार।एटीएम ...
16/10/2022

पूर्णियाँ पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि।
एटीएम फेरबदल कर फ्रॉड करने वाले 6(छः)कुख्यात अपराधियों को किया गया गिरफ्तार।
एटीएम स्वैपिंग कर ग्राहकों के खाता से करता था पैसे की निकासी।
गिरफ़्तारी:-
(1) मोनू कुमार सिंह पिता नागेंद्र सिंह साकिन- परिहारी जिला अररिया
(2) आशीष कुमार सिंह पिता संजय सिंह साकिन- परिहारी जिला अररिया
(3) प्रशांत कुमार सिंह पिता रमन प्रसाद सिंह साकिन-कसमरार थाना धमदाहा जिला पूर्णिया
(4) परमवीर कुमार उर्फ दिलखुश सिंह पिता -स्व0 नवल किशोर सिंह साकिन बख्तियारपुर थाना मानसी जिला खगड़िया
(5) टिंकू सिंह पिता चंदन सिंह साकिन बरहारी थाना सोनबरसा राज जिला सहरसा
(6) राजेश कुमार सिंह उर्फ राजीव कुमार सिंह पिता- दिनेश सिंह साकिन झलाड़ी थाना रुपौली जिला पूर्णिया।
बरामदगी
(1) विभिन्न बैंकों का एटीएम कुल-135
(2) पलसर मोटरसाइकिल बिना नंबर
(3) पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर-BR 11 AW 7125
(4) मोटरसाइकिल-03
(5) मोबाइल-03
घटना की संक्षिप्त विवरणी:-
पूर्णिया जिला अंतर्गत आए दिन साइबर फ्रॉड एवं एटीएम फेरबदल कर ग्राहकों से पैसा ठगने एवं एटीएम मशीन से निकाल लेने की घटना कारित किया जा रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णिया के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसके सदस्य पु0नि0 अनिल कुमार सिंह थानाध्यक्ष के हाट, पु0अ0नि0 सुभाष कुमार मंडल,पु0अ0नि0 श्यामानंद यादव,पु0अ0नि0 सुरुचि शर्मा, स0अ0नि0 जनार्दन प्रसाद, सिपाही राजेश कुमार, उपेंद्र सिंह, विपिन कुमार सिंह आदि शामिल थे। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पुराना बस स्टैंड थाना चौक के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए हैं। उक्त घटना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गठित पुलिस टीम के द्वारा गहन छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान और जैसे ही यात्री शेड में बने कमरे के पास पहुंचा तो कुछ लोगों आवाज सुनाई दिया। उपस्थित पुलिस बल को देखकर वहां से कुछ व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्तियों की बारी बारी से तलाशी लेने के पश्चात 1.आशीष कुमार सिंह के पेंट के पॉकेट से कुल विभिन्न बैंक का 18 एटीएम 2.प्रशांत कुमार सिंह के पेंट के पॉकेट से फुल विभिन्न बैंक का 20 एटीएम कार्ड 3.मोनू कुमार सिंह के पेंट के पॉकेट से विभिन्न बैंक का 19 एटीएम कार्ड 4.परमवीर कुमार उर्फ दिलखुश सिंह के पेंट की पॉकेट से कुल विभिन्न बैंक का 31 एटीएम कार्ड एवं रेडमी कंपनी का मोबाइल 5.टिंकू सिंह के पेंट की पॉकेट से कुल विभिन्न बैंक का 23 एटीएम कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि वे लोग एटीएम में पहले से खड़ा रहते थे तथा बुजुर्ग एवं निम्न वर्ग के लोगों तथा महिलाओं को एटीएम से पैसा निकालने मैं मदद करने के बहाने उसे एटीएम का हेरा फेरी का दूसरा एटीएम में दे देते थे उसी दौरान चोरी छिपे उनके एटीएम का पिन कोड भी देख लेते थे तथा अन्य एटीएम में जाकर पैसा निकाल लेते थे एवं खरीदारी कर लेते थे।
विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों की न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

पूर्णियाँ:- धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा मोर के पास कोढ़ा गैंग के तीन अपराधी एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ...
16/10/2022

पूर्णियाँ:- धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा मोर के पास कोढ़ा गैंग के तीन अपराधी एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार।
#
#

भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. उन्होंने वाशिंगटन डीसी में रविवार (16 अक्टूबर) को प...
16/10/2022

भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. उन्होंने वाशिंगटन डीसी में रविवार (16 अक्टूबर) को पत्रकारों से बातचीत की. भारत की मौजूदा आर्थिक स्थिति पर उन्होंने कहा कि रुपया कमजोर नहीं हो रहा, हमें इसे ऐसे देखना चाहिए कि डॉलर मजबूत हो रहा है, लेकिन दूसरी मार्केट करेंसी देखें तो रुपया डॉलर की तुलना में काफी अच्छा कर रहा है.

16/10/2022

पूर्णियाँ:- डीएम सुहर्ष भगत ने धमदाहा में अनेकों जगह का किया निरिक्षण।

धमदाहा:- डिएम सुहर्ष भगत पहली बार धमदाहा पहुंचे और, प्रस्तावित अनुसूचित जनजाति छात्रावास के लिए चयनित जमीन का निरीक्षण किया, इसके बाद उन्होंने धमदाहा गैस गोदाम के समीप स्थित बस स्टैंड हेतु प्रस्तावित भूमि का भी निरीक्षण किया, इसके बाद वह सीधे धमदाहा अनुमंडल कार्यालय पहुंचे एवं निरीक्षण के बाद अचानक वो अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए, यहां पहुंचने के बाद उन्होंने अस्पताल का बारी-बारी से निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कई तरह की खामियां डीएम के समक्ष सामने आई, जिसमें डॉक्टर उपस्थिति बनाने के बाद अनुपस्थित पाए गए, जबकि साफ सफाई भी संतोषजनक नहीं था,वही रोस्टर भी अपडेट नहीं पाए गए, इन सभी मामलों पर डीएम काफी नाराज दिखे, इसके बाद डीएम सीधे बिशनपुर पंचायत पहुंचे,और मनरेगा योजना का निरीक्षण किया, एवं योजनाओं के संचालन से वह यहां संतुष्ट नजर आए, निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ डीडीसी धमदाहा के एसडीओ राजीव कुमार ,बीडीओ विजय कुमार चंद्रा,सीओ रवि प्रसाद, मनरेगा का पीओ नीरज कुमार समेत बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

hbstar24न्यूज पूर्णियाँ धमदाहा से जुलकर नैन की रिपोर्ट।

16/10/2022

पूर्णियाँ:- धमदाहा थाना में जनता दरबार का आयोजन कर,C.O के द्वारा कई मामले को सुलझाया गया।

Address

Dhamdaha
Purnea
854205

Telephone

+918406854183

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Julkar Nain posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Julkar Nain:

Videos

Share