Purnea Darshan News

Purnea Darshan News Please Join for purnea update

15/01/2024

उच्च माध्यमिक विद्यालय माधव नगर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम किया गया

पूर्णियां/डेस्क

भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय माधव नगर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक अमित कुमार ने की। शिक्षा संवाद की मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रबोध यादव थे। वही शिक्षा संवाद कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष आदित्य भारती , शिक्षक अमित कुमार, अमरेंद्र यादव, ब्रजेश कुमार, स्कूल के प्रधान महेंद्र कुमार भारती, एवं कई शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रबोध यादव ने शिक्षा संवाद योजनाओं से बालक एवं बालिका एवं अभिभावकों को इस कार्यक्रम के माध्यम से अवगत कराया गया एवं उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं स्कूल प्रतिदिन आये और योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें ताकि मुख्यमंत्री का सपना पूरा हो सके । ग्रामीण एवं गणमान्य लोगों ने शिक्षा संवाद में भाग लिए ग्रामीणों में शामिल वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पति सुभाष यादव, संजीव यादव, सुनील यादव, सूरज यादव, मन्नू यादव, समाजसेवी पूर्व समिति आलम, समाजसेवी खुर्शीद आलम, मुख्य रूप से उपस्थित थे।

13/01/2024

पूर्णियां/

झारखंड पुलिस की बीते माह में हत्या के मामले में डीएसपी ने सुपरविजन में एक अभियुक्त भवेश कुमार यादव का नाम काट दिया है। जिससे परिजनों ने धमदाहा डीएसपी पर लगाया गंभीर आरोप परिजनों ने कहा कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बजाय नाम काटने में व्यस्त है। बताते चले कि बीते दिनों झारखंड पुलिस मुकेश कुमार यादव छुट्टी लेकर छठ पूजा मनाने अपने गांव भवानीपुर थाना अंतर्गत माधव नगर आये हुई थे। पूर्व रंजिश के चलते गांव के लोग पीटपीट कर हत्या कर दिया था। इस मामले में अभी तक 4 आरोपी फरार है और डीएसपी नाम काटने में रुचि दिखा रहे है। इस लिए आरोपी आसानी से घटना को अंजाम दे देते है। परिजन लोग डरे सहमे हुए हैं। परिजनों का कहना है कि कभी भी कोई घटना घट सकती हैं। परिजनों ने वरीय अधिकारी से न्याय की गुहार लगाया है ।

झारखंड पुलिस हत्याकांड का गिरफ्तार आरोपी भेजा गया जेल भवानीपुर ।भवानीपुर पुलिस ने झारखंड पुलिस जवान हत्याकांड के गिरफ्ता...
11/01/2024

झारखंड पुलिस हत्याकांड का गिरफ्तार आरोपी भेजा गया जेल

भवानीपुर ।

भवानीपुर पुलिस ने झारखंड पुलिस जवान हत्याकांड के गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है । गिरफ्तार आरोपी के बिरुद्ध भवानीपुर थाना में झारखंड पुलिस जवान की निर्मम हत्या करने को लेकर कांड संख्यां 258/23 दर्ज है । गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है ।

बाहर भागने के फिराक में था मुख्य हत्यारा

पुलिस गिरफ्त में आये झारखंड पुलिस जवान का मुख्य हत्यारा सुधाकर कुमार बाहर भागने की फिराक में था । लेकिन बुधवार की दोपहर मृतक पुलिस जवान के परिजनों ने मुख्य हत्यारे सुधाकर यादव को पूर्णियाँ पंचमुखी मंदिर के नजदीक से पकड़ लिया था और उसे पुलिस के हवाले कर दिया था । मृतक के परिजनों ने बताया कि पकड़े गए मुख्य हत्यारे ने मृतक के परिजनों को धमकी देने का काम भी किया था ।
भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि बांकी बचे अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।

झारखंड पुलिस की हत्या करनेवाला मुख्य हत्यारा गिरफ्तार भवानीपुरछठ पर्व के दौरान छुट्टी में घर आये झारखंड पुलिस के जवान की...
10/01/2024

झारखंड पुलिस की हत्या करनेवाला मुख्य हत्यारा गिरफ्तार

भवानीपुर

छठ पर्व के दौरान छुट्टी में घर आये झारखंड पुलिस के जवान की पीटपीट कर हत्या करने वाले मुख्य हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार हत्यारोपी भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के माधवनगर गांव निवासी पंकज यादव का पुत्र सुधाकर कुमार यादव है । गिरफ्तार हत्यारोपी सुधाकर यादव ने छठ पर्व मनाने अपने गांव आये झारखंड पुलिस के जवान मुकेश यादव की अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दिया था । हत्या के बाद से सुधाकर यादव अपने सभी सहयोगियों के साथ घर से फरार बना हुआ था । बुधवार की दोपहर मृतक झारखंड पुलिस जवान के परिजन किसी काम से पूर्णियां गए हुए थे । इसी दौरान पूर्णियां पंचमुखी मंदिर के नजदीक मृतक पुलिस जवान के परिजनों ने मुख्य हत्यारे सुधाकर यादव को भागते देखा । जिसके बाद पुलिस जवान के परिजनों ने हत्यारे सुधाकर यादव को खदेड़ कर पकड़ लिया । इस दौरान हत्यारे ने पुलिस जवान के परिजनों को धमकी देने का काम भी किया । परन्तु मृतक पुलिस जवान के परिजनों ने हत्यारे को पकड़ कर के हाट थाना पुलिस पूर्णिया के हवाले कर दिया । जिसके बाद भवानीपुर पुलिस के हाट थाना पहुंच हत्यारे सुधाकर यादव को भावनीपुर थाना लाने का काम किया ।
इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि पुलिस जवान के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने बताया कि अभीतक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । बांकी बचे सभी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

08/01/2024
एक जनवरी से भवानीपुर के डीलर जाएंगे हड़ताल परभवानीपुर । अपनी मांगों को मनवाने के लिए भवानीपुर प्रखंड के डीलर आगामी एक जनव...
27/12/2023

एक जनवरी से भवानीपुर के डीलर जाएंगे हड़ताल पर

भवानीपुर ।

अपनी मांगों को मनवाने के लिए भवानीपुर प्रखंड के डीलर आगामी एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे । डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष ललन ठाकुर ने बताया कि वर्तमान सरकार के द्वारा डीलरों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । जिसको लेकर समूचे प्रदेश के डीलरों में गहरा आक्रोश बना हुआ है । उन्होंने कहा कि सरकार से डीलरों के द्वारा लगातार कई मांगें मांगी जा रही है । लेकिन सरकार के ऊपर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पर रहा है । जिसको लेकर आगामी एक जनवरी से सभी डीलर हड़ताल पर जायेंगे ।
डीलर संघ के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से कहा कि उनकी मांगों में मुख्य रूप से अनुकंपा के आधार पर डीलरों की बहाली, 300 रुपया प्रति क्विंटल कमीशन, 30 हजार रुपया मानदेय, साप्ताहिक छुट्टी शामिल हैं । संघ के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से कहा कि जबतक उनलोगों की मांगे नहीं मानी जायेगी तबतक हड़ताल जाड़ी रहेगा । मौके पर डीलर संघ के देवदत्त ठाकुर, नवीन पासवान, अंजुला देवी, मो० तस्लीम, ओमप्रकाश अग्रवाल सहित दर्जनों डीलर मौजूद रहे ।

09/12/2023

पूर्णिया जिले के सभी थाना परिसरों में होगी युवकों की भर्ती 14 दिसंबर से लगेगा कैंप

पूर्णियां दर्शन/डेस्क

सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा पूर्णिया जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के सभी 28 थानो में सुरक्षा सैनिकों , सुरक्षा पर्यवेक्षकों और C I T की भारी संख्या में बहाली की जाएगी। कंपनी के भर्ती पदाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया की एसआईएस लिमिटेड सुरक्षा क्षेत्र की एशिया महादेश की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह देश की चौथी सबसे बड़ी रोजगार प्रदाता कंपनी है।वर्तमान समय में इस कम्पनी में लगभग तीन लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी कार्यरत्त हैं। कंपनी का सालाना कारोबार लगभग 11 हजार करोड रुपए का है।

इस कंपनी में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता है। जिसे पूरा करने के लिए कंपनी ने पूर्णिया जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के सभी थानो में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भर्ती कार्यक्रम चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम
1. दिनांक 14.12.23 को रौटा थाना परिसर ।
2. दिनांक 15.12.23 को आमौर थाना परिसर ।
3. दिनांक 16.12.23 को कृत्यानन्द नगर थाना परिसर।
4. दिनांक 17.12.23 को डगरुआ थाना परिसर ।
5. दिनांक 19.12.23 को धमदाहा थाना परिसर ।
6. दिनांक 20.12.23 को रूपौली थाना परिसर ।
7. दिनांक 21.12.23 को बनमनखी थाना परिसर ।
8. दिनांक 23.12.23 को बरहरा कोठी थाना परिसर ।
9. दिनांक 26.12.23 को जलालगढ़ थाना परिसर । 10. दिनांक 27.12.23 को मीरगंज थाना परिसर ।
11. दिनांक 28.12.23 क टीकापट्टी थाना परिसर ।
12. दिनांक 29.12.23 को जानकीनगर थाना परिसर।
13. दिनांक 30.12.23 को सरसी थाना परिसर।
14. दिनांक 02.01.24 को अनगढ़ थाना परिसर।
15.दिनांक 03.01.24 को सहायक खजांची परिसर।
16.दिनांक 04.01.24 को कस्बा थाना परिसर।
17 .दिनांक 05.01.24 को भवानीपुर थाना परिसर।
18.दिनांक 06.01.24 को के0 हॉट थाना परिसर।
19.दिनांक 07.01.24 को मधुबनी टी0ओ0 पी0 परिसर ।
20.दिनांक 08.01.24 को मरंगा थाना परिसर।
21.दिनांक 09.01.24 को मोहनपुर ओ0 पी0 परिसर।
22.दिनांक 11.01.24 को अकबरपुर ओ0 पी0 परिसर।
23 .दिनांक 12.01.24 को चम्पानगर ओ0 पी0 परिसर।
24 .दिनांक 13.01.24 श्रीनगरओ0 पी0 परिसर।
25.दिनांक 14.01.24 को रघुवंशनगर ओ0 पी0 परिसर।
26.दिनांक 15.01.24को बलिया ओ0पी0 परिसर।
27.दिनांक 16 .01.24 को बायशी थाना परिसर।
28 .दिनांक 17.01.24 को सदर थाना परिसर।

और इस प्रकार से भर्ती शिविर समाप्त होगा।

भर्ती से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज ,शैक्षणिक प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड का छाया प्रति लाएं।

भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता इस प्रकार से होगी की उम्मीदवार कम से कम दसवीं पास होंगे। उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई कम से कम 168 सेंमी और वजन 55 से 90 किलो होना अनिवार्य है। उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक से स्वस्थ होना चाहिए।

भर्ती शिविर में चयनित उम्मीदवारों को पंजीयन के बाद प्रशिक्षण के लिए सभी उम्मीदवार भर्ती अधिकारी के द्वारा बताए गए निर्देशानुसार कम्पनी के मुजफ्फरपुर प्रशिक्षण केंद्र में रिपोर्ट करेगे । जहां उन्हें सुरक्षा संबंधी विभिन्न प्रकार के विषयों के संबंध में 01 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षणोपरांत सभी को कंपनी के आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्थानों पर पोस्टिंग कर दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण केंद्र में रहने खाने की पूरी व्यवस्था कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान एवं नौकरी के दौरान पहनने के लिए आवश्यक कीट आइटम भी प्रदान किए जाएंगे।

परशिक्षणोपरांत पोस्टिंग के दौरान सुरक्षा जवान और C I T के उम्मीदवार को रुo 15500/- से 20,000/- और सुपरवाइजर को 18500/- से 25000/- का वेतनमान दिया जाएगा। इसके अलावा पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, फैमिली पेंशन, प्रमोशन, इंक्रीमेंट और इंश्योरेंस के साथ दो बच्चों को आई पी एस देहरादुन में पढ़ने की व्यवस्था है 65 साल की आयु सीमा तक स्थाई नौकरी प्रदान किया जाएगा।

नोट-सभी उम्मीदवारों से निवेदन है कि अपने से पुष्टि कर ले(इसकी जिम्मेदारी आपकी है )

बिहार में रेल हादसा: 4 लोगों की दुखद मृत्यु हो जाए और राज्य का अहंकारी मुखिया नीतीश कुमार देखने तक न आए इससे ज्यादा बिहा...
12/10/2023

बिहार में रेल हादसा: 4 लोगों की दुखद मृत्यु हो जाए और राज्य का अहंकारी मुखिया नीतीश कुमार देखने तक न आए इससे ज्यादा बिहार की दुर्दशा और क्या हो सकती है, अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो उन्हें पीड़ितों को देखने जाना पड़ता: प्रशांत किशोर

पूर्णियाँ दर्शन/डेस्क

सीतामढ़ी: बिहार के बक्सर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है, जिसमें 4 लोगों की मौत हुई और 1 सौ यात्री से भी अधिक लोग घायल हुए हैं। जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर से इस मामले में पत्रकारों ने सवाल किया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देश के मुखिया होने के नाते नीतीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे नहीं और कहा कि जिला के अधिकारियों को आदेश दिया है। दुखद मृत्यु हो गई ये हम लोग देख-सुन रहे हैं। इसमें सबसे बड़ी जो दुखद बात है उसे बिहार के पत्रकार उठा ही नहीं रहे हैं। इसमें सबसे बड़ी दुखद बात ये है कि बिहार धरती में मात्र ऐसा राज्य है, जहां 100 से अधिक लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं और 4 से ज्यादा की दुखद मृत्यु हो जाए और राज्य का मुखिया नीतीश कुमार इतना अहंकारी है कि देखने तक नहीं गया। दुनिया में भारत की बात नहीं कर रहा हूं अगर किसी देश, किसी राज्य में दुखद मृत्यु हो जाए तो अमेरिका जैसे देश के राष्ट्रपति को सब काम छोड़कर जाना पड़ेगा। बिहार का मुखिया इतना अहंकारी हो गया है कि देखने तक नहीं आया। ये अहंकार क्यों है? क्योंकि ये आदमी जानता है कि वोट आप किसी को दीजिए मुख्यमंत्री तो मुझे ही बनना है। फेविकोल लगाकर कुर्सी पर बैठ गया है। भाजपा को वोट दीजिए, लालटेन को दीजिए, नीतीश को दीजिए या फिर कांग्रेस को वोट दीजिए हर बार मुख्यमंत्री यही आदमी बन जाता है।

*नीतीश कुमार को शर्म नहीं आती है, जनता ने मुख्यमंत्री आपको बनाया है इतने लोगों की मृत्यु हो गई, परिवार उजड़ गए और आप कहते हैं जिला अधिकारी को निर्देश दिया: प्रशांत किशोर*

पत्रकारों से बातचीत के क्रम में प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की असंवेदनशीलता पर आगे कहा कि इस आदमी को इस बात का अहंकार हो गया है कि हम यहां से हट ही नहीं सकते। हमने बयान पढ़ा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि जिलाधिकारी को निर्देश दिया है। बिहार के लोग इसलिए कह रहे हैं कि ये अधिकारियों का राज हो गया है। चुनकर आप गए हैं जनता ने मुख्यमंत्री आपको बनाया है इतने लोगों की मृत्यु हो गई, परिवार उजड़ गए और आप कहते हैं जिला अधिकारी को निर्देश दिया है। बीते दिनों छपरा में जहरीली शराब पीने से 70 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई थी और ये आदमी पॉकेट में हाथ डालकर कहता था कि जो पियेगा वो मरेगा। ऐसे आदमी को बिहार के लोग अगर वोट देते हैं, तो गलती नीतीश कुमार की नहीं है बिहार की जनता की है। आपके बच्चों का जो निवाला छीन लिया, आपके बच्चों की जिसने पढ़ाई की व्यवस्था भंग करके अनपढ़ बना दिया, आपके बच्चों को जिसने मजदूर बना दिया उस आदमी को आप जाकर वोट देते हैं, तो आपसे बड़ा गुनाहगार कौन है? जनता सबसे बड़ा गुनाहगार है नेता, जो अपनी कुर्सी के लिए वोट मांग रहा है, आपको क्या मजबूरी है?

मारा धार के डूबने से एक अधेड़ की मौत,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजापूर्णियाँ दर्शन/रुपौली।मोहनपुर ओपी के विजय लालगंज के उच...
04/10/2023

मारा धार के डूबने से एक अधेड़ की मौत,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पूर्णियाँ दर्शन/रुपौली।

मोहनपुर ओपी के विजय लालगंज के उचित टोला वार्ड 3 के छट्ठू शर्मा उम्र 52 वर्ष पिता गोविंद शर्मा की मौत नदी में डूबने से हो गया।
वार्ड सदस्य प्रेम कुमार सह लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि मारा धार विजय कोशी में शौचालय के लिए सुबह 6 बजे गए थे स्थानीय लोगो ने डूबने की सूचना परिजनों को दिया ,ग्रामीणों के द्वारा शव को नदी से बाहर निकाला गया,पत्नी मीना देवी रोते रोते बेहोश हो रही थी
मौके पर घटना की सूचना पाकर मोहनपुर ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार पहुच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग की मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिन्हा लोजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा उप सरपंच हरिकेश यादव ।

02/10/2023

28/09/2023

RJD के पूर्व मंत्री, 5 बार के विधायक और JDU से सांसद रहे मुस्लिम-दलित समाज के बड़े नेता पूर्णमासी राम जन सुराज में हुए शामिल

पूर्णियाँ दर्शन/डेस्क

मुजफ्फरपुर जन सुराज संगठन में गुरुवार को प्रदेश के दलितों और मुस्लिम समुदाय के लोगों के हक में आवाज बुलंद करने वाले बड़े नेता पूर्णमासी राम ने सदस्यता ली। उनके शामिल होने के साथ ही ये साबित हो गया कि बिहार के लोग जन सुराज को लेकर कितनी सकारात्मक और बेहतर सोच रखते हैं। पूर्णमासी राम किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं क्योंकि साल 1990 से लगातार पांच बार बगहा बिहार विधानसभा के लिए चुने गए, 2009 में गोपालगंज JDU से सांसद सदस्य रहे। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने माला पहनाकर इन्हें जन सुराज के संस्थापक सदस्य के रूप में जोड़ा। इस दौरान पूर्णमासी राम के साथ सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने भी जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि ये सदस्यता अभियान मीनापुर प्रखंड के आरके हाई स्कूल छपरा में आयोजित किया गया था। इस दौरान पूर्णमासी राम ने कहा कि मैं प्रशांत किशोर जी की बिहार को लेकर सोच से प्रभावित हूं। इसलिए संगठन की मजबूती के लिए जन सुराज में शामिल हुआ हूं। ताकि व्यवस्था परिवर्तन कर नया बिहार की परिकल्पना साकार कर सकें।

राज्य मंत्री और कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं पूर्णमासी राम

पूर्णमासी राम के राजनीतिक सफर की बात करें तो वें गोपालगंज से लगातार पांच बार बिहार विधानसभा के लिए चुने गए, पहली बार 1990 में। अपने पहले कार्यकाल, 1990-1995 के दौरान, वह राज्य मंत्री और 1995 से 2005 और 2005 से 2009 तक कैबिनेट मंत्री रहे। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण संबंधी समिति के अध्यक्ष भी रहे। 2009 में वह संसद सदस्य चुने गए और खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण समिति के सदस्य थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा पखवाड़ा का आयोजनरुपौली। रुपौली विधानसभा के भाजपा मंडल टिकापट्टी के पंचायत बसंतपुर में म...
27/09/2023

भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा पखवाड़ा का आयोजन

रुपौली।
रुपौली विधानसभा के भाजपा मंडल टिकापट्टी के पंचायत बसंतपुर में महादलित टोला वार्ड 10 एवं वार्ड 11 में महा जनसंपर्क अभियान सेवा सुशासन एवं सेवा पखवाड़ा भाजपा के राष्टीय कार्यक्रम के तहत महा दलित टोला मे वहां रह रहे लोगो से भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार शाह के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व जिप् अध्यक्ष पूर्णिया क्रांति देवी, मण्डल महामंत्री परितोश रंजन झा , उपाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता , वरिष्ठ नेता किशोर कुमार पंडित , प्रमोद महतो , उमाकांत पंडित , युवा मोर्चा अध्यक्ष मुन्ना झा के साथ वहाँ के लोगो से रुबरू होते हुए केन्द्र सरकार के द्वारा चल रहे विकाश कार्यो की चर्चा के रुप मे आयुष्मान भारत योजना के विषय में लोगो से विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जहां इस कार्यक्रम मे दिलीप कुमार जी, संतोष मुनि , सिकेन्द्र मण्डल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।

आर एल कॉलेज के छात्र-छात्रा ने मूलभूत सुविधाएं को लेकर किया सड़क जामपूर्णियाँ दर्शन/भवानीपुरधमदाहा अनुमंडल भवानीपुर क्षेत...
26/09/2023

आर एल कॉलेज के छात्र-छात्रा ने मूलभूत सुविधाएं को लेकर किया सड़क जाम

पूर्णियाँ दर्शन/भवानीपुर

धमदाहा अनुमंडल भवानीपुर क्षेत्र अंतर्गत रामलाल महाविधालय माधव नगर के आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर पूर्णिया टिकापट्टी धमदाहा एसएच 65 सड़क को तकरीबन 5 घंटा जाम कर धरना- प्रदर्शन किया। बताते चलें कि मजबूरन छत के सीढ़ी एवं खिड़की जमीन पर भीषण गर्मी में छात्र-छात्राओं दे रहे थे अर्धवार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा। बताते चले कि धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में एकमात्र एंजीभूत रामलाल कॉलेज माधव नगर है लेकिन इस कॉलेज की स्थिति इतनी दयनीय है कि इस कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है मालूम हो कि इस महाविद्यालय में इंटर से लेकर डिग्री तक की पढ़ाई की जाती है लेकिन कॉलेज प्रशासन यहां छात्रों के लिए अब तक बेंच डेस्क तक उपलब्ध नहीं करा सके हैं। जबरन छात्रों को भीषण गर्मी में बरामदे एवं जमीन पर दरी तिरपाल बिछाकर बैठा दिया जाता है। ज्ञात हो कि 25 सितंबर से इस कॉलेज में इंटरमीडिएट की अर्धवार्षिक परीक्षा ली जा रही है केंद्र पर अर्धवार्षिक परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से पूछे जाने पर कई छात्रों ने कालेज प्रशासन के लचर व्यवस्था को देखते हुए कहा कि इस कॉलेज में प्राइमरी विद्यालय जैसी सुविधा भी नहीं है ना ही पीने के लिए शुद्ध पेयजल है ना ही बालिका शौचालय है जिसके चलते दूर से आई हुई छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा हॉल में सभी परीक्षार्थियों को नीचे जमीन पर जबरन बैठा कर इस भीषण गर्मी में परीक्षा ली जाती है छात्र किसी तरह परीक्षा तो दे देते हैं लेकिन उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आक्रोशित छात्र नेता छैला यादव ने बताया कि रामलाल कॉलेज माधव नगर कुव्यवस्था से काफी नाराज होकर सड़क को जाम कर आक्रोश प्रदर्शन करने लगा छात्र नेता छैला यादव ने कहा कि कॉलेज प्रशासन फॉर्म भरते समय छात्रों से कॉलेज डेवलपमेंट ली जाती है तो छात्रों को उचित बेंच डेस्क उपलब्ध क्यों नहीं कराते हैं, उन्होंने कहा कि यह सब कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण हो रहा है जो कि बड़े ही शर्म की बात है वही प्राचार्य डॉक्टर दीपाली मंडल से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यहां का जो व्यवस्था है उसके अनुसार इंटरमीडिएट अर्धवार्षिक परीक्षा लिया जा रहा है इसमें हम क्या कर सकते हैं।

वही मौके पर पहुंचे धमदाहा थानाध्यक्ष कुमार अभिनय एवं भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार व भवानीपुर अंचलाधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम ने प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित सैकड़ो छात्रों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया गया। तब जा कर यातायात सुचारू रूप से बहाल हुआ।

26/09/2023

राम लाल महाविद्यालय में छात्रों को पानी भी नशीब नही,छात्र नेता के नेतृत्व में सड़क पर उतरे छात्र
#शिक्षा #

24/09/2023

वन नेशन-वन इलेक्शन' के बजाए 'वन नेशन वन एजुकेशन' सिस्टम को लागू करनी चाहिये-पप्पू यादव

खबर के लिए संपर्क करें-8581861206
24/09/2023

खबर के लिए संपर्क करें-8581861206

23/09/2023

नशे की लत से युवाओं की जिंदगी हो रही है बर्बाद

Address

Purnea
Purnea

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Purnea Darshan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share