जोकीहाट थाना प्रभारी साहब आप मटियारी पंचायत के वार्ड नं 4 में जाकर इस वीडियो को सत्यापन कर। ऐसे सास ससुर पर क़ानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। जो निर्दय होकर बहु की गला घोटते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर रहे है। बगल में बच्चे अम्मा अम्मा बोलकर रो रहे है। पुलिस अधीक्षक अररिया तुरन्त कार्यवाही हो। अबुजर आलम सामाजिक कार्यकर्ता
पूर्णिया जिला के नगर प्रखंड गोकुल पुर पंचायत मोहम्मदपुर पशुशाला में आग लगने से पशु की मौत, सामान
पूर्णिया जिला केके नगर प्रखंड गोकुलपुर पंचायत के मोहम्मदपुर वार्ड नंबर 9 में झोपड़ियों में लगी आग:4 पशुओं की जलकर मौत, 50हजार रुपए का हुआ नुकसान
के नगर प्रखंड के गोकुलपुर मोहम्मदपुर वार्ड नंबर 9 के क्षेत्र के झोपड़ियों में आग लग गई। जिसमें 4 पशुओं की मौत हो गई। वहीं 5 पशु बुरी तरह झुलस गए। झोपड़ियों में रखा ग्रामीणों का खाने पीने और पहनने का सामान भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हादसे में ग्रामीणों को लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
आग लगने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने से मोहम्मद इस्लाम, की झोपड़िया पूरी तरह जल गई।
मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि मेरी झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी में रखा खाने पीने, पहनने ओड़ने का सामान जल गया है। घर में बंधी 5 बकरी सहित चार पशुओं की जलकर
शिव मंदिर परिसर समेत मंदिर की जमीन को दबंगों ने सैकड़ों अज्ञात सिपाही के साथ ट्रैक्टर से जोता रहा
शिव मंदिर परिसर समेत मंदिर की जमीन को दबंगों ने सैकड़ों अज्ञात सिपाही के साथ ट्रैक्टर से जोता रहा पुलिस मुख दर्शक बने रहे
* भारी पुलिस बल और पुलिस पदाधिकारी के समक्ष खेत जोतवान पहुंचे अज्ञात सिपाही ने दर्जनों तीर और दर्जनों राउंड फायरिंग कर पुलिस को पीछे हटने को किया मजबूर
* तीर से एक महिला समेत दो व्यक्ति घायल इलाज के लिए भर्ती
कुमारखंड थाना क्षेत्र के सिहपुर गढ़िया पंचायत के गुड़िया गांव स्थित शिव मंदिर परिसर समेत मंदिर के करीब ग्यारह एकड़ जमीन में पूर्व से चले आ रहे विवाद में सोमवार को एक पक्ष अशोक यादव, सनोज यादव,सुशील यादव, विजय यादव, पम पम देवी, सनोज यादव अन्य द्वारा सैकड़ों अज्ञात सिपाही हथियार लैस हो कर ट्रैक्टर से खेत को जोत आबाद कर रहे थे उसी दौरान जब कुमारखंड थाना के दरोगा पुलिस बल के साथ विवादित जमीन को मंदिर के सदस्य के साथ रोकने गई तो अज्ञात सिपा
मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंड कुमारखंड थाना क्षेत्र के इसराइन में रणधीर सिंह उर्फ पिंटू के घर
मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंड कुमारखंड थाना क्षेत्र के इसराइन में रणधीर सिंह उर्फ पिंटू के घर को पुलिस ने किया कुर्की
आखिरकार लाचार होना पड़ा कोर्ट को 9 महीने में नहीं कर पाई कुमारखंड पुलिस आरो पी को गिरफ्तार आज 18 तारीख बर्मा महीना 2021 को कुमारखंड थाना अध्यक्ष रुदल कुमार अपने दल बल के साथ रणधीर सिंह के घर पे क्या कुर्की बता दूं क्या यह घटना 17 मार्च को हुआ था यह वही रणधीर सिंह है जो नीरज सिंह के हत्यारे थे आरोपी थे यही रणधीर सिंह ने मीडिया को बयान दिया था के 9 मार्च को नरेश यादव ने मेरे भाई को मारने की धमकी दी थी उसी वक्त में इलाज के लिए डॉक्टर के पास गया था मगर आखिरकार पुलिस ने आरोपी को ढूंढ ही लिया आरोपी चाहे कितना भी बड़ा हो चाहे जितना भी छोटा हो मगर कानून की नजर में आरोपी ही होता है यही रणधीर सिंह ने मधेपुरा डीएसपी साहब के पास रो-रो कर कोहार लगाता था मेरे भाई को इंसाफ
आज दिनांक 13.12.2021 रोज सोमवार को 10:30 बजे पूर्वाहन से BRC कुमारखंड मैं शिक्षा सेवकों एक बैठक
आज दिनांक 13.12.2021 रोज सोमवार को 10:30 बजे पूर्वाहन से BRC कुमारखंड मैं शिक्षा सेवकों एक बैठक कर शिक्षा सेवक संघ के कोसी प्रमंडल सहरसा सह जिला अध्यक्ष मधेपुरा श्री जयकृष्ण सरदार जिला प्रवक्ता प्रमोद कुमार प्रखंड आयुक्त प्रदीप सरदार KRP श्रीमती गायत्री देवी के अध्यक्षता में हुई बैठक निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई शिक्षा सेवक केंद्र के बच्चे शिक्षण एक धांश भाषा धांश एक गणित मैं कमाल विधि के द्वारा संबोधित किया गया प्र। डी जी किए शिविर क्लब के अंतर्गत सेवकों को सदस्य बनाया गया जो गति विधियों को बच्चों को दिखा के समझ के अनुसार नोर बुक पे तैयार करेंगे सभी शिक्षा सेवक के बीच शिक्षा सेवक बच्चे के लिए मास्क प्रथम के द्वारा वितरण किया गया और मौके पर 90 शिक्षा सेवक उपस्थित थे
मधेपुरा ब्यूरो जयराम कुमार की रिपोर्ट
साहेबगंज जिले के प्रखंड बोरियो। बांझी बाजार में पुलिस पिकेट का उद्घाटन ने संयुक्त रूप से फीता का
साहेबगंज जिले के प्रखंड बोरियो। बांझी बाजार में पुलिस पिकेट का उद्घाटन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस मौके पर साहेबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि पिकेट के खुलने से बांझी बाजार के पंचायत के सुदूर गांव के ग्रामीणों को अब अपनी समस्याओं को लेकर बोरियो थाना नहीं जाना होगा। साहेबगंज जीला के दौ प्रखंड बीच बोरीयों प्रखंड के बांझी पिकेट खुलने से अपराध पर अंकुश लगेगा।एसपी ने कहा कि पुलिस आम जनता की समस्याओं को सुने, उनकी समस्याओं को शांति पूर्ण ढ़ग से समाधान करें। मौके पर बोरियो प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी महेंद्र मांझी प्रमुख मंडल मरांडी बांझी मुखिया स्टीफन मुर्मु सहित अन्य लोग उपस्थित रहे संवादाता मोहम्मद नजीर के साथ कैमरामैन मोहम्मद अल्ताफ की रिपोर्ट
राशन वितरण और मारपीट से अफरातफरी, ग्रामीणों और डीलर ने एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
मधेपुरा जिला कुमारखंड प्रखंड श्रीनगर थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत वार्ड नंबर 11 मैं जन वितरण प्रणाली आमंत्रण पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप बताया जाता है कि 3 महीना पहले सिंगर लेकर ले चुके हैं मगर अभी तक अनाज नहीं मिला आजकल आजकल कर के डीलर साहब टाइम बर्बाद करते रहें और दिन बढ़ाते रहें जब हद से पार हो गया बर्दाश्त से बाहर हो गया ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए सैकड़ों की संख्या में डीलर साहब के दरवाजे पर हंगामा करना स्टार्ट कर दिया उतने में ही डीलर के और डीलर की पत्नी एक लेडीस पर हाथ छोड़ दी हाथ छोड़ती ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी हो गया मौके पर पहुंचे मुखिया जी समिति साहब दोनों ने आश्वासन दिया कि अभी तुरंत आमंत्रण किया जाए तब जाकर के ग्रामीणों द्वारा शांत हुआ हालांकि यह धांधली लक्ष्मीपुर भगवती में ही नहीं बल्कि पूरे कुमारखंड प्रखंड में होती है आखिर क्या कर रह
खाद को खाद का किला को लेकर भारतीय कम्युनिटी पार्टी के समर्थन रोड पर आकर सरकार पर जमके साधा निशाना
खाद को खाद का किला को लेकर भारतीय कम्युनिटी पार्टी के समर्थन रोड पर आकर सरकार पर जमके साधा निशाना मुरलीगंज मधेपुरा
मधेपुरा ब्यूरो जयराम कुमार
4 साल के बच्ची के साथ बलात्कार मधेपुरा जिला के पुरैनी प्रखंड पुरैनी थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 9
नमस्कार मामला 4 साल के बच्ची के साथ बलात्कार मधेपुरा जिला के पुरैनी प्रखंड पुरैनी थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 9 मधेपुरा ब्यूरो जयराम कुमार ग्राउंड रिपोर्ट
साहेबगंज जिला के बोरियो प्रखंड के बॉल्क मैं सर्वजन पेंशन योजना आपके अधिकार आपकी सरकार के कार्य
ग्राम पंचायत बोरियो संथाली के कार्यक्रम की रूपरेखा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में (डीडीसी) श्री प्रभात कुमार बरदियार
परिसंपत्ति वितरण
1 सुकन्या योजना के तहत लाभ
2 गोद भराई कार्यक्रम
3 व्हीलचेयर वितरण
4 मुंह झूठी कार्यक्रम
5 श्रेणी माफी योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरण
6 सोना सवर्ण के तहत धोती साड़ी वितरण
7 कंबल वितरण
8 बिरधा पेंशन स्वीकृत
9 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत पत्र वितरण
10 फूलोझानो योजना के तहत स्वीकृत पत्र वितरण
संवादाता मोहम्मद नजीर के साथ कैमरामैन मोहम्मद अल्ताफ की रिपोर्ट
झूठा आरोप लगाकर निर्दोष पत्रकार को फंसा कर किया एफ आई आर
झूठा आरोप लगाकर निर्दोष पत्रकार को फंसा कर किया एफ आई आर
झूठ-झूठ अक्सर ऐसा हम सुनते आ रहे हैं। कोई निर्दोष पत्रकार व्यक्ति पर थानाध्यक्ष द्वारा झूठा आरोप लगाया जाता है और उस पर दाण्डिक कार्यवाही बैठा दी जाती है, और बाद में पता चलता है कि वह व्यक्ति पत्रकार निर्दोष है किसी अन्य व्यक्ति ने भेदभाव की भावना को रखते हुए उस पर दाण्डिक कार्यवाही संस्थित की है। इसी तरह का मामला सामने आया है मधेपुरा जिला का सिंघेश्वर थाना अध्यक्ष ने एक पत्रकार को झूठा केस कर के उनके ऊपर एफ आई आर किया है
पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार की बड़ी कार्रवाई, पंचायत चुनाव 2021 में धांधली करने वाले मुखिया पति को
मधेपुरा पंचायत आम चुनाव 2021 के अवसर पर द्वितीय चरण में दिनांक 29 /9/2021 को मदनपुर पंचायत में मुखिया पति अमरेंद्र कुमार पिता वासुदेव यादव साकीन मदनपुर वार्ड 03 थाना भर्राही ओ०पी० जिला मधेपुरा द्वारा अपने अन्य समर्थकों के साथ मतदान के दौरान बाधा उत्पन्न किया गया,जिस संदर्भ में मधेपुरा भर्राही थाना कांड संख्या 773दिनांक 29/9/2021, धारा 147,149 ,341,323, 332, 333, 307 ,110,114,117,171 एफ, 350, 427, 120 बी 34 भा०द०वी० के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त 1,अमरेंद्र कुमार पिता वासुदेव यादव साकिन मदनपुर वार्ड न 03 , 2 , उपेंद्र यादव पिता स्वर0 त्रिलोक यादव , 03 शिव कुमार यादव पिता देव नारायण यादव द्वारा 40 से 45 लोगों के विरुद्ध दर्ज की किया गया है,
भर्राही ओ० पी० थाना अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा द्वारा दल बल के साथ दिनांक 6/12/ को फिरार चल रहे अभियुक्त अमरेंद्र यादव पिता वासुदेव यादव साकिन मदनपुर वार्ड नं 03 थाना भर्राही ओ० पी जिला मधेपु
आपके अधिकार आपकी सरकार के कार्यक्रम में
ग्राम पंचायत बोरिया बाजार के कार्यक्रम की की रूपरेखा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार शर्मा (सचिव) स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड रांची सह जिला नोडल पदाधिकारी
परिसंपत्ति वितरण
1 सुकन्या योजना के तहत लाभ
2 गोद भराई कार्यक्रम
3 व्हीलचेयर वितरण
4 मुंह झूठी कार्यक्रम
5 श्रेणी माफी योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरण
6 सोना सवर्ण के तहत धोती साड़ी वितरण
7 कंबल वितरण
8 बिरधा पेंशन स्वीकृत
9 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत पत्र वितरण
10 फूलोझानो योजना के तहत स्वीकृत पत्र वितरण
संवादाता मोहम्मद नासिर के साथ कैमरामैन मोहम्मद अल्ताफ की रिपोर्ट
एक 5 साल मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है
ब्रेकिंग न्यूज़ मामला अररिया जिला से आ रही है अररिया जिला से एक बहुत बड़ी खबर आ गई बताया जा रहा है कि अररिया जिला के हंगामा थाना क्षेत्र भरगामा प्रखंड से एक 5 साल मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है
एक गरीब परिवार के घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति हुई राख एक महिला आग में झुलसने से स्थिति बहुत
मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंड पंचायत सिहपुर गढ़िया वार्ड नंबर 01 निवासी अलखी देवी पती बिजल राम के पत्नी आग से झुलस गए बताया जा रहा रात के 9:00 बजे खाना खाकर सो गई सोई अवस्था में आग लगने से निकल नहीं पाया बताया जा रहा है दीप से आग लगने से लाखों की संपत्ति खाक में मिल गया और महिला की स्थिति बहुत गंभीर है प्रखंड अंचलाधिकारी 6 साल से गुहार लगाते हुए
कहां जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए
मौके पर पहुंचे कुमारखंड प्रशासन की टीम अपने दल बल के साथ पहुंच कर घटना का संज्ञान लिया कहां आवेदन मिलते हैं कार्रवाई की जाएगी एसआई हबीबुल्लाह रहमान
बाइट ग्राम पंचायत सरपंच जी
और गांव का ग्रामीण
मधेपुरा से ब्यूरो चीफ जयराम कुमार की खास रिपोर्ट
युनिक क्लब बोरियों द्वारा एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता दिनाक 05/12/2021 आयोजित किया गया
Borio high school me
Total 8 teem
Frist khel- Sahebganj VS Manjhdiya
Karykaram adhyaksh- Anil Tudu
Mukhya atithi- Narendra Sharma
Waha moujud the-
Bhumeshwar turi
Rohit Shah
Deepu Kumar
Sunil Shah
Ganga Shah
Sanjay Dada.
पोखर की पानी में जहर मिला देने से लाखों रुपये की मछलियों को गई मौत, बेहाल कारोबारी ने गांव के ही एक
बनमनखी के धोकरधारा गाओ में वार्ड नंबर 08 में महेश कुमार मल्लाह जिन का अपनी निजी 2018 में पोकर खुदवा था और मछली पल रहे थे हाल ही में उन के पोकर में किसी ने जहर दाल दिया जिन से पोकर में सबी मछली मार गई बताया जा चले की महेश कुमार मल्लाहा से जब बात हुआ तो उहनोना कहा की पोकर में मछली मारने से पहले अपने गाओ में ही आपी झगड़ा हुआ अरविंद मल्लाह और उनकी पत्नी गुंजा देवी से आपी झगरा हुआ था और उसि सुभा जब महेश मल्लाहा तो देखा सबी पानी के ऊपर मरी विशाल है और दवा की बोतल भी वही देखने को मिला
बिहार में मुहर्रम के जुलूस में शामिल लोगों ने स्कॉर्पियो को बनाया निशाना, लाठी-डंडे के हमले से 4
बिहार में मुहर्रम के जुलूस में शामिल लोगों ने स्कॉर्पियो को बनाया निशाना, लाठी-डंडे के हमले से 4 जख्मी
किशनगंज से पूर्णिया आ रही समीर ट्रैवल्स नामक चलती बस में आग लग गई
किशनगंज से पूर्णिया आ रही समीर ट्रैवल्स नामक चलती बस में आग लग गई
अररिया जिले के जोगबनी सत्तन टोला वार्ड नंबर 13 में मोहम्मद ईंदो के अध्यक्षता में शांतिपूर्ण तरीके
अररिया जिले के जोगबनी सत्तन टोला वार्ड नंबर 13 में मोहम्मद ईंदो के अध्यक्षता में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाया गया