27/11/2024
*आज दिनांक 28 नवम्बर 2024 को अर्जक संघ का त्योहार शक्ति दिवस है। आज महान दार्शनिक, सत्य शोधक समाज के संस्थापक, समाज सुधारक और लेखक महामना ज्योति राव फूले का 135 वां यश:कायी दिवस है। फूले जी का जन्म पुणे ( महाराष्ट्र ) में 11 अप्रैल 1827 को एवं निधन 28 नवम्बर 1890 को हुआ था। फूले साहब स्त्री और शूद्र शिक्षा के प्रबल समर्थक थे। उन्होंने बालिकाओं और शूद्रों के लिए पहला विद्यालय खोला। वे किसानों एवं और कमेरों की दुर्दशा का कारण अशिक्षा को मानते थे। उन्होंने लिखा है...*
*विद्या बिना मति गई, मति बिना नीति ।* *नीति बिना गति गई, गति बिना वित्त ।*
*वित्त बिना शूद्र गए, इतना अनर्थ एक अविद्या ने किए ।*
*फूले साहब ने श्रमश्रील लोगों में ज्ञान रूपी शक्ति का संचार किया। कृतज्ञ अर्जक संघ ने महामना ज्योति राव फूले जी के यश:कायी दिवस को शक्ति दिवस के रूप में अपने त्योहारों में सम्मिलित किया है। शक्ति दिवस के अवसर पर महामना ज्योति राव फूले जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए हमारा कोटि-कोटि नमन। जय अर्जक ।।*