Bipin Virast Official

Bipin Virast Official �WELCOME To My page �� Entertainment �volg �video Me subscribe

जय माता दी 🙏🙏🙏🙏
03/10/2024

जय माता दी 🙏🙏🙏🙏

23/09/2024

07/09/2024
मेरा  #गांव अब उदास रहता है.. ✍️लड़के जितने भी थे मेरे गांव में।जो बैठते थे दोपहर को मठ या स्कूल की छांव में।बड़ी रौनक ह...
31/08/2024

मेरा #गांव अब उदास रहता है.. ✍️

लड़के जितने भी थे मेरे गांव में।
जो बैठते थे दोपहर को मठ या स्कूल की छांव में।
बड़ी रौनक हुआ करती थी जिनसे घर में
वो सब के सब चले गए शहर में।
ऐसा नही कि रहने को मकान नही था।
बस कुछ घर कि मजबूरिया हैं
हास परिहास का आम तौर पर उपवास रहता है।
मेरा #गांव अब उदास रहता है।।

बाबू जी ठंड में सिकुड़े और पसीने मे नहाए थे।
तब जाकर तीन कमरे किसी तरह बनवाए थे।
अब तीनों कमरे खाली हैं मैदान बेजान है।
छतें अकेली हैं गलियां वीरान हैं।।
मां का शरीर भी अब घुटनों पर भारी है।
पिता को हार्ट और डाईविटीज की बीमारी है।
अपने ही घर में मां बाप का वनवास रहता है।
मेरा #गांव अब उदास रहता है।।

छत से बतियाते पंखे, दीवारें और जाले हैं।
कुछ मकानों पर तो कई वर्षों से तालें हैं।।
बेटियों को ब्याह दिया गया ससुराल चली गई।
दीवाली की छुरछुरी होली का गुलाल चली गई।
मोहल्ले मे जाओ जरा झांको कपाट पर।
बैठे मिलेंगे अकेले बाबू जी, किसी कुर्सी किसी खाट पर।।
सावन के झूले उतर गए भादों भी निराश रहता है।
मेरा #गांव अब उदास रहता है।।

कबड्डी बैट बोल लुका छिपी, सब वक्त की तह में दब गए।
हमारे गांव के लड़के कमाने दिल्ली मुम्बई गोरखपुर जब गए।।
अब दुर्गापूजा छठ की वो बात नही रही।
गर्मियों मे छतों पर हलचल की रात नही रही।।
दालान में बैठे बुजुर्ग भी स्वर्ग सिधार गए।
जो जीत गए थे मुश्किलों से वो बीमारियों से हार गए।।
ये अंधी दौड़ तरक्कियों की गांव सूना कर गई।
खालीपन का घाव अब तो दोगुना कर गई।
जाने वाले चले गए, कहां कोई अनायास रहता है।
मेरा #गांव अब उदास रहता है।।

#गांव

कुछ गांव कि बचपन में बीता हुआ पल याद करके ।🙏🏻🙏🏻🙏🏻

#मेरा #घर #मां #बाबू #तुम #शहर

Address

Pupri
843326

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bipin Virast Official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Pupri

Show All