आदिवासी भगवती भील

आदिवासी भगवती भील आप कितना ज्ञानी है इसका तब तक कोई मतलब नहीं है जब तक आपके ज्ञान से किसी का भी अच्छा ना होता हो |
(61)

जोहार भील होने के लिए किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है ST होने के लिए प्रमाण पत्र की जरुरत है ST वर्ग है इसे आदिम को...
13/12/2024

जोहार

भील होने के लिए किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है ST होने के लिए प्रमाण पत्र की जरुरत है
ST वर्ग है इसे आदिम कोम का समूह ना समझा जाए।

ST वर्ग के सभी प्रमाण पत्र धारी आदिवासी नहीं है और ना
ही सभी वास्तविक आदिवासियों के पास अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र है।

10/12/2024
जालियाँवाला बाग़ हत्याकांड से भी बड़ा हत्याकांड है मानगढ़ भीलो की आज़ादी की शौर्यगाथा का प्रमाण है मानगढ़ हमारे महापुरुषों के...
08/12/2024

जालियाँवाला बाग़ हत्याकांड से भी बड़ा हत्याकांड है मानगढ़ भीलो की आज़ादी की शौर्यगाथा का प्रमाण है मानगढ़
हमारे महापुरुषों के लहूँ से रंगीन है मानगढ़
हम भीलों के अस्तित्व का आधार है मानगढ़

इसलिए प्लीज

17 नवंबर के दिन मानगढ़ के शहीदो को व्हाट्सअप फेसबुक इंस्टाग्राम रील पोस्ट और स्टोरी शेयर करके सम्मान देकर नाटक करने वाले लोग मानगढ़ पर बने शहीद स्मारक पर जूते चप्पल पहन पर फोटो वीडियो ले रहे है उनसे और खाली बाप पार्टी में होने से खुद को समाज के शुभ चिंतक समझ रहे है उन्हें कहना चाहती हूं की महापुरुषों को अंतर्मन से सम्मान देना होता है ना की दिखावा करना होता है।

हाल में आदिवासी भगवती भील की अनगिनत बुराइयां करके बनी शेरनिया तो जैसे मानगढ़ पर बिना चप्पल जूते उतारे चल ही नहीं पाती हो वैसा व्यवहार कर रही है फोल्लोवर्स लाइक कमैंट्स के चक्कर में भील महापुरुषों का अपमान मुझे और मुझ जैसे वास्तविक भील को बर्दास्त नहीं है।

मैं यही कहूँगी की ज़ब स्वयं भील करेगा तो गैर आदिवासी क्यों हमारा सम्मान करेगा?

परिस्थिति पक्ष में हो या विपक्ष में योद्धा रण नहीं छोड़ते है।।जोहार 💐
04/12/2024

परिस्थिति पक्ष में हो या विपक्ष में

योद्धा रण नहीं छोड़ते है।।

जोहार 💐

मेरे व्यवहारिक बड़े भाई जिस पर मध्यप्रदेश में आँख बंद कर भरोसा कर सकती थी यु तो वो बाप पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव थे लेक...
28/11/2024

मेरे व्यवहारिक बड़े भाई जिस पर मध्यप्रदेश में आँख बंद कर भरोसा कर सकती थी यु तो वो बाप पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव थे लेकिन हम दोनो भाई बहन के रिश्ते में पार्टी पॉलिटिक्स कभी बिच में नहीं आई हमेशा डाटते रहते थे पर समझाते भी थे कुदरत आपको पंचतत्व में विलीन करे अंतिम जोहार जीतू भाई #जीतेन्द्र_असलकर

जीतेन्द्र असलकर गांव खेरदा जिला खंडवा मध्यप्रदेश सामाजिक कार्यकर्ता/राष्ट्रीय महासचिव भारत आदिवासी पार्टी हमारे बिच नहीं रहे 😭

25/11/2024
25/11/2024

कोटे में कोटा आरक्षण के समर्थन में आदिवासी आरक्षण मंच के कार्यक्रम बांसवाड़ा में शामिल हुए...... पूरा वीडियो 👇

https://appopener.com/yt/mm95m30zd

ज़ब सच पता हो तो झूठ सुनने में मजा आता है 😅
20/11/2024

ज़ब सच पता हो तो झूठ सुनने में मजा आता है 😅

SC/ST छात्र संगठन बांसवाड़ा द्वारा आरक्षण वर्गीकरण को लागू करवाने के लिए बांसवाड़ा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
19/11/2024

SC/ST छात्र संगठन बांसवाड़ा द्वारा आरक्षण वर्गीकरण को लागू करवाने के लिए बांसवाड़ा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

16/11/2024
 #क्रांतिकारी_जोहार🏹 #भील
16/11/2024

#क्रांतिकारी_जोहार🏹

#भील

15/11/2024

थप्पड़ पर नरेश मीणा को संविधान के अनुरूप कानूनी कार्यवाही में रत्तीभर भी ढिलाई नहीं मिलनी चाहिए।।
मगर देवली उनियारा के समरावता में जो हुआ उसके लिए सौम्या झा की गैर जिम्मेदाराना हरकत पर भी जाँच और जवाबदेही तय होनी चाहिए।
⛔जब नाराज ग्रामीण चाहते थे जिला कलेक्टर उनके बीच आये तो क्या दिक्कत थी जाने में ?
⛔जब नरेश मीणा ने थप्पड़ मारी तो 13 तारीख को तुरंत ही गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई ?
⛔अब जब ग्रामीण कह रहे है कि पुलिस ने बर्बरतापूर्ण व्यहवार किया तो दोषियों पर भी कार्यवाही के आदेश क्यों नहीं ?

⚠️क्या प्रशासन को डर था कि 13 तारीख को दिन में ही नरेश की गिरफ्तारी हुई तो उसके पक्ष में वोटिंग का माहौल बन जायेगा ?
⚠️क्या इसीलिए गिरफ्तारी में जानबूझकर ढिलाई दी गयी ?
⚠️अगर समय से गिरफ्तारी हो जाती तो शायद 13 की रात में समरावता में जो कुछ हुआ उससे बचा जा सकता था।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का एक पक्ष प्रशासन का फेलियर भी है।

Address

Pratapgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आदिवासी भगवती भील posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आदिवासी भगवती भील:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Gaming Video Creators in Pratapgarh

Show All