बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा के खिलाफ जयनगर में विशाल मानव श्रृंखला बनाकर जताया गया विरोध
#बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा के खिलाफ जयनगर में विशाल मानव श्रृंखला बनाकर जताया गया विरोध।
मधुबनी जिला के जयनगर में कुसुम देवी हरि प्रसाद गुप्ता सरस्वती शिशु मंदिर, पटना गद्दी चौक जयनगर के द्वारा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा के खिलाफ विशाल मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया गया।यह सरस्वती शिशु मंदिर बिहार के तत्वावधान में पूरे प्रांत में यह अभियान चलाया गया।बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यकों खासतौर से हिंदुओं का नरसंहार, महिलाओं पर अत्याचार, मंदिरों में तोड़फोड़ संपत्ति लूटने और सरकार द्वारा उनको सुरक्षा नहीं देने के विरोध में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्रा, शिक्षक,अभिभावक व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज मिश्र ने बताया क
ECREU का रेल्वे चुनाव में हुई जीत के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन
ईस्ट सेन्ट्रल रेल्वे इम्प्लाईज यूनियन ECREU का रेल्वे चुनाव में हुई जीत के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह कार्यक्रम जयनगर में आयोजित किया गया।ECREU*
*🌳केन्द्रीय एवं मंडल स्तरीय नेतृत्वकारी साथियों के साथ-साथ स्थानीय दर्जनों नेतृत्वकारी व कुली अवकाशप्राप्त रेल कर्मचारियों के अलावे कई ट्रेड यूनियन के नेतृत्वकारी साथियों को सम्मानित किया गया।-भूषण सिंह*
जयनगर, भारतीय रेल्वे में यूनियन की मान्यता के लिए हुए चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेल्वे इम्प्लाईज यूनियन कि अपार मतों से हुई जित के उपलक्ष्य में जयनगर रेल्वे सर्कुलेटिंग परिसर में केंद्रीय एवं स्थानीय स्तरीय यूनियन के नेतृत्वकारी साथियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम दरभंगा शाखा उपाध्यक्ष बैधनाथ भारती के अध्यक्षता में एवं मिडिया प्रभारी गौतम राम व मो 0 इम्तियाज के संचालन एवं भूषण सिंह के संरक्षण में ECREU जयनगर के द्
#इसे पहचाने
#जयनगर
#बाइकचोर
#viral
#viralpost
One Nation - One Election' पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान
*'One Nation - One Election' पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान बोले, - यह देश हित में है लेकिन इसकी सफलता सरकार की मंशा पर भी निर्भर करती है*
गायत्री मन्दिर जयनगर से LIVE
#GayatriPariwar
Madhubani Times News
#जयनगर में आशा नर्सिंग होम का हुआ उद्धघाटन
#जयनगर में आशा नर्सिंग होम का हुआ उद्धघाटन
मधुबनी जिला के जयनगर शहर के भेलवा चौक पर स्थित आशा नर्सिंग होम का उद्धघाटन नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,जयनगर अनुमंडल अस्तपाल के उपाधीक्षक डॉ रोनित कुमार,डॉ शाहनवाज वारसी,डॉ बिनीत सिंह,डॉ शैलेश कुमार,डॉ राम बालक सिंह,डॉ गुड्डी कुमारी,डॉ शिवानी राय, डॉ प्रियंका यादव,डॉ अभिषेक कुमार,डॉ जितेंद्र कुमार जितेश,डॉ रविन्द्र सिंह
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ शेलेंद्र पासवान,डॉ अंजली कुमारी,डॉ शैलेश कुमार,डॉ प्रियंका कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।इस मौके पर आए हुए सभी अतिथियों को पाग, दुप्पटा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर जयनगर के नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा मानवता के प्रति सबसे बड़ी सेवा है। इस अस्पताल से जयनगर तथा आस-पास के लोगों को विभिन्
#जयनगर में आशा नर्सिंग होम का हुआ उद्धघाटन
#जयनगर #Bihar #hospital #childcare #
#BREAKING #BreakingNews ब्रेकिंग :- विजलेंस की कार्रवाई जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले मे विजिलेंस टीम की रेड! कुढ़नी प्रखण्ड के पंचायत अमरख के राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को विजिलेंस ने दाखिल ख़ारिज के नाम पर 20 हजार घुस लेते हुए किया गिरफ्तार !!
चेयरमैन ने डीआरएम को समस्या के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपा
चेयरमैन ने डीआरएम को समस्या के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपा
जयनगर।
जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान के जयनगर नगर क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि रेलवे के वाशिंग पीट से निकलने वाला गंदा पानी से कई एकड़ खेती योग्य भूमि और फसल बर्बाद हो रहा है। मीटर गेज के समय पटना गद्दी चौक स्थित रेलवे गुमती संख्या 40 के ब्राड गेज होने पर बंद कर दिया गया। जिससे आवागमन करने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। उक्त स्थान पर फूट ओवर ब्रीज निर्माण कराने की आवश्यकता है। शहीद चौक रेलवे गुमती संख्या 39 सी के पास फूट ओवर ब्रीज पर रौशनी की व्यवस्था करने समेत अन्य मांगों का मांग पत्र सौंपा गया।
#जयनगर में 8 लाख 20 हजार की साइबर ठगी,शैक्षणिक संस्था से रिटायमेट उपरांत पेशन फॉर्म का वेरिफिकेशन हेतु आया था कॉल.
#जयनगर #cyberfraud
#जयनगर #पिस्टल के बल पर मुद्रा एक्सचेंज ब्यवसाई
से 3 लाख की लूट मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
#मधुबनीपुलिस #police #BiharNews Madhubani Times News Jaynagar today न्यूज़ Jaynagar Live Begusarai news