Madhubani Times News

Madhubani Times News Social Media
(2)

बिहार के चप्पे-चप्पे की खबर, शहरों से लेकर गांव तक की खबर, हर वो खबर जिनसे है आपका सीधा सरोकार, मुख्यमंत्री से लेकर मुखिया तक की खबर, क्या वाकई में हो रहा है आपके इलाके का विकास या फिर विकास की योजनाएं हो रही हैं

 #जयनगर में ट्रैफिक डीएसपी चलाया जागरूकता अभियान,यत्र तत्र वाहन दुकान नहीं लगाने व  यातायात नियमों का पालन करने की अपील,...
18/11/2024

#जयनगर में ट्रैफिक डीएसपी चलाया जागरूकता अभियान,यत्र तत्र वाहन दुकान नहीं लगाने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील,जुर्माना भी लगाया गया

मधुबनी जिला के जयनगर शहर को जाम की जन समस्या से निजात दिलाने को लेकर एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी सुजीत कुमार जयनगर पहुँचे। ट्रैफिक डीएसपी सुजीत कुमार के साथ सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, जयनगर थाना के अपर थाना अध्यक्ष गोपाल कृष्ण, अन्य पुलिस पदाधिकारी समेत नगरपंचायत प्रशासन के कर्मिगण और ट्रैफ़िक व पुलिस बल के साथ शहर के बाजार भर्मण करते हुए निरीक्षण कर जाएजा लिया।दुकानदारों ,वाहन चालकों समेत आम जनो को यत्र तत्र वाहन का पड़ाव न करने दुकान के बाहर सड़क किनारे सामानों को न लगाने एवं अतिक्रमण नहीं करने यातायात नियमो का पालन करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। ट्रैफिक पुलिस और नगरपंचायत के द्वारा यत्र तत्र लगाए गये वाहन चालको समेत अतिक्रमण को लेकर जुर्माना भी लगाया गया। ट्रैफ़िक डीएसपी सुजीत कुमार ने कहा कि आज पहले दिन जागरूकता अभियान चलाया गया। निर्देश का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया जाएगा और कार्रवाई भी जाएगी। सड़क को अतिक्रमण न करने व यातायात नियमों के पालन करने की जागरूक और अपील की गई है। शहरी क्षेत्र में जाम से निजात और यातायात को जगहों का चयन कर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

Pushpa Kabhi Jhukega Nahi, Lekin Pehli baar Aap ke Pyaar ke liye Jhukega .. धन्यवाद पटना 🖤
18/11/2024

Pushpa Kabhi Jhukega Nahi, Lekin Pehli baar Aap ke Pyaar ke liye Jhukega .. धन्यवाद पटना 🖤

18/11/2024

#जयनगर #मधुबनीसमाचार24
Jaynagar Live Madhubani Times News Madhubani Media Jaynagar today न्यूज़ Begusarai news Bihar

18/11/2024

कुहासे में घीरा जयनगर शहर

17/11/2024

#पान समाज के लोगों को मिले अनुसूचित जाति का दर्जा।

अखिल भारतीय पान महासंघ के द्वारा रविवार को मधुबनी जिले के +2 उच्च विद्यालय जयनगर के खेल मैदान में पान समाज के लोगों की विशाल रैली आयोजित किया गया। पान, तांती, ततमा समाज के लोगों ने इस समाज के अनुसूचित जाति में वापसी और समाज को राजनीतिक भगीदारी दिलाने का संकल्प लिया। इस मौके पर अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आई पी गुप्ता ने सभा में उपस्थित सभी पान समुदायों के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आंदोलन और हांको रथ हम पान हैं कार्यक्रम उसके समाज के बच्चों के भविष्य व समाज के कुलों को राजनीतिक भागीदारी दिलाने के लिए है। बिहार में नीतीश सरकार के खिलाफ यह आंदोलन किया जा रहा हैं।बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार को घेरने के लिए ये आंदोलन किया जा रहा है। यह आंदोलन बापू की धरती चंपारण से शुरू होकर रविवार को जयनगर कि धरती पर यह रथ पहुंची। रैली को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आई पी गुप्ता ने कहा कि यह आंदोलन 6 अक्तूबर 2024 को बापू की धरती चंपारण से शुरू होकर आज मिथिलांचल के पावन भूमि जगत जननी माता सीता के नगरी के समीप भारत नेपाल बॉर्डर पर अवस्थित जयनगर उच्च विद्यालय में हाकों रथ के बस पहुंची है।
23 मार्च 2025 को गांधी मैदान में खत्म होगा। इस दौरान बिहार के 9 प्रमंडल के बड़े-बड़े जिलों में 10 रैलियां होंगी।आखिरी रैली पटना के गांधी मैदान में 23 मार्च 2025 को होगी। उस दिन पूरे पटना को पान समाज के लोग पाट देंगे।अगर सरकार नहीं मानेगी तो समाज के लोग थाली से 'नमक' छीन लेंगे। तब पता चलेगा कि पान समाज के लोगों के पास कितनी शक्ति है। बता दें कि बिहार सरकार ने 2 जुलाई 2015 को तांती-ततवा जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिया था। इसके बाद से इस जाति के लोगों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिल रहा था। लेकिन भीम आंबेडकर विचार मंच ने सरकार के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के फैसले को बरकरार रखा था। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने 15 जुलाई 2024 को अपने फैसले में तांती-ततवा जाति को अनुसूचित जाति की सूची से बाहर कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज की प्रदेश में आबादी 80 लाख है और जातिगत गणना में उसे अलग-अलग बांटकर कम दिखाया गया है। अगर सरकार इस समाज को हितेशी होती तो वह केन्द्र सरकार पर आरक्षण वापसी के लिए अध्यादेश लाने का दवाब देती या सुप्रीम कोर्ट में रिभ्यू आवेदन देती मगर सरकार ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमारी आवाज उठाने के लिए चारो सदन में से कहीं भी हमारा प्रतिनिधि नहीं है। जबकि हमारी आवादी 150 विधान सभा क्षेत्रों में 5 से 75 हजार तक है। इसलिए हमारे समाज को एकजुट रहने का संकल्प लेकर अपनी आबाज को बुलंद करना होगा।साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बीते जाने के बाद से पान - जाति के लोगों को सरकार ने हाशिये पर रखा है, जब तक हम टुकड़े-टुकड़े में बंटे रहेंगे तब तक हमें अधिकार से वंचित रखा जायेगा। इसलिए हमें संगठित होना होगा। अंत में उन्होंने पान समाज के लोगों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग की है। मांगों को सरकार नजर अंदाज करेगी तो पटना से दिल्ली तक जनसभा होगी।
इस कार्यक्रम का अध्यक्षा राजदेव दास अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं महादेव दास जिलाध्यक्ष मंच संचालन राम उदगार दास एवं गुरुशरण दास ने किया। इससे पूर्व महारैली में पान समुदाय के वरिष्ठ नेता रवीन्द्र तांती व अन्य विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित कि गई और 13 मार्च 2025 को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बड़ी रैली होगी जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा आरक्षण की वापसी के कारण समाज के राष्ट्रगीत के साथ प्रेरक गीत भी गाई गई। खजौली विधान सभा क्षेत्र में पान समुदाय कि जनसंख्या 35000, हरलाखी में 38000, बाबू बरही 35000, लौकहा विधान सभा क्षेत्र में 15000,राजनगर में 25000 कि जनसंख्या हैं।इस अवसर पर शशि भूषण तांती प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, राम अधीन दास राष्ट्रीय महासचिव,राम बाबू दास जिला कोषाध्यक्ष,राम प्रसाद दास जिला उपाध्यक्ष , मुनींद्र दास प्रदेश उपाध्यक्ष ,इंदु देवी लोक गायिका,पलट दास,दिनेश दास खुटौना, फेकन दास पान सीतामढ़ी उपाध्यक्ष समेत हजारों के जन सैलाव में पान समुदाय के लोग उपस्थित होकर रैली को सफल बनाने में योगदान दिया।

17/11/2024

जयनगर जनकपुर रेल

17/11/2024
 #जयनगर थाना परिसर में नवनिर्मित झंडोतोलन मंच का मधुबनी एसपी सुशील कुमार के द्वारा किया गया उद्घाटन।
17/11/2024

#जयनगर थाना परिसर में नवनिर्मित झंडोतोलन मंच का मधुबनी एसपी सुशील कुमार के द्वारा किया गया उद्घाटन।

प्रसिद्ध शिलानाथ धाम कुआढ़ के समीप धार्मिक अनुष्ठान सह कार्तिक पूर्णिमा मेला का हुआ उद्घाटन :- मधुबनी जयनगर अनुमंडल मुख्य...
16/11/2024

प्रसिद्ध शिलानाथ धाम कुआढ़ के समीप धार्मिक अनुष्ठान सह कार्तिक पूर्णिमा मेला का हुआ उद्घाटन :- मधुबनी जयनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध शिलानाध धाम मन्दिर के समीप कुआढ़ में जय भोले शंकर सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह कार्तिक पूर्णिमा मेला के आयोजन को लेकर मेला समिति के संयोजक अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंचासीन अतिथियों को समिति के सदस्यों के द्वारा मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग दोपट्टा पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष बिंदू गुलाब यादव , समाज सेवी सह मुखिया प्रतिनिधि बृज किशोर यादव, भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव भूषण सिंह, जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी , बिहार प्रदेश सचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यूनाइटेड के राजेन्द्र प्रसाद कामत उर्फ राम बाबू कामत, एम एलसी प्रतिनिधि सह समाज सेवी जामुन चौधरी , पूर्व मुखिया अरुण यादव, राजद के युवा नेता धर्मेंद्र कुमार, मेला संयोजक अवधेश कुमार यादव समेत जनप्रतिनिधियों अतिथियों और गणमान्य लोगो व मेला समिती के सदस्यों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वक्ताओं ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया वक्ताओ ने कहा कि प्रसिद्ध शिलानाथ धाम अति प्राचीन धार्मिक स्थल है जो धार्मिक गर्न्थो व पुराणों में भी वर्णन है। यह धाम आस्था का केंद्र है। मेला सह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम हमारी संस्कृति की धरोहर है जिसका हम सभी प्रेम सद्भाव से परम्परा का निर्वहन कर रहे है। मेला को सफल बनाने में सभी से सहयोग की अपील करते है। धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में भाग लेने व मेला का आनंद लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहती है। मेला के सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहे है। मेला में कई तरह के झूले और मीना बाजार का भी आयोजन किया गया है। वर्षो से कार्तिक पूर्णिमा मेला का आयोजन किया जा रहा है। शिलानाथ धाम में दर्शन कर पूजा अर्चना मेला के आनंद लेने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।

15/11/2024

महिला दारोगा कर रही थी बड़ा कांड ! विजलेंस की टीम ने रंगे हाथ पैसा लेते हुए किया अरेस्ट

15/11/2024

कार्तिक पूर्णिमा मेला कमलापुल जयनगर से LIVE

 #जयनगर के कमलापुल पर आयोजित दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला एवं कमला पूजा को लेकर अभी कुछ देर पहले जयनगर के एसडीओ वीरें...
15/11/2024

#जयनगर के कमलापुल पर आयोजित दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला एवं कमला पूजा को लेकर अभी कुछ देर पहले जयनगर के एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने पूजा स्थल का लिया जायजा।

झंझारपुर लौकहा के बीच 14 नवंबर से चलने वाली ट्रेनों की समय सारणी
14/11/2024

झंझारपुर लौकहा के बीच 14 नवंबर से चलने वाली ट्रेनों की समय सारणी

झंझारपुर से लौकहा के लिए पहली रेल टिकट
14/11/2024

झंझारपुर से लौकहा के लिए पहली रेल टिकट

Address

Pothia

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhubani Times News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Madhubani Times News:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Pothia

Show All