Madhubani Times News

Madhubani Times News Social Media

बिहार के चप्पे-चप्पे की खबर, शहरों से लेकर गांव तक की खबर, हर वो खबर जिनसे है आपका सीधा सरोकार, मुख्यमंत्री से लेकर मुखिया तक की खबर, क्या वाकई में हो रहा है आपके इलाके का विकास या फिर विकास की योजनाएं हो रही हैं

21/12/2024

#बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा के खिलाफ जयनगर में विशाल मानव श्रृंखला बनाकर जताया गया विरोध।

मधुबनी जिला के जयनगर में कुसुम देवी हरि प्रसाद गुप्ता सरस्वती शिशु मंदिर, पटना गद्दी चौक जयनगर के द्वारा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा के खिलाफ विशाल मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया गया।यह सरस्वती शिशु मंदिर बिहार के तत्वावधान में पूरे प्रांत में यह अभियान चलाया गया।बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यकों खासतौर से हिंदुओं का नरसंहार, महिलाओं पर अत्याचार, मंदिरों में तोड़फोड़ संपत्ति लूटने और सरकार द्वारा उनको सुरक्षा नहीं देने के विरोध में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्रा, शिक्षक,अभिभावक व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज मिश्र ने बताया कि भैया-बहनों में ज्वलंत समसामयिक विषयों पर गंभीरता, सामाजिक जिम्मेदारी व संवेदनशीलता जागृत करने के उद्देश्य से प्रदर्शन किया गया।इस मौके पर श्याम किशोर सिंह,विजय अग्रवाल, दिनेश वर्मा,उद्धव कुँवर,दिनेश जागीर सहित कई आरएसएस के कई सदस्य सहित अन्य मौजूद थे

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा के खिलाफ जयनगर में विशाल मानव श्रृंखला बनाकर जताया गया विरोध
21/12/2024

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा के खिलाफ जयनगर में विशाल मानव श्रृंखला बनाकर जताया गया विरोध

मधुबनी पुलिस एवं S.S.B द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 02 तस्कर को 53 ग्राम ब्राउन सुगर, 5,800/-भारतीय रूपया, 17...
21/12/2024

मधुबनी पुलिस एवं S.S.B द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 02 तस्कर को 53 ग्राम ब्राउन सुगर, 5,800/-भारतीय रूपया, 17,700 नेपाली रूपया, 01 मोटरसाईकिल एवं 02 मोबाईल के साथ जयनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।



Bihar Police
Home Department, Govt. of Bihar
Information & Public Relations Department, Government of Bihar

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर के द्वारा लदनिया थाना के थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता के साथ लंबित कांडो के समीक्षा कर निष...
21/12/2024

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर के द्वारा लदनिया थाना के थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता के साथ लंबित कांडो के समीक्षा कर निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।



Bihar Police
Home Department, Govt. of Bihar
Information & Public Relations Department, Government of Bihar

 #देवधा थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कार्पियो गाड़ी से दस बोरा में 1470 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया।
20/12/2024

#देवधा थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कार्पियो गाड़ी से दस बोरा में 1470 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया।

अंचल पुलिस निरीक्षक जयनगर के द्वारा बासोपट्टी थाना के थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता के साथ लंबित कांडो के समीक्षा कर निष्...
19/12/2024

अंचल पुलिस निरीक्षक जयनगर के द्वारा बासोपट्टी थाना के थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता के साथ लंबित कांडो के समीक्षा कर निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।



Bihar Police
Home Department, Govt. of Bihar
Information & Public Relations Department, Government of Bihar

रहिका थानान्तर्गत घटित घटना का सफल उद्वभेदन
19/12/2024

रहिका थानान्तर्गत घटित घटना का सफल उद्वभेदन

 #ड्यूटी के समय व्हाट्सप्प चलाने व गेमखेलने वाले सिपाही संवर्ग के कर्मियों  पर होगी कार्रवाई,पुलिस उप महानिरीक्षक ने जार...
19/12/2024

#ड्यूटी के समय व्हाट्सप्प चलाने व गेमखेलने वाले सिपाही संवर्ग के कर्मियों पर होगी कार्रवाई,पुलिस उप महानिरीक्षक ने जारी किया आदेश ।कहा- इससे पुलिस की छवि होती है धूमिल सभी एसपी को भी लिखा पत्र, कहा यह अनुशासनहीनता।

अंचल पुलिस निरीक्षक जयनगर के द्वारा  लदनिया थाना के थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता के साथ लंबित कांडो के समीक्षा कर निष्पा...
19/12/2024

अंचल पुलिस निरीक्षक जयनगर के द्वारा लदनिया थाना के थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता के साथ लंबित कांडो के समीक्षा कर निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

डीबी कॉलेज के शिक्षक डॉ. शैलेश सिंह शौर्य को कलकत्ता में मिला भोजपुरी आलोचना सम्मान।  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द...
19/12/2024

डीबी कॉलेज के शिक्षक डॉ. शैलेश सिंह शौर्य को कलकत्ता में मिला भोजपुरी आलोचना सम्मान।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की अंगीभूत इकाई डीबी कॉलेज जयनगर के वाणिज्य विभागाध्यक्ष युवा शिक्षाविद् डाॅ शैलेश कुमार सिंह शौर्य को भोजपुरी आलोचना सम्मान से नवाजा गया। डॉ शौर्य को यह सम्मान पश्चिम बंगाल स्थित प्रगति शोध फाउंडेशन व भोजपुरी साहित्य विकास मंच कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में समसामयिक विषय लोक साहित्य में मानवीय चिंतन और प्रतिरोध के स्वर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र उन्हें मुख्य अतिथि विजय किशोर पांडेय नेपाल, विशिष्ट अतिथि भोजपुरी साहित्य के ध्वजवाहक प्रो डॉ गुरुचरण सिंह की उपस्थिति में दिया गया। यह सम्मान साहित्य के प्रखर आलोचक स्व नामवर सिंह को समर्पित है। इस दौरान अतिथिद्वय द्वारा उनकी पुस्तक साहित्य में समसामयिक बदलाव का लोकार्पण भी किया गया।
मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रामानुज द्विवेदी, डॉ जमील हसन अंसारी, डॉ विद्यासागर उपाध्याय, डॉ रिंकी उपाध्याय, भोजपुरी साहित्य विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विमलेश त्रिपाठी, डॉ रेखा त्रिपाठी, भोजपुरी सम्राट लाखन सिंह, महासचिव प्रकाश प्रियांशु, लोक गायक गुड्डू गुलशन यदुवंशी, गजेन्द्र ओझा, प्रिया श्रीवास्तव, विनोद यादव समेत विभिन्न प्रांतों के कवि, लेखक व साहित्यकार मौजूद थें । डॉ शैलेश सिंह शौर्य को उनकी कृति मेरे राम के साथ साथ साहित्यिक रुचि, रचनाधर्मिता और उनकी कृति मेरे राम के लिए यह पुरस्कार मिला है। इससे पूर्व भी डाॅ शैलेश सिंह विभिन्न पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। प्रधानाचार्य डॉ नंद कुमार, डॉ अखिलेश श्रीवास्तव, डॉ अनंतेश्वर यादव, डॉ स्वीटी सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ श्याम कृष्ण, डॉ आनंद राज, डॉ मधुरंजन समेत विभिन्न विभागों के दर्जनों शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया।

19/12/2024

ईस्ट सेन्ट्रल रेल्वे इम्प्लाईज यूनियन ECREU का रेल्वे चुनाव में हुई जीत के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह कार्यक्रम जयनगर में आयोजित किया गया।ECREU*
*🌳केन्द्रीय एवं मंडल स्तरीय नेतृत्वकारी साथियों के साथ-साथ स्थानीय दर्जनों नेतृत्वकारी व कुली अवकाशप्राप्त रेल कर्मचारियों के अलावे कई ट्रेड यूनियन के नेतृत्वकारी साथियों को सम्मानित किया गया।-भूषण सिंह*
जयनगर, भारतीय रेल्वे में यूनियन की मान्यता के लिए हुए चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेल्वे इम्प्लाईज यूनियन कि अपार मतों से हुई जित के उपलक्ष्य में जयनगर रेल्वे सर्कुलेटिंग परिसर में केंद्रीय एवं स्थानीय स्तरीय यूनियन के नेतृत्वकारी साथियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम दरभंगा शाखा उपाध्यक्ष बैधनाथ भारती के अध्यक्षता में एवं मिडिया प्रभारी गौतम राम व मो 0 इम्तियाज के संचालन एवं भूषण सिंह के संरक्षण में ECREU जयनगर के द्वारा आयोजित किया गया जो देर संध्या में संपन्न हुआ।
सम्मान समारोह में अवकाशप्राप्त रेल कर्मचारी स्थानीय कुली ऐक्टू संबंधित रिक्शा-तांगा यूनियन अध्यक्ष बिड़ी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मोटर चालक युनियन के अध्यक्ष के अलावे संविदा कर्मी तथा ECREU के केन्द्रीय एवं मंडल स्तरीय दर्जनों नेतृत्वकारी साथियों को पाग चादर और माला से सम्मानित किया गया।
स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रेल ECREU की जीत रेल कर्मचारियों कि जीत बताते हुए सभी रेल कर्मचारियों को बधाई दिए और कहा कि यूनियन स्थाई एवं केंद्रीय मुद्दों के साथ-साथ कर्मचारियों के स्थानीय समस्याओं के निदान करने की ओर मजबूती से पहल किया जाएगा तथा रेल्वे बचाने एवं अधिकारियों द्वारा अनावश्यक कर्मचारियों को किए जा रहे शोषण व दमन पर प्रतिरोध करने की बात कहें । कार्यक्रम में मुख्य तौर पर संयुक्त महामंत्री रत्नेश वर्मा मिथिलेश ठाकुर मंडल अध्यक्ष राकेश पासवान मंडल मंत्री कैलाश पासवान मंडल कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव अध्यक्ष दरभंगा मो. इम्तियाज संयुक्त सचिव लालबाबू पासवान कृष्ण कुमार कामत मुस्तफा तस्लीम श्रवण साह जहांगीर जीतेन्द्र कुमार अनिल कुमार हरिओम कुमार एवं दर्जनों कर्मचारियों ने भाग लिया।
✍🏻
*भूषण सिंह*
*संरक्षक दरभंगा शाखा*
*ईस्ट सेन्ट्रल रेल्वे इम्प्लाईज यूनियन ECREU*
18 दिसम्बर 2024

पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा रहिका थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं ...
19/12/2024

पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा रहिका थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मधुबनी पुलिस (जयनगर थाना) द्वारा शराब के 09 कांडों में कुल 3293.250 लीटर देशी/विदेशी शराब का विनष्टीकरण जयनगर थाना परिसर...
16/12/2024

मधुबनी पुलिस (जयनगर थाना) द्वारा शराब के 09 कांडों में कुल 3293.250 लीटर देशी/विदेशी शराब का विनष्टीकरण जयनगर थाना परिसर में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के उपस्थिति में कराया गया।



Bihar Police
Home Department, Govt. of Bihar
Information & Public Relations Department, Government of Bihar

 #ब्रेकिंग_न्यूज़डीएम आवास के समीप बस ने बाइक सवार युवक को मारी ठोकर डायल 112 की टीम ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज क...
16/12/2024

#ब्रेकिंग_न्यूज़

डीएम आवास के समीप बस ने बाइक सवार युवक को मारी ठोकर डायल 112 की टीम ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के सदर अस्पताल में कराया भर्ती

 #भारतीय समय अनुसार नेपाली ट्रेन का जयनगर से परिचालन का समय सारणी।09:45 पहली ट्रेन जयनगर से जनकपुरधाम13:30 दूसरी ट्रेन ज...
15/12/2024

#भारतीय समय अनुसार नेपाली ट्रेन का जयनगर से परिचालन का समय सारणी।

09:45 पहली ट्रेन जयनगर से जनकपुरधाम

13:30 दूसरी ट्रेन जयनगर से जनकपुरधाम

16:30 तीसरी ट्रेन जयनगर से बिजलपुरा

15/12/2024

आज दिनांक 14.12.2024 को बिहार पुलिस महानिदेशक के तौर पर पदभार ग्रहण के पश्चात मीडिया को संबोधित करते श्री विनय कुमार पुलिस महानिदेशक, बिहार...

Home Department, Govt. of Bihar Information & Public Relations Department, Government of Bihar

Address

Pothia

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhubani Times News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Madhubani Times News:

Videos

Share