#cybersecurity #जयनगर #मधुबनीसमाचार24
@followers Jaynagar Live Madhubani Times News Madhubani Media Jaynagar today न्यूज़ Begusarai news Bihar
कुहासे में घीरा जयनगर शहर
#पान समाज के लोगों को मिले अनुसूचित जाति का दर्जा।
अखिल भारतीय पान महासंघ के द्वारा रविवार को मधुबनी जिले के +2 उच्च विद्यालय जयनगर के खेल मैदान में पान समाज के लोगों की विशाल रैली आयोजित किया गया। पान, तांती, ततमा समाज के लोगों ने इस समाज के अनुसूचित जाति में वापसी और समाज को राजनीतिक भगीदारी दिलाने का संकल्प लिया। इस मौके पर अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आई पी गुप्ता ने सभा में उपस्थित सभी पान समुदायों के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आंदोलन और हांको रथ हम पान हैं कार्यक्रम उसके समाज के बच्चों के भविष्य व समाज के कुलों को राजनीतिक भागीदारी दिलाने के लिए है। बिहार में नीतीश सरकार के खिलाफ यह आंदोलन किया जा रहा हैं।बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार को घेरने के लिए ये आंदोलन किया जा रहा है। यह आंदोलन बापू की धरती चंपारण से शुर
कार्तिक पूर्णिमा मेला कमलापुल जयनगर से LIVE
#गुरु नानक जयंती को लेकर सिख समुदाय के जयनगर के द्वारा निकाला गया प्रभात फेरी।
#कार्तिक Jaynagar Live
कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए नेपाली ट्रेन का परिचालन में बढ़ोत्तरी
#आवश्यक सूचना
#कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए नेपाली ट्रेन का परिचालन में बढ़ोत्तरी
कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर भीड़ को देखते हुए नेपाली ट्रेन का परिचालन में बढ़ोत्तरी की जा सकती है।बुधवार को नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक निरंजन झा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि कार्तिक मास को लेकर कमला नदी समेत अन्य नदियों में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को देखते हुए नेपाल रेलवे ने ट्रेन परिचालन का फेरा बढ़ाने का निर्णय लिया है। कार्तिक पूर्णिमा मेला शुक्रवार व शनिवार को देखते हुए भारी संख्या में नेपाल से जयनगर के अलावे गंगा स्नान करने के लिए सीमरिया घाट जाते हैंश्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए ट्रेन फेरा बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में नेपाल ट्रेन जयनगर से आया जनकपुर कुर्था होते हुए बिजलपुरा भंगहा तक जाती है।
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨
*बिहार के सम्मानित मोबाइल व्यापारी भाईयों को मेरा नमस्कार सलाम वालेकुम ठंड का समय आ रहा है चोरी के घटनाएं बढ़ेगा इसलिए निम्नलिखित बातों पर ध्यान दें*
*1.Insurance चेक कर ले पहले से है तो डेट चेक करें नहीं है तो करवा ले*🔥
*2. सटर को अच्छी तरह से चेक करें कुछ कमी है तो उसको मजबूत करवाएं ताला अच्छे कंपनी का लगाए*🔥🔥
*3. हो सके तो लॉकर अच्छी कंपनी का ले*🔥🔥🔥
*4.CCTV Camera internet से connect रखें जिसे की मोबाइल में आप देख सके*🔥🔥🔥🔥
*5. दुकान और घर जाने में दूरी है तो समय पर दुकान बंद करे हमने अभी कुछ दिन पहले अपने एक भाई को खो दिया है और किसी भाई को नहीं खोना चाहते हैं धन्यवाद*
🔥🔥🔥🔥🔥
*TEAM AIMRA BIHAR*
जयनगर शहर के मारवाड़ी विवाह भवन के सामने हनुमान आराधना का आयोजन
जयनगर शहर के मारवाड़ी विवाह भवन के सामने हनुमान आराधना का आयोजन
#431.64 लीटर देशी/विदेशी शराब समेत तीन मोटरसाइकिल जप्त, तस्कर हुआ फरार
मधुबनी जिला के देवधा थाना पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में देशी शराब के साथ तीन मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। इस शराब मामले की कारवाई में देवधा थाना अध्यक्षा प्रीति भारती ने बताई कि दैनिक थाना गश्ती के दरम्यान पुलिस बल ने सघन चेकिंग अभियान के माध्यम से तीन मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में लदे देशी शराब की खेप को जप्त किया गया है। बरामद देसी शराब की मात्रा 431.64 लीटर प्राप्त हुई है, साथ ही थाना अध्यक्षा ने बताई कि इस मामले को दर्ज कर मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि हालांकि पुलिस बल के आने की तस्कर को भनक लग गई थी, जिसके कारण शराब तस्कर शराब लदी हुई मोटरसाइकिल को छोड़ कर भागने में सफल हो गया।
जयनगर में 17 नवंबर को +2 उच्च विद्यालय में पान महासंघ कि होगी रैली।
जयनगर राॅयल होटल के सभागार में शनिवार को आखिल भारतीय पान महासंघ के द्वारा हाकों रथ हम पान हैं। एक पान आंदोलन रैली 17 नवंबर को +2 उच्च विद्यालय जयनगर में आयोजित किया जाएगा। जिसके के लिए राजदेव दास कि अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आइपी गुप्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पान समाज पूरे बिहार में अपने अधिकार आरक्षण वापसी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। अधिकार मिलने तक हांकों रथ हम पान हैं कि रथ जारी रहेगा। इस बैठक के राष्ट्रीय महासचिव राम अधीन दास, शशिभूषण तांती प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष,दिनेश कुमार दास युवा प्रदेश अध्यक्ष,मधुबनी जिला अध्यक्ष महादेव दास,जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश दास,गणेश दास शिक्षक,रामाशीष दास शि