Madhubani Times News

Madhubani Times News Social Media

बिहार के चप्पे-चप्पे की खबर, शहरों से लेकर गांव तक की खबर, हर वो खबर जिनसे है आपका सीधा सरोकार, मुख्यमंत्री से लेकर मुखिया तक की खबर, क्या वाकई में हो रहा है आपके इलाके का विकास या फिर विकास की योजनाएं हो रही हैं

15/01/2025

खजौली-कलुआही मुख्य सड़क पर दुर्घटना:
ठाहर गांव के पास पिकअप और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर, 3 युवकों की दर्दनाक मौ'त

आज दिनांक-10.01.2025 को पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जन सुनवाई का आयोजन कर आवेदकों के समस्या का त...
10/01/2025

आज दिनांक-10.01.2025 को पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जन सुनवाई का आयोजन कर आवेदकों के समस्या का त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी /अंचल पुलिस निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।



Bihar Police
Home Department, Govt. of Bihar
Information & Public Relations Department, Government of Bihar

10/01/2025

328 किलो गांजा जब्त , एसएसबी 18वीं वाहिनी स.सी.ब. राजनगर के द्वारा 328 किलों गांजा की जब्त किया गया :-

10/01/2025

बिग ब्रेकिंग न्यूज़...

#मधुबनी जिले के #खुटौना एवं #झांझपट्टी में अवैध #मिनी_गन_फैक्ट्री का खुलासा, पांच गिरफ्तार

* #एसटीएफ व #पुलिस की कार्रवाई
** अवैध गन फैक्ट्री के #मुंगेर तक जुड़े हैं तार
* भारी मात्रा में #हथियार निर्माण सामग्री और #उपकरण जब्त
** किसान इंजीनियरिंग वर्क्स के नाम से #कृषि उपकरण मरम्मत केंद्र की आड़ में संचालित हो रहा था # फैक्ट्री

10/01/2025

देश में बढ़ा HMPV का खतरा ! ये लक्षण मिले तो हो सकता है आपको HMPV,जानें अब तक कितनों को बनाया शिकार...कमेंट बॉक्स में जानें

09/01/2025

SDO एवं DSP जयनगर से संयुक्त वार्ता तथा DM व SP मधुबनी से मोवाईल पर संतोषजनक आश्वासन के बाद मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा में प्रदर्शन कार्यक्रम को भूमिहीनों ने लिया वापस।भूषण सिंह*
कोरहिया गांव में भूमिहीन महादलित परिवारों के बिच CO कुमारी सुजाता ने पहुंच कर पॉलिथिन के साथ साथ जल्द ही भूमि मुहैया कराने की आश्वासन दिए। भाकपा-माले*
जयनगर-कोरहिया कमला तटबंधों के किनारे बसे सैकड़ों भूमिहीन परिवारों को उजाड़ने से पहले बसाने की मांग को मुख्यमंत्री के खजौली के सुक्की में आयोजित होने वाली प्रगति यात्रा में भूमिहीनों द्वारा होने वाली प्रदर्शन अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक विप्लव कुमार जयनगर व अंचलाधिकारी जयनगर कुमारी सुजाता से संयुक्त वार्ता तथा जिलाधिकारी मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार से मोवाईल पर प्रखंड सचिव भूषण सिंह से संतोषजनक आश्वासन के बाद होने वाली प्रदर्शन को वापस लिया गया।
ज्ञात हो कि उपरोक्त अधिकारियों से संयुक्त वार्ता के बाद अंचलाधिकारी कुमारी सुजाता एवं थाना जयनगर के SI अनुपंम कुमारी कोरहिया पहुंच कर सैकड़ों महादलित भूमिहीन परिवारों के आश्वासन दिए और सभी पीड़ित परिवारों को पॉलिथिन मुहैया कराने कि आदेश दिया गया।
वार्ता के समय CI अजय मंडल हल्का कर्मचारी रौशन कुमार नरेश ठाकुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स सचिव पवन कुमार यादव शौकत अली रामू पासवान अनिता देवी फूल कुमारी देवी इंदु देवी राजेश्वर महरा गुरूदयाल राम रामहृदय यादव तेतर राम रामभरोस यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

09/01/2025

जयनगर ।
जयनगर के सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में बुधवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार यादव, गंगा प्रसाद चौधरी, प्रोफेसर मनीक लाल यादव, पूर्व मुखिया अरुण यादव, पंचायत समिति सदस्य मो. अकबर, अमित यादव, सचिन चौधरी, सरपंच जहांगीर हाशमी, ललित यादव, धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थें। बैठक में उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाने की बात कही। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को राजद सदस्य बनाने पर बल दिया गया। राजद कार्यकर्ता एक दूसरे के बीच एकजुटता का परिचय दे और विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाए। वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि राजद मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव में काम करेगी। पार्टी कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने और लक्ष्य निर्धारण को लेकर आगामी 11 जनवरी को जयनगर के बेला गांव स्थित आईटीआई काॅलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ता भाग लेंगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में राजद की सरकार बनने पर माई बहन योजना के तहत महिलाओं के खाते में 25 सौ रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके अलावे दो सौ युनिट बिजली फ्री, गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये देने का आह्वान किया है।

09/01/2025

फुटबाल मैच की तैयारी को लेकर बैठक ।

जयनगर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में फुटबाल मैच होगा।

जयनगर ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक दिवसीय फुटबॉल मैच की तैयारी को लेकर बुधवार को जयनगर शहीद चौक स्थित अनुसूचित जाति जनजाति कार्यालय प्रागंण में टाउन क्लब की बैठक टाउन क्लब के अध्यक्ष सह मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आगामी 26 जनवरी को टाउन क्लब मैदान में एक दिवसीय फाइनल फुटबॉल मैच का आयोजन करने का निर्णय लिया। फुटबाल मैच की तैयारी को लेकर नई कमिटी का गठन किया गया। बैठक में
सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद के लिए कैलाश पासवान, उपाध्यक्ष गणेश पासवान, सचिव पवन सिंह,सह सचिव सुभाष सिंह, कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम महतों , टीम मैनेजर गणेश कामत व कप्तान सुधीर कामत को चुना गया। अध्यक्ष कैलाश पासवान ने बताया कि
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आगामी 26 जनवरी को टाउन क्लब के द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कोलकात्ता पश्चिम बंगाल बनाम जयनगर टाउन क्लब के बीच खेला जाएगा।
जबकि आगामी मार्च माह में अनुमंडल स्तरीय इनामी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जयनगर अनुमंडल स्तर के सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाएगा ।
सचिव पवन सिंह ने कहा कि टूर्नामेंट के बाद खिलाड़ियों का चयन कर उनकी प्रतिभा को प्रदर्शन करने के लिए राज्य स्तर पर पहचान दिलाने के लिए टाउन क्लब के द्वारा मदद किया जाएगा। मैच की तैयारी को लेकर
खिलाड़ियों को प्रशिक्षण का जिम्मा वरिष्ठ फुटबॉलर गणेश पासवान व सुभाष सिंह को दिया ।
मौके पर सुधीर गुप्ता,दीपक गुप्ता,अभिषेक कुमार,शनी कुमार,आशिक कुमार, बब्लू कुमार, कार्तिक कुमार,अमित कुमार, रौनक कुमार, रंधीर कुमार,भरत कुमार, कुणाल कुमार, कृष्णा पासवान, कृष्ण कुमार, बादल कुमार समेत अन्य मौजूद थें ।

एक गर्भवती महिला गरीब रथ ट्रेन से सफर कर रही थी. ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर महिला को उतारा ...
09/01/2025

एक गर्भवती महिला गरीब रथ ट्रेन से सफर कर रही थी. ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर महिला को उतारा गया. प्लटफॉर्म पर ही महिला की डिलीवरी हो गई. महिला ने बेटे को जन्म दिया. महिला कांस्टेबल बबीता कुमारी ने प्लेटफॉर्म पर अन्य महिलाओं की मदद से सुरक्षित डिलीवरी कराई. इसके बाद, डीजीपी ने महिला कांस्टेबल को 10 हजार रुपये का इनाम दिया.

Address

Pothia

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhubani Times News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Madhubani Times News:

Videos

Share