बिहार का सबसे बड़ा महापर्व छठ पूजा
#जयछठीमैया #छठपूजा #महापर्व #बिहार
लूट की राशि मोबाईल के साथ दो अपराधियों को त्वरित कार्रवाई छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया गया:- डीएसपी विपल्व कुमार प्रेस वार्ता कर मामले का डीएसपी ने किया उद्भेदन पुलिस को मिली कामयाबी
नेपाल के नागरिक के साथ हुई थी लूट पाट की घटना
मधुबनी जिला के जयनगर में गुरुवार को थाना परिसर में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी विपल्व कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए डीएसपी विपल्व कुमार ने कहा कि मंगलवार को इंडो नेपाल बॉर्डर के पास थाना क्षेत्र के हठलेटवा गांव के समीप नेपाल सिरहा जिला के कल्याणपुर पांच चिकना मिरचैया निवासी राज कुमार यादव के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार यादव के साथ दो अपराधकर्मी के द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर 45000 नेपाली रुपैया एंव एक मोबाईल की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन
#नई दिल्ली से #दरभंगा जा रही हमसफर एक्स्प्रेस 02570 मे लगी भीषण आग
#indianrailways
बिहार की राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान के गेट नंबर 10 के सामने स्थित शांति स्वरूप जी का साइ मोबाइल के बाहर गलत घटना को अंजाम देने की तैयारी में कुछ लोग। पर हमारी टीम ने तुरंत एक्शन लिया क्योंकि मुझे पता है दिवाली के समय दुकान के स्टॉक पर चोरों की नजर होती है । ऑनलाइन चौकीदार पूरी तत्परता से 365 दिन बिना रुके , आपकी सेवा में हाजिर है । आपको सुकून से सुलाने के लिए जाड़े की रात में आपके लिए रात भर जागेगा आपका *ऑनलाइन चौकीदार* आपके सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
#Onlinechokidar
#PatnaNews
#patna
अयोध्या में #दीपोत्सव के पावन पर्व पर 22 लाख 23 हजार दीपों की श्रृंखला से पुनः विश्व कीर्तिमान बनाया गया.
#Deepotsav2023 #Dipawali
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार को दिया चैलेंज, कहा- 2024-25 के चुनाव में नीतीश कुमार को जातिगत सर्वे पड़ेगा बहुत भारी, अल्पसंख्यकों का भला चाहते हैं तो खुद का गृह मंत्रालय छोड़ मुस्लिम को क्यों नहीं बना देते होम मिनिस्टर
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बीते दिनों जारी किए गए जातिगत सर्वे की रिपोर्ट के जरिए तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि 2024-25 के चुनाव में नीतीश कुमार को जातिगत सर्वे बहुत भारी पड़ने वाला है। अगर, वे दोनों भला चाहते हैं तो मुसलमान को होम मिनिस्टर बनाएं। लालू जी और नीतीश जी को ये बताना चाहिए कि समाज के जो पिछड़े वर्ग हैं, जिनकी रहनुमाई का वो दावा कर रहे हैं उनमें से कितने लोगों को उन्होंने टिकट देकर विधायक बनाया है। जो विधायक जीतकर आए हैं, उनमें से कितनों को उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल किया है और जो लोग मंत्रि
जनसुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने I.N.D.I.A गठबंधन और कांग्रेस को चुनाव में व्यस्त बताकर 'इंडिया' गठबंधन के भविष्य पर नीतीश कुमार ने जो सवाल उठाया था। उस पर प्रशांत ने कहा कि आप बिना किसी नैरेटिव के, बिना किसी विचारधारा के, बिना किसी कार्यक्रम के आप अलग-अलग दलों के नेताओं को एक साथ बैठा देंगे। नेता या दल एक साथ चाय पी सकते हैं, नाश्ता कर सकते हैं, इसके बाद प्रेस वार्ता भी कर सकते हैं, लेकिन उससे जमीन पर कोई असर नहीं हो सकता है। पिछले 2 सालों से मैं बता रहा कि नेताओं के साथ बैठ जाने से गठबंधन की ताकत नहीं बनती है। अगर आपके पास नैरेटिव नहीं है और जमीन पर जनता से जुड़ने के लिए मुद्दे नहीं हैं तो आपको राजनीतिक सफलता नहीं मिल सकती है। I.N.D.I.A जो गठबंधन बना है उसमें पिछले 4 महीने से इनकी उपलब्धि क्या है? पिछले 4 महीनों में ये दल 3 बार मिले हैं और अपना नाम UPA से बदल कर I.N.D.I.A कर दिया
जयनगर में प्रशांत किशोर के आगमन पर प्राॅडजी सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने स्वागत किया।
जयनगर बस्ती से जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को सुनिए LIVE
#PrashantKishor
#jaynagar
#jansurajpadyatra
#madhubani
#jaynagar
#माता का खोंइछ भरने के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़, पूजा पंडालों व मंदिरों में माता के दर्शन के लिए जुटे लोग
रविवार को मां दुर्गा देवी की खोइंछ भरने को लेकर मंदिरों एवं पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उम्र पड़ी। प्रातः काल से ही महिला श्रद्धालु खाेइंछा भरने को लेकर अपनी बारी का इंतजार करने लगीं। श्रद्धालु महिलाओं ने अष्टमी का व्रत रखकर बड़ी संख्या में पूजा स्थलों पर पहुंचकर वस्त्र, सिंदूर एवं श्रृंगार के सामान आदि से माता की भक्ति पूर्वक पूजा की एवं मनोकामना पूर्ण करने के लिए मिन्नत मांगी। नवरात्रा में महाअष्टमी व्रत का विशेष महत्व है।इस दिन जो विधान पूर्वक व्रत रखकर माता की जाे काेई खाेइंछा भर्ती हैं उसकी सभी मनोरथ मां पूर्ण करती हैं।इधर शहर से लेकर सुदूर गांवाें में नवरात्रा के अवसर पर चल रही पूजा अर्चना चरम पर है। पूजा पंडालों में काफी चहल-पहल बढ़ गई ह
#प्रो0 कबिता कुमारी बनी इंटर महिला कॉलेज जयनगर की प्रभारी प्राचार्य सह सचिव।
#बिहार का सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर जयनगर बस्ती से लाइव
#जय माता दी
#जय माँ दुर्गा
Madhubani Times News
#जयनगर के फरदाही में लाखों की हुए चोरी,मामला दर्ज
मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के बस्ती पंचायत के फरदाही गांव के वार्ड नंबर 11 में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर के तीन कमरे का ताला तोड़ कर लाखों रुपए की संपत्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया ।गृहस्वामी राम कुमार सिंह ने बताया कि घर के सभी लोग अपने कमरें में सो रहे थे। रात्री करीब दो बजे शौच करने निकलने के बाद पुनः अपने कमरे में जाने पर कमरें का ताला टूटा हुआ पाया है। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर ने तीन कमरे का ताला तोड़ कर आलमीरा में रखे लाखों रुपये का जेवरात समेत अन्य सामानों की चोरी कर लिया। गृहस्वामी ने बताया कि चोर के द्वारा घर में रखे जेवरात, पीतल का बर्तन एवं अन्य सामान को घर के पीछे के रास्तें लेकर फरार हो गया। चोर के द्वारा पुत्रवधू का बंद कमरे में रखे जेबरात एवं पीतल का बर्तन व नगद समेत अन्य सामानों क
#madhubani
#surihighschool
#Indrapuja
#ऐतिहासिक
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ʼस्वच्छता ही सेवाʼ अभियान के तहत श्री गोविंद सिंह भंडारी ,कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के पर्यवेक्षण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दिवस के पूर्व अवसर पर दिनांक 01/10/2023 को समय 10 से 11 बजे तक श्री संतोष कुमार निमोरिया उप कमांडेंट एवं संबंधित समवाय कमांडरों के नेतृत्व में निम्नलिखित स्थानों पर स्वच्छता के लिए 01(एक) घंटे का श्रमदान कार्यक्रम किया गया ।
1) मधवापुर बाज़ार में नो मेन्स लैंड तक साफ सफाई।
2) देवी भगवती मंदिर परिसर उच्चैठ बेनीपट्टी मे साफ सफाई।
3) दिगीयाटोल गाँव एवं शहीद सिकंदर यादव सरोवर के आसपास सफाई ।
4) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमगाँव हरलाखी में साफ सफाई।
5) दुबही बाज़ार जानकीनगर व आस पास के ईलाके की साफ सफाई ।
6) सीमा चौकी कमला से शहीद चौक तक जयनगर बाजार मे साफ सफाई
7) अनुमंडल अस्पताल जयनगर परिसर म
#जयनगर में इंद्र पूजा का हुआ शुभारंभ,फीता काटकर किया गया मेला का उद्घाटन।
मधुबनी जिला के जयनगर शहर के कमला रोड में विगत लगभग 80 वर्षों से इंद्र पूजा का आयोजन किया जाता रहा है।इसी कड़ी में आज मेला का उद्धघाटन जयनगर के एसडीओ वीरेंद्र कुमार, डीएसपी विप्लव कुमार,मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, ईओ डॉ इंद्र कुमार मंडल,बीडीओ राजीव रंजन,उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी,राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप प्रभाकर,राजेश सिंह,राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश याडव,जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह,कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुरंजन सिंह,प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो,अमित यादव,सचिन चौधरी,भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह,डॉ सुनील राउत,धर्मेंद्र उर्फ बौआ झा ,पूजा समिति के संरक्षक अशोक पासवान,शम्भू साह, एवं अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और फीता काटक
#जयनगर के कमलारोड में चंद्रयान 3 की तर्ज पर इंद्रपूजा को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण आज शाम में मेला का होगा उद्धघाटन।
Madhubani Times News
#Chandrayaan3
जयनगर ब्रेकिंग:- मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया बेखोफ चोर, चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद। युवा जदयू के जिला अध्यक्ष हीरा मांझी का मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया अज्ञात चोर।
#yuvajdu
#Hiramanjhi
#BigBreaking
जदयू कार्यकताओं ने निकाला मशाल जूलुश :- जयनगर में जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा पोल खोल कार्यक्रम के तहत शहीद चौक से मशाल जूलुश एवं कैंडल मार्च निकाला गया। मशाल जूलुश शहर भर्मण करते हुए शहीद चौक से शहर में भ्रमण करते हुए रेलवे स्टेशन चौक पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व विधान सभा प्रभारी संजय कुमार सिंह और सभा की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि जाति आधारित गणना रिपोर्ट में पेंच फंसा रही है। केन्द्र सरकार के द्वारा साजिश के तहत देश की जनता को गुमराह करने की साजिश रची जा रहा है। बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के बनाए गए भारत के संविधान को बदला जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र में बैठी बीजेपी की सरकार आरक्षण विरोधी है। देश और संविधान को बचाने के लिए बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। पार्टी
#व्याहुत कलवार समिति जयनगर के द्वारा श्री श्री 108 श्री बलभद्र भगवान पूजन महोत्सव को लेकर निकाली गई शोभायात्रा की कुछ तस्वीरें।
#जय बलभद्र भगवान
Madhubani Times News
#jaynagar
पुलिस गश्ती जीप घटना मामले में जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार ने प्रेस वार्ता.
क्या कुछ कहा उन्होेंने आईये सुनते हैं।
#sdpojaynagar
#जयनगर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा।
Jaynagar Live
मधुबनी जिला के जयनगर में छह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजनोत्सव को लेकर बुधवार को हनुमान युवा मंच कमिटी के तत्वावधान में 351 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई।इस दौरान सभी कृष्ण भगवान की जय,राधा माता की जय,कमला माता की जय,हनुमान जी की जय के जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। पूजा स्थल से निकाली गई कलश यात्रा मुख्य सड़क होते हुए पटना गद्दी रोड, शहीद चौक,कमलारोड,भेलवा चौक,वाटर वेज चौक होते हुए कमलानदी पहुंची। जहां नदी से जल लेकर पुन: उसी रास्ते पूजा स्थल पर पहुंची।इस मौके पर कमिटी के अध्यक्ष ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी पूजा बड़ी ही धूमधाम से बाजार समिति परिसर में मनाया जा रहा है।यह पूजा का आयोजन कई वर्षों से यहाँ हो रहा है।इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष उमेश यादव,अनि
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जयनगर के द्वारा 15 सूत्री मांग को लेकर
एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित।
मधुबनी जिला के जयनगर के प्रखंड कार्यालय परिसर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जयनगर के द्वारा 15 सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल कमिटी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने किया।इस मौके पर कॉमरेड रामजी यादव,कॉमरेड जिला सचिव मंडल सदस्य,शशि भूषण प्रसाद ,शिव कुमार यादव उमाशंकर प्रसाद,उपेंद्र यादव,पवन यादव मंजू देवी,उर्मिला देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि 15 सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें हमारी मुख्य मांग यह कि मंहगाई पर रोक लगाऐं, खाद्य पदार्थों और आवश्यक वस्तुओं पर जी०एस०टी० वापस ले, पेट्रोल/डीजल/मिट्टी तेल/रस
कमला नदी के जल स्तर में वृद्धि के खतरे के निशान से ऊपर बह रही है नदी :- नदी के जल स्तर के उफान से बाढ़ का खतरा के आशंका से दहशत में लोग बराज निर्माण कार्य पूर्णतः अवरुद्ध , जयनगर शुक्रवार को कमला नदी के जल स्तर पुनः वृद्धि होने से नदी दोहपर लगभग तीन बजे तक खतरे के निशान से ऊपर बह थी। नेपाल और तराई समेत सीमांचल अनुमण्डल क्षेत्र में बीती रात एवं रुक रुक हो रही वर्षा और नेपाल एवं कमला क्षेत्र में जल अधिग्रहण होने से जयनगर स्थित कमला नदी में शुक्रवार को जल स्तर में काफी वृद्धि हो गई। दोपहर लगभग तीन बजे तक नदी का जल स्तर ख़तरे के निशान से लगभग 1.25 सेमी ऊपर बह रही थी। जल स्तर के वृद्धि और नदी के उफान पर होने से एक दफे पुनः बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत और भय का माहौल है। क्षेत्र के ग्रामीण खैरामठ डोङवार ब्रह्मोतर अकौन्हा टेढ़ा इस्लामपुर इनर्वा समेत
बाढ़ से मची तबाही। जयनगर के कमला नदी में आयी भयानक बाढ़ ।खैरामाठ ख, ग में फैला बाढ़ का पानी।
जयनगर में विषैला सांप को पकड़ा गया। सांप पकड़ने में माहिर है अशोक जी
#snakes #bihar
#bageshwardhamsarkar
#Bageshwardham
#nepal
बोल बम के जयकारें से गुंजयमान कमला नदी तट भक्तिमय हुआ क्षेत्र का माहौल , कमला नदी में पूजा पाठ कांवर में जलबोझी को ले कांवरियों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ आज करेंगे जलाभिषेक ।
स्वंयसेवी संस्थाओं ने कांवरियों के सेवा हेतू लगाया गयाशिविर
जयनगर पवित्र सावन माह के आज सोमवार को शिलानाथ धाम , कपिलेश्वर स्थान समेत अन्य मंदिरों के शिवालयों में कांवरिया श्रद्धालु भक्त जनों के द्वारा पूजा पाठ जलाभिषेक करेंगे। शिवालयों में जलाभिषेक से पूर्व कांवरिया निजी वाहनों और ट्रेनों समेत अन्य वाहनों से जयनगर पहुँचे। सीमांचल क्षेत्र स्थित पवित्र कमला नदी घाटों पर बड़ी संख्या कांवरिया श्रद्धालु भक्त जन पहुँच कर स्नान कर विधिवत माँ कमला की पूजा पाठ कर कांवर में जल बोझकर बोल बम के जयकारा लगते हुए कांवरिया शिवालय में जलाभिषेक को ले रवाना हुए। बोलबम के जयकारें से क्षेत्र गुंजयमा