News of Bihar24

News of Bihar24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News of Bihar24, Media/News Company, Pothia.

19/04/2024

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में झंझारपुरके पूर्व विधायक गुलाब यादव नेअप्म्ना नामांकन पर्ची दाखिल किया है। उन्होंने रांटी में एक नामांकन जनसभा को संबोधित करने आयोजन में पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया जहाँ उन्हें भारी संख्या में उपस्थित जनता ने फूल माला से स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे साथ महागठबंधन के लोगों के द्वारा धोखा किया गया है हमारे आगे से परोसा हुआ भोजन छीन लियागया है महागठबंधन वाले ने धोखा कर आरएस वाले को टिकट दे दिया है जो 405 अबकी बार मोदी सरकार के नारे लगा रहे थे उन्हें टिकट दिया गया उन्होंने नारा को बुला करते हुए कहा झंझारपुर बचाओ बाहरी को भगाओ झंझारपुर बचाओ बड़ी को भगाओ झंझारपुर से बाहरी उमीदवार को भगाना है। उनके जनसभा कार्यक्रम में जन्म प्रतिनिधि काफी संख्या में पहुंचे थे बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय टीम प्रदेश अध्यक्ष उनके नामांकन सभा में पहुंचे उन्होंने भी कार्य कर्ताओं को जोश भरा प्रदेश अध्यक्ष वीर को देखकर काफी गदगद दिखे वहीं जिला परिषद अध्यक्ष उनकी पुत्री बिंदु गुलाब यादव ने लोगों से पूछा में वोट की भीख देने की अपील की उन्होंने सिंपैथी का पूरा प्रयास किया है बता दें इससे पूर्व पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अमेरिका गुलाब यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मोच की चुनाव जीत दर्ज किया था इससे गुलाब यादव का हाउस ले काफी बुलंद है और पिछले 2019 लोकसभा के चुनाव में भी उन्होंने महागठबंधन चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे अब देखना है आने वाले समय में जनता का रुख क्या होती ह।
जनता मालिक है इस वार जनता मालिक साथ देगी तो निश्चित बाहरी उमीदवार को खदेर देंगे।

01/04/2024

*----------जिला निर्वाचन पदाधिकारी पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी द्वारा मतदानकर्मियों को प्रथम प्रशिक्षण का निदेश*

*-------------दिनांक 08.04.2024 से 10.04.2024 तक दो पालियों में होगा प्रशिक्षण* *-----------मतदानकर्मियों को हैंड्स ऑन प्रशिक्षण हेतु मास्टर प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति*


*मधुबनी: *जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण हेतु निदेशित किया गया है। जिसके आलोक में सभी मतदान कर्मियों को प्रथम प्रशिक्षण, की तिथि दिनांक-08.04.2024 से 10.04.2024 तक है। प्रशिक्षण इंडियन पब्लिक स्कूल के 40, रिजनल पब्लिक स्कूल के 30, एवं पोल स्टार पब्लिक स्कूल के कमरें में दो पालियों में होगा।मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने हेतु दोनों पालियों में मास्टर प्रशिक्षक एवं ई०वी०एम० के Handson प्रशिक्षण देने हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति प्रशिक्षण स्थलवार की गयी है।*

*प्रशिक्षण हेतु साइनेज संबंधी कार्डबोर्ड, खुला पैकेट, सांवैधिक लिफाफा, असांवैधिक लिफाफा एवं अन्य पैकैट से संबंधित फ्लैक्स एवं कार्डबोर्ड, बैनर, प्रत्येक कमरे में प्रोजेक्टर की व्यवस्था करने हेतु निदेश दिया गया है।* *साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराने का भी निदेश दिया गया है। इस हेतु इंडियन पब्लिक स्कूल, स्टेडियम रोड, मधुबनी में 04 वीडियोग्राफर, रिजनल पब्लिक स्कूल एवं पोल स्टार पब्लिक स्कूल, जीवछ चौक, मधुबनी में क्रमशः 03-03 वीडियोग्राफर की व्यवस्था की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण स्थल पर पेयजल आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।*
*मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने के क्रम में हैंड्स ऑन प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया जायेगा एवं मतदान कर्मियों की शंका का शत-प्रतिशत समाधान सुनिश्चित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त सभी मतदान कर्मियों को ऑडियो विजुअल माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण से सम्बंधित आदेश के अनुपालन में बरती जाने वाली किसी भी कोताही को गंभीरता से लिया जायेगा एवं संबंधितों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई

अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट परिसर में मिथिला के बेरोजगार युवक युवती की भविष्य उज्वल के लिये किया जायेगा स्वर्णिम मिथ...
31/03/2024

अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट परिसर में मिथिला के बेरोजगार युवक युवती की भविष्य उज्वल के लिये किया जायेगा स्वर्णिम मिथिला का आयोजन। जिसमें देश विदेश कई प्रसिद्ध उद्योगपति शामिल होंगे। मुख्य रूप से औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन, हस्तशिल्प एवं हथकरधा प्रोत्साहन, स्टार्टअप और उद्योगों कई सुविधा, पर्यटन एवं धार्मिक स्थल का प्रचार प्रसार, चिकित्सा सुविधा, कॉलेज और स्कुल, बुनियादी ढांचा और लॉजिस्टिक सुविधा, नीति शासी निकाय, संस्कृति और विरासत को पुनर्जीवित करना इत्यादि पर भारत के विभिन्न शहरों में मिथिला के लोगों का समागम हो रहा है।इसलिये इस कार्यक्रम के द्वारा मिथिला चैबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री का रोड मैप बनाया जायगा। और दूसरे देश प्रदेश में नौकरी और काम के तलाश में जाने वाले मिथिला के बेरोजगार युवको के मिथिला में ही रोजगार उपलब्ध कराने के उदेश्य से कार्यक्रम किया जा रहा है। इसका उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संजय झा एवं वर्तमान बिहार सरकार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नितीश मिश्रा द्वारा रविवार दिन के 11बजे मितीला हाट परिसर में किया जायेगा।आज मिथिला हाट में प्रेस वार्ता कर आयोजन से जुड़े प्रमुख लोगों द्वारा पत्रकारों को इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम को स्वर्णिम मिथिला के सचिव अमन राज जमीनी स्तर पर आगे बढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम को मुख्य रूप से बिहार के उद्योग एवम पर्यटन मंत्री सह झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्रा, राज्यसभा सांसद संजय झा दुनियाभर के जाने माने मिथिला से जुड़े उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे और उनसे अपनी मातृभूमि मिथिला में उद्योग लगाने की अपील करेंगे। कार्यक्रम में उद्योगपति एवरट्रेड के मालिक नीरेन आनंद, पंजाब एंड सिंध बैंक के जनरल सेक्रेटरी रत्नेश्वर चौधरी, इयोन मार्केट रिसर्च के फाउंडर डायरेक्टर अनिल कुमार झा, मानवता फाउंडेशन के श्यामा झा, विनोद कुमार सिंह, सोनम मिश्रा, सरोज झा, सौरभ मिश्रा, अंतरा झा, इला पाठक, अजीत आजाद, ज्योति झा, अनुपमा झा, मोहन कुमार झा, रामशंकर कुमार झा जैसे देश के विभिन्न शहरों के प्रतिष्ठित उद्योगपति, विभिन्न क्षेत्रों के स्थापित हस्तियां शिरकत करेंगे।

मधुबनीजिले के राज नगर प्रखंड के सिजोल गाँव स्थित संदीप विश्व विद्यालय परिसर में आगामी 17 मार्च को  रोजगार मेला का आयोजनक...
14/02/2024

मधुबनी

जिले के राज नगर प्रखंड के सिजोल गाँव स्थित संदीप विश्व विद्यालय परिसर में आगामी 17 मार्च को रोजगार मेला का आयोजनकिया जायेगा संदीप विश्वविद्यालय के चैयरमैन डॉ संदीप झा ने मीडिया कर्मियोंको संबोधित करते हुए अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया की संदीप यूनिवर्सिटी के कैंपस में 17 मार्च को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें 250 नाम चिन कंपनियां अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए रोजगार देने का कम करेगी। उन्होंने अच्छा छात्र हूं सभी करती हुई इस रोजगार मेला में आकर लाभ उठाने की अपील किया है जिले का यह एकमात्र प्राइवेट विश्वविद्यालय है रोजगारमेला,संदीपउत्सव,और किसान मेला के विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दिए। बिहार के तमाम छात्रों जो रोजगार की तलाश कर रहें हैं उनको रोजगार मेला में भाग लेने के लिए आवाहन किया है । ये ग्रामीण परिवेश का रोजगार मेला होगा , जिसमे छात्र अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे।उसके बाद अगले दिन 18 मार्च और 19 मार्च को होने वाले संदीपउत्सव तथा किसान मेला के विषय पर चर्चा के दौरान उन्नत किसान उन्नत मिथिला पर भी प्रमुखता से बात रखते हुए डॉ झा ने नयी एवम आधुनिक खेती को बढ़ावा और विकास करने की योग्यता को संदर्भित किया गया।
विश्विद्यालय द्वारा संचालित तमाम कोर्स के विषय मे अवगत कराते हुए उन्होंने मिथिला से बाहर जाने वाले छात्रों के संदर्भ में विश्वविद्यालय के व्यवस्था ,शिक्षा, रोजगार,छत्रावास इत्यादि और विश्वविद्यालय में संचालित पॉलीटेक्निक, बीटेक,बीबीए,बीसीए,बीएससी एग्रीकल्चर, बीटेक एग्रीकल्चर, एमबीए,एमटेक,एमसीए, पीएचडी, बीएड,डीएलएड, के विषय मे जानकारी से रूबरू करवाया।
अंत मे अपनी बातों को रखते हुए डॉ झा नअभिभावकों को आने की अपील की है
डॉ संदीप झा,चेयरमैन ने बताया कि संदीप विश्विद्यालय पूना एव्ब बिहार के मधुबनी जिले मे संचालित है ।

06/02/2024

आज झंझारपुर बुनियाद केंद्र, मधुबनी पर 25 दिव्यांग लाभुकों को बैटरी ट्राइसाइकिल दिया गया। साथ ही 45 लाभुकों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया।

जिला अधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा के निर्देशानुसार यह वितरण झंझारपुर अनुमंडलीय बुनियाद केंद्र से किया गया।

झंझारपुर अनुमंडल के 28 लाभुकों को कॉल करके बुलाया गया जिसमे से 25 लाभुक ट्राइसाइकिल लेने आए। वितरण ADSS आशीष अमन के द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया।

वितरण के पहले लाभुकों को ट्राइसाइकिल चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया जिसके पश्चात ट्राइसाइकिल वितरण किया गया। लाभुकों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया।

06/02/2024

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सुबह दिल्ली पहुंचेंगे।बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार कल दिल्ली पहुंचेंगे नीतीश कुमार। बुधवार को संसद भवन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार।
कल शाम 4 बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार

दिल्ली में बुधवार को नीतीश कुमार गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगेभाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर बधाई देने के लिए जा सकते हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

06/02/2024

बड़ी खबर मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र की है जहा पानी बहाने को विवाद मे गोलीबारी हूइ । घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के सुदई रतौली गांव की है। बताया जाता है कि दो पक्षों में पानी बहने को मंगलवार को दिन दहाड़े हुए विवाद में, एक पक्ष के द्वारा ताबड़तोड़ गोली फायरिंग कर दी गई। जिसमें पांच लोगों को गोली लगी। इस घटना में माँ-बेटे की मौत हो गई है। जबकि घटना में 3 अन्य लोगगम्भीर रुप से घायल बताए जा रहे । स्थानीय ग्रामीण ने बताया जाता है कि दो पक्षों में पानी बहाने को लेकर दो पक्षों के विवाद में एक पक्ष के द्वारा ताबड़तोड़ गोली फायरिंग कर दी गई। जिसमें पांच लोगों को गोली लगी। घटनास्थल पर ही माँ-बेटे की मौत हो गयी । जबकि स्थानीय लोगों की मदद से तीन अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को फुलपरास के रेफरल अस्पताल लाया गया। घायल लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायल को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएचदरभंग रेफर कर दिया गया है। मृतक के परिजन चिंकू सिंह ने कहा कि जमीन का मापी चल रहा थी। जिसमें कुछ गुंडे बाहर से आए हुए थे। जिन्होंने गोलीबारी की, जिसमे माँ बिमल देवी 65 वर्ष और 52 वर्षीय पुत्र अशोक झा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि घायल राकेश कुमार, शंभू झा और बम बम झा तीनों की हालत गंभीर देख कर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां उनकी चिकित्सा जारी है।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है। फुलपरास डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया आपसी विवाद में गोलीबारी हुई जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई दोनों मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। पुलिस की टीम गोली चलाने वाले की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। लेकिन अभी तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नही हुई है। घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है। जिसको लेकर गांव में कई थानों की पुलिस पहुंच कर कैंप कर रही है।

आपसी विवाद में भीषण गोलीबारी पांच लोगों को दिनदहाड़े मारी गोली मां बेटे की हुई मौके पर मौत
06/02/2024

आपसी विवाद में भीषण गोलीबारी पांच लोगों को दिनदहाड़े मारी गोली मां बेटे की हुई मौके पर मौत

02/02/2024

High court का फ़ैसला बबीता चौरसिया के पक्ष में एक महीना के भीतर kk पाठक or डीईओ को आदेश दिया गया है। ज्वाइन करवाने के लिए।
*सूत्र*
बता दें कि दो नवंबर को ही नवनियुक्त शिक्षिका बबीता कुमारी उर्फ बबीता चौरसिया को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया था. इसके बाद आठ नवंबर को विभाग को यह जानकारी मिली कि बबीता द्वारा एक संघ स्थापित किया गया है. उन्होंने उक्त संघ के नाम से एक पैड छपवाया है. उसमें उनका नाम बतौर प्रदेश अध्यक्ष अंकित है और उनका मोबाइल नंबर भी दिया गया है.
क्या कहती हैं बबीता चौरसिया?
इस पूरे मामले में बबीता चौरसिया ने किसी तरह के संघ बनाने या पत्र लिखे जाने की बात से इनकार किया है. उन्होंने यह भी कहा कि पत्र में उल्लेखित संघ एवं प्रधान कार्यालय के पते को वो जानती भी नहीं हैं. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम का उपयोग कर उन्हें परेशान करने की नीयत से यह आवेदन दिया है. वो पूरी तरह से निर्दोष हैं.

क्या कहते हैं मधुबनी के डीईओ?
मधुबनी के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि विभाग न्यूनतम समय में इतनी बड़ी नियुक्ति को पारदर्शी तरीके से संपन्न करते हुए सभी शिक्षकों को विद्यालय आवंटन में जुटा है. ऐसे में इस तरह के कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शिक्षिका के नियुक्ति पत्र को रद्द कर दिया गया है. पूर्व के नियोजन के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पुलिस ने  गुप्त सूचना के आधार पर चार अपराधीयौ को अपराध की  योजना बना रहे चार अपराधियों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है...
01/02/2024

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार अपराधीयौ को अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है जबकि चार अपराधी भागने में सफल रहे घटना जयनगर थाना क्षेत्र की है कि कमला नदी पुल के पास पाँच-छः अपराधकर्मी किसी संज्ञेय अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुएजयनगर डिएसपी विप्लव कुमार ने बताया की अपराध की योजना बना रहे अपराधी इकट्ठा हुए थे पुलिस को इसकी सूचना मिली पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर कमला पुल नदी के पास से खदेर कर चार अपराधकर्मी को पकड़ा गया एंव चार अपराधकर्मी भागने में सफल हो गये। जयनगर थाना कांड सं0-40/24 दिनांक-31.01.24 धारा-399/402 भा०द०वि० एंव 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दर्ज किया गया है गिरफ्तार अपराधियो की पहचान
राजु यादव उम्र करीब 26 वर्ष पिता स्व० रविन्द्र यादव सा0 चम्पा वार्ड नं0-02 थाना अरेर जिवछ दास उम्र करीब 29 वर्ष पिता सूर्य नारायण दास सा० जानकी नगर वार्ड नं0-04 थाना लदनिया ,तीसरा सोनु मुखिया उम्र करीब 23 वर्ष पिता विनोद मुखिया सा० कोरहिया वार्डएवं आकाश कुमार उम्र करीब 26 वर्ष पिता सत्य नारायण मुखिया सा० कोरहिया वार्ड नं0-12 थाना जयनगर जिला मधुबनी को कमला पुलिस से गिरफ़्तार किया गया है ।पुलिस ने
एक देशी कट्टा,जिन्दा कारतुस 315 बोर का-02
4 मोबाईल बरामद किया है । जयनगर थाना, लदनिया थाना, नगर थाना, खजौली थाना, रहीका थाना, कलुआही थाना में इनका पूर्व से अपराधिक इतिहास रहने की बात प्रकाश में आई है।पुलिस गहन पूछताछ कर रही है ।

31/01/2024

*मणिशंकर अय्यर की बेटी ने राम मंदिर के विरोध में 3 दिन का रखा था व्रत, सोसाइटी ने थमाया नोटिस, कहा- माफी मांगें या फिर खाली करें घकांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर को बेटी सुरन्या अय्यर ने राम मंदिर निर्माण के विरोध में तीन दिन का व्रत रखा और सनातन के खिलाफ अपशब्द सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे. अब इस मामले को लेकर सोसाइटी ने सुरन्या अय्यर और मणिशंकर अय्यर को पत्र लिखा है कि या तो वह सार्वजनिक रूप से अपने बयान के लिए माफी मांगें, नहीं तो सोसाइटी छोड़ कर जाएं. सुरन्या अय्यर दिल्ली के जंगपुरा इलाके में रहती हैं.

उधर, इस मामले को लेकर सुरन्या अय्यर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सफाई दी है. कांग्रेस नेता की बेटी सुरन्या अय्यर ने फेसबुक पर लिखा, संबंधित रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) जिस कॉलोनी से है, वहां मैं रहती ही नहीं हूं. दूसरी बात यह कि मैंने फिलहाल मीडिया से बात न करने का फैसला किया है, क्योंकि अभी भारत में मीडिया केवल जहर और भ्रम फैला रहा है. आप सब मुझे जानते हैं. मैंने भारत में अब तक अपनी सारी ज़िंदगी, लगभग 50 वर्ष, के दौरान सभी राजनीतिक दृष्टिकोण के लोगों के साथ बड़ी हुई हूं, पढ़ी हूं, काम किया है और ऐक्टिविज़म किया है. फिलहाल मैं अपनी बातें अपने फेसबुक और यू-ट्यूब पेजों पर ही रखूंगी ताकि आप स्वयं, शांति से, इसके बारे में सोच सकें. मैं मीडिया सर्कस से बचने की कोशिश कर रही हूं क्योंकि मेरा मानना है कि भारत में हमें एक बेहतर प्रकार के सार्वजनिक संवाद की आवश्यकता है.आइए हम गाली- गलौच के बजाय, कुछ सोचने का प्रयास करें. जय हिन्द!''

28/01/2024

*भाजपा में जाने की अटकलों के बीच प्रशांत किशोर ने बोला हमला, कहा- प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि मेरी अंतरात्मा कह रही है कि अब इन लोगों के साथ नहीं रहना, सब लोग एक जुट नहीं हुए तो अब BJP में जा रहे हैं: प्रशांत किशोर*

पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि मेरी अंतरात्मा कह रही है कि अब इन लोगों के साथ नहीं रहेंगे। सब लोग एकजुट हुए नहीं, मैंने कहा था कि सब लोग एकजुट हो जाइए नहीं हुआ तो अब क्या करें? अब फिर से भाजपा में जा रहे हैं। नीतीश कुमार इस तरह की राजनीति करते रहते हैं। वो क्यों महागठबंधन बनाए हैं पहले ये समझिए। नीतीश कुमार महागठबंधन बनाए अगस्त में उससे पहले मार्च में दिल्ली आकर मेरे साथ घंटों बैठे थे। पटना में भी मिले थे, वो सिर्फ इसलिए RJD के साथ गए, क्योंकि उनके दिमाग में ये बात आ गई थी कि 2024 के लोकसभा के चुनाव के बाद अगर भाजपा देश में जीत जाएगी तो हमको हटाकर अपना मुख्यमंत्री बना देंगे। JDU के 42 विधायक थे और भाजपा का 75। तो इसी डर से इन्होंने सोचा कि भाजपा हमको हटाए इससे पहले हम खुद महागठबंधन बना लेते हैं कम से कम 2025 तक कुर्सी बचा रहेगा। सहूलियत के हिसाब से इतना बताया जा सकता है कि नीतीश कुमार की अपनी जो सहूलियत होगी जिसमें उन्हें अपना स्वार्थ दिखेगा उस दिशा में वो जाएंगे।

28/01/2024

*नीतीश कुमार के पलटी मारने पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान; बोले- आज की घटना ने दिखाया कि बिहार के सभी राजनीतिक दल और नेता हैं पलटूराम, नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा वाले भी उतने ही बड़े पलटूमार हैं, जो कह रहे थे कि बिहार में नीतीश कुमार के लिए भाजपा का दरवाजा है बंद*

बिहार में महागठबंधन सरकार की सरकार गिर चुकी है। नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद उन्होंने नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। नीतीश कुमार के इस फैसले पर और नीतीश कुमार और बिहार के राजनीतिक दलों पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। बेगूसराय के जीडी कॉलेज में रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर आप मेरे पिछले एक साल के वक्तव्यों को देखेंगे तो शायद एकमात्र व्यक्ति मैं रहा हूं जो ये कह रहा था कि नीतीश कुमार कभी भी पलटी मार सकते हैं। ये नीतीश कुमार की राजनीति का हिस्सा बन गया है। लेकिन, आज जो घटना हुई वो नीतीश कुमार के संदर्भ में नहीं है, नीतीश कुमार पलटूराम हैं या पलटूराम नेताओं के सरदार हैं ये बात जनता पहले से ही जानती है। आज की घटना ने ये दिखाया है कि पूरे बिहार में जितने राजनीतिक दल और नेता हैं सब पलटूराम हैं। आज ये भी तय हुआ कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा वाले भी उतने ही बड़े पलटूमार हैं, जो चार महीने पहले कह रहे थे कि बिहार में नीतीश कुमार के लिए भाजपा का दरवाजा बंद है। ये पलटूमार राजनीतिक व्यवस्था इसलिए है क्योंकि कल तक जिस नीतीश कुमार कुमार को भाजपा के नेता, समर्थक गाली दे रहे थे आज ही से उन्हें सुशासन की नई प्रतिमूर्ति बता रहे हैं।

*राजद के नेता जो नीतीश कुमार को बता रहे थे सुशासन का नेता, शाम होते-होते नीतीश कुमार को देंगे गाली, उन्हें दिखने लगेगा भ्रष्टाचार: प्रशांत किशोर*

प्रशांत किशोर ने कहा कि ये पलटूमार व्यवस्था इसलिए है कि आज तक राजद के नेता नीतीश कुमार को सुशासन का नेता बता रहे थे, आज शाम होते-होते वो खुद नीतीश कुमार को गाली देंगे, शराबबंदी में उन्हें माफियागिरी दिखने लगेगी, बिहार में उन्हें भ्रष्टाचार दिखने लगेगा। लेकिन, अभी सुबह तक उन्हें ये नहीं दिख रहा था। नीतीश कुमार पलटूराम हैं, ये दुनिया जानती है, ये डिस्कवरी का मुद्दा नहीं है। इस घटना ने ये दिखाया कि नीतीश कुमार ने अपने ही रंग में पूरी राजनीतिक व्यवस्था को रंग दिया है। जिसमें भाजपा और राजद उतने ही बड़े पलटूराम हैं जितने नीतीश कुमार।

28/01/2024

कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण इंटर परीक्षा संचालन को लेकर अपर समाहर्ता ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारयो, पुलिस पदाधिकारियों आदि को संयुक्त* *रूप से किया संबोधित।------------------- शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित । ----------------------------परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार के साथ-साथ परीक्षा केंद्र के अंदर भी होगी कड़ी निगरानी।---------------------- जिले के तेजतर्रार अधिकारियों को दंडाधिकारी के* *रूप में की गई प्रतिनियुक्ति।-----------------परीक्षा केंद्र के आस-पास की फोटोस्टेट, चाय पान , किताब आदि की दुकान परीक्षा* *के* *दौरान पूर्ण रूप से रहेंगे बंद।------------------------- परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों पर 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत लागू रहेगी निषेधाज्ञा।-------------------------------------------------किसी भी* *परीक्षार्थी के पास मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गजट पाया जाता है तो संबंधित वीक्षक पर भी तय की जाएगी जवाबदेही।* ------------------------------------------------------------------------------ *शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के अयोजन तथा इस अवसर पर* *विधि व्यवस्था संधारण करने को लेकर अपर समाहर्ता नरेश झा ने प्रतिनियुक्ति सभी स्टेटिक दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी एवं अनुमंडल* *अंतर्गत प्रतिनियुक्त अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।* गौरतलब हो कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024के सैद्धांतिक विषयों की *परीक्षा दिनांक 01 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित* होगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। जिसमें *प्रथम पाली 9.30 पूर्वाह्न से 12.45 अपराहन तक एवम द्वितीय पाली 2बजे अपराहन से 5.15 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी। इसके लिए जिले में कुल* *53 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।*
अपर समाहर्ता ने अपने संबोधन में कहा कि *कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है* । *उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के आस-पास की फोटोस्टेट, चाय* पान , किताब आदि की दुकान परीक्षा *के* *दौरान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार के साथ-साथ परीक्षा केंद्र के अंदर भी कड़ी निगरानी होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि किसी भी* *परीक्षार्थी के पास मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गजट पाया जाता है तो संबंधित वीक्षक पर भी जबाबदेही तय की जाएगी। ऐसे में परीक्षा के दौरान दी गई भूमिका को देखते हुए सभी लोग तत्परता एवं गंभीरता से काम लें। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी ससमय अपने निर्धारित स्थान पर पहुँचकर जिला नियंत्रण कक्ष को सुचित करेंगे।उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य संपादित करना और समय का पूर्ण अनुपालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी विक्षकों की प्रतिनियुक्ति कंप्यूटरीकृत तरीके से रेंडमाइजेशन पद्धति द्वारा की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्तव्य में शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को समय से परीक्षाकेंद्र पर प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं। *उन्होंने कहा कि विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश करने पर रोक रहेगी।*

*उपस्थित अधिकारियों को* *संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश से पूर्व बॉडी फ्रिस्किंग की जाएगी ताकि परीक्षा को* कदाचारमुक्त आयोजित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है और परीक्षा भवन के सामने और पीछे के परिसर का विडियो रिकॉर्डिंग भी करवाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोबाइल सहित कदाचार में किसी भी प्रकार से सहयोग करने वाले सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।

उक्त अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अभिषेक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, मनीषा कुमारी अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, , वरीय उप समाहर्ता, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित

28/01/2024

मधुबनी टाउन हॉल परिसर में खादी मेला-सह-उद्यमी बाज़ार का हुआ शुभारंभ।----------------------,* *उप विकास आयुक्त,मधुबनी विशाल राज ने किया उद्घाटन।-----------------------------------* *हमसब मिलकर खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लें, कि कम-से-कम खादी का एक वस्त्र हर घर में हो, ताकि राज्य के* *हजारों बुनकरों एवं युवाओं को रोजगार मिल सके।-उप विकास आयुक्त*

*****मधुबनी,27 जनवरी 2024*****
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड,पटना द्वारा राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ मधुबनी के टाउन हॉल परिसर में हुआ।मेले का उद्घाटन उप विकास आयुक्त,मधुबनी विशाल राज द्वारा किया गया। यह मेला 27 जनवरी 2024 से 5 फरवरी 2024 तक चलेगा और प्रतिदिन ग्राहकों के लिए सुबह 10:30 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा।
उप विकास आयुक्त श्री विशाल राज ने कहा कि मधुबनी में लगे खादी मेले के पहले दिन भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है।लोगों की इतनी बड़ी संख्या में एकत्रित होना यह दर्शाता है कि यह मेला काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है। यह मेला उद्यमियों को ना सिर्फ़ अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने का मौका देता है बल्कि यह उद्यमियों को बेहतर उत्पादों की बिक्री के लिए मार्केटिंग मंच भी प्रदान करता है।
इस 10 दिवसीय मेले में पूरे राज्य की 82 खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों ने भाग लिया है। साथ ही खादी, हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पी०एम०ई०जी०पी०, जीविका समूह एवं दूसरी संस्थाओं का स्टॉल लगाया गया है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व उद्योग के अन्य योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए ऐसे मेले का आयोजन एक अच्छी पहल है। इस तरह के प्रदर्शनी का लाभ उठाने के लिए लोगों को मेले में आना चाहिए। इस मेले में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित कई लाभार्थियों ने भी अपना स्टॉल लगाया है और काफी बड़ी संख्या में अलग अलग डिज़ाइन के खादी एव ऊनि कपड़े से बने सामग्री को यहां लगाया है, जिसे आम लोग खरीद सके।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित दुकानदार ने भी बिहार सरकार की सराहना करते हुए कहा कि आज वह इसी योजना के लाभ से मधुबनी टाउन हॉल में अपने मशीन के माध्यम से कपड़ा बुनकर बेचने का काम कर रहे हैं।
हर काउंटर पर बिहार उत्पादित अलग-अलग हस्त निर्मित एवं आधुनिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है जो उपभोक्ताओं को काफ़ी आकर्षित कर रही है।
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड,पटना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने इस संबंध में बताया कि खादी मेला में गोपालगंज, सिवान, मधुबनी, भागलपुर, गया, बांका, सहित राज्य के सभी जिलों की खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थाओं ने भाग लिया है।
इस मेला का मुख्य उद्देश्य खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों का प्रचार-प्रसार तथा उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराना है, ताकि अधिक से अधिक बिक्री हो सके एवं इससे जुड़े कामगारों को प्रोत्साहन मिले।
खादी और ग्रामोद्योग पूरे देश के साथ बिहार में भी करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है। इसके लिए आज हमलोगों को खादी के प्रति संकल्प लेने का दिन है, हमसब मिलकर खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लें, की कम-से-कम खादी का एक वस्त्र हर घर में हो, ताकि राज्य के हजारों बुनकरों एवं युवाओं को रोजगार मिल सके।
मेले के शुभारंभ के अवसर पर महा प्रबंधक,जिला उद्योग केंद्र,मधुबनी श्री रमेश कुमार शर्मा,मेला प्रभारी श्री अभय सिंह व विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थें।--------------------- -----------------------------------------------------------------------

28/01/2024

झंझारपुर लाख रेलखंड पर रविवार को लौकहा रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ी पहुंची इसे देखने लोगों की वीर उमर परी दरअसल 8 वर्षों से लाख झंझारपुर रेलखंड पर अमान परिवर्तन के बाद कार्य चल रहा है और लोगों को मालगाड़ी पहुंचने से लंबी दूरी की गाड़ी चलने की रेलवे के अस जगी है । मार्च महीने तक हर हाल में ट्रेन सेवा चालू कर देने की उम्मीद जताई जा रही है दरअसल लोकसभा चुनाव के मध्य नजर भी इसे देखा जा रहा है कार्यवती से की जा रही है बीते 2023 में पुर्व रेल महा प्रबंधक अनिल प्रसाद खंडेलवाल्या निरीक्षण किया था और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश यथाशास्त्र काम करने का दिया था इसके फल स्वरुप कार्य तेजी से की जा रही है मालगाड़ी के पहुंचने से लोगों में उम्मीद अब जगी है बहुत जल्द कर्स निरीक्षण करने के बाद ट्रेन पैसेंजर चलने की हरि झण्डी मिलेगी
बता दें कि झंझारपुर से लौकहा रेलखंड की दूरी 42 किलोमीटर है। झंझारपुर से महरैल 7 किलोमीटर तक सीआरएस हो चुकी है। फिलहाल महरैल से वाचस्पति नगर की 13 किमी रेलखंड की निरीक्षण किया गयाथा ।
बता दें कि रेलवे ने मई 2017 को मेगा ब्लाॅक लिया था। ।महरैल से वाचस्पति नगर तक ट्रायल हो सफल हो गया है। जल्द ही सैंकशन की प्रकिया पूरी कर ली जाएगी। उसके बाद ही ट्रेन सेवा की शुरुआत कि जाएगी।

25/01/2024

देखिये चिराग पासवान ने क्या कहा cm नितीश कुमार पर

25/01/2024

के सी त्यागी का बड़ा बयानjdu india गत्बंधन का पार्ट हैं

नमो नव मतदाता सम्मेलन" के अंतर्गत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रथम बार मताधिकार का प्रयोग कर रहे देशभर के युवाओं...
25/01/2024

नमो नव मतदाता सम्मेलन" के अंतर्गत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रथम बार मताधिकार का प्रयोग कर रहे देशभर के युवाओं को वर्चुअली सम्बोधित किया।
इस कार्यक्रम का लाइव वर्चुअल प्रसारण झंझारपुर स्थित ललित नारायण जनता महाविद्यालयमे आयोजित किया गया जिसमें नव मतदाताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा भी मौजूद थे।
इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने पहली बार मतदान कर रहे युवाओं को लोकतंत्र में मतदान की शक्ति से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश की अमृत पीढ़ी से अमृतकाल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने हेतु आगे बढ़ने का आह्वान भी किया। प्रधानमंत्री ने पहली बार मतदान कर रहे युवाओं को उनके एक वोट की ताकत बताते हुए उनकी अपार क्षमताओं व सम्भावनाओं पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्र निर्माण में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने की अपील की।
उक्त कार्यक्रम के विषय मे जानकारी देते हुए नीतीश मिश्रा ने बताया कि पहली बार वोट देने का रहे युवाओं से पूरे देश को आकांक्षाएं हैं। देश की अमृत पीढ़ी को प्रधानमंत्री ने आज सम्बोधित किया है जोकि निश्चित रूप से युवाओं के लिए ऊर्जापूर्ण रहा है।

16/01/2024

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में धान अधिप्राप्ति एवं जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स* *की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने*धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया की पूर्ण पारदर्शिता एवं सहजता के साथ पूरी तेजी से किसानों से धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित करेंगे,साथ ही ससमय उनके खाते में राशि उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों से खरीदे गए धान की भुगतान उनके खाते में 48 घण्टे के अंदर हर हाल में करना सुनिश्चित करे,अनावश्यक विलम्ब पर जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति को लेकर एसडीओ एवं बीडीओ की उपस्थिति में सभी बीएओ/बीसीओ किसान प्रतिनिधियों एवं पैक्स के साथ प्रत्येक सप्ताह बैठक करे ताकि पूरी सहजता एवं पारदर्शिता के साथ किसानों से धान की खरीद की जा सके।जिलाधिकारी ने कहा कि धान अधिप्राप्ति कार्य से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06276-222576 पर सूचना दी जा सकती है, उन्होंने कहा कि प्राप्त सूचना को संधारित कर उसपर त्वरित करवाई भी की जा रही है।जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पीएम किसान योजना में इकेवाईसी हेतु भौतिक सत्यापन में निम्न प्रदर्शन करने वाले सभी बीएओ से स्पष्टीकरण पूछे। उर्वरक की* *उपलब्धता विशेषकर रबी फसलों के लिए समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है।।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की उर्वरक की उपलब्धता एवं बिक्री पर सतत निगरानी रखे, *किसी भी स्थिति में उर्वरकों की कालाबाजारी की शिकायत* *नही मिलनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि बंद पड़े नलकुपो को* *शीघ्र मरम्मति कर चालू करवाना सुनिश्चित करे,साथ ही टास्क फोर्स की सभी बैठक में कार्यपालक अभियंता नलकूप प्रतिवेदन के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।। उन्होंने कहा कि विद्युत अभियंता एवं नलकूप के अभियंता आपस में समन्वय कर विद्युत दोष से बंद पड़े नलकूपों को अविलंब चालू करवाना सुनिश्चित करे।उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए सुदूर खेतों तक तेजी के साथ विद्युत* *संबद्धता प्रदान करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि जिले* में *जिन इच्छुक किसानों के खेतों में बिजली का खंबा उपलब्ध है, वहां शत प्रतिशत इच्छुक किसानों को जल्द से जल्द विद्युत संबद्धता* प्रदान करे,साथ ही साथ ही *उन्होंने जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलने के निर्देश भी दिए।उन्होंने कृषि फीडर से निर्बाध रूप से निर्धारित समय तक प्रतिदिन बिजली उपलब्ध करवाने को लेकर विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।* *उक्त बैठक में डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,डीएम एसएफसी,जिला सहकारिता* पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

16/01/2024

एक गांव में 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है,घटना एक गांव में 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है,घटना लौकही थाना क्षेत्र की है ।मिली जानकारी के अनुसार शौच करने के लिए घर से बाहर निकला उसी वक्त उसी गांव के एक दरिंदे ने बच्ची को पकर कर सुनसान जगह पर ले गया, और मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद बच्ची के जोड़ जोड़ से चिल्लाने लगी बच्ची को चिल्लाते हुए देख वहा के आस पास के लोग बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुनी तो वो लोग उस ओर जाने लगे, लोगो को आते देख वो दरिंदा वहा से भाग निकला। मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की जानकारी बच्ची के परिवार वालों को दी, जिसके बाद मासूम बच्ची के परिवार वाले पहुंचे और बच्ची को देखा की खून से लथपत जोड़ जोड़ से चिल्ला रही थी, पीड़ित बच्ची के परिवार वाले बच्ची को उठाकर लौकही थाना लेकर पहुंची। जहां थाना बच्ची को चिल्लाते देख इलाज के लिए पीएचसी भेजा, जहां पीएचसी के चिकित्सकों ने बच्ची की खराब स्थिति को देखते हुए इलाज व मेडिकल के लिए मधुबनी सदर हॉस्पिटल भेज दिया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।

16/01/2024

जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में धावा दल द्वारा विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में चलाया गया सघन जांच अभियान।* ---------------------------------------जिलाधिकारी मधुबनी के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल के प्रखंडों में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गोविंद कुमार के नेतृत्व में बाल श्रमिकों की विमुक्ति हेतु धावा दल के द्वारा विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में सघन जांच अभियान चलाया गया।

इसी क्रम में यादव स्वीट्स होम, झंझारपुर रोड सकरी चौक से 1 (एक) बाल श्रमिक एवं नाश्ता की दुकान के समीप गुडविल एल्यूमिनियम स्टील शॉप सकरी चौक से 1 (एक) कुल 02 बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया ।

विमुक्त बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति, मधुबनी के समक्ष उपस्थापित कर निर्देशानुसार उन्हें बाल गृह में रखा गया है ।

बाल एवं किशोर श्रम ( प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के तहत नियोजक के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है ।

श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि बाल श्रमिकों से किसी भी दुकान या प्रतिष्ठान में कार्य कराना बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के अंतर्गत गैरकानूनी है तथा बाल श्रमिकों से कार्य कराने वाले व्यक्तियों को ₹20000 से ₹50000 तक का जुर्माना और 2 वर्षों तक के कारावास का प्रावधान है ।

इसके अतिरिक्त माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा एम सी मेहता बनाम तमिलनाडु सरकार 1996 में दिए गए आदेश के आलोक में नियोजकों से ₹20000 प्रति बाल श्रमिक की दर से अलग से राशि की वसूली की जाएगी जो जिलाधिकारी के पदनाम से संधारित जिला बाल श्रमिक पुनर्वास सह कल्याण कोष में जमा किया जाएगा ।

इस राशि को जमा नहीं कराने वाले नियोजक के विरुद्ध एक सर्टिफिकेट केस या नीलाम पत्र वाद अलग से दायर किया जाएगा ।
श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि पात्र बाल श्रमिक को शैक्षणिक पुनर्वास के अतिरिक्त तीन हजार रुपया की तत्काल सहायता राशि तथा माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष से पच्चीस हजार रूपए की राशि भी दी जाती है जिसे उनके अठारह वर्ष की आयु पूरी करने की अवधि तक का एफडी कराया जाता है जो उनके आगे की पढ़ाई या अन्य कार्यों में मदद के लिए प्राप्त होता है । इसके अतिरिक्त उनके परिवार को प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओ से आच्छादित भी कराया जाता है जिसकी मॉनिटरिंग जिलाधिकारी के द्वारा प्रत्येक माह के जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से की जाती है।
विदित हो की वित्तीय वर्ष 2023-24 दस महीनों में अभी तक मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंडों से धावा दल के द्वारा अब तक 48 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराकर उनका पुनर्वासन लगातार कराया जा रहा है

आज की इस धावा दल टीम के सदस्य के रूप में गोविंद कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रहिका, सिद्धार्थ कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हरलाखी, हितेश कुमार भार्गव, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी खजौली, हरी प्रसाद, सर्वो प्रयास संस्था के प्रतिनिधि, परमानंद जॉर्डन, सo, अ o, नीo, सकरी थाना, एवम संजय कुमार चाइल्डलाइन का प्रतिनिधि, सकरी थाना की पुलिस टीम शामिल थे ।

धावा दल की टीम के द्वारा आज सदर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों एवम प्रखंड में सभी दुकान एवं प्रतिष्ठान में सघन जांच की गई तथा सभी नियोजको से किसी भी बाल श्रमिक को नियोजित नहीं करने हेतु एक शपथ पत्र भरवाया गया ।

श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि धावा दल नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह संचालित होगा तथा मधुबनी शहर के अलावा सभी अनुमंडल मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालयों में भी धावा दल संचालित किया जाएगा तथा बाल श्रमिकों को नियोजित करने वाले नियोजकों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की

Address

Pothia
847403

Telephone

+919939537234

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News of Bihar24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Pothia

Show All