झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में झंझारपुरके पूर्व विधायक गुलाब यादव नेअप्म्ना नामांकन पर्ची दाखिल किया है। उन्होंने रांटी में एक नामांकन जनसभा को संबोधित करने आयोजन में पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया जहाँ उन्हें भारी संख्या में उपस्थित जनता ने फूल माला से स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे साथ महागठबंधन के लोगों के द्वारा धोखा किया गया है हमारे आगे से परोसा हुआ भोजन छीन लियागया है महागठबंधन वाले ने धोखा कर आरएस वाले को टिकट दे दिया है जो 405 अबकी बार मोदी सरकार के नारे लगा रहे थे उन्हें टिकट दिया गया उन्होंने नारा को बुला करते हुए कहा झंझारपुर बचाओ बाहरी को भगाओ झंझारपुर बचाओ बड़ी को भगाओ झंझारपुर से बाहरी उमीदवार को भगाना है। उनके जनसभा कार्यक्रम में जन्म प्रत
देखिये चिराग पासवान ने क्या कहा cm नितीश कुमार पर
के सी त्यागी का बड़ा बयानjdu india गत्बंधन का पार्ट हैं
मधुबनी के सकरी चीनी मिल में मिला अजगर सांप 40 फीट लंबी है यह अजगर सांप लोगों की देखने को उमड़ी भीड़
मधुबनी।
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी डीएसपी , इंस्पेक्टर व थानेदार के साथ मासिक समीक्षा बैठक का किया। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा किया तथा अहम निर्देश दिए। क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि का समीक्षा किया। एसपी ने सख्त आदेश देते कहां की ठंड का मौसम है। ठंड में कोहरे लगना शुरू हो गया है। जिसको लेकर सभी थाने के थानाध्यक्ष रात्रि गस्ती तेजी से करें। और उपद्रि तथा उचक्कों पर खासकर नजर रखें बनाए रखें। उन्हों ने कहां की थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को जनता दरबार का आयोजन कर निष्पादित करें। एसपी ने कहा कि थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ शिष्ट व्यवहा
दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन अनशन एवं महा धरना कार्यक्रम में टूटा मंच, बाल बाल बचे दरभंगा, मधुबनी के सांसद मंच पर बैठे भाजपा नेता को लगी हल्की चोट, सभा स्थल पर मची अफरातफरी
विवाहिता की हत्या तालाब से मिला सब पुलिस सास ससुर पति को किया गिरफ्तार अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र का है मामला
विवाहित महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। अंधराठाढ़ी फुलपरास सीमा के पास के लटगोना पोखरा से एक लगभग 25 वर्षीय महिला की लाश बरामद हुई है। मृतका की पहचान अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के मैनी गांव निवासी रामरतन महतो की पत्नी शिवानी देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल अंधराठाढ़ी पुलिस ने मृतका के पति रामरतन महतो, सास उर्मिला देवी, ससुर दसैई महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शिवानी देवी चार दिन से घर से लापता थी। लगभग सात साल पहले मृतिका की शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। मृतका के पिता पथराही गांव निवासी मोहन महतो ने चार दिन पहले अंधराठाढ़ी में उसके गुमशुदा होने की मौखिक शिकायत की थी। पुलिस भी लगातार उसकी खोज में जुटी हुई थी।
रविवार की सुबह ग्रामीणों ने
मधुबनी
लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह मधुबनी जिले के झंझारपुर ललित कर्पूरी स्टेडियम पहुंचे जहां उपस्थित मंत्री विधायक सांसदों ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार उन्हें पाग दोपट्टा ,मिथिला पेंटिंग एवं मखाना की माला से सम्मानित किया गया । सर्वप्रथम ललित कर्पूरी स्टेडियम समरसता का प्रतीक कर्पूरी ठाकुर एवं स्व ललित नारायण मिश्र के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे के साथ शुरुआतकी। अमित शाह ने नीतीश कुमार और लालू यादव को लेकर बड़ी कहे उन्होंने दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि JDU और RJD का मेल तेल और पानी की तरह है जो कभी भी एक नहीं हो सकता है।नीतीश जी को ये समझना होगा कि लालू यादव उनके लिए तेल हैं जो कभी भी आपको डूबा सकती है नीतीश कुमार ज
#SSB ne nikali bike #जयनगर
आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर 48 वीं बटालियन के एसएसबी जयनगर के जवानों के द्वारा बाइक रैली निकाली गई।बता दें कि इस बाइक रैली की शुरुआत एसएसबी कैम्प बाजार समिति से होते हुए आनन्दपुर मोहल्ला,जयनगर बस्ती,शहिद चौक,मेन रोड,भेलवा चौक,वाटर वेज चौक,पटना गद्दी रोड होते हुए जयनगर स्टेशन पहुची। वहीं ssb के डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर लोगों को जागरूक किया गया । इस अभियान को लेकर एसएसबी लगातार जागरूकता अभियान चला कर लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगा रही है। इस दौरान सभी बाइक पर तिरंगा लगा था। रैली को लेकर 48 वीं बटालियन जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी
ने बताया कि इस समय हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एसएसबी ने भी बाइक रैली निकालकर तिरंगा अभिया
मधुबनी
जिले के टॉप 10 मे कुख्यात अपराधियों में 50हजार का ईनामी कुख्यात सिगुल पासवान के घर एवं इंदल पासवान के घर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर की कुर्की जब्ती। फुलपरासप्रभारी डिएसपि एवं झंझारपुर डीएसपी के साथ कई थानों पुलिस के साथ की गई कुर्की जब्ती।
बच्चों को मिलने वाली मध्यान भोजन में मिला मेरठ विद्यालय में मची अफरा-तफरी
मधुबनी
जिला परिषद के सभागार मे जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव एवं उप विकास आयुक्त विशाल राज के द्वारा की जा रहीं अति महत्वपूर्ण बैठक मे कई जिला पार्षदों द्वारा जबरदस्त हंगामा किया गया!इस दौरान सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल की भी तैनाती की गई!बैठक मे हंगामे एवं हो हल्ला के बीच कई जिला परिषद सदस्य बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गये और जिला परिषद के कैंपस मे जिला पार्षदों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई!आपको बता दे की इस दौरान भी बैठक मे बाकी बचे जिला पार्षदों के साथ बैठक चलती रहीं!बैठक से बाहर निकले असंतुष्ट जिला पार्षद पूर्व उपाध्यक्ष वीणा देवी,जिला पार्षद संजय राम,जिला पार्षद सईदा बानो,जिला पार्षद मुकेश झा,जिला पार्षद अंजली कुमारी एवं अन्य ने नाराजगी जाहिर करते हूए दावा किया है की 35जिला पार्षदों द्वारा बैठक का बहिष्कार किया गया है!उन्होंने ब
मधुबनी
एक जमीन मालिक अपनी जमीन का हक पाने के लिए प्रशासन के द्वार खटखटाते नहीं थक रहे मामला झंझारपुर प्रखंड के सिमरा की है जहां सिमरा मौजा के खाता संख्या 429 खेसरा 321 जमीन 2 कट्ठा जमीन है इस भूमि में एक कट्ठा सुजाता कुमारी पति आनंद मोहन झा साकिन बिसटॉल झंझारपुर को बेच दिया गया है उन्के द्वारा खरीद कर निर्माण कराया जा रहा हैं इस जमीन को लेकर जमीन के मालिक सत्यव्रत दास ने आपत्ती दर्ज कर कराई। अनुमंडल पदाधिकारी झंझारपुर के द्वारा उक्त जमीन पर धारा 144 लागू कर निर्माणकार्य रोकने का आदेश दिया गया है एमआर नंबर 120 / 23 भी है अनुमंडल पदाधिकारी झंझारपुर के द्वारा धारा 144 लगाने के उपरांत भी निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है खुले आम तौर पर धारा 40 की धज्जियां उड़ाई जा रही है।144 लगने पर भी निर्माण धरातल पर की जा रही है वजह से जमीन के मालिक सत्यव्रत ने इसकी सूचना थाना प्रभारी झ
जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिविल सर्जन मधुबनी औचक निरीक्षण में पहुंचे थे। निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन कार्यालय में पहुंचे। स्वास्थ्यकर्मी अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे थे। स्वास्थ्यकर्मी अपनी मांग को लेकर सिविल सर्जन के पास पहुंचे। सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीताराम महतो को स्वास्थ्यकर्मी के समस्या को जल्द निदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही स्वास्थ्यकर्मी को धरना खत्म करने साथ ही अपने ड्यूटी पर वापस आने का हिदायत दिया। सिविल सर्जन के बाहर निकलते ही अस्पताल के कैंपस में स्वास्थ्यकर्मी व रोगी कल्याण समिति में बहस व नोकझोंक शुरू हो गया। सिविल सर्जन ने अस्पताल में इस तरह के माहौल को देखकर मीडिया कर्मी को बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक करवाई की जाएगी। वही धरना पर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों न
शुक्रवार को पत्रकारों से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जानकारी दिया कि दिनांक-09.02.2023 को समय 05.30 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भैरवस्थान थानान्तर्गत समीया स्थित गैरेज के पास 05-06 अपराधकर्मी डकैती करने की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झंझारपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित करते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया है। भैरवस्थान थाना के पु0अ0नि0 हिमांशु कुमार थाना के पदाधिकारी/सशस्त्र बल के साथ प्रस्थान किए इसी बीच सूचना मिली कि उक्त अपराधकर्मियों को बौकू झा अपने घर में लेकर गया हुआ है तथा वहीं घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। समय करीब 18ः30 बजे बौकू झा में अफरा-तफरी कर भागने लगा, जिसे बल के सहयोग से सभी अपराधकर्मियों को पकड़ कर अपने कब्जे में लिया गया। पकड़ाये अपराधकर्मियों के पास से पिस्टल, कारतुस, मो
34 बिहार बटालियन एनसीसी के SLJ प्लस 2 हाई स्कूल, मधवापुर अन्तर्गत ट्रूप के दो कैडेट्स मुजफ्फरपुर ग्रुप के जूनियर डिवीज़न और जूनियर विंग के बेस्ट कैडेट्स बन गए हैं । परसा गाँव के निवासी एवं जनकपुर में कार्यरत कौशल किशोर चौधरी के दोनों बच्चों ने यह कमाल कर दिखाया है । कैडेट उर्वशी चौधरी 10वीं की छात्रा है जबकि उसका सगा भाई 11वीं का छात्र है । 23 अगस्त'22 से दलसिंहसराय में बेस्ट कैडेट्स के चयन के लिए कैम्प लगा था । उस कैम्प में चयनित होने के बाद बरौनी में लगे चयन कैम्प में भी दोनों भाई बहन चयनित हुए । कड़ी मेहनत,लगन एवं सीनियर अफसरों के निर्देशों का पालन करते हुए दोनों कैडेट्स पटना पहुँचे जहाँ उनका अंतिम चयन हुआ और फिर 26 जनवरी के कॉन्टिन्जेन्ट में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना किया गया । 1 जनवरी से 29 जनवरी तक दोनों भाई-बहन दिल्ली में रहे । वहाँ इनदोनों ने प्रधानमंत्री से भी मुलाक