Journalist Saroj Kumar

Journalist Saroj Kumar A Honest Man And Laborious. Be Positive Every Time.

28/01/2024

BIHAR NEWS
GOVERMENT ISSU
VIDEO SOURSE - ANI NEWS

26/01/2024

75th Republic Day Parade LIVE from Kartavya Path | 26 January 2024 Parade Live

भारत की पहली महिला शिक्षिका कि जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया बेनीपट्टीभारत की पहली महिला शिक्षिका,बालिका विद्यालय के...
03/01/2024

भारत की पहली महिला शिक्षिका कि जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

बेनीपट्टी

भारत की पहली महिला शिक्षिका,बालिका विद्यालय के प्रथम जन्मदात्री,क्रांतिज्योति राष्ट्र माता सावित्री बाई फुले जी का 183 वीं जन्म जयंती "ड्रॉ० भीमराव आंबेडकर निशुल्क शिक्षण संस्थान"केशुली में संस्थान के संचालक मान्यवर शीतेश कुमार पासवान के नेतृत्व में मनाया गया है। जिसमें मुख्यातिथि अजीत पासवान"पूर्व मुखिया(ब्रह्मपुरा) सह पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष(बेनीपट्टी),लोजपा(रामविलास) नेता सुधीर पासवान, मा ० प्रहलाद पासवान"अध्यक्ष"ड्रॉ० आंबेडकर एकता मंच"(बेनीपट्टी), मा० घूरान कामत"उपसरपंच"अकौर,सुरेंद्र कुमार(परसा,बासोपट्टी)देव शरण पासवान(दिल्ली) सहित दर्जनों लोगों ने तेल चित्र पर पुष्प माला से श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
संस्था संचालक सितेश कुमार पासवान ने कहा कि महाराष्ट्र के सतारा जिले के नयागांव में एक अछूत परिवार में 03/01/1831 ई को जन्मी सावित्री बाई भारत की पहली महिला शिक्षिका,पहली मराठा कवियित्री थी।इनके पिता का नाम खंडोजी नैवेसे और माता का नाम लक्ष्मी थी।सावित्री बाई फुले शिक्षक होने के साथ पहली नेता,समाज सुधारिका और मराठी कवियित्री भी थी।इन्हें बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए समाज का कड़ा विरोध झेलना पड़ा था।कई बार तो ऐसा भी हुआ जब इन्हें समाज के ठेकेदार से पत्थर भी खाने पड़े ।
मुख्यातिथि मान्यवर अजीत पासवान ने संबोधित करते हुआ कहा कि भारत में आजादी से पहले समाज के अंदर छुआ छूत,सती प्रथा, बाल विवाह और विधवा विवाह जैसी कुरीतिया व्याप्त थी।सावित्री बाई फुले का जीवन बेहद ही मुश्किल भरा रहा। सर्वजन महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने,छुआ छूत के खिलाफ आवाज उठाने के कारण उन्हें एक विशेष बड़े वर्ग द्वारा विरोध भी झेलना पड़ा।वह स्कूल जाती थी तो उनके विरोधी उन्हें पत्थर मारते और उनपर गंदगी फेंकते थे।सावित्री बाई फुले एक साड़ी अपने थैले में लेकर चलती थी और स्कूल पहुंचकर गंदी हुई साड़ी बदल लेती थी।आज से एक सदी पूर्व जब लड़कियों की शिक्षा एक अभिशाप मानी जाती थी।उस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे में पहला बालिका विद्यालय खोल पूरे देश में एक नई पहल की शुरुआत की थी।
देश में विधवाओं की दुर्दशा भी सावित्री बाई को बहुत दुख पहुंचाती थी।इसलिए 1854 में उन्होंने विधवाओं के लिए एक आश्रय गृह खोला ।वर्षो के निरंतर सुधार के बाद 1864 में इसे एक बड़े आश्रय में बदलने में सफल रही उनके इस आश्रय गृह में निराश्रित महिलाओं विधवाओं और उन बाल बहुओं को जगह मिलने लगी जिनको उनके परिवार वालो ने छोड़ दिया था। सावित्री बाई फुले उन सभी को पढ़ाती लिखाती थीं।उन्होंने इस संस्था में आश्रित एक विधवा के बेटे यशवंतराव को भी गोद लिया था।उस समय आम गांवो में कुएं पर पानी लेने के लिए अछूत और नीच जाति के लोगों जा जाना वर्जित था। यह बात उन्हें और उनके पति जी बहुत परेशान करती थी।इसलिए उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर एक कुंआ खोदा ताकि वह लोग भी आसानी से पानी ले सकें।उनके इस कदम का उस समय खूब विरोध भी हुआ।
सभा को सबोधित किया सुरेश प्रसाद सिंह"पूर्व ग्राम कार्य विभाग"पंकज पासवान,पूर्व जिला परिषद कामेश्वर यादव,नरेश यादव,विमल राय(पूर्व शिक्षक), फिरान पासवान,मो०वसीम अंसारी,मो०मजीद ,प्रभु भगत,पंकज कुमार राम, विनोद कुमार राय,राम प्रसाद पासवान,मो० मोटी अंसारी एवं अन्य।

"बिजली के चपेट में आने से एक महिला कि मौत।"मधुबनी दर्पण।
29/09/2023

"बिजली के चपेट में आने से एक महिला कि मौत।"
मधुबनी दर्पण।

राधाष्टमी को लेकर 109 कुमारी कन्याओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा। हरलाखीसरोज कुमारप्रखंड क्षेत्र के सिसौनी गां...
23/09/2023

राधाष्टमी को लेकर 109 कुमारी कन्याओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा।

हरलाखी

सरोज कुमार

प्रखंड क्षेत्र के सिसौनी गांव में तीन दिवसीय राधाष्टमी पूजनोत्सव को लेकर 109 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जो कि मिडिल स्कूल सिसौनी होते हुए पुरे गांव का परिभ्रमण करते हुए गांव के ही ब्रहमबाबा स्थान स्थित सिंगराही तालाब से पवित्र जल लेकर पूजा स्थल पर आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजा पंडाल में कलश स्थापित किया गया।

पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि राधाष्टमी पुजा का आयोजन 32 वर्षो से किया जा रहा है। इस मेले में झूला, मिठाइयों की दुकान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। यहां पर अगल बगल के सभी गांवों से श्रद्धालुओ का आना जाना लगा रहता है।

मौके पर अनिल कुमार, रामजी मंडल, रतन, शंकर महतो, लक्ष्मण साह एवम अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

पिया मोरा बालक विद्यापति गीत सुन दर्शक हुए मंत्रमुग्धमधुबनी बाबू साहब चौक स्थित हरिशंकर संगीत महाविद्यालय के प्रांगण में...
17/09/2023

पिया मोरा बालक विद्यापति गीत सुन दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

मधुबनी

बाबू साहब चौक स्थित हरिशंकर संगीत महाविद्यालय के प्रांगण में वैदेही कला परिषद द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कुमारी पूजा के राग मधुवंती एवं पिया मोरा बालक विद्यापति गीत के द्वारा हुआ तत्पश्चात आर्यन झा ने अपने मधुर स्वर से राग मालकोश की अत्यंत मनोहर प्रस्तुति दी अब बारी थी वैभव मिश्रा के गायन की जिन्होंने पैजानिया बोल एवं सालोना सा साजन गजल गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया कार्यक्रम को आगे बढाते हुए वैष्णवी मिश्रा ने राग हमीर में विलंबित छोटा ख्याल एवं तराना गाकर सभी को प्रभावित किया , वही जनकनंदिनी ठाकुर ने अपने मैथिली गीतों की प्रस्तुति से पूरे माहौल को खुशनुमा कर दिया l कार्यक्रम के मुख्य कलाकार के रूप में राहुल कुमार झा ने अपनी गजलों से मशवरा दे मुझे और हम तेरे शहर में आए हैं गाकर पूरे महफिल की प्रस्तुति से पूरे माहौल को खुशनुमा कर दिया इसके बाद इसके बाद संस्था के संरक्षक श्री उमेश मिश्र ने अब तो मजहब ऐसा भी चलाया जाए , गीत की प्रस्तुति दी ,कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष भोलानंद झा के गायन से हुआ जिन्होंने राग भीमपलासी में दीनन को आसरा प्रभु तुम हो एवं अन्य गीतों की प्रस्तुति दी जिसकी सभी ने सराहना की l कार्यक्रम के अगले चरण में संस्था के द्वारा सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया जिनमें चांदनी झा, आर्यन झा ,वैष्णवी मिश्रा, राहुल झा एवं कुमारी पूजा का नाम शामिल है l दर्शक दीर्घा में ज्योति रमन झा प्रशांत कुमार दास प्रशांत कुमार दास वेदानंद शाह ,जनक नंदिनी ठाकुर, नीलम चौधरी आदि कई का गणमान्य मौजूद थे l कार्यक्रम का समापन संस्था के सचिव डॉक्टर भुवन भूषण के संबोधन से हुआ l सभी दर्शकों ने कार्यक्रम की भरपूर सराहना की l

मधुबनी दर्पण।‌ हरलाखी।
17/09/2023

मधुबनी दर्पण।‌ हरलाखी।

निजी नर्सिंग होम कि जांचोपरांत कारवाई नहीं होने से आम लोगों में आक्रोश व्याप्तपत्रकार सह आरटीआई एक्टिविस्ट राजू शर्मा ने...
14/09/2023

निजी नर्सिंग होम कि जांचोपरांत कारवाई नहीं होने से आम लोगों में आक्रोश व्याप्त

पत्रकार सह आरटीआई एक्टिविस्ट राजू शर्मा ने लोक शिकायत में दर्ज कराया मामला

हरलाखी (मधुबनी)

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्थित नर्सिंग होम कि जांच स्वास्थ्य विभाग के जिला टीम द्वारा पिछले दिनों किया गया था। जिसमें कई नर्सिंग होम में भाड़ी अनियमितता देखा गया था। जांच टीम के द्वारा प्रेस को संबोधित करते हुए कहा गया था कि जांच रिपोर्ट जिला चिकित्सा पदाधिकारी को सौंप दिया जायेगा जिसके उपरांत सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर अवैध पाए जाने वाले नर्सिंग होम पर तुरंत कार्रवाई किया जायेगा। लेकिन एक सप्ताह से ऊपर हो जाने के वाबजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सका है। जिसको लेकर स्थानीय पत्रकार सह आरटीआई एक्टिविस्ट राजू शर्मा के द्वारा जिला लोक शिकायत में परिवाद दायर किया गया है। जिसके उपरांत जिला लोक शिकायत पदाधिकारी के द्वारा आरटीआई एक्टिविस्ट राजू शर्मा को 27 सितम्बर को कार्यालय आने कि सुचना दिया गया है।
परिवादी राजू शर्मा ने बताया कि उक्त तारीख को जाकर संबंधित पदाधिकारियों से पिछले दिनों हुई जांच कि वास्तविक स्थिति जानने कि कोशिश करेंगे और कब तक अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई होगी इसकी जानकारी लेंगे। आम लोगों के साथ ग़लत करने वाले लोग अब कानून के हथकंडे से बचेंगे नहीं।






Advertise -SBI Life Insuranceकिसी प्रकार कि इंश्योरेंस पॉलिसी करवाने हेतु संपर्क करें।एडवाइजर - संतोष कुमारमोबाइल - 9155...
09/09/2023

Advertise -

SBI Life Insurance

किसी प्रकार कि इंश्योरेंस पॉलिसी करवाने हेतु संपर्क करें।

एडवाइजर - संतोष कुमार
मोबाइल - 9155512369













एग्यारह सुत्री मांगों को लेकर सरपंच पंच संघ ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया एक दिवसीय राज्यव्यापी धरनासरोज कु रामहरलाखी प्रखं...
05/09/2023

एग्यारह सुत्री मांगों को लेकर सरपंच पंच संघ ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया एक दिवसीय राज्यव्यापी धरना

सरोज कु राम

हरलाखी

प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को सरपंच पंच संघ ने एग्यारह सुत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय राज्यव्यापी धरणा दिया।
उक्त कार्यक्रम कि अध्यक्षता संघ प्रखंड अध्यक्ष सिसौनी सरपंच रामाशंकर ठाकुर व संचालन कौआहा बरही सरपंच लाल मोहम्मद ने किया।
उन्होंने कहा कि सुबे कि सरकार से ग्राम कचहरियों को सर्वसुविधा सम्पन बनाते हुए प्रतिनिधि एवं कर्मियों कि रक्षा सुरक्षा की मांग किया।
संध ने कहा कि सुबे के ग्राम कचहरी एवं इसके निर्वाचित जनप्रतिनिधियों उपसरपंच, पंच , सरपंच प्रहरी सहित नियोजित कर्मी वर्ष 2006 से घोर उपेक्षित है जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना साकार करने में प्रतिनिधि कर्मीगणों को काफी असुविधाएं हो रहीं हैं तथा राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी लगभग अस्सी प्रतिशत आबादी का न्यायिक एवं विकासात्मक कार्य बाधित होता है।
उन्होंने कहा कि आदेश निर्देश का अनुपालन पदाधिकारी ही नहीं चौकीदार भी मानने से इंकार करते हैं तथा गलत टिपा टिप्पणी किया करते हैं।
संघ कि मुख्य मांग सरपंच को मजिस्ट्रेट का पावर निर्गत कर ग्राम कचहरियों को अविलंब पुलिस, चौकीदार एवं प्रहरी कि स्थाई नियुक्ति कर हथकड़ी एवं विकासात्मक कार्यों की समीक्षा जांच सहित सर्वसुविधा सम्पन बनायें।
सभी ग्रामकचहरियो में आदेश पाल,भू मापक अमीन, कम्प्यूटर आपरेटर कि नियुक्ति सहित कुल एग्यारह सुत्री कि मांग किया है।
मौके पर सरपंच सुरेन्द्र पंडित झिटकी, राकेश चौधरी खिरहर, केशव ठाकुर कलना, देवरानी देवी हिसार, राजेश मंडल सोनैई, मुकेश दास विशौल व पंच गौड़ी शंकर राय,बबीता देवी,श्याम झा,बिरेंद्र यादव,मंजू देवी सहित अन्य सरपंच और पंच मौजूद रहे।

Happy Teacher's Day
05/09/2023

Happy Teacher's Day

मधुबनीजयनगर भेलवाटोल वार्ड नं. 17 निवासी मो. गुलाब के 30 वर्षीय पुत्र मो. नजाम का अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्...
04/09/2023

मधुबनी
जयनगर भेलवाटोल वार्ड नं. 17 निवासी मो. गुलाब के 30 वर्षीय पुत्र मो. नजाम का अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने उनके परिजन से मिलकर सांत्वना दिया तथा पुलिस अधीक्षक मधुबनी सहित अन्य पदाधिकारियों से जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की हैं।





आज दिनांक 03.09.2023 की रात्रि में मधुबनी पुलिस द्वारा जिला के सभी थानों में एक साथ अपराधिक दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग की ...
03/09/2023

आज दिनांक 03.09.2023 की रात्रि में मधुबनी पुलिस द्वारा जिला के सभी थानों में एक साथ अपराधिक दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग की गई।

Bihar Police
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
Home Department, Govt. of Bihar

मधुबनी-वैदही कला परिषद द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाई गई पंडित कृष्णानंद मिश्र की पुण्य तिथि,सोलो तबला वादन से कार्यक्रम क...
03/09/2023

मधुबनी-वैदही कला परिषद द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाई गई पंडित कृष्णानंद मिश्र की पुण्य तिथि,सोलो तबला वादन से कार्यक्रम का शुभारंभ

मधुबनी

वैदेही कला परिषद् द्वारा संस्था के संरक्षक, इसके नींव पर संगीत का विशाल धरोहर खड़ा करने वाले, मधुबनी घराना को पुनर्जग्रान करने वाले स्व० पं० मिश्र की पुण्य तिथि बड़े ही धूम-धाम से हरिशंकर संगीत -महाविद्यालय में मनायी गई। हॉल पं० मिश्रा के शिष्य और प्रशंसक से खचा खच भरा हुआ था। कार्यक्रम का प्रारम्भ आशुतोष मिश्र के सोलो तबला वादन से हुआ | हारमोनियम पर पं. रविशंकर मिश्र कर रहे थे। बनारस घराने की शैली की की गई। श्रोताओं ने तालियों की गड़‌गड़ाहट से अभिवादन किया। पुनः गोसाउनिक गीत जय जय भैरवी - कुमारी पूजा, चाँदनी झा , वैष्णवी मिश्र द्वारा प्रस्तुत किया गया । जनक नंदनी ठाकुर द्वारा "मिथिला के माटि सौं जन्म ली के जगजननी सीया," चाँदनी झा राग विहाग में-" ऐ री ऐरी मोरा है भजन -सुमिरन कर ले मेरे मना," आर्यन झा द्वारा राग काफी में- ",मनुआ राम राम रस पीजे ,”गजल- "में हवा हूँ कहाँ वतन मेरा,” कुमारी पूजा - राग बागेसरी ,“ कौन करत तोरी विनती ”, दादरा -“,नजरिया लग जायेगी”, वैष्णवी मिश्रा राग मालकोष में गीत-बलमा नहीं आये, राहुल झा द्वारा ,“मैं खयाल हूँ किसी और का”,हाथ में ले के मेरा हाथ, बीच बीच में तालियाँ बजाकर श्रोता झुमने लगे । कार्यक्रम में ईन्द्रधनुषी राग रंग बिखेर दिया। तबला पर आशुतोष मिश्रा, हारमोनियम पर प० रविशंकर मिश्रा संगत किये।

दूसरे सत्र में स्व.पं०.कृष्णनंद मिश्र को श्रद्धांजलि विशिष्ट श्रोता द्वारा दी गई। संस्था के कोषाध्यक्ष कपिल देव झा ने कहा कि पं. मिश्र का संगीत में बहुत ही बड़ा योग दान है। साहित्यकार उदय जयसवाल ने कहा कि मिथिला में शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार में वहुत ही योगदान है। साहित्यकार रेवती रमण झा ने कहा कि पं० मिश्र का मैथिली गीत के प्रचार प्रसार में बहुत योग दान है। प्रखर वक्ता वेदा नन्द साह ने उनकी पूरी पूरी प्रशंसा की। लघु कथा के शिरोमणि चन्देश्वर खाँ ने उनके सादगी की प्रशंसा की। साहित्यकार दया नन्द झा ने कहा कि संगीत के क्षेत्र में उनका वरदान हमें प्राप्त है। रिजिनल सेकेंड्री के निदेशक ने कहा कि स्व०मिश्र संगीत के क्षेत्र में पूरा बिहार तथा देश में हरिशंकर संगीत महाविद्यालय के कलाकारों की बहुत प्रसंसा हुई हैं ।अन्त में अध्यक्ष भोला नन्द झा ने कहा कि यह संस्था एक आश्रम की तरह जहा संगीत की श्रेष्ठ शिक्षा तथा अनुशासन है । आज सर्वश्रेष्ठ मिश्रा का शास्त्रीय गायन के क्षितिज पर हैं ।
कार्यक्रम का संचालन पं० रविशंकर मिश्रा,अध्यक्ष -भोला नन्द झा ,धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव श्री सन्नी कुमार ने किया।


#बाबूसाहब_चौक

ब्रेकिंग न्यूज--मधुबनी, (03/09/2023)--बीपीएससी द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (विज्ञापन संख...
03/09/2023

ब्रेकिंग न्यूज--मधुबनी, (03/09/2023)
--बीपीएससी द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (विज्ञापन संख्या 26/2023) में सम्मिलित अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र की जांच कल 4 सितंबर 2023 सोमवार से होगी शुरू।------------------ जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, मिठौली, मधुबनी में प्रातः 10:00 बजे से संध्या 5:00 बजे प्रमाण पत्रों की होगी जांच। ----------------------------विषयवार एवं तिथिवार प्रमाणपत्रों की जाँच कार्यक्रम की सूची जारी। -------------------------- ---------------------------बीपीएससी द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (विज्ञापन संख्या 26/2023) में सम्मिलित मधुबनी जिले के अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र की जांच कल 4 सितंबर 2023 सोमवार से शुरू होगी, जिसकी सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसको लेकर चालीस काउंटर बनाए गए हैं, साथ ही लगभग 200 से भी अधिक पदाधिकारियो एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया है कि डीआरसीसी परिसर के आसपास भीड़ की संभावना के आलोक में अपने स्तर से भी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे एवं स्वयं विधि व्यवस्था पर सतत निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे । जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र,मिठौली,जगतपुर, मधुबनी ( मधुबनी सौराठ रोड) में प्रातः 10:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक प्रमाण पत्रों की जाँच होगी ,जिसके लिए विषयवार एवं तिथिवार जाँच कार्यक्रम की सूची जारी कर दी गई है,जो निन्म है। --------------------------* ----------------------------------------

बीपीएससी द्वारा ऑडिटर पद के लिए आयोजित परीक्षा में अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थी राधा कुमारी और बबिता कुमारी को जनता महादलित...
03/09/2023

बीपीएससी द्वारा ऑडिटर पद के लिए आयोजित परीक्षा में अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थी राधा कुमारी और बबिता कुमारी को जनता महादलित संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप राम ने अपने टीम के साथ दोनो अभ्यर्थियों को पाग डुप्टा और मेडल से सम्मानित किया।
जिला अध्यक्ष दिलीप राम ने बताया कि दलित समाज के लोग जागरूक हो और अपने अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देने का काम करे ।
ताकि बच्चा अपने भविष्य को बेहतर तरीके जी सके।

 -ISRO के साइंटिस्ट, मधुबनी के लाल मोहम्मद मोइनुद्दीन हसन उर्फ़ फैज़ को मधुबनी शहर के मदरसा ताजुस शरिया में किया गया सम्...
03/09/2023

-

ISRO के साइंटिस्ट, मधुबनी के लाल मोहम्मद मोइनुद्दीन हसन उर्फ़ फैज़ को मधुबनी शहर के मदरसा ताजुस शरिया में किया गया सम्मानित, चंद्रयान 3 में निभाई थी अहम भूमिका।
मौके पर पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


03/09/2023

“लालू यादव का दिमाग सठिया गया है”- JDU विधायक गोपाल मंडल




Address

Madhubani
Pothia

Telephone

+919304248834

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist Saroj Kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Journalist Saroj Kumar:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Pothia

Show All