Mithila Halchal News

Mithila Halchal News "Mithila Halchal News" is Mithilanchal's Most Popular Maithili & Hindi Web News Channel.

आंध्रामठ थाना पुलिस ने एक बाइक 19 लीटर शराब के साथ जिवछ यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया थाना अध्यक्ष रौश...
20/12/2024

आंध्रामठ थाना पुलिस ने एक बाइक 19 लीटर शराब के साथ जिवछ यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने दी जानकारी।

बिजली के करंट लगने से एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत मामला अंधरामंठ थाना क्षेत्र के बघुआ गांव का बताया जा रहा है मृत व्यक्त...
19/12/2024

बिजली के करंट लगने से एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत मामला अंधरामंठ थाना क्षेत्र के बघुआ गांव का बताया जा रहा है मृत व्यक्ति राजेन्द्र साह के 30 वर्षीय पुत्र शम्भू कुमार साह बताया गया हैं ...

17/12/2024
लौकही बाजार में नाला निर्माण कार्य को मिली स्वीकृति जिला परिषद बिनोद कुमार साह के अथक प्रयास से राज्य सभा सदस्य सह राष्ट...
17/12/2024

लौकही बाजार में नाला निर्माण कार्य को मिली स्वीकृति जिला परिषद बिनोद कुमार साह के अथक प्रयास से राज्य सभा सदस्य सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष जनता दल ( यू ) संजय झा एवं झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल लौकही बाजार में छठु साह के घर से राम-जानकी मंदिर तक दोनों तरफ नाला निर्माण कार्य का स्वीकृति दे दिया हैं अभिलंब उद्घाटन भी किया जाएगा लौकही बाजार में जल जमाव की समस्याओं से लोगों को बड़ी राहत मिलेगा । सुचना - लौकहा विधानसभा मिडिया प्रभारी रामनारायण गुप्ता ...

लखन जूस कोर्नर नोट - हमारे यहां सभी प्रकार के फ्रुट्स जूस एवं फ्रूट शेक उपलब्ध हैं एक बार सेवा का मौका ज़रूर दें। स्थान ...
16/12/2024

लखन जूस कोर्नर नोट - हमारे यहां सभी प्रकार के फ्रुट्स जूस एवं फ्रूट शेक उपलब्ध हैं एक बार सेवा का मौका ज़रूर दें। स्थान - लौकही ब्लॉक गेट के बग़ल में। प्रोपराइटर लखन जी...

प्रेस विज्ञप्ति *मां श्यामा माय मंदिर परिसर में शिक्षक विक्रम बिहारी के सहयोग से साप्ताहिक भजन-संध्या सह भंडारा-प्रसाद क...
16/12/2024

प्रेस विज्ञप्ति
*मां श्यामा माय मंदिर परिसर में शिक्षक विक्रम बिहारी के सहयोग से साप्ताहिक भजन-संध्या सह भंडारा-प्रसाद का हुआ आयोजन*

*नियमित रूप से साप्ताहिक भजन-संध्या सह भंडारा-प्रसाद का आयोजन श्यामा भक्तों के लिए हर्ष की बात- मधुबाला सिन्हा*

*बढ़ते ठंड के बावजूद लगातार साप्ताहिक संध्या भजन एवं भंडारा में अधिकाधिक भक्तों का शामिल होना गर्व का सूचक- न्यासी डॉ संतोष*

*भजन संध्या कार्यक्रम में शामिल हुए सभी भक्तजनों के बीच पंडित महेशकांत झा द्वारा बांटी गई गीता की निःशुल्क प्रतियां*

मिथिलांचल की हृदयस्थली दरभंगा नगर स्थित मां श्यामा माय मंदिर परिसर में साप्ताहिक भजन-संध्या सह भंडारा-प्रसाद का आयोजन प्लस टू हाई स्कूल, अतिहर, दरभंगा के संगीत- शिक्षक विक्रम बिहारी के सहयोग से किया गया, जिन्हें श्यामा मां की चुनरी, फूल-माला तथा माँ श्यामा संदेश आदि से प्रभारी सह- सचिव मधुबाला सिन्हा ने सम्मानित किया गया। भजन संध्या का शुभारंभ मां श्यामा माय मंदिर न्यास समिति के प्रभारी सहसचिव मधुबाला सिन्हा तथा मंदिर न्यास समिति के न्यासी डॉ संतोष कुमार पासवान आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रो विनोदानंद झा, डॉ आर एन चौरसिया, प्रो संतोष कुमार चौधरी, उज्ज्वल कुमार, रामबाबू साह, प्रणव नारायण, पंकज कुमार, केवल नारायण चौधरी, मुरारी जी, बृजमोहन आदि सहित 200 से अधिक व्यक्ति उपस्थित हुए। मौके पर न्यास समिति के उपाध्यक्ष पंडित कमलाकांत झा तथा मंदिर प्रबंधक अमरजीत कारक आदि भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रभारी सह-सचिव मधुबाला सिन्हा ने प्रत्येक रविवार को श्यामा मंदिर परिसर में साप्ताहिक भजन-संध्या एवं भंडारा-प्रसाद के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नियमित रूप से साप्ताहिक भजन संध्या सह भंडारा प्रसाद का आयोजन हम श्यामा भक्तों के लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने भंडारा दाता श्यामा भक्तों को धन्यवाद दिया।
मंदिर न्यास समिति के न्यासी डॉ संतोष कुमार पासवान ने कहा कि ठंड बढ़ने के बावजूद लगातार साप्ताहिक संध्या भजन एवं भंडारा- महाप्रसाद में आधिकारिक भक्तों का शामिल होना गर्व का सूचक है। इस अवसर पर पंडित महेशकान्त झा के द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम में शामिल हुए सभी भक्तजनों के बीच निःशुल्क गीता की प्रतियां बांटी गईं।
कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा अनेक भजन-गीत एवं भक्ति-गीत का गायन किया गया। वहीं अंत में मां श्यामा की आरती का सामूहिक गायन भी किया गया। तदोपरांत सभी श्यामा भक्तों ने सामूहिक रूप से जमीन पर बैठकर भंडारे- महाप्रसाद को हर्ष पूर्वक ग्रहण किया।

15/12/2024

लौकही में भाजपा मंडल अध्यक्ष पद के लिए हुए नामांक दो अभ्यार्थी ने डाला पर्चा मौके पर भाजपा के पंचायत स्तरीय सभी पदाधिकारी थे मौजूद...

लौकही कोसी निरीक्षण भवन में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक मंडल अध्यक्ष चुनाव हेतु दो नामांक ...
15/12/2024

लौकही कोसी निरीक्षण भवन में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक मंडल अध्यक्ष चुनाव हेतु दो नामांक ...

14/12/2024

जदयू मधुबनी जिला सम्मेलन में कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने क्या कुछ कहा देखिए विडियो में...

14/12/2024

अपने ही परोसी युवक को गो #ली मारकर की ह #त्या पिस्टल के साथ हुए गिरफ्तार नहरिया थाना क्षेत्र के भपटीयाही गांव का घटना देखिए ग्राउंड जीरो से खास रिपोर्ट...

श्री विनय कुमार ने बिहार पुलिस महानिदेशक के तौर पर पदभार ग्रहण किया ...
14/12/2024

श्री विनय कुमार ने बिहार पुलिस महानिदेशक के तौर पर पदभार ग्रहण किया ...

प्रेस विज्ञप्ति *गीता जयन्ती के अवसर पर श्यामा माय मंदिर परिसर में 'गीता ज्ञान यज्ञ- 2024' आयोजित**सिर्फ गीता ग्रन्थ की ...
12/12/2024

प्रेस विज्ञप्ति
*गीता जयन्ती के अवसर पर श्यामा माय मंदिर परिसर में 'गीता ज्ञान यज्ञ- 2024' आयोजित*

*सिर्फ गीता ग्रन्थ की जयंती मनाया जाना इसके महत्व का द्योतक- मुख्य वक्ता डॉ विनय कुमार*

*गीता ज्ञान-यज्ञ पहली बार श्यामा मंदिर परिसर में आयोजित, अगले वर्ष से होगा इसका वृहद आयोजन- प्रो जयशंकर*
गीता जयंती के सुअवसर पर मां श्यामा मंदिर परिसर, दरभंगा में गीता ज्ञान यज्ञ- 2024 का आयोजन मां श्यामा न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो जयशंकर झा की अध्यक्षता में संध्या काल में किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में संस्कृत विश्वविद्यालय के वेद विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार मिश्र, विशिष्ट वक्ता एम के कॉलेज, लहेरियासराय के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो विनोदानंद तथा प्रो उदय शंकर मिश्र, कार्यक्रम संयोजक डॉ संतोष कुमार पासवान, न्यासी मधुबाला सिन्हा, मीडिया इन्चार्ज डॉ आर एन चौरसिया, सक्रिय कार्यकर्ता उज्ज्वल कुमार तथा पंडित महेश कान्त झा आदि ने विचार व्यक्त किया, जबकि शिवकुमार गुप्ता, शुभग लाल दास तथा मिथिलेश मिश्र आदि ने भजन-गायन तथा वादन प्रस्तुत किया। सभी वक्ताओं एवं आयोजकों ने अल्पकाल में ही इस आयोजन की स्वीकृति देने के लिए मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो एस एम झा की मुक्त कंठ से सराहना की। अतिथियों एवं कलाकारों को श्यामा माय की चुनरी, फूल- माला, श्यामा भोग तथा श्यामा संदेश स्मारिका आदि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ सुधीर कुमार झा, राघव मिश्र, अरुण झा सहित 100 से अधिक व्यक्ति उपस्थित थे।
मुख्य वक्ता डॉ विनय कुमार मिश्र ने कहा कि आज 5161वीं गीता जयंती मनायी जा रही है जो हम लोगों के लिए गर्व की बात है। भगवान् श्रीकृष्ण द्वारा गीता- ज्ञान गायन के रूप में नि:सृत हुआ है। अन्य ग्रंथों में सिद्धांत एवं शास्त्र बताया गया है। वहीं गीता इसके अलावे उनका जीवन में विनियोग भी सीखता है। उन्होंने बताया कि अन्य किसी भी ग्रन्थ की जयंती नहीं मनायी जाती है, सिर्फ गीता ग्रन्थ की ही जयंती मनाया जाना इसके महत्व का द्योतक है। इस महान ग्रन्थ के उपदेशों से हम सब अनुप्राणित हैं। गीता हमें निष्काम कर्म की शिक्षा देती है, जिसके अध्ययन से हमलोग आत्मतत्व को आसानी से समझ कर जीवन को सार्थक बना सकते हैं।
विशिष्ट वक्ता प्रो विनोदानंद झा ने कहा कि श्यामा मंदिर परिसर में गीता ज्ञान- यज्ञ का शुभारंभ गर्व की बात है। 16 कलाओं के साथ पूर्ण ब्रह्म के रूप में श्रीकृष्ण भगवान् के मुख से निकली वाणी ही गीता है। उन्होंने गीता के अनेक श्लोकों का वाचन कर उसका मूल भाव समझाया। न्यासी मधुबाला सिन्हा ने कहा कि गीता में मुख्य रूप से भक्ति, कर्म एवं ज्ञान योग का वर्णन 18 अध्यायों के 700 श्लोकों में किया गया है। सुख के साथ ही दुःख काल में भी गीता हमें श्रेष्ठ मार्ग बतलाती है। इसके अध्ययन-अध्यापन से संसार की सभी समस्याओं का निदान संभव है।
अध्यक्षीय संबोधन में मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो जयशंकर झा ने कहा की श्रीकृष्ण एवं महाकाली में अभेद्य संबंध है। कुरुक्षेत्र के युद्ध मैदान में जब अर्जुन में समर्पण का भाव उत्पन्न हुआ, तब भगवान् कृष्ण ने गीता का उपदेश देकर उनका श्रेष्ठ मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने बताया कि दैनिक सत्संग के आयोजन तथा भजन-संध्या एवं भंडारा आयोजन के प्रस्ताव को न्यास समिति ने स्वीकृति दी है। अगले वर्ष से गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन और भी बृहत स्तर पर किया जाएगा। आगत अतिथियों का स्वागत गीता जयंती समारोह-2024 के संयोजक डॉ संतोष कुमार पासवान ने करते हुए इस आयोजन के महत्व से अवगत कराया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ आर एन चौरसिया ने गीता के महत्वों की चर्चा की। गीता जयंती समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलन से हुआ, जबकि समापन सामूहिक आरती गायन से हुआ।

12/12/2024

लौकही के नहरिया बाजार में 2 दिन के बाद पुनः चलेगा बुलडोजर सीईओ अमर कुमार चौधरी ने सभी अतिक्रमण कारी को‌ साक्क्ष पेश करने के लिए दो दिन का समय दिया देखिए विडियो में ...

यूनुस T20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का तिथि घोषित स्थान - गढ़िया ( लौकही मधुबनी )
12/12/2024

यूनुस T20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का तिथि घोषित स्थान - गढ़िया ( लौकही मधुबनी )

11/12/2024

जदयू कार्यकर्ता कर रहे मधुबनी जिला सम्मेलन की तैयारी।

खुटौना थाना पुलिस के द्वारा 19.8 लीटर नेपाली देशी शराब एक मोटरसाइकिल के साथ एक शराब तस्कर को ग्राम परसाही से गिरफ्तार कि...
11/12/2024

खुटौना थाना पुलिस के द्वारा 19.8 लीटर नेपाली देशी शराब एक मोटरसाइकिल के साथ एक शराब तस्कर को ग्राम परसाही से गिरफ्तार किया गया ।

Address

Madhubani
Pothia
847108

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mithila Halchal News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share