बरदाही में मटकी फोड़ प्रतियोगिता, लोगों में दिखा गजब का उत्साह
मधुबनी: बाबूबरही प्रखंड के बरदाही गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोउल्लास के साथ बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। जन्माष्टमी पर्व को लेकर युवा विकास संस्था बरदाही सदस्यों ने मटकी फोड़ दिनांक 10 तारिक रविवार को प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें मटकी को उंचाई पर रस्सी के सहारे बांध कर उसे फोड़ा गया। लोगों ने भी इसका लुत्फ उठाया। मटकी फोड़ने के दौरान युवाओं के साथ ही बड़े-बुजुर्ग भी शरीक हो गए। करीब एक घंटा तक चले मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने भगवान कृष्ण के जयकारे लगाए। इस दौरान माहौल भक्तिमय बन गया था। अंत में युवाओं ने एक दूसरे के सहारे करीब 35 फीट उंचाई पर बंधी मटकी को फोड़ दिया। इस दौरान युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। कमिटी सदस्य, राम प्रकाश महतो, सुरेश महतो, शंकर,सुमित,सरोज,सतीश, शंकर
जब एक कैंसर प्रीत महिला बाल कटवाने के लिए सालों आई तो उस उदास देख सालों वालों ने भी अपना बाल मुंडवा लिया जिससे महिला को उदास महसूस ना हो
महमदपुर गोलीकांड: परिजनो से मिलने जल्द आ सकते है भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, VDO बयान जारी कर प्रकट की दुःख और संवेदना
मधुबनी: बिहार सरकार के PHED मंत्री रामप्रीत पासवान पहुंचे महमदपुर गांव, पीड़ित परिवार से मिल कहा-विश्वास रखिए कार्रवाई अवश्य होगी, कोई नहीं बचेगा
News from madhubani
2 hrs · Facebook for Android ·
#१जयनगर बिग ब्रेकिंग फिर लगी आग सिलेंडर हुआ विस्फोट। विस्फोट के कारण हुआ बहुत जबरदस्त आवाज आग की तेज लपटे उठी। आग पर अग्निशमन विभाग और जयनगर थाना पुलिस बल के द्वारा आग पर काबू पाया गया। शहीद चौक रेलवे गुमती गायत्री मंदिर के समीप लगा आग हुआ सिलेंडर विस्फोटक।