भगवान प्रसाद गौड़

भगवान प्रसाद गौड़ समाज उत्थान और बुराई के विरुद्ध... जनता की आवाज Midea And PR Works
(1)

नाराज तो खुशियां ही होती है.. गमों के इतने नखरे कहां होते है..!!
19/09/2024

नाराज तो खुशियां ही होती है..
गमों के इतने नखरे कहां होते है..!!

अल्फ़ाज़ चुराने की ज़रूरत ही ना पड़ी कभी..!तेरे बे-हिसाब ख्यालों ने बे-तहाशा लफ्ज़ दिए..!!
03/09/2024

अल्फ़ाज़ चुराने की ज़रूरत ही ना पड़ी कभी..!
तेरे बे-हिसाब ख्यालों ने बे-तहाशा लफ्ज़ दिए..!!

27/08/2024

हमारा विनाश कब व कैसे शुरू हुआ था? 1. हमारा विनाश उस समय से शुरू हुआ था, जब हरित क्रांति के नाम पर देश में रासायनिक खेती...
15/08/2024

हमारा विनाश कब व कैसे शुरू हुआ था?
1. हमारा विनाश उस समय से शुरू हुआ था, जब हरित क्रांति के नाम पर देश में रासायनिक खेती की शुरूआत हुई और हमारा पौष्टिक वर्धक, शुद्ध भोजन विष युक्त कर दिया गया।

2. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था, जिस दिन देश में जर्सी गाय लायी गई और भारतीय स्वदेशी गाय का अमृत रूपी दूध छोड़कर जर्सी गाय का विषैला दूध पीना शुरु किया था।

3. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था, जिस दिन भारतीयों ने दूध, दही, मक्खन, घी आदि छोड़कर शराब पीना शुरू किया था।

4. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था, जिस दिन देशवासियों ने गन्ने का रस छोड़कर पेप्सी, कोका कोला पीना शुरु किया था, जिसमें 12 तरह के कैमिकल होते हैं और जो कैंसर, टीबी, हृदय घात का कारण बनते हैं।

5. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था, जिस दिन देशवासियों ने शुद्ध देशी तेल खाना छोड़ दिया था और रिफाइंड आयल खाना शुरू किया था, जो रिफाइंड ऑयल हृदयघात आदि का कारण बन रहा है।

6. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था, जिस दिन देश के युवाओं ने नशा शुरू किया था। बीडी, सिगरेट, गुटखा, गांजा, अफीम, आदि शुरू किया था, जिससे कैंसर बढ रहा है।

7. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था, जिस दिन देश में हजारों नकली दवाओं का व्यापार शुरु हुआ और नकली दवाओं से लोग मर रहे हैं।

8. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था, जिस दिन देशवासियों ने अपने स्वदेशी भोजन छोड़कर पीजा, बर्गर, जंक फूड खाना शुरू किया था, जो अनेक बीमारियों का कारण बन रहा है।

9. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था, जिस दिन लोगों ने अनुशासित और स्वस्थ दिनचर्या को छोड़कर मनमानी दिनचर्या शुरू की थी।

10. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था, जिस दिन लोगों ने घरों में एलुमिनियम के बर्तन व घर में फ्रिज लाया था।

11. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था, जिस दिन भारतीय जीवन शैली को छोड़कर विदेशी जीवन शैली शुरू की थी।

12 .हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था, जिस दिन लोगों ने स्वस्थ रहने का विज्ञान छोड दिया था और अपने शरीर के स्वास्थ्य सिद्धांतों के विपरीत कार्य करना शुरू किया था ।

13. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था, जिस दिन देश का अधिकतर युवा / युवतियां व्यभिचारी बनकर व्यभिचार करना, गर्भ निरोधक गोलियां खाना, लाखों युवतियां हर साल गर्भाशय कैंसर से मरती हैं।

14. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था, जिस दिन लोगों ने अपने बच्चों को टीके लगवाना शुरू किया था और यह विचार कभी भी नहीं किया था कि टीकों का बच्चों के शरीर पर भविष्य में क्या प्रभाव पडेगा?

15. इस शरीर की कुछ सीमा है, कुछ मर्यादा है, कुछ स्वस्थ सिद्धांत हैं, लेकिन मनमाने आचरण के कारण शरीर की बर्बादी की है।

नोट :- हमारे विनाश के अनेक कारण हैं। आज लोगों को सिर्फ रोना ही दिखाई दे रहा है, उन्हें यह भी देखना चाहिए कि लोग कैंसर, टीबी, हृदय घात, शुगर, किडनी फेल, BP High, BP Low, अस्थमा आदि गंभीर बीमारियों से मर रहे है।

पुणे की सेवा यात्रा....
08/06/2024

पुणे की सेवा यात्रा....

ऐसा नहीं कि आदमी अच्छा नहीं हूं मैं, तुम जैसा चाहते हो बस वैसा नहीं हूं मैं..!!
05/04/2024

ऐसा नहीं कि आदमी अच्छा नहीं हूं मैं,
तुम जैसा चाहते हो बस वैसा नहीं हूं मैं..!!

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल। कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा।   विशाखापटनम
18/03/2024

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल।
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा।

विशाखापटनम

Good night to All.
23/02/2024

Good night to All.

आज मेरे जन्म दिन को खास बनाने वाले साथियों, मित्रों,भाईयों और बहनों का दिल की गहराइयों से आभार।मुझे दुआ-आशीर्वाद और शुभक...
01/02/2024

आज मेरे जन्म दिन को खास बनाने वाले साथियों, मित्रों,भाईयों और बहनों का दिल की गहराइयों से आभार।मुझे दुआ-आशीर्वाद और शुभकामनाओं से अमीर व खुशमंद बनाने के लिए आपके अनेक संदेश विभिन्न माध्यमों से मिले। हर एक का शुक्रिया करने की कोशिश की। बावजूद भी किसी कारण से अगर मैं जबाब न दे पाया तो माफी। मैं आपके प्रेम का सदेव ऋणी रहूँगा।
आपके नेह की नदिया निरंतर बहती रहे। स्नेह और आशीर्वाद को शब्दों में बयां करना मेरे बस से परे हैं। पुनः आपके असीम प्यार और अपनत्व के लिए अनंत आभार। शुक्रिया। प्रणाम। जय श्री राम। 🚩🙏🙏❤

जय श्री राम
27/01/2024

जय श्री राम

27/01/2024

Welcome of the President of Bengal Man Fourm during the Kolkata camp.
18/12/2023

Welcome of the President of Bengal Man Fourm during the Kolkata camp.

Pal Pal Rajasthan        BPgaur Bpg Ashok Gehlot  Bhajanlal Sharma Narendra Modi BJP Vasundhara Raje Diya Kumari CM Madh...
17/12/2023

Pal Pal Rajasthan


BPgaur Bpg Ashok Gehlot Bhajanlal Sharma Narendra Modi BJP Vasundhara Raje Diya Kumari CM Madhya Pradesh

Meet to karnataka Govt. Minister shri B. Nagendra ji at
15/09/2023

Meet to karnataka Govt. Minister shri B. Nagendra ji at

आनंद वहां नहीं जहां धन मिले... आनंद तो वहां है जहां मन मिले.
12/09/2023

आनंद वहां नहीं जहां धन मिले...
आनंद तो वहां है जहां मन मिले.

मीलों चला हूँ,थोड़ा करीब आने के लिए।
10/09/2023

मीलों चला हूँ,
थोड़ा करीब आने के लिए।

10/09/2023
आशपुरा माता जी से आप सबके कल्याण और सुखद जीवन की कामना।
10/09/2023

आशपुरा माता जी से आप सबके कल्याण और सुखद जीवन की कामना।

28/01/2023

प्रेम अनपढ़ है ये हस्ताक्षर नहीं करता...
छाप छोड़ता है...

Thoughts of the day. Happy Monday to all.
06/06/2022

Thoughts of the day.

Happy Monday to all.

01/06/2022

सुविधाएं..
तन को सुख दे सकती हैं,
मन को नहीं..!
सुख...
साधनों से नहीं,
साधना से मिलता है...!!

कम लोग हों, पर अपने हों....ज़िंदगी तमाशा थोड़ी है जो भीड़ चाहिए !!श्री राधे राधे ❣️
29/05/2022

कम लोग हों, पर अपने हों....
ज़िंदगी तमाशा थोड़ी है जो भीड़ चाहिए !!
श्री राधे राधे ❣️

28/05/2022

जो प्रेम में रहते है
वो छल
नही समझ पाते..
और जो छल मे रहते है
वो कभी
प्रेम नही समझ पाते..!

Address

Railway Station, Railway Colony
Pokaran
345021

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भगवान प्रसाद गौड़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Pokaran

Show All