पिथौरागढ़, डीडीहाट, गंगोलीहाट, धारचूला

  • Home
  • India
  • Pithoragarh
  • पिथौरागढ़, डीडीहाट, गंगोलीहाट, धारचूला

पिथौरागढ़, डीडीहाट, गंगोलीहाट, धारचूला Pithoragarh

🏵उत्तराखंड के सीमांत जनपद  #पिथौरागढ़ के हुड़ेती गांव निवासी नीरजा उप्रेती और ज्योति उप्रेती को पहाड़ की स्वरागिनी भी कह...
07/12/2024

🏵उत्तराखंड के सीमांत जनपद #पिथौरागढ़ के हुड़ेती गांव निवासी नीरजा उप्रेती और ज्योति उप्रेती को पहाड़ की स्वरागिनी भी कहा जाता है. दोनों बहनें सोशल मीडिया पर उप्रेती सिस्टर्स नाम से काफी फेमस हैं. दिल्ली में आयोजित G20 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उप्रेती बहनों को आमंत्रित किया गया था.
उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका बहनें ज्योति उप्रेती सती और नीरजा उप्रेती को उप्रेती सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है: ज्योति उप्रेती सती एक पेशेवर गायिका, संगीतकार, और गीतकार हैं. वे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन की ग्रेडेड कलाकार हैं. संगीत और हिन्दी एमए करने वाली ज्योति ने 15 साल तक गायन के साथ-साथ संगीत अध्यापन भी किया.
नीरजा उप्रेती एक फ़िज़ियोथेरेपिस्ट हैं. वे भारत के पहले पौराणिक रियलिटी शो स्वर्ण स्वर्ण भारत की प्रतियोगी रह चुकी हैं. नीरजा को साल 2021 में राष्ट्रीय युवा आइकन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
उप्रेती बहनें संगीत के ज़रिए को बढ़ावा दे रही हैं. अक्सर उन्हें एक साथ गीत गाते देखा जाता है. साल 2023 में, उन्होंने दिल्ली में हुए जी-20 समिट में लोकगीतों की प्रस्तुति दी थी 💐💐

फ़ोटो साभार: उप्रेती सिस्टर्स

@topfansrUpreti Sisters

अपनी माटी और थाती के लिए नहीं धड़कता अब हमारा दिल !✍️ क्या हम संवेदनहीन हो गए हैं या स्वार्थ के खानों में कैद है ?  #डीड...
03/12/2024

अपनी माटी और थाती के लिए नहीं धड़कता अब हमारा दिल !
✍️ क्या हम संवेदनहीन हो गए हैं या स्वार्थ के खानों में कैद है ?
#डीडीहाट_विधानसभा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में हुआ करोड़ों का भ्रष्टाचार अधिकारी-ठेकेदार योजना के मंसूबों पर फेर रहे है पानी ! निम्न सड़के जिनका निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया है -:
👉देवीसूना कूटा गराली सड़क मार्ग( एक और से डामरीकरण का कार्य चल रहा है दूसरी तरफ से उखड़ा जा रहा है, और विगत 6 माह से संपर्क मार्ग बंद है । )
👉 बुंगाछीना-बाटुला सड़क(सड़क का कार्य पूरा होने के 6महीने के भीतर ही सभी दीवारें टूटने के पश्चात कॉस्वे और कलवट की सरियाएं दिखाई देने लगी हैं और सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है) आदि सड़क मार्गों में हुआ शासकीय राशि का दुरुपयोग।
👉 शासन एवं अधिकारियों की मिलीभगत से तीसरे संपर्क मार्ग का कार्य भी इसी ठेकेदार को दिया गया है जिस मार्ग का मामला कोर्ट में लंबित है इसका एक ही दिन में बॉन्ड बनाया जाता है और एक ही दिन में #भुगतान कर दिया जाता है इस से आप क्या समझते है ?
भ्रष्टाचार की गर्त में डूबे #ठेकेदार और इंजीनियर के द्वारा किया जा रहा है शासकीय राशि का बंदरबाट कर दुरुपयोग...!
डामरीकरण के नाम पर चल रही लीपापोती जिसमें डामर से ज्यादा मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है ।
गुणवत्ता विहीन और घटिया स्तर की बनाई गई है सड़के जो चलने के बिल्कुल योग्य नहीं है। सड़कों के कार्य में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है निम्न स्तर की सामग्री के तहत घटिया निर्माण का आरोप लगातार क्षेत्र वासियों द्वारा लगाया जा रहा है। क्षेत्र वासियों द्वारा स्थानीय प्रशासन ,जिला प्रशासन को कई बार अवगत करा चुके हैं एवं उक्त सड़क कार्य पर विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल तक अपनी आपत्ति जता चुके हैं उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी एवं PMGSY के सचिव, अधिकारियों तक मामले की शिकायत कर जांच करने की मांग की जा चुकी है स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं उनका कहना है कि सड़क हाल ही में बनी है लेकिन कुछ दिनों में ही निर्माण कार्य उखड़ने लगा है और ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने डामरीकरण में रोड़ी बिछाने में गड़बड़ी का आरोप लगाया है नाराज ग्रामीण लगातार विभाग और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं इसके बावजूद भी आलम यह है कि एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की मिली भगत से #उक्त_ठेकेदार दिलीप सिंह अधिकारी को जिसके द्वारा इन सड़कों का निर्माण कार्य किया गया था उसको पुनः नया कार्य #ओगला-भागीचौरा सड़क का निर्माण कार्य सौंपा जा रहा है इससे साफ पता चलता है कि PMGSY और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मिले हुए हैं और ठेकेदार द्वारा देवी सुना - कूटा गराली मोटर मार्ग पर भी चार पूलों का निर्माण किया जा रहा है जिनके अपार्टमेंट में मिट्टी मिक्स कर चिनाई की जा रही है।
स्थानीय क्षेत्र वासियों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं की गई तो हम उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।।

अल्मोड़ा में मार्चुला के पास एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार अत्यंत दुखद है, परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्माओं...
04/11/2024

अल्मोड़ा में मार्चुला के पास एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार अत्यंत दुखद है, परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच हेतु आयुक्त कुमाऊँ मंडल को निर्देश दिए साथ ही मुख्यमंत्री ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के लिए निर्देशित कर दुर्घटना के मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए।

04/11/2024

😭😭😭बहुत ही दुखद भगवान सभी की रक्षा करें #अल्मोड़ा के मार्चुला के पास एक यात्री बस खाई में गिरने की सूचना मिल रही है बताया जा रहा है कि बस 42 सीटर थी,जिसमें काफी लोग सवार थे गाड़ी से कुछ लोग नीचे छिटक कर नीचे गिरे जिन्होंने ये जानकारी दूसरो तक पहुंचाई फिलहाल एसएसपी अल्मोड़ा भी मौके के लिए रवाना हो चुके है सूचना एस डी आर एफ को देदी गई है मौके के पर नैनीताल पुलिस की टीम भी पहुंच रही है,

03/11/2024

उत्तराखंड में पहली बार हो सकते हैं ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों के सीधे चुनाव इन चुनावों में मेंबरों की खरीद फरोख्त से बड़ा खेल होता है,
बड़ी खबर

🌹 #बधाई_बेटा 🌹 सरकारी स्कूल के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, ये पावनी खेतवाल ,जू. हाईस्कूल करूली,जनपद बागेश्वर की क...
26/10/2024

🌹 #बधाई_बेटा 🌹 सरकारी स्कूल के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, ये पावनी खेतवाल ,जू. हाईस्कूल करूली,जनपद बागेश्वर की कक्षा-8, की छात्रा है,जोकि सुलेख प्रतियोगिता में #राष्ट्रीय_स्तर हेतु चयनित हुई है,उसके शब्दों का चयन और लेखन आप खुद देखिए,इस बच्ची के प्रोत्साहन में आप क्या कहेंगे.. God bless you beta 🌹 .
@followers

11/09/2024

मैं बहुत बढ़िया हूं,अगर मेरी पोस्ट दिख रही है,तो यकीनन पृथ्वी पर ही हूं..बाकी स्थानों में अभी ये सुविधा नहीं है..

31/08/2024

Uttarakhand Breaking : अगले तीन महीनों के लिए फिर बड़ा नगर निकाय प्रशासकों का कार्यकाल..

30/08/2024

इस घर को कॉपी करसकते हो तो समझेंगे आपका फ़ोन बहुत बढ़िया है।
╱◥██████◣
│∩│🪟▤│🪟│
▓▆▇█▓🚪▓█▇

18/08/2024

Check कीजिए आपका फेसबुक अकाउंट कितना सुरक्षित है
कमेंट में लिखते ही जिसका नीला हो जाएगा उसका अकाउंट सुरक्षित है...

समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को  #घी_संक्रांति पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं! देवभूमि उत्तराखंड राज्य अपनी संस्कृति और परंपर...
16/08/2024

समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को #घी_संक्रांति पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं! देवभूमि उत्तराखंड राज्य अपनी संस्कृति और परंपरा के लिए जाना जाता है। ऐसे पारंपरिक त्योहारों में घी संक्रांति प्रसिद्ध है। घी संक्रांति को क्षेत्रीय भाषा में घी त्यार, घ्यू त्यार, घु संक्रांति और ओल्गिया भी कहा जाता है। घी संक्रांति के दिन घी खाने का विशेष महत्व है। जय हो देवभूमि उत्तराखंड 🚩🙏🔱 हर हर महादेव 🙏 ॐ नमः शिवाय 🚩🙏

09/07/2024

पहले बारिश आती थी तब मोर नाचा करते थे, और आज के बारिश होने पर इंस्टाग्राम रील पर पातर नाच रही है..😂🤣

 #पिथौरागढ़ के  #देवेश बने असिस्टेंट कमांडेंट....प्रतियोगी परीक्षाओं की दुनिया में हर अभ्यर्थी अपने हिस्से की कड़ी मेहनत ...
06/07/2024

#पिथौरागढ़ के #देवेश बने असिस्टेंट कमांडेंट....

प्रतियोगी परीक्षाओं की दुनिया में हर अभ्यर्थी अपने हिस्से की कड़ी मेहनत और संघर्ष से गुजरता है। देवेश की असिस्टेंट कमांडेंट बनने की यात्रा भी ऐसी ही प्रेरणादायक है, जिसने अपने साथियों और अन्य कई लोगों को हौसला दिया है। पिथौरागढ़ से चुने गए कुछ ही अभ्यर्थियों का साल में इस पद पर चयन होता है, और इस अद्वितीय उपलब्धि पर देवेश को बधाई।

देवेश ने हिंदी माध्यम के GIC गुरंगचोड और GIC भड़कटिया से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। आर्थिक चुनौतियाँ उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा थीं। एक तरफ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी थी, तो दूसरी तरफ पारिवारिक आर्थिकी का भार। देवेश ने इन दोनों जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।

देवेश की यात्रा में अनेक कठिनाइयाँ आईं। कई परीक्षाओं में असफलता का सामना करना पड़ा, तो कभी निराशा ने घेरा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। तैयारी के साथ-साथ बच्चों को पढ़ाकर उन्होंने अपनी तैयारी को जारी रखा। उनकी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता ने अंततः उन्हें असिस्टेंट कमांडेंट के पद तक पहुँचाया। आज देवेश की सफलता उन हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो अपनी मंजिल पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

देवेश की कहानी हमें यह सिखाती है कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद, निरंतर प्रयास और साहस से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उनकी सफलता उन सभी के लिए एक मिसाल है, जो अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। याद रखें, बहुत कुछ बुरा होगा, बहुत कुछ अच्छा होने से पहले, बस हारना मत।

🌺पिथौरागढ़ जिले के  #ननकूड़ी (जौरासी) गाँव के रहने वाले प्रिंस बोरा पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह बोरा का चयन 53वीं राष्ट्रीय, क...
04/07/2024

🌺पिथौरागढ़ जिले के #ननकूड़ी (जौरासी) गाँव के रहने वाले प्रिंस बोरा पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह बोरा का चयन 53वीं राष्ट्रीय, क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता (अंडर-14) 2024-25 के लिए हुआ है| प्रतियोगिता अगले तीन महीनों के अन्दर देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली है| वर्तमान में प्रिंस केन्द्रीय विद्यालय मेर्थी में कक्षा 8 में अध्ययनरत है और इन्हें "टेबल टेनिस" में महारथ हासिल है| प्रिंस की माता श्रीमती ममता बोरा वर्तमान में ननकूड़ी गाँव की ग्राम प्रधान है|

30/06/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Dhan Singh Panoo, Dayal Chandra

30/06/2024

देते थे जो #पहाड़ों पर ज्ञान,
वह ढूंढ रहे हैं शहरों में फ्लैट और ऊंचे मकान,
सोचते हैं शहरों में जाकर #कामयाब हो गए हम,
असल में पहाड़ों से ही है हमारी पहचान ll
I जय देवभूमि उत्तराखंड l

साथियों,आप सभी को हर्ष होगा यह जानते हुए कि, वर्तमान ग्राम सभा टांड, चंपावत के ग्राम प्रधान श्रीमान चंद्रशेखर गड़कोटी जी...
24/06/2024

साथियों,
आप सभी को हर्ष होगा यह जानते हुए कि, वर्तमान ग्राम सभा टांड, चंपावत के ग्राम प्रधान श्रीमान चंद्रशेखर गड़कोटी जी चन्द्र शेखर गड़कोटी , ने निजी खर्चे से ग्राम सभा में खेल मैदान का निर्माण कराया है ।

हम उनके नेक कार्यों की सराहना करते हैं। यह एक मिशाल तो है ही साथ ही गाँव के प्रति समर्पित प्रतिनिधि का एक सच्चा उदाहरण, साथ ही सरकार की अंधेरगर्दी के मुँह में नैतिकता का तमाचा भी !

09/06/2024

उत्तराखंड में पलायन के लिये वो लड़किया भी जिमेदार है जो शादी से पहले अपनी सास को ईजा ईजा और शादी के बाद अपने पति से लिजा तल्ही लिजा बोलती है.....

Address

Pithoragarh
262501

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पिथौरागढ़, डीडीहाट, गंगोलीहाट, धारचूला posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पिथौरागढ़, डीडीहाट, गंगोलीहाट, धारचूला:

Videos

Share