07/12/2024
🏵उत्तराखंड के सीमांत जनपद #पिथौरागढ़ के हुड़ेती गांव निवासी नीरजा उप्रेती और ज्योति उप्रेती को पहाड़ की स्वरागिनी भी कहा जाता है. दोनों बहनें सोशल मीडिया पर उप्रेती सिस्टर्स नाम से काफी फेमस हैं. दिल्ली में आयोजित G20 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उप्रेती बहनों को आमंत्रित किया गया था.
उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका बहनें ज्योति उप्रेती सती और नीरजा उप्रेती को उप्रेती सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है: ज्योति उप्रेती सती एक पेशेवर गायिका, संगीतकार, और गीतकार हैं. वे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन की ग्रेडेड कलाकार हैं. संगीत और हिन्दी एमए करने वाली ज्योति ने 15 साल तक गायन के साथ-साथ संगीत अध्यापन भी किया.
नीरजा उप्रेती एक फ़िज़ियोथेरेपिस्ट हैं. वे भारत के पहले पौराणिक रियलिटी शो स्वर्ण स्वर्ण भारत की प्रतियोगी रह चुकी हैं. नीरजा को साल 2021 में राष्ट्रीय युवा आइकन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
उप्रेती बहनें संगीत के ज़रिए को बढ़ावा दे रही हैं. अक्सर उन्हें एक साथ गीत गाते देखा जाता है. साल 2023 में, उन्होंने दिल्ली में हुए जी-20 समिट में लोकगीतों की प्रस्तुति दी थी 💐💐
फ़ोटो साभार: उप्रेती सिस्टर्स
@topfansrUpreti Sisters