My Pithoragarh

My Pithoragarh My Pithoragarh is a small platform to promote Pithoragarh District, Kumaoni Culture, Travel Destinati
(2)

My Pithoragarh - A small platform to promote Pithoragarh District, Kumaoni Culture, Pahadi Songs, Travel Destinations, Education etc.

ICON International School Fest 2024.Live My Pithoragarh Facebook and YouTube Channel. Time :- 10:00 AM.
21/12/2024

ICON International School Fest 2024.
Live My Pithoragarh Facebook and YouTube Channel.
Time :- 10:00 AM.

पिथौरागढ़ की बेटी अंजू: संघर्ष, समर्पण और सफलता की मिसाल.कहते हैं, कि –"मंजिल उन्ही को मिलती है, जिनके सपनों में जान होत...
18/12/2024

पिथौरागढ़ की बेटी अंजू: संघर्ष, समर्पण और सफलता की मिसाल.

कहते हैं, कि –

"मंजिल उन्ही को मिलती है,
जिनके सपनों में जान होती है,
पंखों से नही,
हौसलों से उड़ान होती है..."

पिथौरागढ़ की होनहार बेटी अंजू पाण्डेय ने इन पंक्तियों को जीवंत कर दिखाया है व अपने संघर्ष और समर्पण से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है। हाल ही में उन्होंने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) में पूरे भारत वर्ष में 13वां और एजुकेशन ब्रांच में पहला स्थान प्राप्त किया। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में लड़कियों के लिए केवल 15 सीटें थीं, जिनमें से एक पर अपने 13वें प्रयास में चयनित होकर अंजू ने अपने नाम को इतिहास में दर्ज कर दिया।इसके अलावा उत्तराखंड में रैंक 1 व एजुकेशन ब्रांच के देश भर में प्रथम स्थान हासिल किया।

परिवार और शुरुआती जीवन:
अंजू का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ। उनके पिता श्री प्रकाश पाण्डेय LIC में कार्यरत हैं और मूलतः पिथौरागढ़ के कुनकु धौलकांडा के निवासी हैं। वर्तमान में उनका परिवार रई में निवास करता है। उनकी माता, श्रीमती माधवी पांडे, एक ग्रहणी हैं, जिन्होंने हर कदम पर अंजू को प्रोत्साहित किया और उसका साथ दिया।

शैक्षणिक पृष्ठभूमि:
अंजू ने हाईस्कूल की परीक्षा LWS व इंटरमीडिएट की परीक्षा हिंदी माध्यम के दया सागर इंटर कॉलेज, पिथौरागढ़ से उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने LSMPG कॉलेज, पिथौरागढ़ से स्नातक किया। साधारण पृष्ठभूमि और संसाधनों की कमी के बावजूद, अंजू ने कभी अपने सपनों को सीमित नहीं किया, और हर दिन अपने सपनों की तरफ दृढ़ता पूर्वक प्रयासरत रही!

पहली मंजिल इंस्टिट्यूट से जुड़ाव:
साल 2019 में अंजू ने वायुसेना में अधिकारी बनने का सपना लेकर तैयारी शुरू की और पहली मंजिल इंस्टिट्यूट से जुड़ीं। यहाँ उन्हें न केवल मार्गदर्शन मिला, बल्कि उन्होंने संस्थान के सीनियर छात्रो के साथ अपने आत्मविश्वास और कौशल को और निखारा ।रावल सर व सीनियर छात्रो के साथ वर्षों की कठिन मेहनत और समर्पण के बाद, अंजू न केवल अपने सपनों को साकार करने में सफल रहीं, बल्कि अपनी सफलता की कहानी को दूसरों के लिए प्रेरणा बना दिया।

शिक्षक के रूप में योगदान:
अपनी तैयारी के कुछ वर्षों बाद, अंजू ने उसी संस्थान में शिक्षक के रूप में भूमिका निभाई। उन्होंने दर्जनों छात्रों को उनकी मंजिल तक पहुँचाने में मदद की। उनके मार्गदर्शन में कई छात्रों ने NDA, CDS, कोस्ट गार्ड,AFCAT और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की। यह उनके समर्पण और शिक्षा के प्रति उनकी गहरी समझ को दर्शाता है।

संघर्ष से सफलता तक:
अंजू का सफर चुनौतियों से भरा रहा। हिंदी माध्यम की पृष्ठभूमि और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। 2019 से शुरू हुए उनके इस संघर्षपूर्ण सफर में उन्होंने न केवल अपनी कमज़ोरियों पर विजय पाई, बल्कि कठिन मेहनत और अनुशासन के बल पर AFCAT जैसे कठिन परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया। अपने अनेक प्रयासों में असफल होने के बाद भी अंजू ने अपने हौसलों को कभी कम नहीं होने दिया, परंतु निरंतर स्वयं को बेहतर बनाने में जुटी रही!

प्रेरणा और संदेश:
अंजू की सफलता सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह पिथौरागढ़ और पूरे उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा है। उनकी कहानी यह सिखाती है कि यदि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

अंजू ने साबित कर दिया कि –

"जो ठान लेता है, वो फिर कहां रुकता है,
जज़्बा हो उड़ने का,तो आसमां भी झुकता है..."

अंजू की सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेगी कि वे पूरी सत्यनिष्ठता व दृढ़ता से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहें।
हमें अंजू और उनकी सफलता पर गर्व है.

18/12/2024

भावना कांडपाल || कमस्यार महोत्सव देवतोली 2024 भाग 1

17/12/2024

कमस्यार महोत्सव देवतोली दूसरा दिन "भाग 2" 14/12/2024

उज्ज्वल भट्ट: पिथौरागढ़ के लाल ने IMA से पासिंग आउट परेड पूरी कर भारतीय सेना में बढ़ाया क्षेत्र का मानपिथौरागढ़ के बरारी...
17/12/2024

उज्ज्वल भट्ट: पिथौरागढ़ के लाल ने IMA से पासिंग आउट परेड पूरी कर भारतीय सेना में बढ़ाया क्षेत्र का मान

पिथौरागढ़ के बरारीगांव (भड़कटिया) निवासी उज्ज्वल भट्ट ने भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून से पासिंग आउट परेड पूरी कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उज्ज्वल अब भारतीय सेना के आर्टिलरी विंग में शामिल होंगे।

परिवार और शिक्षा
उज्ज्वल की माता, श्रीमती निर्मला भट्ट, एक कुशल गृहिणी हैं, जबकि पिता, श्री गिरीश चंद्र भट्ट, उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) में कार्यरत हैं। उज्ज्वल की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय, पिथौरागढ़ से हुई और उन्होंने उच्च शिक्षा महाविद्यालय, पिथौरागढ़ (LSMGPGC) से पूरी की।उसके साथ ही शहर के प्रतिष्ठित संस्थान पहली मंजिल कोचिंग इंस्टिट्यूट से CDS की परीक्षा हेतु तैयारी की और साफलता हासिल की।

उज्ज्वल ने अपने सपने को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम और अनुशासन का परिचय दिया। परिवार व पहली मंज़िल संस्थान के सहयोग और अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया। उज्ज्वल की सफलता उनके जैसे कई युवाओं को प्रेरणा प्रदान करती है, जो भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देखते हैं।

क्षेत्र में खुशी की लहर
उज्ज्वल की सफलता पर उनके गांव, बारारीगांव, और पिथौरागढ़ जिले में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों ने उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि उज्ज्वल ने पिथौरागढ़ के युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है।

तीन युद्ध में पराक्रम दिखाने वाले पूर्व सैनिक हरक जेठी नहीं रहे।
16/12/2024

तीन युद्ध में पराक्रम दिखाने वाले पूर्व सैनिक हरक जेठी नहीं रहे।

कमस्यार महोत्सव देवतोली समापन दिवस 15/12/2024
15/12/2024

कमस्यार महोत्सव देवतोली समापन दिवस 15/12/2024

15/12/2024

Lucky draw coupon | कमस्यार महोत्सव 15/12/2024

भारतीय सेना को मिला एक जांबाज अधिकारी निपुण खड़ायत.मूल रूप से उड़मा गांव (कनालीछीना)के निवासी निपुण खड़ायत की पासिंग आउट...
15/12/2024

भारतीय सेना को मिला एक जांबाज अधिकारी निपुण खड़ायत.

मूल रूप से उड़मा गांव (कनालीछीना)के निवासी निपुण खड़ायत की पासिंग आउट परेड पूरी हो गई है। अब वह सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे ।बचपन से ही सेना में जाने का सपना संजोए निपुण खड़ायत के पिता जी राजकीय इंटर कॉलेज चौरा हवालबाग अल्मोड़ा में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं, वहीं उनकी माताजी राजकीय प्राथमिक विद्यालय हवाल बाग में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं ।बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहे निपुण होली एंजेल स्कूल अल्मोड़ा से अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात एनडीए की तैयारी में लग गए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हुए ।उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद ,गुरुजनों और बड़े भाइयों को दिया है। उनकी सफलता पर पूरे गांव एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

15/12/2024

कमस्यार महोत्सव देवतोली दूसरा दिन "भाग 3" 14/12/2024

कमस्यार महोत्सव देवतोली 2024
14/12/2024

कमस्यार महोत्सव देवतोली 2024

07/12/2024

Address

House No. 12, New Bajeti P. O. Degree College
Pithoragarh
262502

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when My Pithoragarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to My Pithoragarh:

Videos

Share