साहिल ने 16 साल की #Hindu लड़की #साक्षी को 40 बार चाकू से गोद गोद कर मार डाला। "साक्षी" तड़पती रही "साहिल" चाकुओं से गोदता रहा। इससे भी मन नही भरा तो 6 बार पत्थर पटककर सिर कुचल दिया। #दिल्ली के शाहबाद डेयरी का मामला। गली गली में कितने #द_केरला_स्टोरी ...? रुबिका, अंकिता , श्रद्धा जैसी दरिंदगी का कब थमेगा सिलसिला। आखिर इनमें इतनी हिम्मत कहाँ से आ रही है..??
#लवजेहाद
#TheKerelaStory
#shakshi
#sahilkhan
#LoveJihad
लंबी बीमारी के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में निधन
पटना में शिक्षक कैंडिडेट्स ने किया प्रदर्शन, हाथ में तिरंगे के बावजूद ADM बरसाते रहे लाठियां
जय बाबा महाकाल
#mahakaleshwar_temple_ujjain
Sherdil -The Pilibhit Saga Official Trailer | Pankaj, Neeraj, Sayani | Srijit | In Cinemas 24th June
काशी विश्वनाथ से सटे ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग होने का दावा अब हकीकत में तब्दील हो चुका है. ज्ञानवापी के वजू करने वाली जगह (कुएं नुमा तालाब) से पानी हटाए जाने के बाद वहां 12 फीट लंबा और 4 फीट की चौड़ाई वाला शिवलिंग मिला है.
रात में दौड़कर Uttrakhand का ये लाल देश भर में छाया
बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 92 मेधावियों को दिए गए पदक, रुहेलखंड विश्वविद्यालय का 19 वें दीक्षांत समारोह में 92 टॉपर को पदक दिए गए। पदक पाने वालों में 62 छात्राएं हैं। समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ऑनलाइन जुड़ीं।
#पीलीभीत
शहर विधानसभा से सपा उम्मीदवार डॉ शैलेंद्र गंगवार के पीलीभीत पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों ने किया भव्य स्वागत।
#2022
#पीलीभीत
सरकारी चिकित्सक गाँव गाँव घूम माँग रहे वोट
वायरल वीडियो में पूर्व विधायक पुत्र सरकारी डॉक्टर अपनी पत्नी के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं इनकी पत्नी पीलीभीत की पूरनपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी से टिकट माँग रहीं है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहजहांपुर के बंडा सीएचसी में बतौर सरकारी चिकित्सक तैनात डॉ. महेंद्र रास्ते में जाते समय किसी से बातचीत करते हैं और कहते हैं तुम चोरों का साथ दे रहे हो ऐसे वोट नहीं मिलता। यह वीडियो सरकारी व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है क्योंकि एक सरकारी अस्पताल में तैनात चिकित्सक अपनी पत्नी के लिए वोट मांग रहा है
#pilibhit
#समाजवादी
लाल टोपी मतलब रेड अलर्ट 🚨
कानपुर / नौबस्ता में सपाइयों गुंडागर्दी का वीडियो।
पीएम मोदी की फोटो लगी बीजेपी कार्यकर्ता की कार में की जमकर तोड़फोड़।
बीजेपी कार्यकर्ता पीएम और सीएम का पुतला फूंकने से कर रहा था मना।
सपाइयों ने कार पर जमकर किया पथराव,
ये लोग सत्ता में आना चाहते हैं।
एयरफ़ोर्स के Mi-17V5 हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे…!
-दो शव 80% जली हालत में मिले, शिनाख्त जारी…