30/09/2023
*हो जाओ..तैयार साथियों हो जाओ तैयार....🚩*
#493वर्षो का निरंतर संघर्ष, #78बार_युद्ध, करोड़ो रामभक्तों के #बलिदान के बाद यह पावन दिन आया है जिसका स्वप्न समस्त #हिन्दू_समाज नें देखा था, सदियों से चले आ रहें संघर्ष का सुखद परिणाम मिला, #05अगस्त 2020 अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ हुआ..जो अपने पूर्णता की ओर है..
यह दिन हम सबके लिए #गौरव_स्वाभिमान का दिन था...एक नयें युग का आरंभ हुआ, यह युग है #रामराज्य का💪🏻🚩
बन रहा यह मंदिर है....संघर्ष का,मंदिर आंदोलन का मंदिर बलिदान का, मंदिर शक्ति का,मंदिर भक्ति का, ये मंदिर हैं हमारे रामलला का.!
श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में श्रीरामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व में पूरे देश भर में *बजरंग दल द्वारा "शौर्य जागरण यात्रा"* निकाली जा रही हैं....
जो अपने #जिला *पीलीभीत* मे यह यात्रा आगामी 13.10.2023 को सुबह 10.00 बजे,ललोरीखेड़ा से यात्रा प्रारंभ होगी....
जो प विभिन्न नगर मार्गो से होते हुए *ड्रमण्ड इंटर कॉलेज* पहुँचेगी...जिसमे आप सभी सनातनीयों की सहभागिता अनुकरणीय है.!
🙏🚩