19/07/2022
Flipkart seller kaise bane aur flipkart se paisa kaise kamaye
Flipkart seller kaise bane- दोस्तों आखिर ये लोग फ्लिप्कार्ट पर अपने प्रोडक्ट सेल कैसे करते है और दोस्तों फ्लिप्कार्ट से पैसा कैसे कमाया जाता है और अगर हम भी फ्लिप्कार्ट पर अपने प्रोडक्ट के बेचे तो हमें किन किन चीजो को जरूरत पड़ने बाली है |
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Flipkart seller बनने से जुडी साडी जानकारी को एक एक करके जानने बाले है और दोस्तों आप इसी तरह के आर्टिकल पढना चाहते है तो आप हमरे पेज को फॉलो करना ना भूले तो चलिए दोस्तों चर्चा को आगे बढ़ाते है --
Flipkart seller क्या है ?
तो दोस्तों सबसे पहले हम जानते है की Flipkart seller क्या है तो दोस्तों ये Flipkart का एक ऐसा प्रोग्राम होता है जिसकी मदद से दोस्तों आप अपने प्रोडक्ट को फ्लिप्कार्ट के ऊपर सेल कर सकते है दोस्तों आपने फ्लिप्कार्ट से कोई ना कोई प्रोडक्ट तो जरूर जरूर ख़रीदा होगा |
तो दोस्तों आपने जो ये प्रोडक्ट ख़रीदा वो आपने फ्लिप्कार्ट से नही ख़रीदा था बल्कि बो फ्लिप्कार्ट सेलर से ख़रीदा था क्युकी दोस्तों जो भी सेलर होते है बो Flipkart पर अपना Flipkart Seller Account बना लेते है जिसके बाद बो लोग अपने प्रोडक्ट को फ्लिप्कार्ट पर लिस्ट कर देते है और जब बाद में लोग अगर फ्लिप्कार्ट के माध्यम से प्रोडक्ट को आर्डर करते है तो उनको अपने डैशबोर्ड में आर्डर दिखने लगता है|
और ये लोग उस प्रोडक्ट को तैयार करके डिलीवर बॉय के जरिये Flipkart wh******se में भेज देते है और उसके बाद फ्लिप्कार्ट आपके इस प्रोडक्ट को ग्राहक के पास तक पंहुचा देता है तो दोस्तों तो इस तरीके से दोस्तों आप बी अपने प्रोडक्ट को फ्लिप्कार्ट के ऊपर सेल कर सकते है और काफी अच्छा पैसा कमा सकते है और दोस्तों Flipkart seller के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एक भी पैसा नही देना पड़ता है |
Flipkart क्या है ?
दोस्तों शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो फ्लिप्कार्ट को नही जानता होगा दोस्तों Flipkart एक E Commerce कंपनी है और दोस्तों इसकी स्थपना 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल के द्वारा की गई थी दोस्तों ये एक भारत की कंपनी है और इसका मुखालय बंगलौर में है
दोस्तों Flipkart के माध्यम से आप हर किस्म की चीज को खरीद सकते है दोस्तों फ्लिप्कार्ट एक बहुत बड़ा इ कॉमर्स प्लेटफार्म है तो दोस्तों मुझे Flipkart के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नही है क्युकी दोस्तों Flipkart के बारे में ज्यादातर लोग काफी अच्छे से जानते है
Flikart के माध्यम से पैसा कैसे कमाए |
तो दोस्तों अब हम बात करते है की Flipkart के माध्यम से पैसा कैसे कमाए तो दोस्तों अगर आप फ्लिप्कार्ट से आप पैसा कमाना चाहते है तो आपको आज के इस आर्टिकल को पूरा पढना होगा क्युकी दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Flipkart से पैसा कमाने के बरे में सब कुछ बताने बाला हु
दोस्तों अगर आप Flipkart से पैसा कमाना चाहते है तो आपको flipkart seller प्रोग्राम को चुन्ना होगा और इसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप Flipkart के ऊपर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हो और काफी अच्छा पैसा कमा सकते है दोस्तों आपको अपने प्रोडक्ट को Flipkart के ऊपर लिस्ट करना होता है |
और उसके बाद आपके पास जब आर्डर आते है तो आपको आर्डर को तैयार करके फ्लिप्कार्ट को देना होता है और उसके बाद Flipkart आपके इस प्रोडक्ट को ग्राहक तक पंहुचा देता है और ग्राहक से जो पैसा आता उसे अपने उसे 10 दिन के लिए अपने पास रख लेता है और अगर कोई इस बीच आपके प्रोडक्ट को बापस कर देता है तो Flipkart उसके पैसे बही से उसे वापस कर देता है और अगर 10 दिन में कोई व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को वापस नही करता है तो फ्लिप्कार्ट आपके पैसे आपके अकाउंट में भेज देता है दोस्तों Flipkart seller कुछ इस तरीके से काम करता है |