Kisan mitra

Kisan mitra ��Jai kisan kisani zindabad ��

सबको 8 लेन हाईवेज़ चाहियेजाना कहां है इतनी जल्दी भाई... पॉल्यूशन लेवल अपने पीक पर है, जंगल पहाड़ ख़त्म होते चले जारहे है...
27/02/2023

सबको 8 लेन हाईवेज़ चाहिये

जाना कहां है इतनी जल्दी भाई... पॉल्यूशन लेवल अपने पीक पर है, जंगल पहाड़ ख़त्म होते चले जारहे हैं.. वॉटर लेवल गिर चुका है और गिरा हुआ भी पॉल्यूटेड है, सब्जी फल अनाज मुर्ग़ा सब जैविक नहीं रसायनिक पदार्थ हो चुके हैं और तुम्हें जल्दी पहुँचना है

कहाँ पहुँचने की इतनी जल्दी है मेरे दोस्त

     Share  now….
07/02/2023



Share now….

28/01/2023
शेयर  करना   #दोस्तो, इन मासूम की आँखो को थोड़ा ध्यान से देखिये , जैसे कुछ कहना चाह रहे हो, ये पूछ रहे हैं की हमारा क्या...
25/01/2023

शेयर करना #दोस्तो, इन मासूम की आँखो को थोड़ा ध्यान से देखिये , जैसे कुछ कहना चाह रहे हो, ये पूछ रहे हैं की हमारा क्या कसूर है कि हमको ईश्वर ने यही जन्म दिया है तो, क्या हमको निडर होकर जीने का अधिकार नहीं है, क्यू इंसान भूल जाता हैं कि इनका कोई घर नहीं जिसमें ये चैन से सो सकें, इनको इन सड़कों पर ही सर्दी, गर्मी, बरसात सब झेलने पड़ते हैं, फिर इंसान जब इनको घर या अच्छा भोजन नहीं दे सकता है तो, फिर इनको क्यों अपनी गाड़ी के नीचे बिना किसी कसूर के इनको रौंधता है आखिर क्यों, ये भी जीना चाहते हैं, आप सभी से मेरा अनुरोध है की थोड़ी देर हो जाए कोई नहीं पर किसी का जीवन सुरक्षित हो जाए ये बड़ी बात होगी, क्यों कि फिर कभी कोई इंसान को गाली नहीं देगा कि तू भी कुत्ते की मौत मरेगा, तो कृपया गाड़ी धीरे और देख कर चलाये 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

मत मारो गोलियो से मुझे मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ,मेरी मौत कि वजह यही हैं कि मैं पेशे से एक किसान ह          ♥Jai kis...
25/01/2023

मत मारो गोलियो से मुझे मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ,मेरी मौत कि वजह यही हैं कि मैं पेशे से एक किसान ह

♥Jai kisan♥

सहमत हो तो एक शेयर जरूर करो ..........................................10 लाख का दहेज़5 लाख का खानाघड़ी पहनायीअंगूठी पहना...
24/01/2023

सहमत हो तो एक शेयर जरूर करो ..........................................
10 लाख का दहेज़
5 लाख का खाना
घड़ी पहनायी
अंगूठी पहनाई
मंडे का खाना
फिर सब सुसरालियो को कपड़े देना ।
बारात को खिलाना फिर बारात को जाते हुए भी साथ में खाना भेजना
बेटी हो गई कोई सज़ा हो गई।
और यह सब जब से शुरू होता है जबसे बातचीत यानी रिश्ता लगता है
फिर कभी नन्द आ रही है, जेठानी आ रही है
कभी चाची सास आ रही है मुमानी सास आ रही है टोलीया बना
बना के आते हैं और बेटी की मां चेहरे पे हलकी सी मुस्कराहट लिए सब
को आला से आला खाना पेश करती है सबका अच्छी तरह से वेलकम
करती है फिर जाते टाइम सब लोगो को 500-500 रूपे भी दिए जाते
है फिर मंगनी हो रही है बियाह ठहर रहा है फिर बारात के आदमी तय
हो रहे है 500 लाए या 800
बाप का एक एक बाल कर्ज में डूब जाता है और बाप जब घर आता है
शाम को तो बेटी सर दबाने बैठ जाती है कि मेरे बाप का बाल बाल मेरी
वजह से कर्ज में डूबा है
भगवान के वास्ते इन गंदे रस्म रिवाजों को खत्म कर दो ताकि हर बाप, कर्ज में डूबा ना हो व
अपनी बेटी को इज़्ज़त से विदा कर सके।
बदलाव एक कोशिश ।। #मैं_किसान_हूं

जमीनें सँवार सँवार के बाजरा जो गेंहूँ, चना और बाक़ी मोटे अनाज की खेती मैंने ही शुरू की, अनाज के सुरक्षित भंडारण विधि, बड...
24/01/2023

जमीनें सँवार सँवार के बाजरा जो गेंहूँ, चना और बाक़ी मोटे अनाज की खेती मैंने ही शुरू की, अनाज के सुरक्षित भंडारण विधि, बड़े चोकोर घर, पंचायत व्यवस्था, गोत्र टाल के शादी व्यवस्था, पहलवानी, कबड्डी भी मेरी ही देन है। मैं जाट हूं, अहीर गुज्जर कोरी कुर्मी पटेल मराठा मेरा ही विस्तार है या किसी भी खेतिहर मेहनती कौम में मुझे देख सकते हैं, या मुझमें उनको देख सकते हो, #मैं_किसान_हूं।

मैनें तो नदियों जोहड़ों तालाबो के किनारे मैदानों में सभ्यताएं बसाई, जीवन बसाया फसल लहलाई पेड़ लगाए... पर कुछ शातिरों ने इनके किनारों पे उगाके धर्म धंधा इन नदियों सरोवरों को कर दिया गंदा। #किसान #जमिदार , #टेरेंडिंग

"खेती" और “हल” मेरी ही देन है मैं अभी भी अपने इसी हल से सभ्याताओं की समस्या हल कर सकता हूँ...पर मैं लाचार हूं, सत्ताओ की चालों से...काश मेरे बच्चे मुझमें खुद को खोजते तो मैं फिर लहलहा देता खुशहाली ...हर कण कण में क्योंकि मेरे पास ही #हल है

स्कूल प्रिंसिपल ने बहुत ही कड़े शब्दों मे जब किसान की बेटी ख़ुशी से पिछले एक साल की स्कूल फीस मांगी ,तो ख़ुशी ने कहा मैडम म...
23/01/2023

स्कूल प्रिंसिपल ने बहुत ही कड़े शब्दों मे जब किसान की बेटी ख़ुशी से पिछले एक साल की स्कूल फीस मांगी ,तो ख़ुशी ने कहा मैडम मे घर जाकर आज पिता जी से कह दूंगी , घर जाते ही बेटी ने माँ से पूछा पिता जी कहाँ है ? तो माँ ने कहा तुम्हारे पिता जी तो रात से ही खेत मे है बेटी दौड़ती हुई खेत मे जाती है और सारी बात अपने पिता को बताती है ! ख़ुशी का पिता बेटी को गोद मे उठाकर प्यार करते हुए कहता है की इस बार हमारी फसल बहुत अच्छी हुई है अपनी मैडम को कहना अगले हफ्ता सारी फीस आजाएगी,
क्या हम मेला भी जाएंगे ?? ख़ुशी पूछती है
हाँ हम मेला भी जाएंगे और पकोड़े, बर्फी भी खाएंगे ख़ुशी के पिता कहते है
ख़ुशी इस बात को सुनकर नाचने लगती है और घर आते वक्त रस्ते मे अपनी सहेलियों को बताती है की मै अपने माँ पापा के साथ मेला देखने जाउंगी,पकोड़े बर्फी भी खाउंगी ये बात सुनकर पास ही खड़ी एक बजुर्ग कहती है ,बेटा ख़ुशी मेरे लिए क्या लाओगी मेले से ??
काकी हमारी फसल बहुत अच्छी हुई है मे आपके लिए नए कपडे लाऊंगी ख़ुशी कहती हुई घर दौड़ जाती है !

अगली सुबह ख़ुशी स्कूल जाकर अपनी मैडम को बताती है की मैडम इस बार हमारी फसल बहुत अच्छी हुई है ,अगले हफ्ते सब फसल बिक जाएगी और पिता जी आकर सारी फीस भर देंगें
प्रिंसिपल : चुप करो तुम, एक साल से तुम बहाने बाजी कर रही हो
ख़ुशी चुप चाप क्लास मे जाकर बैठ जाती है और मेला घूमने के सपने देखने लगती है तभी
ओले पड़ने लगते है
तेज बारिश आने लगती है बिजली कड़कने लगती है पेड़ ऐसे हिलते है मानो अभी गिर जाएंगे
ख़ुशी एकदम घबरा जाती है
ख़ुशी की आँखों मे आंसू आने लगते है वोही डर फिर सताने लगता है डर सब खत्म होने का , डर फसल बर्बाद होने का ,डर फीस ना दे पाने का ,स्कूल खत्म होने के बाद वो धीरे धीरे कांपती हुई घर की तरफ बढ़ने लगती है। हुआ भी ऐसा कि सभी फसल बर्बाद हो गई और खुशी स्कूल में फीस जमा नही करने के कारण ताना सुनने लगी।
उस छोटी सी बच्ची को मेला घुमने और बर्फी खाने का शौक मन में ही रह गया।
छोटे किसान और मजदूरों के परिवार में जो दर्द है उसे समझने में पूरी उम्र भी गुजर जाएगी तो भी शायद वास्तविक दर्द को महसूस नही कर सकते आप।
भारत के आम किसान का वास्तविक दर्द यह है।
Jai Kisan 🙏🙏

23/01/2023

सभी किसान बन्दुओं को नमस्कार राम राम
अपने इस पेज पर किसानी न्यूज़ खेती न्यूज़ और वीडियो
पोस्ट करते है
हमारा उदेश्य किसानो को खेती से जुडी जानकारी उपलब्ध करवाना है
कृपया पेज को लाइक करे
और आप से जुड़े किसानो को जरूर शेयर करे

Address

Pilibanga
335803

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kisan mitra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies