ZIDDI Reporter

ZIDDI Reporter हमारे न्यूज़ चैनल पर आपका स्वागत है ! यहाँ आपको मिलेगी लेटेस्ट न्यूज़ एवं मनोरंजन की दुनिया!!!

05/08/2023

शिवपुरी जिले के पिछोर स्थित बदरवास गांव में शुक्रवार को भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान।

16/07/2023

अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर ASI ने की आत्महत्या ! मामला थाना खनियांधाना थाने का !
संबाददाता अतुल जैन की खास रिपोर्ट !!!

13/07/2023

कर्णाटक मैं हुई जैन मुनि की हत्या के विरोध मैं बामोरकलाँ मैं जैन समाज ने निकाली विरोध रैली !
खनियांधाना से संबाददाता अतुल जैन की खास रिपोर्ट !!

12/07/2023

पिछोर बिधायक पहुंचे बामौरकलां गौशाला ! बिधायक ने गौशाला मैं किया पौधरोपण !!
खनियांधाना से संबाददाता अतुल जैन की खास रिपोर्ट !!!

10/07/2023

शिवपुरी, गुना, अशोकनगर एबं दतिया जिले मैं
ZIDDI Reporter
न्यूज़ के लिए रिपोर्टर की जरूरत है
7898692888

09/07/2023

मध्य प्रदेश सरकार की शिक्षा नीति की पोल खोलती खवर ! मामला शासकीय प्राथमिक बिद्यालय राजाबाग चमरौआ तहसील खनियांधाना जिला शिवपुरी का !!

01/07/2023

गरीबों के साथ हो रहा भेदभाव, कर्मचारी दिखा रहे है दबंगई ! मामला भारतीय स्टेट बैंक सेमरी तहसील पिछोर का !

27/06/2023

शिवपुरी नगर पालिका बनी नगद पालिका

26/06/2023

मध्य प्रदेश सरकार की शर्मनाक तस्वीर आई सामने ! जनपद सदस्य करैरा रामहेत गुर्जर की माँ का त्रिपाल के नीचे हुआ अंतिम संस्कार !!!

24/06/2023

गुना और बमोरी विधानसभा के उम्मीदवारों के लिए रायसुमारी करने पहुंचे पिछोर विधायक के.पी. सिंह कक्काजू !

23/06/2023

जिला बनाओ संघर्ष समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगर मैं चलाया हस्ताक्षर अभियान !
खनियांधाना से हमारे संबाददाता अतुल जैन जी की खास रिपोर्ट !!

22/06/2023

बीजेपी के खोखले दावों की पोल खोल रही है जनता !

  की आगे की कार्यबाही करते हुए शिवपुरी जिले से निम्न संबाददाता/ब्यूरो चीफ नियुक्त किये जाते है... 1. राजेश झा (जिला शिवप...
22/06/2023

की आगे की कार्यबाही करते हुए शिवपुरी जिले से निम्न संबाददाता/ब्यूरो चीफ नियुक्त किये जाते है...
1. राजेश झा (जिला शिवपुरी ब्यूरो चीफ)
2. राहुल शर्मा (शिवपुरी शहर)
3. बैभव श्रीवास्तव (शिवपुरी ग्रामीण)

शिवपुरी जिले के सभी ब्लॉक मैं शहर/ग्रामीण के लिए संबाददाता की जरूरत है !

शिवपुरी के फिल्म निर्माता ने फिल्म आदिपुरुष का विरोध करते हुए पुलिस अधीक्षक को दिया आबेदन !हाल ही मैं रिलीज़ बिबादित फिल्...
19/06/2023

शिवपुरी के फिल्म निर्माता ने फिल्म आदिपुरुष का विरोध करते हुए पुलिस अधीक्षक को दिया आबेदन !

हाल ही मैं रिलीज़ बिबादित फिल्म आदिपुरुष का विरोध अब शिवपुरी शहर मैं भी शुरू हो गया है शिवपुरी शहर के फिल्म निर्माता राजेश झा ने शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक को आज एक शिकायती आबेदन दिया ! जिसमें उन्होंने फिल्म आदिपुरुष के निर्माता, निर्देशक एबं लेखक पर कानूनी कार्यबाही के लिए निवेदन किया है और बताया की फिल्म आदिपुरुष के निर्माता निर्देशक ओम राउत ने रामायण महाकाब्य को तोड़ मरोड़ कर इस फिल्म का निर्माण किया है एबं इस फिल्म के लेखक मनोज मुन्तशिर द्वारा हमारी भाबनाओं को आहत करने बाले डायलॉग लिखे है ! जिस पर राजेश झा ने इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक एबं लेखक पर कानूनी कार्यबाही की मांग की है ! पुलिस अधीक्षक ने इस मामले मैं जल्द कार्यबाही का आश्वासन दिया है !

18/06/2023

कायाकल्प के तहत हो रहे सीसी निर्माण कि आम जनों ने मुक्त कंठ से की प्रशंसा !
कायाकल्प सीसी निर्माण कार्य एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर रही है नगर परिषद पिछोर !!

18/06/2023

ज्योतिरादित्य के घर मैं घुसे चोर ! पाँच लाख के गहने गायब !!
पिछोर - खबर शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में आने वाले एक परिवार के घर में चोरों का गृह प्रवेश हो गया। चोर खिड़की के रास्ते से घर मे घुसे और 5 लाख से अधिक का माल समेट ले गए। घर मे लेब्रा डॉग है लेकिन चोरों के गृह प्रवेश का उसने विरोध नहीं किया। वह शांत पड़ा रहा। घर के कैमरो मे चोर कैद हुए है,जिसमें चोरो की संख्या तीन दिखाई दे रही है। पुलिस ने मौका मुआना कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी पिछोर रोड पर स्थित ज्योतिरादित्य उम्र 35 साल पुत्र शिवकुमार पाठक ने पुलिस को बताया कि 16-17 जून की रात खाना खाकर परिवार सहित सोने चला गया। शनिवार की सुबह 5 बजे जागा तो सामने वाले कमरे में लोहे की खिड़की टूटी होने के साथ बाहर निकली थी।

अज्ञात चोर खिड़की तोड़कर कमरे में घुसे और अलमारी का लॉक तोड़कर सोने का सवा दो तौला हार, दो तोला मंगलसूत्र, दो तोले की चार चूड़ियां, आधा तोले की चार अंगूठियां, आधा तोला काने के फूल व बेंदी और आधा किलो चांदी के जेवर सहित एलईडी टीवी चोरी करके ले गए।

घर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली तो तीन बदमाश दिखाई दे रहे हैं। किसी ने चड्डा तो दूसरा बिना बनियान चोरी करने आया था। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

शिवपुरी - DPC ऑफिस की लापरबाही ! 22 जून से परीक्षा ! सेण्टर चिह्नित नहीं ! प्रवेश पत्रों का अता पता नहीं !!माध्यमिक शिक्...
18/06/2023

शिवपुरी - DPC ऑफिस की लापरबाही ! 22 जून से परीक्षा ! सेण्टर चिह्नित नहीं ! प्रवेश पत्रों का अता पता नहीं !!

माध्यमिक शिक्षा मंडल की पांचवी और आठवीं क्लास की पूरक परीक्षाओ के एग्जाम 22 जून से शुरू होने है। एग्जाम तारीख की घोषणा कई दिनो पूर्व हो चुकी है, लेकिन शिवपुरी के राज्य शिक्षा केन्द्र ने अभी तक एग्जामो की कोई तैयारियाँ शुरू नही की है। अभी तक एग्जाम सेंटर चिन्हित नही किए है वही स्टूडेंटो के प्रवेश पत्रो का पता नही है।

जानकारी के अनुसार इस वर्ष 5वीं क्लास के नन्है मुन्है स्टूडेंटो ने सालो बाद बोर्ड पेर्टन पर एग्जाम दिए थे। इसमें कई स्टूडेंटो की सपलिमेंट्री आई थी, वहीं कई स्टूडेंट की आठवी क्लास में भी सपलिमेंट्री आई है। शासकीय और प्राइवेट स्कूलो को मिलाकर 5वीं और 8वीं क्लास के स्टूडेंट की जिले में लगभग 8 हजार स्टूडेंट की पूरक परीक्षाए होनी है।

यह परिक्षाए 22 जून से होनी है लेकिन जिले में अभी तक इन पूरक परीक्षाओ की कोई तैयारी शुरू नही हुई है। जिले के सभी आठो विकासखंडो के बीआरसी स्तर के अधिकारियो को इनकी तैयारी शुरू करनी हैं,लेकिन अभी तक स्कूलो पर कोई सूचना नही हैं प्राइवेट स्कूल के संचालक का कहना है कि अभी तक हमे यह पता नही है कि हमारे बच्चे पेपर किस स्कूल में देने जाऐगें, कहा सेंटर है प्रवेश पत्र ओर रोलनंबर के विषय पर बात हुई तो कहा गया आनलाइन डाउनलोड कर लो।

प्रवेश पत्र देने का काम बीआरसी आफिस का होता है,परीक्षाए सिर पर आ चुकी है लेकिन राज्य शिक्षा केन्द्र ने अभी तक इस ओर कोई काम शुरू नही किया है। इस मामले में प्रतिक्रिया लेने डीपीसी अशोक त्रिपाठी से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होने मोबाइल रिसीब नही किया।...

18/06/2023

बहुचर्चित ई-टेंडर घोटाला ठंडे बस्ते में: 3000 करोड़ के ई-टेंडर घोटाले में पुलिस क्लोजर रिपोर्ट लगाने की तैयारी में !सीएम ...
18/06/2023

बहुचर्चित ई-टेंडर घोटाला ठंडे बस्ते में: 3000 करोड़ के ई-टेंडर घोटाले में पुलिस क्लोजर रिपोर्ट लगाने की तैयारी में !
सीएम शिवराज सिंह को बना बहुचर्चित ई-टेंडर घोटाला आपत 9 टेंडरो से की गई थी छेड़छाड़.!!

मध्य प्रदेश में तीन हजार करोड़ रुपए से अधिक के बहुचर्चित ई-टेंडर घोटाले में पुलिस क्लोजर रिपोर्ट पेश करने की तैयारी में है। बड़ी बात ये है कि हार्ड डिस्क में टेम्परिंग की पुष्टि होने के बाद भी जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू यह पता नहीं कर सकी कि आखिर टेंडर में छेड़छाड़ किसने की थी। इसीलिए इसकी जांच ठंडे बस्ते में चली गई।

ईओडब्ल्यू का कहना है कि जांच जारी है, पिछले महीने ही बीपीएन डेटा और बैकअप फाइल कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (सर्ट-इन) को भेजी हैं। हालांकि मामले में छह आरोपियों को विशेष अदालत सात महीने पहले सबूतों के अभाव में बरी कर चुकी है, क्योंकि जांच एजेंसी कोर्ट में यह साबित करने में नाकाम रही कि आखिर टेंडर में छेड़छाड़ किसने की। ईओडब्ल्यू ने जांच के दौरान 40 से 50 हार्ट डिस्क जब्त की थीं। इन्हें जांच के लिए सर्ट-इन भेजा है।

इसके पूर्व जो हार्ड डिस्क भेजी गईं थी, उनकी रिपोर्ट सितंबर 2021 में आईं थी, जिसमें टेम्परिंग की पुष्टि हुई थी, लेकिन सर्ट-इन यह स्पष्ट नहीं कर सकी थी कि टेम्परिंग किसने की। जांच एजेंसी भी अब तक उन आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी, जिनके द्वारा टेंडर में टेम्परिंग की थी। जांच एजेंसी का कहना है कि धारा 173 (8) के तहत जांच जारी है।

9 टेंडर से छेड़छाड़ की गई थी
ई-टेंडर घोटाले में 18 मई 2018 में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। प्राथमिकी जांच के बाद 10 अप्रैल 2019 को एफआईआर दर्ज की गई। प्रारंभिक चरण में इसे करीब 3 हजार करोड़ का घोटाला माना गया। जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू का मानना था कि प्रिक्योरमेंट पोर्टल में छेड़छाड़ कर कुल 9 टेंडर से छेड़छाड़ की गई। इसमें जल निगम के 3, पीडब्ल्यूडी के 2, पीएचई के 2, एमपीआरडीसी का एक और पीडब्ल्यूडी का एक टेंडर शामिल था।

रसूखदार हो चुके बरी...
इस मामले में मप्र इलेक्ट्रानिक विकास निगम के ओएसडी नंद किशोर ब्रह्मे, ओस्मो आईटी सॉल्यूशन के डायरेक्टर वरुण चतुर्वेदी, विनय चौधरी, सुमित गोलवलकर, एनट्रेस कंपनी के डायरेक्टर मनोहर एमएन, भोपाल के व्यवसायी मनीष खरे एवं एक अन्य आरोपी थे। ईओडब्ल्यू ने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया था।

18/06/2023

UP के बाद अब MP मैं भी धुने जा रहे हैं बजरंग दल के कार्यकर्ता !

17/06/2023

जून 17, 2023 SHIVPURI NEWS - दूल्हा बनने के 7 दिन पहले 22 साल के युवक की हार्ट फेल होने से मौत !

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में आने वाले गाम ढांड गंढी के रहने वाले 22 साल के युवक की मौत हार्ट अटैक आने से हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की जून के आखिरी सप्ताह मैं उसकी शादी होने वाली थी।

जानकारी के अनुसार, राहुल राजा चौहान शुक्रवार की रात अपने कमरे में खाना खाकर सो गया था। इसी दौरान रात करीब 12 बजे उसे दिल का दौरा पड़ा। राहुल की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे झांसी के अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार राहुल की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, लेकिन शादी से पहले आई ऐसी खबर से पूरा परिवार गम में डूब गया है।

ग्वालियर में एमपी के ऊर्जा मंत्री के भाई को गाड़ी से कुचलने, जान से मारने की कोशिश !!!June 17, 2023 ग्वालियर | ग्वालियर ...
17/06/2023

ग्वालियर में एमपी के ऊर्जा मंत्री के भाई को गाड़ी से कुचलने, जान से मारने की कोशिश !!!

June 17, 2023 ग्वालियर | ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में देर रात ऊर्जा मंत्री के भाई के ढाबे पर पहुंचे आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने होटल के बिल और गाड़ी में बैठकर शराब पीने से मना करने को लेकर हुए झगड़े पर ऊर्जा मंत्री के भाई सत्येंद्र सिंह तोमर पर ही हमला कर दिया और अपनी गाड़ी से उन को कुचलने का प्रयास भी किया है । पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है इस मामले में ऊर्जा मंत्री के भाई के कर्मचारी से शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी फरार बताया गया है जो कि मौके से भाग निकला, पकड़े गए आरोपी मुरैना जिले के रहने वाले बताए गए हैं।

ग्वालियर में आगरा मार्ग पर पुरानी छावनी इलाके में हाइवे पर ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का पुराना ऋतुराज ढाबा है। यह घटना वही हुई । इस ढाबे पर शहर से अनेक फैमिली खाना खाने जातीं है और यहां शराब पीने पर कड़ी रोक है । मुरेना से आये लोगों ने पहले रेस्तरां में खाना शुरू किया और शराब पीने की कोशिश की लेकिन जब स्टाफ ने मना किया तो वे पार्किंग में खड़ी अपनी गाड़ी में बैठकर पीने लगी । इसका पता चलने पर ढाबा संचालक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई ने उन्हें रोका तो वहां विवाद होने लगा । इसके बाद आरोपियों ने उन्हें गाड़ी से कुचलने के चार बार प्रयास किये। हालांकि स्टाफ ने पांच लोगों को दबोच लिया। सीएसपी विजय सिंह भदौरिया के अनुसार पुलिस ने ढाबा कर्मचारी की शिकायत पर आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी मुरैना जिले के हैं।

कायाकल्प के तहत हो रहे सीसी निर्माण कि आम जनों ने मुक्त कंठ से की प्रशंसा ! कायाकल्प सीसी निर्माण कार्य एक मॉडल के रूप म...
17/06/2023

कायाकल्प के तहत हो रहे सीसी निर्माण कि आम जनों ने मुक्त कंठ से की प्रशंसा !
कायाकल्प सीसी निर्माण कार्य एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर रही है नगर परिषद पिछोर !!

पिछोर नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे कायाकल्प कार्य के अंतर्गत सीसी निर्माण कार्य का आम नागरिको ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए बताया यह अपने आप में नगर परिषद का प्रशंसनीय कार्य है क्योंकि लंबे समय से पिछोर बस स्टैंड के आसपास बंबई बजरिया अस्पताल रोड नई बस्ती आदि का यह कार्य अति आवश्यक हो गया था जिसे वर्तमान नगर परिषद टीम ने समझ कर करवाया वही इस कार्य की गुणवत्ता को लेकर आम जनता ने तारीफ करते हुए कहा अब तक का सबसे अच्छा उच्च गुणवत्ता का कार्य किया जा रहा है जहां पूरे समय हम लोगों की निगाह के सामने काम होता है तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है कार्य के संबंध में हमारे संवाददाता ने जानकारी ली तो पाया की सी सी निर्माण में पेपर स्क्रिप्ट से काम हो रहा है, चैनलों का प्रॉपर उपयोग किया जा रहा है, एमसेंट लगाई जा रही है तथा क्यू टेस्ट किए जा रहै है तकनीकी दृष्टि से जहां यह कार्य उच्च गुणवत्ता का है वही मांग के अनुसार डस्ट और बालू पर्याप्त मात्रा में उपयोग की जा रही है काम की गुणवत्ता क्वालिटी यह बता रही है कि काम इतना मजबूत हो रहा है कि आने वाले कई वर्षों तक इसे अच्छे रूप में याद रखा जाएगा क्योंकि यह कार्य बीच बस्ती का है जिसके चलते नगर परिषद की अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारियों का भी समय-समय पर इस काम की मॉनिटरिंग करने से भी काम की गुणवत्ता श्रेष्ठ हुई है इसके अतिरिक्त अगर हम बात करें तो सीसी निर्माण पर आमजन भी अपनी निगाह रखे हुए हैं।
ऐसे कुछ जागरूक नागरिकों से हमने बात की तो उन्होंने बताया कार्य से हम पूर्ण संतुष्ट है तथा इस बात के लिए नगर परिषद के इंजीनियर जयदीप शाक्यवार को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहेंगे जिनके मार्गदर्शन में इतनी क्वालिटी का कार्य हो रहा है
क्या कहना है आम नागरिकों का...

नगर परिषद द्वारा कायाकल्प का कार्य वास्तव में कायाकल्प जैसा ही हो रहा है हम सभी देखते हैं कि कार्य मापदंडों के अनुरूप हो रहा है इसके लिए नगर की अध्यक्ष बधाई की पात्र हैं वही इंजीनियर और ठेकेदार को में अच्छे काम के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा
विष्णु शर्मा दुकानदार रेडीमेड गारमेंट्स बस स्टैंड बस स्टैंड

नगर परिषद द्वारा डलवाई जा रही सीसी रोड से हम दुकानदारों को बहुत अधिक लाभ मिलने वाला है , अच्छा काम होने से लंबे समय तक चलेगा इसके लिए नगर परिषद की पूरी टीम धन्यवाद की पात्र है
इरफान खान दुकानदारकोर्ट रोड बस स्टैंड

एक बात मैं कहना चाहूंगा कि अच्छे काम का भी लोग इस शहर में विरोध करते हैं इतना शानदार काम हुआ है इसके लिए ठेकेदार जो भी है उन्हें हमारा व्यापार संघ बधाई देता है यह कहना है सुदामा गुप्ता, प्रशांत गुप्ता राम बिहारी झा आदि जिम्मेदार जागरूक नागरिक एवं दुकानदारों का

इस संदर्भ में जब हमारे संवाददाता ने इंजीनियर का पक्ष जानना चाहा तो उपयंत्री जय दीप शाक्यवार ने कहा की कायाकल्प का कार्य पूर्ण गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए शासन-प्रशासन के निर्देशों के क्रम में किया जा रहा है जिसमें प्रॉपर क्यूरिंग (तलाई) की जा रही है पेवर स्क्रिप्ट और चैनलो के साथ सीसी रोड निर्माण किया जा रहा है, एमसेंट का उपयोग हो रहा है क्यूटेस्ट किए जा रहे हैं तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है की शहर के मध्य यह सीसी निर्माण एक मॉडल के रूप में हम सभी को बता सके इसी दृष्टि से अध्यक्ष जी के निर्देश के क्रम में तकनीकी दृष्टि से भी सबसे बेहतरीन काम कायाकल्प का हो रहा है

सीसी निर्माण कायाकल्प के तहत हो रही है जिसे लेकर कुछ विरोध की भी आहट सुनाई दी जिस पर काम कर रही एजेंसी एसएस एसोसिएट के प्रबंधक ने कहा अच्छे कार्य का विरोध करना कुछ लोगों का प्रथम दायित्व है, यह भाई लोग हैं जो खुद तो कुछ काम करते नहीं है तो दूसरे अच्छे कामों के बारे में आलोचना करना इनका शौक बन गया है तथा कुछ ऐसे समाचार पत्र जिनका आर एन आई में रजिस्ट्रेशन नही है है और न ही डी पीआर है।
ऐसे फर्जी न्यूज़पेपर आम जनता को ब्लैकमेल एवं गुमराह करने की दृष्टि से भ्रामक खबरें निकालते रहते हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध एफ आई आर कराने के लिए तथा शासकीय काम में आकर रुकावट डालने को लेकर हम एक बड़ी कार्यवाही हेतु माननीय एसपी कलेक्टर को आवेदन दे रहे हैं तथा कार्यवाही भी करवा कर रहेंगे क्योंकि यह वही लोग हैं जो पिछोर नगर के विकास में बाधक बन कर काम में आए दिन अडंगा डालते रहते हैं

15/06/2023

26/11/2018 को खनियाधाना, पिछोर को जिला बनाने की मांग भरी सभा में 50 हजार से ज्यादा लोगों के बीच सिंधिया जी के समक्ष रखी गयी थी, विधायक के.पी. सिंह (कक्काजू) जी के द्वारा !

13/06/2023

बहन की बजह से ताने सुन सुन कर परेशान युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने मार्ग कायम कर बिबेचना मैं लिया !

08/06/2023

पिछोर विधायक के.पी. सिंह कक्काजू का जनसम्पर्क जारी !

07/06/2023

राजस्थान की जनता ने किया U.P. के मुख्य मंत्री का बहिष्कार !

Address

Sunil Sharma (Editor In Chief)
Pichhore
473995

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ZIDDI Reporter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ZIDDI Reporter:

Videos

Share