16/12/2018
#कुंभ_मेले को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाने और कुंभ मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं देने के लिये पूरी तरह तैयार है #भाजपा सरकार कुंभ मेले के दौरान भाजपा सरकार बनाएगी प्री-फैब्रीकेटेड हॉस्पिटल,पहली बार 100 बेड के हॉस्पिटल का होगा निर्माण,ओपीडी में एक साथ दो हजार मरीजों को देख सकेंगे डॉक्टर,कुंभ में श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये 150 एम्बैलेंस की होंगी तैनाती,एएलएस सुविधा वाली 5 एम्बुलेंस भी रहेंगी..,,
कुंभ मेले में मिलेगा 192 देशों के व्यंजनों का स्वाद,सभी देशों के #शाकाहारी व्यंजन होंगे उपलब्ध, विदेशों से रसोइयों को बुलाने की पूरी तैयारी,कुंभ मेले की ब्रांडिंग के लिए लंदन में रोड शो,वैश्विक स्तर पर शुरू हुआ कुंभ का प्रचार-प्रसार.!!
मेले की ब्रांडिंग के लिए लगभग 200 देशों में रोड शो,कुंभ मेले के लिए 175 राष्ट्राध्यक्षों को भेजा गया निमंत्रण.!!
12 से 15 करोड़ श्रद्धालु पूरे देश और दुनिया से प्रयागराज में आएंगे.!!
कुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए किए जा रहे यातायात के विशेष इंतजाम,प्रमुख स्नान तिथियों पर सभी राज्यों से चलेगी विशेष ट्रेन,इलाहाबाद से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में मिलेगी कुंभ से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी.!!
कुंभ के दौरान प्रयागराज में यात्रियों मिलेगी मुफ्त बस सेवा,परिवहन निगम #प्रयागराज में चलाएगा 500 सिटी बसें, प्रदेश के हर डिपो से भी कुंभ के लिए होगा विशेष बसों का संचालन.!!
कुंभ में साधु-संतों का आतिथ्य करेगी भाजपा सरकार, शहर में ठहरने के लिए चार जगहों पर सुविधा उपलब्ध कराएगी सरकार,प्रयागराज में मेला क्षेत्र में हर आपात स्थिति से निपटने की होगी तैयारी, मेला क्षेत्र में बनेंगे, 20 बेड के 11 हॉस्पिटल,2 संक्रामक रोग हॉस्पिटल, 20 बेड का हॉस्पिटल (पुलिस के लिए),अस्पतालों में 250 चिकित्साधिकारी होंगे तैनात.!! करीब 6 लाख वाहनों के लिए 1193 हेक्टेयर भूमि पर 120 पार्किंग स्थल बनेंगे कुंभ के दौरान 5 हजार शौचालय बनाए जाएंगे.!
रेलवे की तरफ से प्रयागराज कुम्भ के लिए 800 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी