Rudra chaurasiya

Rudra chaurasiya हमारे जीने का अलग अंदाज़ है एक आंख में आंसू और दूसरे में ख़्वाब है 2 सख़्त रातों में आसान सफ़र लगता

16/12/2024

ye sukun Sadi ke bad hi milega mere dost

16/12/2024

sahi bat ha bat ha

I have reached 400 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
24/12/2023

I have reached 400 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

साउथ सुपरस्टार रवि तेजा कि टाइगर नागेश्वर राव रिलीज हो चुका हैं। फिल्म में रवि तेजा के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन कि...
21/10/2023

साउथ सुपरस्टार रवि तेजा कि टाइगर नागेश्वर राव रिलीज हो चुका हैं। फिल्म में रवि तेजा के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन कि बहन नुपुर सेनन ने डेब्यू किया हैं। साउथ सुपरस्टार रवि तेजा कि फिल्म टाइगर नागेश्वर राव कोई फिल्मों के साथ रिलीज हुआ है। फिल्म कोई फिल्मों के साथ रिलीज होने के वाबजूद अच्छा कमाई किया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 8 करोड़ रहा। 50 करोड़ के बजट में इस फिल्म के लिए पहले दिन का कलेक्शन बहुत अच्छा रहा। अभी पूरे इंडिया में साउथ सुपरस्टार थलापति विजय कि आंधी चल रही हैं और इस आंधी में भी 8 करोड़ कमाना बहुत बड़ी बात हैं।

IND vs PAK Live Score: भारत ने पाकिस्तान को किया ढेरभारत ने पाकिस्तान को 191 रन पर ऑल आउट कर दिया. भारत की ओर से नरेंद्र...
14/10/2023

IND vs PAK Live Score: भारत ने पाकिस्तान को किया ढेर
भारत ने पाकिस्तान को 191 रन पर ऑल आउट कर दिया. भारत की ओर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में स्पिनरों का दबदबा रहा. बुमराह, सिराज, जडेजा, कुलदीप और सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए. भारत को मैच जीतने के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला है.

श्रेयस अय्यर का शानदार अर्धशतक
14/10/2023

श्रेयस अय्यर का शानदार अर्धशतक

3 बल्लेबाजों के रिकॉर्ड शतकों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 428 बनाकर श्रीलंका को 102 रन...
14/10/2023

3 बल्लेबाजों के रिकॉर्ड शतकों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 428 बनाकर श्रीलंका को 102 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 428 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 100 रन, रसी वान डर डुसेन ने 108 रन और एडेन मार्करम ने 106 रन की पारी खेली। मैच के दौरान दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था।

जवाब में श्रीलंकाई टीम 44.5 ओवर में 326 रन पर सिमट गई। कुसल मेंडिस ने 76 रन, चरिथ असलंका ने 79 रन और कप्तान दासुन शनाका ने 68 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेल स्टेन की तरह आक्रामक जश्न मनाने वाले गेराल्ड कोएत्जी ने 3 विकेट लिए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 2023 विश्व कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है।

वर्ल्ड कप के इस मैच में 105 बाउंड्री के साथ कुल मिलाकर 754 रन बने, जो किसी भी वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा रन हैं। अगर रिकॉर्ड की बात करें, तो साउथ अफ्रीका वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 8 बार 400 से ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई। एडेन मार्करम ने 49 गेंद पर वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया। साउथ अफ्रीका ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से दूसरी टीमों में खौफ पैदा कर दिया।

साउथ अफ्रीका से पहले किसी भी टीम के खिलाड़ी वर्ल्ड कप मैच की एक पारी में 3 शतक नहीं लगा सके थे। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज तक कभी वनडे मैच में 428 रन नहीं बने थे। दोनों रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकन टीम ने अपने नाम कर लिए। 11 अक्टूबर को इसी अरुण जेटली स्टेडियम में भारत अफगानिस्तान से भिड़ेगा आपको साउथ अफ्रीकन टीम की धमाकेदार बल्लेबाजी कैसी लगी?🏏 ❤️

विराट कोहली के मैदान पर रोहित का तूफान, रिकॉर्ड की झमाझम बारिश
14/10/2023

विराट कोहली के मैदान पर रोहित का तूफान, रिकॉर्ड की झमाझम बारिश

शिखर धवन ने बयान दिया है कि अगर वर्ल्ड कप में टीम को उनकी ज़रुरत पड़ती है तो वह खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन युवा खिलाड़िय...
14/10/2023

शिखर धवन ने बयान दिया है कि अगर वर्ल्ड कप में टीम को उनकी ज़रुरत पड़ती है तो वह खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन युवा खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।

सौजन्य : sportstak

👉पाकिस्तान के खिलाफ विश्व क्रिकेट कप 🏆मैच से पहले शुभमन गिल ने 45 मिनट बल्लेबाजी की और 1 घंटे फुटबॉल खेला 🏆 यह बताने को ...
14/10/2023

👉पाकिस्तान के खिलाफ विश्व क्रिकेट कप 🏆मैच से पहले शुभमन गिल ने 45 मिनट बल्लेबाजी की और 1 घंटे फुटबॉल खेला 🏆 यह बताने को काफी है कि प्रिंस ऑफ क्रिकेट शुभमन ने डेंगू को पटखनी दे दी है 🔥👍भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी साफ कर दिया है कि शुभमन गिल 99% पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेंगे 👍👉शुभमन गिल को आज ही ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है 👍👉इस खुशखबरी के बीच रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि कर दी है कि शुभमन लगातार अहमदाबाद के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे हैं और 99% संभावना है कि वह मेरे साथ भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करेंगे 👍🏏

👉शुभमन गिल साल 2023 में भारत के टॉप वनडे स्कोरर हैं 🏏👉 उन्होंने 20 वनडे मैचों में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1230 रन बनाए हैं 👉 शुभमन गिल ने वनडे करियर में 6 शतक जड़े हैं, जिसमें से 5 शतक इसी साल आए हैं🏏शुभमन गिल अहमदाबाद में 4 इंटरनेशनल शतक जड़ चुके है 🏏 अहमदाबाद 24 वर्षीय शुभमन गिल का फेवरेट ग्राउंड है, जहां वह हर गेंदबाज को छठी का दूध याद दिला देते हैं🏏👉ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में शुभमन गिल का वापस आना समूचे देश के लिए बड़ी खुशखबरी है क्रिकेटर ठाकुर वोध राज को मेंशन कर बताएं क्या शुभमन गिल डेंगू से उबरकर पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोकेंगे...? ❤️🏏👉👍

सनातनी

Address

Paigambar Pur
Patna
841403

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rudra chaurasiya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rudra chaurasiya:

Videos

Share