Yadav Ajit

Yadav Ajit public

कल नहाये-खाये के साथ शुरू होगा लोकआस्था का महापर्व चैती छठ। 12 अप्रैल: नहाये-खाये13 अप्रैल: खरना14 अप्रैल: शाम का अर्घ्य...
11/04/2024

कल नहाये-खाये के साथ शुरू होगा लोकआस्था का महापर्व चैती छठ।
12 अप्रैल: नहाये-खाये
13 अप्रैल: खरना
14 अप्रैल: शाम का अर्घ्य
15 अप्रैल: सुबह का अर्घ्य



घुघुआ मन्ना, उपजे धाना ओहि पड़े आवेले, बबुआ के मामाकनवा छेदाई दिहलें, बलवा पेन्हाई दिहलेदूनो हाथे लड्डूआ, मिठईआ धराई दिह...
10/04/2024

घुघुआ मन्ना, उपजे धाना
ओहि पड़े आवेले, बबुआ के मामा
कनवा छेदाई दिहलें, बलवा पेन्हाई दिहले
दूनो हाथे लड्डूआ, मिठईआ धराई दिहलें
बबुआ के मुंहवा में घुटूक।
______________________
गलर-गलर पूआ पाकेला
चिलरा खोईछा नाचेला
जो रे चिलरा खेत खरिहान
ले अइहे तिलकियो धान
ओही धान के चिउरा कुटइबो
बाभन बिसुन नेवता पेठइबो
बभना के पूतवा दीही असीस
बबूआ जीहें लाख बरीस
_____________________
चल बिलईया भोजपुर,
भोजपुर में का बा,
लाल लाल सिपहिया बा,
दूनो कान कटईले बा,
______________________
बबुआ खाय दूध भतवा,
बिलईया चाटे पतवा,
पतवा उधियाईल जाय,
बिलईया रगेदले जाय।
______________________
नया भीति उठेले
पुरानी भीति गिरेले
समहरिहे बुढ़िया....।

#पारंपरिक

03/05/2023

अभी अभी आसमान में दिखा अदभुत नजारा    Ajit
25/03/2023

अभी अभी आसमान में दिखा अदभुत नजारा

Ajit



शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्र...
30/12/2022

शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।

मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।पीएम नरेंद्र मोदी एक बेटे के तौर पर मां हीराबेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गांधीनगर पहुंचे हैं. मां का पार्थिव शरीर जब शव वाहिनी में रखा गया तो पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उसी वाहन में सवार हो गए. इससे पहले पीएम ने मां की अर्थी को कंधा दिया और घर में मां के चरणों में नमन भी किया.


मां
22/12/2022

मां

17/12/2022

दवा जब असर ना करे तो वो नजरे

उतरती है,

वो माँ है जनाब हार कहा मानती है।।



हम बिहारियों के लिए सिर्फ ये कहावत ही नहीं बनाया गया कि ‘एक बिहारी सौ पे भारी’। समय समय पर रिमाइंडर भी दियात रहेला। अपने...
10/12/2022

हम बिहारियों के लिए सिर्फ ये कहावत ही नहीं बनाया गया कि ‘एक बिहारी सौ पे भारी’। समय समय पर रिमाइंडर भी दियात रहेला।

अपने दोहरे शतक के साथ गरदा उड़ा दिए भाई ईशान किशन। लव यू ❤️

08/12/2022

आज फेसबुक के माध्यम से ही एक चित्र देखने को मिला पता नहीं किसका था ?पर चित्र देखकर खुद को रोक नहीं पाया ,सोचने से मन में...
24/11/2022

आज फेसबुक के माध्यम से ही एक चित्र देखने को मिला पता नहीं किसका था ?
पर चित्र देखकर खुद को रोक नहीं पाया ,सोचने से मन में भाव आ रहे थे पर इस चित्र ने इतना अधिक विचलित कर दिया था कि उन्हें शब्द रूप नहीं दे पा रहा था।

मैं अब जाकर कुछ टूटे -फूटे शब्द लिख रहा हूँ जिनका भी बनाया हुआ ये चित्र है उनकी अनुमति के बिना इस चित्र को प्रयोग कर रहा हूँ।इस रचना में परमिशन बिना इस चित्र के ये रचना अधूरी है ।।।,,

मेरे दूध का कर्ज़ मेरे ही खून से चुकाते हो
कुछ इस तरह तुम अपना पौरुष दिखाते हो
दूध पीकर मेरा तुम इस दूध को ही लजाते हो
वाह रे पौरुष तेरा तुम खुद को पुरुष कहाते हो
हर वक्त मेरे सीने पर नज़र तुम जमाते हो
इस सीने में छुपी ममता क्यों देख नहीं पाते हो
एक औरत ने जन्मा ,पाला -पोसा है तुम्हें
बड़े होकर ये बात क्यों भूल जाते हो
तेरे हर एक आँसू पर हज़ार खुशियाँ कुर्बान कर देती हूँ मैं
क्यों तुम मेरे हजार आँसू भी नहीं देख पाते हो
हवस की खातिर आदमी होकर क्यों नर पिशाच बन जाते हो
हमें मर्यादा सिखाने वालों तुम अपनी मर्यादा क्यों भूल जाते हो....
~~~जय जननी~~~🙏🙏
#

पेज को फॉलो करें👇👇
22/10/2022

पेज को फॉलो करें👇👇





पेज को फॉलो करें👇👇
13/10/2022

पेज को फॉलो करें👇👇






बीज बेचने वाले ने बीज बेच दिया, खाद बेचने वाले ने खाद बेच दिया, और कीटनाशक बेचने वाले ने कीटनाशक बेच दिया,लेकिन अब किसान...
12/10/2022

बीज बेचने वाले ने बीज बेच दिया, खाद बेचने वाले ने खाद बेच दिया, और कीटनाशक बेचने वाले ने कीटनाशक बेच दिया,

लेकिन अब किसान क्या बेचें..? क्या मुआवजा देगी सरकार..?







किस्मत महलों में राज करती है और टैलेंट सडकों पर तमाशा 🤔🤔🙏🙏
07/10/2022

किस्मत महलों में राज करती है और टैलेंट सडकों पर तमाशा 🤔🤔🙏🙏








25/09/2022
आमेर दुर्ग (जयपुर)
24/09/2022

आमेर दुर्ग (जयपुर)

बेहद दुखद । नहीं रहे सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव रुला गया सबको हंसाने वाला     Comedy का नाम जब जब लिया जाएगा आपका ...
24/09/2022

बेहद दुखद । नहीं रहे सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव
रुला गया सबको हंसाने वाला

Comedy का नाम जब जब लिया जाएगा आपका नाम सबसे ऊपर होगा , आपका अंदाज़े बयाँ ही आपको सबसे जुदा करता था । SBI के इवेंट में Jim Corbett में आपसे मुलाक़ात हुई थी पहली बार आपको live सुना था अद्भुत था , उस जाड़े की रात में सबको सम्मोहित किया था आपने ।

Comedian आएँगे और जाएँगे पर कोई दूसरा Raju Shrivastav नहीं होगा । RIP Raju Bhai 🙏

Om Shanti

रेलवे ट्रैक, प्लेटफार्म आदि पर कूड़ा न फेंकें। सदैव कूड़ेदान का प्रयोग करें। स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाए रखने में रेल...
20/09/2022

रेलवे ट्रैक, प्लेटफार्म आदि पर कूड़ा न फेंकें। सदैव कूड़ेदान का प्रयोग करें। स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाए रखने में रेलवे का सहयोग करें।

(फोटो : अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन)









19/09/2022

UPSC का बैच कब आएगा सर..?

Khan Sir Interview



दुनिया क्या सोचेगी अगर ये सोचोगे, तो वो नही कर पाओगे जो दुनिया नही कर पाई।*
19/09/2022

दुनिया क्या सोचेगी अगर ये सोचोगे, तो वो नही कर पाओगे जो दुनिया नही कर पाई।*

 #सुप्रभात मित्रोंआप सभी का दिन शुभ हो।
19/09/2022

#सुप्रभात मित्रों
आप सभी का दिन शुभ हो।

Address

Patna
845103

Telephone

+918271753247

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yadav Ajit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category

Nearby media companies